झारखंड पुलिस अकादमी में सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना प्रबंधन पर विशेष व्याख्यान आयोजित

हजारीबाग- झारखंड पुलिस अकादमी में सड़क दुर्घटना एवं उसके प्रभावी प्रबंधन पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें एच.ज़ेड.बी. आरोग्यम अस्पताल के कंसल्टेंट क्रेनियोमैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ अमित कुमार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। व्याख्यान के दौरान डॉक्टर अमित कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, उनकी रोकथाम के उपायों, प्रारम्भिक उपचार तथा दुर्घटना प्रबंधन की संपूर्ण प्रक्रिया पर विस्तृत और व्यावहारिक जानकारी साझा की। उन्होंने तेज गति, यातायात नियमों की अनदेखी, नशीले पदार्थों के सेवन के बाद वाहन संचालन और मोबाइल फोन के उपयोग को सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि का प्रमुख कारण बताया। सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग तथा सड़क पर सतर्कता को उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय बताया। डॉक्टर अमित कुमार ने दुर्घटना के तुरंत बाद उठाए जाने वाले कदमों पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए स्वर्णिम घड़ी (गोल्डन ऑवर) के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद प्रारम्भिक एक घंटे में दी गई सही और समय पर सहायता किसी भी घायल व्यक्ति की जान बचाने में अत्यंत निर्णायक होती है। उन्होंने घायल की श्वास और नाड़ी की जाँच, उसे सुरक्षित स्थिति में रखने तथा निकटतम अस्पताल से तुरंत संपर्क करने जैसे कदमों को अत्यंत आवश्यक बताया। प्रशिक्षणरत अधिकारियों ने इस व्याख्यान को बेहद उपयोगी बताया और डॉक्टर से अनेक विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में झारखंड पुलिस अकादमी ने डॉक्टर अमित कुमार के ज्ञानवर्धक और सार्थक योगदान के लिए उने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आरोग्यम अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर रजत चक्रवर्ती ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल जागरूकता का विषय नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का संकल्प है। उन्होंने बताया कि अस्पताल उपचार देने के साथ-साथ समाज को दुर्घटनाओं से बचाने और लोगों को प्रशिक्षित करने की दिशा में भी निरंतर प्रतिबद्ध है। श्री चक्रवर्ती ने कहा कि पुलिस अकादमी जैसे संस्थानों में इस प्रकार के व्याख्यान अस्पताल के सामाजिक दायित्व का प्रतीक हैं और आगे भी अस्पताल ऐसी जनहितकारी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहेगा।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल, मटवारी में रंगोली एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

हजारीबाग : मटवारी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल में आज रंगोली एवं विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन हजारीबाग के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। उनके साथ डॉ. अमन उरवार, श्री सुधांशु शेखर झा, मंजू कुमारी सहित कई सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।‌ प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने नए विचारों, वैज्ञानिक नवाचारों और परियोजनाओं की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। करीब 100 विद्यार्थियों द्वारा 50 से अधिक मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनमें एंटी स्लीप अलार्म, ग्रीन हाउस इफेक्ट, जल चक्र, एफिसिएंट ट्रेन प्लेटफॉर्म क्रॉसिंग, सूर्य ग्रहण, बाढ़-रोधी घर, जलवायु परिवर्तन, कचरा प्रबंधन, वर्षा जल संरक्षण, पवन ऊर्जा, कार्बन से इंक बनाना, एनर्जी एफिशिएंट स्मार्ट सिटी, डीएनए मॉडल और स्वतः अग्निशामक यंत्र जैसी रचनात्मक परियोजनाएँ शामिल थीं। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई प्रेरणादायक रंगोलियाँ भी आकर्षण का केंद्र रहीं, जिनमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, माई ड्रीम टू मेक परफेक्ट अर्थ, डिजिटल अर्थ और जर्नी ऑफ अर्थ प्रमुख थीं। बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावकों, अतिथियों और विधायक प्रदीप प्रसाद ने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए इसे “अद्वितीय पहल” बताया। विद्यालय प्रधान देवेंद्र गोस्वामी ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा को बढ़ावा देना है, जिसका सार्थक परिणाम देखने को मिला। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और सहयोग मिले तो ये बच्चे देश का नाम रोशन करेंगे। प्रदर्शनी को सफल बनाने में विनीत, रिया, जैस्मिन, ऐमन, सुमित, शिवम सहित अनेक छात्रों के साथ शिक्षिकाओं नेहा परवीन, नेहा कुमारी, आरसी परवीन, रिया कुमारी, अजीत कुमार तथा पूर्व छात्र राहुल, अंकित, विकास, दानिश आदि का सराहनीय योगदान रहा।

