डीएसओ ने आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की
हजारीबाग: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मुरली यादव ने समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में डीएसओ ने ई-केवाईसी, आरसीएमएस, सेल्फ सरेंडर, डोर-स्टेप डिलीवरी, जनवितरण प्रणाली विक्रेता व्यवस्था, चना-दाल, चीनी, नमक वितरण, गोदाम प्रबंधन, सोना सोबरन अंत्योदय योजना तथा सफेद एवं ग्रीन राशन कार्ड की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
डीएसओ श्री मुरली यादव ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को गोदामों में रखे चावलों को सुरक्षित रखने, गोदामों के रखरखाव, सूचना पट्ट एवं दीवार लेखन में लाभुकों का नाम अंकित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मॉइश्चर मीटर के उपयोग, स्टॉकिंग प्रणाली सुधारने तथा आगत-निर्गत पंजी के संधारण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि पंजी, मशीन का डेटा और भौतिक स्टॉक तीनों का मिलान में एकरूपता रहनी चाहिए। केपीआई डेटा में लैंड होल्डिंग, इनकम टैक्स से संबंधित मासिक रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई।
डीएसओ ने बताया कि राशन कार्ड में रिक्ति भरने हेतु 1011 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिनका वितरण सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। साथ ही धोती–साड़ी का वितरण भी इसी कार्यक्रम में किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि छह माह से राशन नहीं उठाने वाले लाभुकों को चिन्हित किया जाए तथा डुप्लीकेट लाभुकों का सत्यापन अविलंब किया जाए।
सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने लॉगिन में लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर शून्य करने, पात्र लाभुकों के आवेदन स्वीकृत करने तथा अपात्र, मृत या सरेंडर किए गए राशन कार्डों के मामलों में जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मुरली यादव, सभी मॉनिटरिंग अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

हजारीबाग: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री मुरली यादव ने समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
बड़कागांव। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य हजारीबाग जिला अध्यक्ष संजीव कुमार बेदिया ने कहा झारखंड की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा आपकी सरकार आपके द्वारा का कार्यक्रम शुभारंभ किया जा रहा है। तमाम झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतागणों से अनुरोध है कि शिविर में जाकर के स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का कार्य करें। ताकि सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई वंचित न रहे। बड़कागांव प्रखंड में 21 नवंबर को शुभारंभ किया जा रहा है सरकार ने निर्देश दिया है कि जिले की प्रत्येक पंचायत में कम-से-कम एक शिविर अवश्य लग सके। शिविरों का विस्तृत शेड्यूल एवं कार्य योजना उपायुक्त द्वारा तैयार की गई है। सभी तिथि एवं स्थल की जानकारी जनप्रतिनिधियों और प्रभारी मंत्री को भी उपलब्ध करा दी गई है। ताकि वे भी शिविरों में भाग ले सकें। श्री बेदिया ने कहा
केरेडारी:केरेडारी प्रखण्ड मुख्यालय सभागार में बुधवार को एनटीपीसी के केरेडारी कोयला खनन परियोजना एवं भु रैयत के बीच बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग एसडीओ बैजनाथ कमाते ने की।बैठक में कोल माइंस विस्तार को लेकर चर्चा की गई।बैठक में मुख्य रूप से सीओ रामरतन वर्णावल व एनटीपीसी के एजीएम सुभाष प्रसाद गुप्ता व केरेडारी कोल माइंस के सैकड़ों रैयत उपस्थित थे।रैयतों ने बारी बारी से अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखा,पाण्डु गांव का रैयत मो शमीम ने कहा कि केरेडारी कोयला खनन परियोजना के अधिकारी जो कहते है,उस पर खरा नही उतरते है,पाण्डु गांव में स्कूल व पंचायत भवन तोड़े वर्षो हो गया, पर अब तक नही बना है,इसके अलावे एनटीपीसी द्वारा अभी तक पुनर्वास के बारे में सोचा नही गया है।जब तक के एनटीपीसी पांडु व बालेदेवरी गांव के रैयतों को पुनर्वास व विस्थापन के बारे में नही सोचेगा तबतक हमलोग घर मेजरमेंट नही करायेगें,वहीं आगे मो आबादी ने कहा कि एनटीपीसी का बीजीआर कंपनी तक जाने का सड़क नही है।ग्रामीण सड़क से देशवारी लोचर होते हुए भारी वाहनों का परिचालन कर रहा है,जिससे लोगो काफी डर बना रहता है।सड़क भी जर्जर है,मुखिया पुत्र शमशाद अंसारी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व मेरे गांव में एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई थी,जिसका वार्ता के दौरान एनटीपीसी के अधिकारी लिखित दिए थे ,उनका विस्थापन का लाभ देंगे किंतु लगभग एक वर्ष होने चला,लेकिन पिडीत परिवार का लाभ नहीं मिल पाया है।इस विषय पर एसडीओ ने एनटीपीसी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए और कहा की अभिलंब इस विषय पर कार्य करें।इस मौके पर बीजीआर कोल माइंस जीएम श्री निवास राव,व पाण्डु गांव के बड़ी संख्या में रैयत शामिल थे।
