तुलसीपुर देवीपाटन धाम में बस अड्डा बनाने से होगी यात्रियों को सुविधा:-साकेत मिश्रा
बलरामपुर। 25 नवंबर मां पाटेश्वरी शक्ति पीठ धाम आने जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्रा ने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि शक्तिपीठ देवी पाटन धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या तथा आसपास क्षेत्र के यात्रियों के सुविधा लिए तुलसीपुर में नया बस अड्डा नितांत आवश्यक है उनका यह प्रयास दर्शनार्थियों की सुविधा बढ़ाएगी और स्थानीय विकास को गति देगा।
मिश्र ने तुलसीपुर की जनता की परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने विधान परिषद सदस्य के लेटरपैड पर लिखकर अनुरोध किया है, उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में पूर्वांचल सहित अनेकों प्रदेश के श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं जो नवरात्र में अत्यधिक संख्या हो जाती है जिससे लोगों को यात्रा में परेशानी आती है उन्होंने कहा कि बस अड्डा होने से जगह-जगह पर जाम की समस्या खत्म होगी और यात्रियों को सुविधा होगी।
मिश्र ने बलरामपुर के विकास कार्यों के समीक्षा के समय अपना सुझाव दिया था कि लोक निर्माण विभाग की जमीन को इस्तेमाल कर नया बस अड्डा बनाया जा सकता है जो लगभग निष्प्रयोज्य ही पड़ी है।















18 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k