मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज अंतर्गत मंडलीय चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड डॉक्टर का कारनामा

मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी स्वायत्तशासी महाविद्यालय अंतर्गत मंडलीय चिकित्सालय इस समय अपने ऊल- जुलुल हरकतों व नौसीखीया डॉक्टरो के उपेक्षा पूर्ण रवैया और गुंडागर्दी से काफी चर्चा में चल रहा है । इसी क्रम में 19 नवंबर को अल्ट्रासाउंड डॉक्टर ने एक और कारनामा कर दिखाया। अल्ट्रासाउंड के डॉक्टर और उनकी पूरी टीम ने फर्जी जॉच व रिपोर्ट तैयार कर प्रार्थी की घोर मानसिक क्षति कारित किया। अपने साथ हुए इस खिलवाड़ के संदर्भ में पीड़ित अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह पुत्र कमलापति सिंह निवासी ग्राम लखौली, पो०-नेवढ़ियाघाट, थाना-को० दैहात, जनपद- मीरजापुर ने डा० अंकित शर्मा एमबीबीएस एमडी , डा० के० के० सिंह (अल्ट्रासाउण्ड डाक्टर) डा० एस० के० नायक (अल्ट्रासाउण्ड डाक्टर सीनियर), व 3 अन्य डाक्टर सहयोगियो के विरुद्ध जिलाधिकारी मिर्जापुर के यहां प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुए घृणित मजाक के संदर्भ में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में जिलाधिकारी को लिखा है कि प्रार्थी के कमर में दर्द की शिकायत थी जिसके कारण उसी दिन दिन समय लगभग 10:44 सुबह सरकारी अस्पताल जाकर विपक्षी सं0-1 से अपनी बात बताई जिस पर विपक्षी सं०-1 द्वारा अल्ट्रासाउण्ड करने की सलाह देते हुए प्रार्थी के पर्चा पर अल्ट्रासाउण्ड करने हेतु कहा गया तब प्रार्थी अस्पताल के अल्ट्रासाउण्ड विभाग में जाकर उसी दिन अपनी जाँच कराया जॉच रिपोर्ट में विपक्षी सं0-2 द्वारा यह लिखा गया कि प्रार्थी की दाहिने साइट की किडनी नही है। प्रार्थी जब उक्त रिपोर्ट विपक्षी सं०-1 जो कि उक्त विभाग के डाक्टर है को दिखाया तो वह उनके साथ बैठे 3 अन्य डाक्टरो को उक्त रिपोर्ट दिखाकर प्रार्थी को आश्चर्य भरी नजरो से देखने लगे प्रार्थी को शंका हुआ तो प्रार्थी उनसे पूछा कि डाक्टर साहब मेरी रिपोर्ट सही है कि नही तो डाक्टर विपक्षी सं०-1 मुझसे कहे कि आप कि दाहिनी किडनी जन्म से ही नहीं है।

 यह सुनते ही प्रार्थी का ब्लड पेसर काफी बढ़ गया । वहाँ मौके पर मौजूद कर्मचारी द्वारा मुझे कुर्सी पर बैठाकर मेरा बी०पी० चेक किय जिसमें बी०पी० 150 से ज्यादा बढ़ने लगा तब हमे डाक्टरो द्वारा बी०पी० की दवा देते हुए आश्वासन दिया गया कि आप एक किडनी पर जीवित रह सकते है। प्रार्थी उक्त विपक्षी गणो के द्वारा बताये गये जॉच रिपोर्ट से अवसाद में चला गया।