रामगढ़ जिले में दिशा की बैठक हुआ संपन्न, विकास योजनाओं का हुआ रिव्यू

रामगढ़ ज़िला समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष एवं सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में ज़िले में चल रहे विभिन्न विभागों की जनहितकारी और विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की प्रगति पर चर्चा के साथ ही क्षेत्र की ज्वलंत और गंभीर समस्याओं पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ।

सांसद मनीष जायसवाल ने बतौर समिति अध्यक्ष योजनाओं के क्रियान्वयन का आकलन किया और भविष्य में जनहित में विकास कार्यों को धरातल पर सुदृढ़ करने की दिशा में उचित दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में मनरेगा, अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वॉटर प्रोग्राम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम कौशल विकास योजना, नेशनल हेल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमें

ट स्कीम (आईसीडीएस ) समेत रेलवे, हाईवे, वाटर वेज, माइंस से संबंधित आधारभूत संरचना निर्माण और प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा हुई।

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के माननीय विधायकों और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जनहित में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जिन पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी चिंता और नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि बैठक में ज़िले के विभिन्न विभागों के कार्यों के पैरामीटर की समीक्षा की गई, और यह पाया गया कि पेयजलापूर्ति, कोयला चोरी रोकने और सड़कों के निर्माण की प्रगति पर पिछली दिशा की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुरूप कोई प्रगति नहीं हुई है ।

 विभिन्न विभागों द्वारा पेश किए गए आंकड़े भ्रमजाल वाले थे, जो ज़मीनी हकीकत को सही तरीके से चित्रित नहीं कर रहे थे।

सांसद जायसवाल ने रामगढ़ ज़िला प्रशासन को गंभीर होने और जनहित में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर ससमय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विभागीय उदासीनता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह वर्तमान राज्य सरकार की कार्यशैली का एक चेतावनी भरा उदाहरण है, जहां अधिकारी निर्देश के बावजूद सिर्फ आंकड़ों के भ्रमजाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है।

सांसद मनीष जायसवाल ने ज़िले के विकास के लिए पेयजलापूर्ति संबंधित विभाग को अगली बैठक से पहले ज़िले की हरेक योजना का विशेष सर्वे कर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, ग्रामीण खराब सड़कों पर तत्काल कार्य शुरू करने की दिशा में सकारात्मक पहल की जाने, रामगढ़ ज़िले में व्यापक स्तर पर चल रहे कोयला चोरी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने, ज़िले में एम्बुलेंस की सुविधा को सहज बनाए जाने, सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट हॉस्पिटल में भी नॉर्मल डिलीवरी को बढ़ावा दिए जाने, ज़िले के शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण पूरा किए जाने, पेंडिंग पड़े वृद्धा, विधवा, विकलांग और मईया योजना के पेंशनधारियों को तत्काल लाभ दिलाए जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य को तेज़ी से प्रगति करने, भुरकुंडा के सेंट्रल स्कूल को सुविधा संपन्न बनाने और हाइवे पर चुटूपालू घाटी तथा मांडू में स्ट्रीट लाइट को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण निर्देश दिया। 

सांसद मनीष जायसवाल ने दोहराया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य यही रहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित हो सके।

बैठक में रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो, ज़िला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, रामगढ़ के उपायुक्त सह समिति के सचिव फैज़ अक अहमद मुमताज़, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल सहित ज़िले के विभिन्न प्रखंडों के प्रमुखगण, तथा रामगढ़, दुलमी, चितरपुर, गोला, मांडू और पतरातु प्रखंड के चयनित मुखिया सह समिति सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड के सौजन्य से चौपारण में 25 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सौजन्य से उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र, हजारीबाग द्वारा संचालित 25 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई विशेष घटक योजना (अनुसूचित जाति) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज चौपारण प्रखंड के पांडेबारा गांव में आयोजित समारोह के साथ हुआ। इस प्रशिक्षण में 20 अनुसूचित जाति महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का आयोजन 15 सितंबर से 12 अक्टूबर 2025 तक किया गया था। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को सिलाई-कढ़ाई की आधुनिक तकनीकों, डिज़ाइनिंग, निर्माण, गुणवत्ता सुधार, पैकेजिंग एवं विपणन की व्यावहारिक जानकारी देकर उन्हें स्वरोजगार एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना था। प्रशिक्षण की शुरुआत में ही सभी प्रतिभागियों को आधुनिक सिलाई एवं कढ़ाई टूलकिट उपलब्ध कराए गए, जिन पर व्यावहारिक अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान ब्लाउज, पेटीकोट, सूट, शर्ट-पैंट आदि तैयार करने तथा उन पर कढ़ाई की उन्नत तकनीकें सिखाई गईं।

