बाल भारती स्मारक,नई बस्ती में विज्ञान प्रदर्शनी एवं ओपन जिम का शुभारंभ
सेवा कार्यों के लिए डी.पी.सिंह बैस को किया गया सम्मानित
बलरामपुर। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बाल भारती स्मारक,नई बस्ती में आज विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही परिसर में निर्मित ओपन जिम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सेवा व सामाजिक क्षेत्र में लम्बे समय से सक्रिय भूमिका निभाने पर डी.पी.सिंह बैस को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर पल्टूराम एवं नगर पालिका चेयरमैन डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू शामिल हुए। दोनों जनप्रतिनिधियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों को सराहा तथा ओपन जिम के माध्यम से विद्यालय द्वारा बच्चों के शारीरिक विकास हेतु किए गए प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया।
विधायक पल्टूराम का बयान
“विद्यालय के बच्चे आज नए–नए प्रयोगों और मॉडलों के माध्यम से विज्ञान के प्रति शानदार रुचि दिखा रहे हैं। ऐसे आयोजन छात्रों में नवाचार और शोध भावना को प्रोत्साहित करते हैं। ओपन जिम जैसी सुविधाएँ विद्यार्थियों को स्वस्थ एवं अनुशासित जीवन के लिए प्रेरित करेंगी।”
चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू का बयान
“बाल भारती स्मारक विद्यालय शिक्षा,संस्कार और स्वास्थ्य तीनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों की प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम है। नगर पालिका हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है ताकि ऐसे शैक्षणिक प्रयास और गति पकड़ सकें।”
कार्यक्रम में डॉ.देवेश श्रीवास्तव,प्रो.जे.पी. पांडे (प्राचार्य,एमएलके पीजी कॉलेज),वरिष्ठ चिकित्सक प्रमोद श्रीवास्तव (अध्यक्ष),संजय शर्मा (संचालक),राजीव रंजन श्रीवास्तव,एम.पी.तिवारी (प्रबंधक,पायनियर कॉलेज),रघुनाथ अग्रवाल,डॉ.राणा,डॉ. राकेश चंद्रा,सदगुरु प्रसाद,पत्रकार राम कुमार मिश्रा,अखिलेश्वर तिवारी सहित अनेक गणमान्यजन,अभिभावक,विद्यालय परिवार के सदस्य एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।









59 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k