एनी बेसेन्ट हाई स्कूल में बाल मेला संपन्न
बलरामपुर। नगर के मोहल्ला चिकनी स्थित एनी बेसेन्ट हाई स्कूल में सोमवार को आयोजित बाल मेला उत्साह,उमंग और बच्चों की प्रतिभा का अद्भुत संगम रहा। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डी.पी.सिंह बैस तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.अब्दुल कय्यूम,डॉ.आसिफ,अमर नाथ शुक्ल और मंजू तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
मेले में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने विविध खेल एवं गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा थ्रो बॉल,रिंग गेम,जादू गेम,बिंदी गेम,बॉटल स्टैंड गेम,नापतोल टच गेम के साथ-साथ आकर्षक फूड स्टॉल लगाकर पूरे वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक फाजिल शमसी ने सभी अतिथियों,अभिभावकों एवं आगंतुकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।मुख्य अतिथि डी.पी.सिंह बैस ने कहा कि“एनी बेसेन्ट हाई स्कूल द्वारा आयोजित यह बाल मेला बच्चों की रचनात्मकता,आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास का उत्कृष्ट मंच है।
ऐसे कार्यक्रम बच्चों में नेतृत्व क्षमता,टीम भावना और सीखने की प्रेरणा को बढ़ाते हैं। विद्यालय परिवार का यह प्रयास सराहनीय है,जो शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक व मनोरंजक गतिविधियों को भी प्राथमिकता देता है।”
मुख्य अतिथि ने विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबंधन की प्रशंसा की और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।मेले में विद्यार्थियों,अभिभावकों और स्थानीय लोगों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही,जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।














6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k