सभासदों के नेतृत्व में सभी वार्डों में लगे कैम्प
बलरामपुर। आदर्श नगरपालिका परिषद क्षेत्र में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान को और मजबूत एवं प्रभावी बनाने हेतु सभी वार्डों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के कुशल निर्देशन में वार्डवार सभासदों के नेतृत्व में मतदाता पुनरीक्षण संबंधी कार्यों को गति प्रदान की गई है।
अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वार्ड में लगाए गए इन विशेष कैंपों पर पात्र नागरिकों को फार्म-6,7,8 का वितरण किया जा रहा है तथा मौके पर ही फॉर्म भरवाने एवं जमा कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि नगर के किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से छूटने न पाए,इसके लिए टीम वार्ड स्तर पर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य स्वयं अभियान का सघन परीक्षण कर रहे हैं तथा कैम्पों का लगातार निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति का समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे हैं।
सभासदों एवं कर्मचारी दल द्वारा घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने,नए मतदाताओं का नाम जोड़े जाने तथा त्रुटियों के सुधार हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। नगरपालिका प्रशासन ने सभी वार्डवासियों से अनुरोध किया है कि वे अपने निकटतम कैम्प पर पहुंचकर पुनरीक्षण प्रक्रिया में सहयोग करें।













7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k