 तब मेरे परिवार वालो ने इसका कारण पूछा, तो मैने उन्हे सारी बात बताई । जिस पर परिवार वाले मुझे सतीश डायग्नोस्टिक रामबाग मीरजापुर लेकर आये और प्रार्थी का फुल चेक/अल्ट्रासाउण्ड कराया। उस जॉच में प्रार्थी की दोनो किडनी सही पाई गई। विपक्षीग फर्जी जॉच व रिपोर्ट तैयार कर प्रार्थी को घोर मानसिक शारीरिक आर्थिक छति पहुचाने का कार्य किये है। प्रार्थी प्रार्थना पत्र के साथ उक्त दोनो अल्ट्रासाउण्ड की रिपोर्ट संल कर रहा है। ऐसी स्थिति में उक्त विपक्षीगण की विभागीय जाँच कराकर दोषी पाये पर इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किया जाना उचित एवं न्याय संगत होगा। इस संदर्भ में पीड़ित के द्वारा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार से भी मदद मांगी गई , और उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से मिलकर इस संदर्भ में प्रार्थना पत्र दिलवा कर तत्काल ऐसे अयोग्य डॉक्टरो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है । उन्होंने साथ ही साथ यह भी चेतावनी दी है कि यदि जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे डॉक्टरों को तत्काल यहां से कार्य मुक्त नहीं किया गया तो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बड़े स्तर पर मंडलीय चिकित्सालय में धरना प्रदर्शन व अग्रिम कार्यवाही के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। 

मौके पर उपस्थित रहने वालों में जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार पूर्वांचल सचिव अभिषेक सिंह धवल ,जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष इंस्पेक्टर सिंह शिवम, नगर अध्यक्ष युवराज सिंह युवा जिला अध्यक्ष  ऋषि कुमार सिंह प्रांजल, शाश्वत सिंह जंग बहादुर सिंह अजीत कुमार सिंह मधुकर मिश्रा एडवोकेट अरुण सिंह एडवोकेट हेमंत कुमार प्रवीण दीक्षित एडवोकेट सहित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

फोटो --बैठक करते हुए जिलाधिकारी मीरजापुर

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास कार्यो से सम्बन्धित बैठक कर की समीक्षा 

एक करोड़ से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओ, पूर्वांचल विकास निधि, क्रिटिकल गैप्स योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजना, आकांक्षत्मक विकास खण्ड, वन ट्रिलियन डाॅलर की भी समीक्षा कर ली जानकारी

55 मदो, योजनाओ मे जनपद को ए श्रेणी प्राप्त, बी, सी व डी0 श्रेणी वाले अधिकारी अगले माह प्रगति मे सुधार लाते हुए ए श्रेणी लाना करें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही -जिलाधिकारी

मीरजापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका विकास कार्यो से सम्बन्धित, एक करोड़ से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओ की समीक्षा, पूर्वांचल विकास निधि, क्रिटिकल गैप्स योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजना, आकांक्षत्मक विकास खण्ड, वन ट्रिलियन डाॅलर की समीक्षा बैठक आहूत की गई। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका विकास कार्यो से सम्बन्धित समीक्षा के दौरान 55 मदो, योजनाओं में जनपद को ए श्रेणी प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी बी व सी, डी श्रेणी वाले अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अगले माह योजनाओं में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए ए श्रेणी लाना सुनिश्चित करे अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्ट्रेट, विकास भवन व सभी खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों में हेल्पडेस्क दो दिवसों में स्थापित करते हुए सूचना उपलब्ध कराए। अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा छात्र वृत्ति व निशुल्क प्रतिपूर्ति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते कहा कि आवेदन के सापेक्ष अग्रसारित आवेदनों की शत प्रतिशत कराते हुए स्वीकृति हेतु भेजे। सैम व मैम बच्चों की समीक्षा मे जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि जनपद को कुपोषण से मुक्त कराना हम सभी का दायित्व है एवं सभी लोग अपनी सहभागिता से जनपद को कुपोषण मुक्त कराने मे अपना योगदान दे। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सैम व मैम बच्चों केन्द्रवार सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा प्रायः यह देखा की कि अपनी बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर चले जाते है जिससे शासन द्वारा मांगी जाने वाली सूचना का प्रेषण समय से नही पाता है अतएव सभी अधिकारी मुख्यालय से पूर्व अनुमति अवश्य ले जिस अधिकारी के द्वारा बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ेगा उस पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। जिन मदो, योजनाओं में ए श्रेणी प्राप्त है यथा- पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना ए, सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना ए, एकीकृत बागवानी विकास मिशन ए, पर ड्राप मोर क्राप माइक्रो इरिगेशन ए, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतें ए, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण ए, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे शहरी ए, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन ए, कृषि रक्षा रसायन डीबीटी ए, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ए, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ए, पीएम कुसुम ए, बीज डीबीटी ए, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए, मनरेगा ए, भवन निर्माण ए, सड़क निर्माण ए, एंबुलेंस 108 ए, एंबुलेंस 102 ए, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव कार्यक्रम ए, मोबाइल मेडिकल यूनिट ए, दुग्ध मूल्य भुगतान की स्थिति ए, सहकारी दुग्ध समितियां ए, दिव्यांग पेंशन ए, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग ए, जल जीवन मिशन हर घर जल ए, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण ए, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 ए, सामाजिक वनीकरण ए, आपरेश कायाकल्य ए, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षण ए, अंडा उत्पादन ए, निराश्रित गोवंश का संरक्षण ए, पशु टीकाकरण ए, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान ए, संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी की ए, शादी अनुदान योजना ए, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना ए, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना ए, मत्स्य उत्पादन ए, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग ए, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन ए, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ए, प्रोजेक्ट अलंकार ए, सड़को का अनुरक्षण ए, कन्या विवाह सहायता योजना ए, मातृत्व शिशु एवं बालिका मद्द योजना ए, ओडीओपी वित्त पोषण योजना ए, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान ए, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ए, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ए, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना ए, वृद्धावस्था पेंशन का आधार सीडिंग ए, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली ए श्रेणी प्राप्त हुआ हैं। एक करोड़ से अधिक लगात वाली समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए यदि निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन परियोजना मे धनराशि है उन्हें समय से पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर की कार्यवाही करें तथा जिन परियोजनाओं में बजट का अभाव है उनमे अपने मुख्यालय को पत्राचार कर बजट अवमुक्त कराए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी परियोजनाएं जिनके निर्माण मे विलम्ब हो रहा है उनमें शासन को पत्राचार करते हुए समय सीमा बढ़वाया जाए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जो योजना पूर्ण होने वाली है या पूर्ण चुकी है अभी हैण्डओवर नहीं हुआ है उन सभी योजनाओं में विद्युत कनेक्शन है अथवा नहीं या झटपट पोर्टल पर आवेदन किया गया है कि नहीं की सूचना जिला अर्थ संख्या अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराए। तत्पश्चात पूर्वांचल विकास निधि, क्रिटिकल गैप्स योजना, त्वरित आर्थिक विकास योजना, आकांक्षत्मक विकास खण्ड, वन ट्रिलियन डाॅलर की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सीएल वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

नाबालिक के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर। थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर पर बीते 18 नवम्बर 2025 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी की पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर शारीरिक संबंध बनाने, मारने- पीटने एंव जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-197/ 2025 धारा 64, 352, 351(3), 115(2),बीएनएस 3(1)(द), 3(1)ध, 3(2)V एससीएसटी एक्ट, 3/4 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

 सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजगढ़ को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़ पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए गुरुवार को थानाध्यक्ष राजगढ़ दयाशंकर ओझा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ददरा पहाड़ी चट्टी तिराहा के पास से नामजद आरोपी सुरेन्द्र पटेल उर्फ छोटू पुत्र स्व0 भोलानाथ पटेल निवासी चिखुरिया थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।