समापन समारोह में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, हजारीबाग के जिला उद्यमी समन्वयक श्रीश त्रिपाठी, उद्यमी आदिवासी विकास केंद्र की सचिव श्रीमती शर्मिला मिश्रा, कौसमो बुटीक की डायरेक्टर एवं डिजाइनर श्रीमती नेहा झा, पांडेबारा के पूर्व मुखिया विनोद कुमार पांडेय, चौपारण प्रखंड उद्यमी समन्वयक श्री सुरेश चंद्र महतो, मास्टर ट्रेनर शशी गुप्ता, सहायक ट्रेनर अंजली देवी, डी.एस. हौजरी के संस्थापक एवं सफल उद्यमी ढालेश्वर साहू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

वक्ताओं ने कहा कि सिलाई एवं कढ़ाई से जुड़ी पारंपरिक कला को आधुनिक प्रशिक्षण से एक नई दिशा मिली है। यह प्रशिक्षण न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाएगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर महिला उद्यमिता एवं रोजगार सृजन को भी बढ़ावा देगा। सफल प्रतिभागियों को प्रशिक्षण संस्था द्वारा सिलाई-कढ़ाई उत्पाद के वर्क ऑर्डर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा विभिन्न मेलों में भाग लेने का अवसर भी दिया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड के सहयोग से चौपारण में सिलाई एवं कढ़ाई लघु उत्पादन इकाई स्थापित की जाएगी। इसमें प्रशिक्षित महिलाएं विभिन्न उत्पादों का निर्माण कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी तथा स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

उपायुक्त ने की जिला अनुकंपा समिति की बैठक

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय सभागार में जिला अनुकंपा चयन समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के मृत सरकारी सेवक के आश्रितों की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान समिति के समक्ष आवेदकों के सभी आवेदनों की विस्तृत रूप से जांच की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने सभी आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता और एनओसी समेत अन्य ज़रूरी दस्तावेजों की जानकरी ली। 

बैठक में आवेदकों द्वारा दिए गए आवेदनों के साथ -साथ अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र,आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, आवासीय,चरित्र प्रमाण पत्र,शपथ पत्र,विभागीय निदेश एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी। जांच के उपरांत अहर्ता पूर्ण कर रहे आवेदनो को स्वीकृत करते हुए अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु समिति ने अनुशंसा की। 

अनुकंपा समिति में कुल 9 आवेदनों पर जांच पड़ताल करने के पश्चात 08 आश्रितों को नौकरी देने का निर्णय लिया गया। वहीं एक आवेदक के मामले में संबंधित विभाग को जांचोपरांत अग्रेत्तर करवाई करने का निर्देश दिया। अनुशंसित 08 अभ्यर्थियों में वर्ग- 3 निम्नवर्गीय लिपिक पद के लिए मो इम्तियाज वारसी, मीमांसा गुप्ता, रोहित कुमार, ललिता कुमारी, सुमन कुमार, ईशांश रंजन, कृति प्रकाश और समूह ' घ' वर्ग-4 पद के लिए सौरभ कुमार का चयन किया गया है।

बैठक में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के अलावे उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, स्थापना पदाधिकारी श्रीमती मां देवप्रिया, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री मुरली यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी व अन्य कर्मी उपस्थित रहे

डीएसओ ने आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की

हजारीबाग: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मुरली यादव ने समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में डीएसओ ने ई-केवाईसी, आरसीएमएस, सेल्फ सरेंडर, डोर-स्टेप डिलीवरी, जनवितरण प्रणाली विक्रेता व्यवस्था, चना-दाल, चीनी, नमक वितरण, गोदाम प्रबंधन, सोना सोबरन अंत्योदय योजना तथा सफेद एवं ग्रीन राशन कार्ड की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

