नबीनगर में जेडीयू प्रत्याशी चेतन आनंद की पकड़ ढीली, निर्दलीय लव कुमार सिंह बने जनता की पहली पसंद
नबीनगर, औरंगाबाद:
नबीनगर विधानसभा क्षेत्र का चुनावी समीकरण इस बार दिलचस्प मोड़ लेता दिख रहा है। एनडीए समर्थित जेडीयू उम्मीदवार चेतन आनंद के प्रति जनता का रुझान लगातार घटता नजर आ रहा है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार लव कुमार सिंह लोगों की पहली पसंद के रूप में उभरते दिखाई दे रहे हैं।
स्थानीय मतदाताओं के बीच चर्चा है कि इस बार वोट विकास के वादों से अधिक ईमानदारी, कार्यशैली और जनसंपर्क के आधार पर पड़ेंगे। जनता का कहना है कि चेतन आनंद के माता लवली आनन्द अपने पिछले कार्यकाल में क्षेत्र की मूल समस्याओं—सड़क, रोजगार और किसानों की परेशानियों—पर कोई ठोस
नहीं की। लोगों में यह भी नाराजगी है कि वे स्थानीय न होकर “बाहरी उम्मीदवार” हैं, जिन्हें क्षेत्र की वास्तविक जरूरतों की समझ नहीं है।
वहीं दूसरी ओर, निर्दलीय प्रत्याशी लव कुमार सिंह बिना किसी पार्टी के सहारे मैदान में हैं और लगातार गांव-गांव जाकर लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “नबीनगर की जनता अब समझ चुकी है कि पार्टी के नाम पर वोट मांगने वाले लोगों ने सिर्फ वादे किए, काम नहीं। इस बार जनता बदलाव चाहती है।
![]()
जनता का मूड बदला, विश्लेषकों ने भी माना रुझान
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नबीनगर की लड़ाई इस बार एनडीए के भीतर नहीं, बल्कि निर्दलीय और महागठबंधन प्रत्याशियों के बीच सिमटती जा रही है। चेतन आनंद का नाम भले ही बड़े पोस्टरों पर नजर आ रहा हो, लेकिन जमीनी स्तर पर उनका जनसंपर्क कमजोर पड़ा है।
इसके विपरीत, लव कुमार सिंह का अभियान पूरी तरह जनआधारित और पारदर्शी बताया जा रहा है। वे लगातार युवाओं से संवाद कर रहे हैं, बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रहे हैं और आम लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठा रहे हैं।
पार्टी नहीं, व्यक्ति चाहिए’ का नारा लोकप्रिय
नबीनगर की गलियों में अब एक ही चर्चा है — “इस बार पार्टी नहीं, व्यक्ति चाहिए — और वह व्यक्ति है लव कुमार सिंह।”
राजनीति के इस नए समीकरण ने नबीनगर की सियासत का रूख बदल दिया है। जेडीयू प्रत्याशी की उम्मीदें जहां कमजोर होती दिख रही हैं, वहीं निर्दलीय लव कुमार सिंह की बढ़ती लोकप्रियता ने इस सीट को बेहद रोमांचक बना दिया है।







4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k