ब्लाक सभागार में किसान गोष्ठी कार्यक्रम में किसानों को किया गया जागरूक

हलिया। मिर्जापुर। स्थानीय ब्लॉक सभागार में बुधवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची छानवे रींकी कोल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान एडीओ एग्रीकल्चर नरेंद्र कानापुरिया द्वारा उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए जैविक खेती करने तथा किसानों को अन्नदाता बताते हुए उन्हें जैविक खेती करने के फायदे को बताते हुए कम लागत में अधिक बचत कर सकते हैं गाय के गोबर का उपयोग अधिक उपज कर सकते हैं डीएपी यूरिया उर्वरक खाद का उपयोग कम से कम करें उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही है किसान इसका लाभ पाने के लिए अपने नजदीकी कृषि केंद्र पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा कर आसानी से समस्त योजनाओं का लाभ ले सकते हैं इसके बाद नौ करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि का ₹2000 सीधा किसान के खाते में ट्रांसफर करने का लाइव प्रसारण दिखाया गया किसान खाते में पैसा आते ही चेहरा खिल उठा गोष्ठी में उपस्थित कृषि अधिकारियों ने किसानों को फसलों के बारे में जानकारी दी गई।

किसानों को बताया कि रवि की फसल में किसान कितने बीज, खाद किस मात्रा में डाल सकते हैं इसके साथ ही रवि फसलों की तकनीकी जानकारी दी गई। सोलर पंप, फसल अवशेष प्रबंधन, पशुपालन उद्यानीकरण, मत्स्य पालन, पीएम सम्मान निधि में ईकेवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री के साथ कई कृषि योजनाओं की जानकारी दी गई इसके बाद विधायक द्वारा कृषि केंद्र का निरीक्षण किया गया इस दौरान,एडीओ एजी नरेंद्र कानापुरिया, शशी पटेल, गुलाब बहादुर,मार्तण्ड सिंह, दिनेश सिंह, सहित किसान मौजूद रहे।

मिर्जापुर अभिलेखागार राजस्व में दलालों का ठेका प्रथा चरम पर

करणी सेना ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने की उठाई मांग

मीरजापुर। मिर्जापुर जनपद में राजस्व अभिलेखागार में वर्तमान में ठेकेदारी प्रथा का प्रचलन तेजी से बढ़ गया है । ठेकेदारों द्वारा लंबी लिस्ट लेकर कई भूखंडों के अभिलेखों की जांच का ठेका लिया जा रहा है। जिसके कारण अधिवक्ता अपने मुअक्किल का कार्य संपादित नहीं कर पा रहे हैं । और कई घंटा लाइन में लगने के बाद भी उनका नंबर नहीं आ रहा है।

राजस्व के लेखागार मिर्जापुर में ठेकेदारों द्वारा सुबह 6:00 बजे से ही मुआयना करने के लिए नंबर लग जा रहा है , जबकि कचहरी सुबह 10:00 बजे से खुलता है । और अधिवक्ता जब 10:00 बजे कचहरी आता है तो पता लगता है कि ठेकेदारों द्वारा लंबी लिस्ट लेकर सुबह से ही राजस्व अभिलेखागार ऑफिस को अपने गिरफ्त में कर लिया गया है । इस समस्या के निराकरण को ध्यान में रखकर करणी सेना ने राजस्व अभिलेखागार में एक दिन में केवल एक मुआयना करने का प्रावधान करने के लिए आदेश पारित हो , ऐसा प्रस्ताव और प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंप कर तत्काल इस समस्या के निराकरण की मांग की है।

सर्पदंश से किशोरी अचेत मंडलीय चिकित्सालय रेफर

मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में बुधवार सुबह आठ बजे के करीब सर्पदंश से किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजन उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा॰ अवधेश कुमार ने किशोरी को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के खुटहा गांव निवासी नीरज तिवारी की 14 वर्षीया पुत्री श्रेया तिवारी अपने घर के पास सुबह बगीचे में किसी कार्य से गई थी उसी दौरान किसी जहरीले सांप ने पैर में डस लिया। किशोरी ने घर पर आकर परिजनों को सर्पदंश की घटना बताई और कुछ ही देर में अचेत हो गई। परिजन आनन-फानन में उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया जहां किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया डा॰ अवधेश कुमार ने बताया कि किशोरी का प्राथमिक उपचार किया गया हालत गंभीर होने पर बेहतर उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

