श्रीमद् भागवत कथा में आस्था उमड़ी,अनेक जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु रहे उपस्थित।

बलरामपुर। नगर के स्टेशन रोड,भगवतीगंज स्थित सभासद संजय मिश्रा के आवास पर अन्नय गौरव मिश्र द्वारा आयोजित चल रही श्रीमद् भागवत कथा में जगद्गुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से अमृतमय कथा श्रवण कर सभी श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। भक्तिमय वातावरण में आस्था का सागर उमड़ पड़ा।

इस अवसर पर कथा स्थल पर जनप्रतिनिधियों और गणमान्यजनों की विशेष उपस्थिति रही। पावन मंच से आशीर्वाद लेते हुए निवर्तमान सांसद कैसरगंज एवं पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय कुश्ती संघ,बृज भूषण शरण सिंह “नेता जी” ने कहा कि “श्रीमद् भागवत कथा मन,समाज और राष्ट्र को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है। भारतीय संस्कृति में कथा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाला शाश्वत मार्गदर्शन है। जिस समाज में आध्यात्मिक चेतना जाग्रत रहती है, वह समाज सदैव उन्नति की ओर अग्रसर रहता है।” उन्होंने कथा के भव्य आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं भी दीं।

कथा में पूर्व सांसद चंद्रभाल मणि तिवारी,विधायक बलरामपुर सदर पल्टू राम,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला,माननीय जिला अध्यक्ष भाजपा बलरामपुर रवि कुमार मिश्रा,चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू,भाजपा पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह बिक्की सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.अजय सिंह पिंकू सहित अनेक सम्मानित नागरिक,जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पूरे आयोजन स्थल पर आध्यात्मिक वातावरण,भक्ति संगीत और कथा के दिव्य संदेशों ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर किया।

जल निगम की लापरवाही से पानी के लिए त्राहि त्राहि। मौके पर अधिकारी गायब

बलरामपुर।तुलसीपुर में जल निगम ठेकेदार कथा सुपरवाइजर की लापरवाही से आज दिनांक 28 नवंबर को सुबह से ही टंकी का पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है जबकि पूरी तरह से नगर पानी की टंकी पर ही निर्भर है यह बात जब नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ तिराहे पर पानी की लाइन ब्रेक हो गई है जिससे पानी कुछ देर के लिए रोका गया है जबकि समाचार लिखे जाने तक 12:30 बजे रहे थे और अभी भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है बताते चले की जल निगम को बार-बार फोन लगाने पर भी फोन नहीं उठा रहा है जिससे आगे की सुविधाओं का पता लगाया जा सके आज सुबह से ही पूरा नगर पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है तथा हनुमानगढ़ी तिराहे पर ही बहुत बड़ा गड्ढा खोदकर उसे ठीक किया जा रहा है जिसके वजह से सारे रास्ते लगभग बंद है मजबूरी में लोग कीचड़ और मिट्टी से गुजर रहे हैं पानी न मिलने से लोगों में व्यापक आक्रोश देखा जा रहा है प्रशासन से लोगों में अनुरोध किया है की तत्काल मौके पर पहुंचकर इसे ठीक कराया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके। इसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे से फोन पर बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं नागरिकों की समस्या समझ रहा हूं बहुत जल्दी अभी ठीक करने का प्रयास कर रहा हूं।

बलरामपुर में 11 करोड़ का मिड-डे मील घोटाला

बलरामपुर।उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में मिड-डे मील योजना में 11 करोड़ रुपये से अधिक का बड़ा घोटाला सामने आया है।

BSA की तहरीर पर कोतवाली थाने में जिला समन्वयक समेत 44 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

मुख्य आरोपी जिला समन्वयक फिरोज अहमद खान

आरोप है कि उन्होंने स्कूलों में छात्रों की संख्या फर्जी तरीके से बढ़ाकर करोड़ों की हेराफेरी कराई।

घोटाले में मदरसों व स्कूलों के प्रधानाचार्य भी शामिल

FIR में 3 मदरसों के प्रधानाध्यापक, 5 ग्राम प्रधान और 5 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित कुल 44 लोग नामजद किए गए हैं।

जांच में पाया गया कि कई स्कूलों में छात्र थे ही नहीं, फिर भी उनके नाम पर बजट जारी कर सरकारी धन की लूट की गई।

मतदाता गहन पुनरीक्षण महाअभियान के तहत वार्ड-5 के कैंप का चेयरमैन डॉ.धीरू ने किया स्थलीय निरीक्षण

