मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज अंतर्गत मंडलीय चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड डॉक्टर का कारनामा
![]()
मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी स्वायत्तशासी महाविद्यालय अंतर्गत मंडलीय चिकित्सालय इस समय अपने ऊल- जुलुल हरकतों व नौसीखीया डॉक्टरो के उपेक्षा पूर्ण रवैया और गुंडागर्दी से काफी चर्चा में चल रहा है । इसी क्रम में 19 नवंबर को अल्ट्रासाउंड डॉक्टर ने एक और कारनामा कर दिखाया। अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर और उनकी पूरी टीम ने फर्जी जॉच व रिपोर्ट तैयार कर प्रार्थी की घोर मानसिक क्षति कारित किया। अपने साथ हुए इस खिलवाड़ के संदर्भ में पीड़ित अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह पुत्र कमलापति सिंह निवासी ग्राम लखौली, पो०-नेवढ़ियाघाट, थाना-को० दैहात, जनपद- मीरजापुर ने डा० अंकित शर्मा एमबीबीएस एमडी , डा० के० के० सिंह (अल्ट्रासाउण्ड डाक्टर) डा० एस० के० नायक (अल्ट्रासाउण्ड डाक्टर सीनियर), व 3 अन्य डाक्टर सहयोगियो के विरुद्ध जिलाधिकारी मिर्जापुर के यहां प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुए घृणित मजाक के संदर्भ में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में जिलाधिकारी को लिखा है कि प्रार्थी के कमर में दर्द की शिकायत थी जिसके कारण उसी दिन दिन समय लगभग 10:44 सुबह सरकारी अस्पताल जाकर विपक्षी सं0-1 से अपनी बात बताई जिस पर विपक्षी सं०-1 द्वारा अल्ट्रासाउण्ड करने की सलाह देते हुए प्रार्थी के पर्चा पर अल्ट्रासाउण्ड करने हेतु कहा गया तब प्रार्थी अस्पताल के अल्ट्रासाउण्ड विभाग में जाकर उसी दिन अपनी जाँच कराया जॉच रिपोर्ट में विपक्षी सं0-2 द्वारा यह लिखा गया कि प्रार्थी की दाहिने साइट की किडनी नही है। प्रार्थी जब उक्त रिपोर्ट विपक्षी सं०-1 जो कि उक्त विभाग के डाक्टर है को दिखाया तो वह उनके साथ बैठे 3 अन्य डाक्टरो को उक्त रिपोर्ट दिखाकर प्रार्थी को आश्चर्य भरी नजरो से देखने लगे प्रार्थी को शंका हुआ तो प्रार्थी उनसे पूछा कि डाक्टर साहब मेरी रिपोर्ट सही है कि नही तो डाक्टर विपक्षी सं०-1 मुझसे कहे कि आप कि दाहिनी किडनी जन्म से ही नहीं है।
यह सुनते ही प्रार्थी का ब्लड पेसर काफी बढ़ गया । वहाँ मौके पर मौजूद कर्मचारी द्वारा मुझे कुर्सी पर बैठाकर मेरा बी०पी० चेक किय जिसमें बी०पी० 150 से ज्यादा बढ़ने लगा तब हमे डाक्टरो द्वारा बी०पी० की दवा देते हुए आश्वासन दिया गया कि आप एक किडनी पर जीवित रह सकते है। प्रार्थी उक्त विपक्षी गणो के द्वारा बताये गये जॉच रिपोर्ट से अवसाद में चला गया।
तब मेरे परिवार वालो ने इसका कारण पूछा, तो मैने उन्हे सारी बात बताई । जिस पर परिवार वाले मुझे सतीश डायग्नोस्टिक रामबाग मीरजापुर लेकर आये और प्रार्थी का फुल चेक/अल्ट्रासाउण्ड कराया। उस जॉच में प्रार्थी की दोनो किडनी सही पाई गई। विपक्षीग फर्जी जॉच व रिपोर्ट तैयार कर प्रार्थी को घोर मानसिक शारीरिक आर्थिक छति पहुचाने का कार्य किये है। प्रार्थी प्रार्थना पत्र के साथ उक्त दोनो अल्ट्रासाउण्ड की रिपोर्ट संल कर रहा है। ऐसी स्थिति में उक्त विपक्षीगण की विभागीय जाँच कराकर दोषी पाये पर इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किया जाना उचित एवं न्याय संगत होगा। इस संदर्भ में पीड़ित के द्वारा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार से भी मदद मांगी गई , और उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से मिलकर इस संदर्भ में प्रार्थना पत्र दिलवा कर तत्काल ऐसे अयोग्य डॉक्टरो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है । उन्होंने साथ ही साथ यह भी चेतावनी दी है कि यदि जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे डॉक्टरों को तत्काल यहां से कार्य मुक्त नहीं किया गया तो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बड़े स्तर पर मंडलीय चिकित्सालय में धरना प्रदर्शन व अग्रिम कार्यवाही के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
मौके पर उपस्थित रहने वालों में जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार पूर्वांचल सचिव अभिषेक सिंह धवल ,जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष इंस्पेक्टर सिंह शिवम, नगर अध्यक्ष युवराज सिंह युवा जिला अध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह प्रांजल, शाश्वत सिंह जंग बहादुर सिंह अजीत कुमार सिंह मधुकर मिश्रा एडवोकेट अरुण सिंह एडवोकेट हेमंत कुमार प्रवीण दीक्षित एडवोकेट सहित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।





27 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k