Mirzapur : खेत कि जुताई करते समय बिजली की करंट के चपेट में आकर एक व्यक्ति की हुई मौत

राघवेंद्र प्रताप सिंह

मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के गहिला मतवार गांव में ट्रैक्टर से खेत की बुवाई करते समय मंगलवार को दोपहर एक व्यक्ति कि 11 हजार बिजली के खेत में गिरे तार को हटाते समय उसकी चपेट में आने से मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस पीएम के लिये भेज दिया है।हलिया थाना के गहिला मतवार गांव निवासी फूलेश (28) एक व्यक्ति का बटाई पर खेत लेकर खेती कर रहा था। गांव निवासी एक व्यक्ति का ट्रैक्टर लेकर जैसे ही खेत पर जोतने के लिए पहुंचा की खेत में 11 हजार वोल्टेज के बिजली का तार गिर पड़ा था। जैसे ही तार को लाठी डंडे से हटाने लगा की करंट की चपेट में आकर झुलस गया।बगल में धान की थेसरीन कर रहे लोगों ने दौड़ कर गए देखा और बास बल्ली से तार पीट कर हटाया परिजनों को सूचना दी परिजनों ने एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार ने मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना पर पत्नी मोनू माता छोटकी तथा पिता छोटेलाल का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था तीन अविवाहित बेटी तथा एक बेटा है सभी नाबालिग है।मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज मतवार कन्हैया राय का कहना है कि विजली के करेंट की चपेट में आने से हुई मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

इस संबंध में अवर अभियन्ता विजली रमाशंकर ने बताया कि तीन फेस की लाइट गयी है गिरे हुए तार में लाइट नही थी उसे हटाते समय विजली प्रवाहित होने वाले तार में टच होने से टूटे तार में करेट प्रवाहित हुआ है जिसके चपेट में आने से मौत हुई है लोगों को इसकी जानकारी देनी चाहिए जिससे विजली कर्मचारी ठीक करदे।

Mirzapur : खदान श्रमिकों को टीबी रोग के बारे में किया गया जागरूक

मीरजापुर। जनपद को टीबी मुक्त बनाने के चल रहे प्रयास अंतर्गत 18 नवंबर 2025 को जिले के अहरौरा क्षेत्र स्थित एक क्रेशर पर कार्यरत श्रमिकों को क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी के संपूर्ण लक्षणों की जानकारी देते हुए उन्हें सरकारी स्तर से उपलब्ध सभी नि:शुल्क सुविधाओ से भी परिचित कराया। बताया गया कि जांचोंपरांत पाए गए टीबी मरीजों को सरकार की तरफ से प्रति माह ₹1000 पोषण योजना के तहत भी दिया जाता है जो पूरे इलाज अवधि तक देने का प्राविधान है।

अंत में यादव द्वारा मौजूद सभी श्रमिकों से आग्रह किया गया कि आप सभी अपने आसपास के खदानों क्रेशर प्लांटो या अन्य कहीं भी किसी को भी ऐसे लक्षण प्रभावित पाते हैं तो उन्हें सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक जांच कराने का देश हित में सुझाव अवश्य दें जिससे कि हम सभी इस रोग से अपने को सुरक्षित स्थिति में पा सके। कार्यक्रम में चुनार एसटीएस अखिलेश कुमार, मनभावन के साथ-साथ अरविंद मौर्या एवं अखिलेश शर्मा, चंदन प्रजापति, अर्जुन सिंह, हरिदास, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