बलरामपुर। विशेष मतदाता प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) महाअभियान के अंतर्गत नगर के वार्ड संख्या 5 में माननीय सभासद मनोज यादव (प्रतिनिधि) एवं सभासद सुभाष पाठक,पूरब टोला पूर्वी द्वारा आयोजित कैंप का आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डॉ.धीरू ने कैंप में चल रही मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रियाओं को बारीकी से देखा तथा उपस्थित सभासदगण,बी.एल.ओ.एवं कैंप स्टाफ से अभियान की प्रगति संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभासदों और बी.एल.ओ.द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा,तत्परता और समर्पण के साथ किया जा रहा है।

नागरिकों से सहयोग का अनुरोध

अध्यक्ष डॉ.धीरू ने नगर के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि“लोकतंत्र को सुदृढ़ और सशक्त बनाने के लिए इस महाअभियान में आप सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।यदि किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई आ रही हो तो तत्काल अधिशासी अधिकारी या संबंधित वार्ड सभासद से संपर्क कर समाधान प्राप्त करें।

आपका एक कदम लोकतंत्र की नींव को और अधिक मजबूत बनाता है।”

उन्होंने लोगों से मतदान सूची में आवश्यक सुधार,नाम जुड़वाने,संशोधन तथा हटवाने से संबंधित कार्य समय पर कराने की भी अपील की।इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,नगर अध्यक्ष आनन्द राज स्वरूप,जिला महामंत्री महिला मोर्चा साधना पान्डेय,नगर महामंत्री जयंत सिंह धर्मू सहित पार्टी एवं नगरपालिका प्रशासन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

तुलसीपुर देवीपाटन धाम में बस अड्डा बनाने से होगी यात्रियों को सुविधा:-साकेत मिश्रा

बलरामपुर। 25 नवंबर मां पाटेश्वरी शक्ति पीठ धाम आने जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्रा ने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि शक्तिपीठ देवी पाटन धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या तथा आसपास क्षेत्र के यात्रियों के सुविधा लिए तुलसीपुर में नया ‌बस अड्डा नितांत आवश्यक है उनका यह प्रयास दर्शनार्थियों की सुविधा बढ़ाएगी और स्थानीय विकास को गति देगा।

मिश्र ने तुलसीपुर की जनता की परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने विधान परिषद सदस्य के लेटरपैड पर लिखकर अनुरोध किया है, उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में पूर्वांचल सहित अनेकों प्रदेश के श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं जो नवरात्र में अत्यधिक संख्या हो जाती है जिससे लोगों को यात्रा में परेशानी आती है उन्होंने कहा कि बस अड्डा होने से जगह-जगह पर जाम की समस्या खत्म होगी और यात्रियों को सुविधा होगी।

मिश्र ने बलरामपुर के विकास कार्यों के समीक्षा के समय अपना सुझाव दिया था कि लोक निर्माण विभाग की जमीन को इस्तेमाल कर नया बस अड्डा बनाया जा सकता है जो लगभग निष्प्रयोज्य ही पड़ी है।

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने किया वितरण

बलरामपुर। आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर में महिला सफाईकर्मियों के सम्मान व प्रोत्साहन हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू एवं अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य ने सभी महिला सफाई कर्मचारियों को तीन-तीन सूट एवं साड़ियाँ भेंट की।

अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि महिला सफाई कर्मचारियों को रोजमर्रा के उपयोग हेतु दो साड़ियाँ व एक सूट,तथा त्योहारों पर पहनने हेतु अतिरिक्त एक साड़ी व एक सूट प्रदान किया गया है। उनका कहना था कि नगरपालिका परिषद सफाईकर्मियों के योगदान को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखती है और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।

डॉ.धीरू ने कहा कि

“नगर क्षेत्र की स्वच्छता में महिला सफाईकर्मियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका परिश्रम ही नगर को स्वच्छ,सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखता है। उन्हें प्रोत्साहन एवं सम्मान देना हमारा दायित्व है। नगरपालिका परिषद भविष्य में भी ऐसे कल्याणकारी कदम उठाती रहेगी।”

कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक दिवाकर पांडेय,सफाई लिपिक अरविंद सिंह,गौरव मिश्र,शिवम मिश्र एवं सफाई नायक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

बलरामपुर जिला अस्पताल मेमोरियल हॉस्पिटल के आसपास भयानक जाम की स्थिति

बलरामपुर । जिला मेमोरियल हॉस्पिटल के आसपास अवैध अतिक्रमण की वजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है इसी क्रम में कुछ ट्रैकों से वेटाइम सामान उतारने के कारण भी यह स्थिति बनी हुई रहती है बताते चले की बलरामपुर में नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर काफी प्रचार प्रसार भी किया जारहा है वही नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह धीरू ने अभी 2 दिन पहले एक भावुक अपील की है कि कृपया अपने आप अपनी सीमा में रहकर कानून का पालन करें फिर भी लोगों ने अपने दुकान के सामने 10 फुट से भी ज्यादा अतिक्रमण कर रखा है ऐसे दुकानदार ही दूसरे दुकानदारों का भी नुकसान करने पर आमादा है आपको बताते चने की अस्पताल में मरीज की भीड़ तथा आसपास तमाम प्राइवेट अस्पतालों की भीड़ गाड़ियां मोटरसाइकिल दवाई की दुकानों पर भीड़ इन सब को लेकर जाम अक्सर केवल बना रहता है जबकि यातायात प्रशासन अपना आंख कान बंद करके कहीं दूर खड़ा है बलरामपुर के कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष से इसे ठीक कराने की मांग की है।