डीएसओ श्री मुरली यादव ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को गोदामों में रखे चावलों को सुरक्षित रखने, गोदामों के रखरखाव, सूचना पट्ट एवं दीवार लेखन में लाभुकों का नाम अंकित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मॉइश्चर मीटर के उपयोग, स्टॉकिंग प्रणाली सुधारने तथा आगत-निर्गत पंजी के संधारण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि पंजी, मशीन का डेटा और भौतिक स्टॉक तीनों का मिलान में एकरूपता रहनी चाहिए। केपीआई डेटा में लैंड होल्डिंग, इनकम टैक्स से संबंधित मासिक रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई।

डीएसओ ने बताया कि राशन कार्ड में रिक्ति भरने हेतु 1011 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिनका वितरण सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। साथ ही धोती–साड़ी का वितरण भी इसी कार्यक्रम में किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि छह माह से राशन नहीं उठाने वाले लाभुकों को चिन्हित किया जाए तथा डुप्लीकेट लाभुकों का सत्यापन अविलंब किया जाए।

सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने लॉगिन में लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर शून्य करने, पात्र लाभुकों के आवेदन स्वीकृत करने तथा अपात्र, मृत या सरेंडर किए गए राशन कार्डों के मामलों में जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मुरली यादव, सभी मॉनिटरिंग अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

1 नवंबर 15 दिसंबर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम होगा शुभारंभ: संजीव बेदिया

बड़कागांव। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य हजारीबाग जिला अध्यक्ष संजीव कुमार बेदिया ने कहा झारखंड की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा आपकी सरकार आपके द्वारा का कार्यक्रम शुभारंभ किया जा रहा है। तमाम झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतागणों से अनुरोध है कि शिविर में जाकर के स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का कार्य करें। ताकि सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई वंचित न रहे। बड़कागांव प्रखंड में 21 नवंबर को शुभारंभ किया जा रहा है सरकार ने निर्देश दिया है कि जिले की प्रत्येक पंचायत में कम-से-कम एक शिविर अवश्य लग सके। शिविरों का विस्तृत शेड्यूल एवं कार्य योजना उपायुक्त द्वारा तैयार की गई है। सभी तिथि एवं स्थल की जानकारी जनप्रतिनिधियों और प्रभारी मंत्री को भी उपलब्ध करा दी गई है। ताकि वे भी शिविरों में भाग ले सकें। श्री बेदिया ने कहा

शिविरों की तिथि व स्थान की जानकारी पंचायत के प्रत्येक गाँव एवं टोले तक व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से कम-से-कम एक, दो दिन पहले पहुँचाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग ले सकें।इन शिविरों में आम जनता को राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ निम्नलिखित योजनाओं एवं सेवाओं से संबंधित आवेदन स्वीकार किए जाएगा ।जो इस प्रकार है जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र,अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना,किसान क्रेडिट कार्ड,लैम्प्स/पैक्स सदस्यता अभियान,सर्वजन पेंशन योजना,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना,हरा राशन कार्ड,बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना,गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,झारखंड मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना, एवं अबुआ आवास योजना का निष्पादन शिविर के द्वारा किया जाएगा।

एनटीपीसी व ग्रामीणों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता में ग्रामीणों के रखे कई प्रस्ताव।

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी:केरेडारी प्रखण्ड मुख्यालय सभागार में बुधवार को एनटीपीसी के केरेडारी कोयला खनन परियोजना एवं भु रैयत के बीच बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग एसडीओ बैजनाथ कमाते ने की।बैठक में कोल माइंस विस्तार को लेकर चर्चा की गई।बैठक में मुख्य रूप से सीओ रामरतन वर्णावल व एनटीपीसी के एजीएम सुभाष प्रसाद गुप्ता व केरेडारी कोल माइंस के सैकड़ों रैयत उपस्थित थे।रैयतों ने बारी बारी से अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखा,पाण्डु गांव का रैयत मो शमीम ने कहा कि केरेडारी कोयला खनन परियोजना के अधिकारी जो कहते है,उस पर खरा नही उतरते है,पाण्डु गांव में स्कूल व पंचायत भवन तोड़े वर्षो हो गया, पर अब तक नही बना है,इसके अलावे एनटीपीसी द्वारा अभी तक पुनर्वास के बारे में सोचा नही गया है।जब तक के एनटीपीसी पांडु व बालेदेवरी गांव के रैयतों को पुनर्वास व विस्थापन के बारे में नही सोचेगा तबतक हमलोग घर मेजरमेंट नही करायेगें,वहीं आगे मो आबादी ने कहा कि एनटीपीसी का बीजीआर कंपनी तक जाने का सड़क नही है।ग्रामीण सड़क से देशवारी लोचर होते हुए भारी वाहनों का परिचालन कर रहा है,जिससे लोगो काफी डर बना रहता है।सड़क भी जर्जर है,मुखिया पुत्र शमशाद अंसारी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व मेरे गांव में एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई थी,जिसका वार्ता के दौरान एनटीपीसी के अधिकारी लिखित दिए थे ,उनका विस्थापन का लाभ देंगे किंतु लगभग एक वर्ष होने चला,लेकिन पिडीत परिवार का लाभ नहीं मिल पाया है।इस विषय पर एसडीओ ने एनटीपीसी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए और कहा की अभिलंब इस विषय पर कार्य करें।इस मौके पर बीजीआर कोल माइंस जीएम श्री निवास राव,व पाण्डु गांव के बड़ी संख्या में रैयत शामिल थे।