हजारीबाग यूथ विंग के सह सचिव अभिषेक कुमार पांडे ने अपना जन्मदिवस बेहद खास और मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण तरी
केरेडारी: भू रैयत विस्थापित प्रभावित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 नवंबर को तरहेसा फुटबॉल मैदान में बलिया और लाजिदाग टीम के बीच खेला गया! जिसमें लाजिदाग फुटबॉल टीम बलिया फुटबॉल टीम को पेनाल्टी शूट आउट में 1 0 से हरा कर विजेता बना वही बलिया की टीम उपविजेता रही! विजेता टीम को आयोजक समिति के अध्यक्ष मो सफर रजा के द्वारा 11 हजार रुपए नगद और बड़ा कप देकर सम्मानित किया गया! वहीं उपविजेता टीम को आयोजक समिति के सचिव रामचंद्र दास के द्वारा 6 हजार रुपए नगद और छोटा कप देकर उत्साहित किया गया! वहीं तृतीय स्थान पर रही बसरिया टिम को कप व जर्सी देकर सम्मानित किया गया! इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष मो सफर रजा सचिव रामचंद्र दास ने संयुक्त रूप से कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पूरी तरह सफल रहा और सभी टिम के खिलाड़ियों द्वारा अनुशासन के तहत खेल भावना के साथ टूर्नामेंट में भरपूर सहयोग मिला! जो खेल के क्षेत्र में मिशाल साबित हुआ! मौके पर भू रैयत विस्थापित प्रभावित विकास समिति के सादिक उर्फ सोनू बिकास कुमार यादव धनंजय कुमार यादव अफसर अली रामचंद्र कुमार दास डॉक्टर इरफान राहुल दास दोनों टीम के खिलाड़ी और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे!
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्गों के तीर्थांटन के सपने को साकार करने में निरंतर जुटे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा संचालित सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के तहत मंगलवार का हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 और वार्ड संख्या 32 से 65 तीर्थ यात्रियों का एक जत्था चार धाम यात्रा के लिए खिरगांव स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण से रवाना हुआ ।
हजारीबाग- लौहपुरुष और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा माय भारत के माध्यम से आयोजित की जा रही 'विकसित भारत पदयात्राओं' की गूंज मंगलवार को हजारीबाग जिले में सुनाई दी। इस महत्वाकांक्षी पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, सामाजिक जिम्मेदारी और एकता की भावना को मजबूत करना है। हजारीबाग में आयोजित राष्ट्रीय एकता पदयात्रा में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित विधिवत उद्घाटन समारोह में सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विनोबा भावे जी और सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की और सामूहिक रूप से 'वन्दे मातरम्' का गायन कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई।
हजारीबाग पुलिस ने बरही में हुए चर्चित ज्वैलरी लूटकांड का महज 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटे गए करीब 1.5 करोड़ (डेढ़ करोड़) रुपये के जेवरात बरामद कर लिए हैं। आपको बता दें कि 16 November की रात बरही चौक स्थित 'जय माता दी ज्वेलर्स' के मालिक से अपराधियों ने फायरिंग कर जेवरों से भरा बैग लूट लिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग SP ने बरही SDPO अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में SIT का गठन किया था। टीम ने बेहतरीन काम करते हुए मुख्य सरगना धनंजय चौधरी, इंद्रराज चौधरी और रौशन यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया करीब 946 ग्राम सोना, 11 किलो चांदी, घटना में प्रयुक्त एक देसी कार्बाइन, 3 देसी कट्टा, 6 जिंदा गोली और घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो व बाइक भी जब्त कर ली है। हजारीबाग पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।"
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग, डॉ. शशि जायसवाल के निर्देशानुसार आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो. मंजर हुसैन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हजारीबाग शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ए. के. इंटरप्राइजेज, गंगा मिष्ठान भंडार, कोलकाता मिष्ठान भंडार एवं चंपारण मीट हाउस में स्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा मानकों की विस्तृत जांच की गई।
5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k