एनी बेसेन्ट हाई स्कूल में बाल मेला संपन्न


बलरामपुर। नगर के मोहल्ला चिकनी स्थित एनी बेसेन्ट हाई स्कूल में सोमवार को आयोजित बाल मेला उत्साह,उमंग और बच्चों की प्रतिभा का अद्भुत संगम रहा। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डी.पी.सिंह बैस तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.अब्दुल कय्यूम,डॉ.आसिफ,अमर नाथ शुक्ल और मंजू तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।

मेले में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने विविध खेल एवं गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा थ्रो बॉल,रिंग गेम,जादू गेम,बिंदी गेम,बॉटल स्टैंड गेम,नापतोल टच गेम के साथ-साथ आकर्षक फूड स्टॉल लगाकर पूरे वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक फाजिल शमसी ने सभी अतिथियों,अभिभावकों एवं आगंतुकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।मुख्य अतिथि डी.पी.सिंह बैस ने कहा कि“एनी बेसेन्ट हाई स्कूल द्वारा आयोजित यह बाल मेला बच्चों की रचनात्मकता,आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास का उत्कृष्ट मंच है।

ऐसे कार्यक्रम बच्चों में नेतृत्व क्षमता,टीम भावना और सीखने की प्रेरणा को बढ़ाते हैं। विद्यालय परिवार का यह प्रयास सराहनीय है,जो शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक व मनोरंजक गतिविधियों को भी प्राथमिकता देता है।”

मुख्य अतिथि ने विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबंधन की प्रशंसा की और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।मेले में विद्यार्थियों,अभिभावकों और स्थानीय लोगों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही,जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

सभासदों के नेतृत्व में सभी वार्डों में लगे कैम्प

बलरामपुर। आदर्श नगरपालिका परिषद क्षेत्र में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान को और मजबूत एवं प्रभावी बनाने हेतु सभी वार्डों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के कुशल निर्देशन में वार्डवार सभासदों के नेतृत्व में मतदाता पुनरीक्षण संबंधी कार्यों को गति प्रदान की गई है।

अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वार्ड में लगाए गए इन विशेष कैंपों पर पात्र नागरिकों को फार्म-6,7,8 का वितरण किया जा रहा है तथा मौके पर ही फॉर्म भरवाने एवं जमा कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि नगर के किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से छूटने न पाए,इसके लिए टीम वार्ड स्तर पर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य स्वयं अभियान का सघन परीक्षण कर रहे हैं तथा कैम्पों का लगातार निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति का समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे हैं।

सभासदों एवं कर्मचारी दल द्वारा घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने,नए मतदाताओं का नाम जोड़े जाने तथा त्रुटियों के सुधार हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। नगरपालिका प्रशासन ने सभी वार्डवासियों से अनुरोध किया है कि वे अपने निकटतम कैम्प पर पहुंचकर पुनरीक्षण प्रक्रिया में सहयोग करें।

अवैध वसूली कांड: जरवा थाने के दो सिपाही सेवा से बर्खास्त, विशेष अदालत से हुई थी सजा

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश। नेपाल सीमा से सटे जरवा थाने में दो वर्ष पूर्व सामने आए बहुचर्चित अवैध वसूली प्रकरण में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सिपाहियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। विभागीय जांच में दोषी पाए गए आरक्षी ध्रुप चंद्र और राजू यादव के खिलाफ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शनिवार देर रात यह आदेश जारी किया।

गौरतलब है कि 4 सितंबर 2023 को दर्ज इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों पर एक युवक से अवैध वसूली का आरोप सिद्ध हुआ था। प्रकरण की सुनवाई करते हुए गोरखपुर स्थित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत ने 21 जनवरी 2025 को दोनों आरक्षियों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी।

विशेष अदालत के निर्णय और विभागीय परीक्षण पूरा होने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी (दंड एवं अपील) नियमावली के तहत दोनों को पुलिस सेवा से निष्कासित कर दिया गया।

एसपी विकास कुमार ने कहा कि पुलिस सेवा में भ्रष्टाचार अत्यंत गंभीर अपराध है। जनता का विश्वास तोड़ने वाले किसी भी कर्मचारी के लिए विभाग में कोई स्थान नहीं है।