हजारीबाग यूथ विंग के सह सचिव अभिषेक कुमार पांडे ने मूक-बधिर विद्यालय में मनाया अपना जन्मदिन, बच्चों संग बांटी खुशियां

हजारीबाग यूथ विंग के सह सचिव अभिषेक कुमार पांडे ने अपना जन्मदिवस बेहद खास और मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण तरी

के से मनाया। उन्होंने दिन की शुरुआत मूक-बधिर विद्यालय, हजारीबाग के बच्चों के बीच जाकर की, जहां उन्होंने बच्चों के साथ केक काटा और इस यादगार अवसर को और भी खास बना दिया। विद्यालय के बच्चों के बीच नाश्ता का वितरण भी किया गया, जिससे बच्चे बेहद खुश नजर आए। इस अवसर पर हजारीबाग यूथ विंग के कई पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे और अभिषेक पांडे के इस सामाजिक व प्रेरणादायक कदम की सराहना की। संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि अभिषेक पांडे द्वारा जरूरतमंद और विशेष बच्चों के बीच जाकर जन्मदिन मनाना समाज के लिए प्रेरक संदेश है। यूथ विंग के युवा जिस संवेदनशीलता से समाजसेवा में जुड़े हैं, वह प्रशंसनीय है। अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि अभिषेक पांडे जी का यह कदम उनके सामाजिक सोच और मानवीय मूल्यों को दर्शाता है। यूथ विंग ऐसे ही कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाता रहेगा। हम सभी उनकी पहल की सराहना करते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को संस्था के मार्गदर्शक जयप्रकाश खंडेलवाल का जन्मदिवस भी उत्साह, उल्लास और सौहार्द के साथ मनाया गया। यूथ विंग के सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की और दीर्घायु की कामना की। मौके पर उपाध्यक्ष विकास तिवारी, संस्था के मार्गदर्शक जय प्रकाश खण्डेलवाल,विकाश केशरी, कार्यकारिणी सदस्य सनी देव,सुनील साव,मृत्युंजय कुमार,विशाल कुमार दास,नीरज कुमार सिंह एवं अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद रहें।

भू रैयत विस्थापित प्रभावित फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना लाजिदाग

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी: भू रैयत विस्थापित प्रभावित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 नवंबर को तरहेसा फुटबॉल मैदान में बलिया और लाजिदाग टीम के बीच खेला गया! जिसमें लाजिदाग फुटबॉल टीम बलिया फुटबॉल टीम को पेनाल्टी शूट आउट में 1 0 से हरा कर विजेता बना वही बलिया की टीम उपविजेता रही! विजेता टीम को आयोजक समिति के अध्यक्ष मो सफर रजा के द्वारा 11 हजार रुपए नगद और बड़ा कप देकर सम्मानित किया गया! वहीं उपविजेता टीम को आयोजक समिति के सचिव रामचंद्र दास के द्वारा 6 हजार रुपए नगद और छोटा कप देकर उत्साहित किया गया! वहीं तृतीय स्थान पर रही बसरिया टिम को कप व जर्सी देकर सम्मानित किया गया! इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष मो सफर रजा सचिव रामचंद्र दास ने संयुक्त रूप से कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पूरी तरह सफल रहा और सभी टिम के खिलाड़ियों द्वारा अनुशासन के तहत खेल भावना के साथ टूर्नामेंट में भरपूर सहयोग मिला! जो खेल के क्षेत्र में मिशाल साबित हुआ! मौके पर भू रैयत विस्थापित प्रभावित विकास समिति के सादिक उर्फ सोनू बिकास कुमार यादव धनंजय कुमार यादव अफसर अली रामचंद्र कुमार दास डॉक्टर इरफान राहुल दास दोनों टीम के खिलाड़ी और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे!