तुलसीपुर में आज पांचवें दिन जागी आवागमन और पानी की आस
बलरामपुर तुलसीपुर- विगत 28 तारीख से स्थानीय हनुमानगढ़ी तिराहे पर हुए पाइपलाइन रिसाव को ठीक किए जाने हेतु खोदे गए सड़क से बाज़ार दो हिस्सों में बंट गया,जिसे आज भी ठीक किए जाने की जल निगम व नगर पंचायत का संयुक्त प्रयास जारी है।उ प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने पेयजल आपूर्ति सुचारू कर सड़क से आवागमन बहाल किए जाने की मांग की है।
![]()
अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने बताया कि पिछले चार दिनों से सड़क का रास्ता बाधित है जिसके कारण व्यापार पूरी तरह से चौपट होने के कगार पर है,शादी ब्याह का सीजन होने से पेयजल की दिक्कतों से आमजन के स्तिथि दयनीय हो रही है।
महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि जल निगम अवर अभियंता से फोन कर अवरुद्ध सड़क पर आवागमन बहाल होने के सवाल पर बताया कि हम लोग पूरी कोशिश कर रहे है लेकिन आज शाम तक का समय दीजिए पूरी तरह से सभी कुछ सामान्य हो जाएगा।अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे को फोन करने वो पूरी तरह से समस्या को छोड़ दूसरी बातों पर समय जाया किया और कब तक पेयजल और आवागमन बहाल होगा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया,ओम प्रकाश अग्रहरि,जय सिंह,अरविंद गुप्ता,सरदार बबलू सिंह,विक्की गुप्ता,पवन गोयल ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।












1 hour and 19 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k