कुएं में गिरने से वृद्ध की मौत, परिजनों में कोहराम

अंकित मिश्रा

मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के चक भैंसोड़ गांव में मंगलवार सुबह घर के सामने कुएं में गिरने से वृद्ध की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का दाह संस्कार कर दिए।चक भैसोड़ गांव निवासी 80 वर्षीय राम नाथ सुबह पानी भरने के लिए कुएं पर गए थे उसी दौरान पैर फिसलने से बीस फीट गहरे कुएं में गिर पड़े। पानी में डूबने से वृद्ध की मौत हो गई।

सुबह वृद्ध को घर पर नही देख पुत्रवधू सोनकली और पौत्र सुमन खोजबीन करने लगे। कुछ देर बाद कुएं की जगत पर वृद्ध की लाठी पड़ी देख पुत्रवधू और पौत्र कुएं पर और कुएं में झांककर देखा तो पानी में वृद्ध की टोपी उतराई हुई थी। परिजनों को समझते देर नही लगी। पुत्रवधू और पौत्र ने रोते-बिलखते हुए अगल बगल के लोगों से अनहोनी की आशंका जताई। मौके पर पहुंचे ग्रामीण रस्सी और कटिया डालकर कुएं में वृद्ध की तलाश करने लगे कुछ ही देर में वृद्ध का कुर्ता कटिया में फंस गया। ग्रामीणों ने वृद्ध को कुएं से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सुरेश केशरी ने परिजनों ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। मृतक का इकलौता पुत्र घनश्याम महाराष्ट्र के पूना जिले में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में मेहमान मजदूरी करता है। पिता की मौत की खबर पाकर घर के लिए निकल पड़ा है। घटना की जानकारी पुलिस को नही है।

भोलानाथ कुशवाहा का नया कविता संग्रह 'कबीर नहीं बन पाया' प्रकाशित

मिर्जापुर। जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा का कविता संग्रह 'कबीर नहीं बन पाया' प्रकाशित हुआ है। यह संग्रह 120 पृष्ठों का है। इसे संत रविदास नगर (भदोही) के हिंदी श्री पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया है। इसमें अपने वक्तव्य में साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी 'अमर' ने लिखा है, यह संग्रह केवल आत्मनिरीक्षण तक सीमित नहीं है बल्कि आज के विषमताओं से भरे समाज का एक तीखा और यथार्थवादी दस्तावेज है।

नगर के बाँकेलाल टंडन की गली, वासलीगंज निवासी 75 वर्षीय भोलानाथ कुशवाहा की रचनात्मक साहित्य की अब तक 12 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इन्होंने हिन्दी साहित्य की कई विधाओं में लेखन किया है। जिनमें कविता,गीत, नवगीत, मुक्तक, दोहा, हाइकू, गजल, शेर, नाटक, कहानी, लघुकथा आदि हैं। इनकी लिखी भूमिकाएँ व समीक्षाएं विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं मे प्रकाशित होती रही हैं। साथ ही आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से भी इनकी कविताओं का प्रसारण हो चुका है। इन्हें उ प्र हिंदी संस्थान, लखनऊ के साथ कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने सम्मानित किया है।

भोलानाथ कुशवाहा के कविता संग्रह 'कबीर नहीं बन पाया' के प्रकाशित होने पर अनेक लोगों ने बधाई दी है जिनमें डॉ अनुज प्रताप सिंह, वृजदेव पांडेय, प्रो

रेनूरानी सिंह, डॉ वंदना मिश्रा, प्रमोद कुमार सुमन, लाल व्रत सिंह सुगम, गणेश गंभीर, लल्लू तिवारी, आनन्द अमित, अरविंद अवस्थी, केदार नाथ सविता, जफर मिर्जापुरी, मुहिब मिर्जापुरी, डॉ अनुराधा ओस, हसन जौनपुरी, खुर्शीद भारती, नन्दिनी वर्मा, सारिका चौरसिया, डॉ सुधा सिंह, इला जायसवाल, इम्तियाज अहमद गुमनाम, इरफान कुरैशी, अनिल यादव, हेलाल मिर्जापुरी आदि हैं।