हजारीबाग यूथ विंग के सह सचिव अभिषेक कुमार पांडे ने मूक-बधिर विद्यालय में मनाया अपना जन्मदिन, बच्चों संग बांटी खुशियां

हजारीबाग यूथ विंग के सह सचिव अभिषेक कुमार पांडे ने अपना जन्मदिवस बेहद खास और मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण तरी

के से मनाया। उन्होंने दिन की शुरुआत मूक-बधिर विद्यालय, हजारीबाग के बच्चों के बीच जाकर की, जहां उन्होंने बच्चों के साथ केक काटा और इस यादगार अवसर को और भी खास बना दिया। विद्यालय के बच्चों के बीच नाश्ता का वितरण भी किया गया, जिससे बच्चे बेहद खुश नजर आए। इस अवसर पर हजारीबाग यूथ विंग के कई पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे और अभिषेक पांडे के इस सामाजिक व प्रेरणादायक कदम की सराहना की। संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि अभिषेक पांडे द्वारा जरूरतमंद और विशेष बच्चों के बीच जाकर जन्मदिन मनाना समाज के लिए प्रेरक संदेश है। यूथ विंग के युवा जिस संवेदनशीलता से समाजसेवा में जुड़े हैं, वह प्रशंसनीय है। अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि अभिषेक पांडे जी का यह कदम उनके सामाजिक सोच और मानवीय मूल्यों को दर्शाता है। यूथ विंग ऐसे ही कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाता रहेगा। हम सभी उनकी पहल की सराहना करते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को संस्था के मार्गदर्शक जयप्रकाश खंडेलवाल का जन्मदिवस भी उत्साह, उल्लास और सौहार्द के साथ मनाया गया। यूथ विंग के सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की और दीर्घायु की कामना की। मौके पर उपाध्यक्ष विकास तिवारी, संस्था के मार्गदर्शक जय प्रकाश खण्डेलवाल,विकाश केशरी, कार्यकारिणी सदस्य सनी देव,सुनील साव,मृत्युंजय कुमार,विशाल कुमार दास,नीरज कुमार सिंह एवं अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद रहें।

भू रैयत विस्थापित प्रभावित फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना लाजिदाग

केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट

केरेडारी: भू रैयत विस्थापित प्रभावित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 नवंबर को तरहेसा फुटबॉल मैदान में बलिया और लाजिदाग टीम के बीच खेला गया! जिसमें लाजिदाग फुटबॉल टीम बलिया फुटबॉल टीम को पेनाल्टी शूट आउट में 1 0 से हरा कर विजेता बना वही बलिया की टीम उपविजेता रही! विजेता टीम को आयोजक समिति के अध्यक्ष मो सफर रजा के द्वारा 11 हजार रुपए नगद और बड़ा कप देकर सम्मानित किया गया! वहीं उपविजेता टीम को आयोजक समिति के सचिव रामचंद्र दास के द्वारा 6 हजार रुपए नगद और छोटा कप देकर उत्साहित किया गया! वहीं तृतीय स्थान पर रही बसरिया टिम को कप व जर्सी देकर सम्मानित किया गया! इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष मो सफर रजा सचिव रामचंद्र दास ने संयुक्त रूप से कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पूरी तरह सफल रहा और सभी टिम के खिलाड़ियों द्वारा अनुशासन के तहत खेल भावना के साथ टूर्नामेंट में भरपूर सहयोग मिला! जो खेल के क्षेत्र में मिशाल साबित हुआ! मौके पर भू रैयत विस्थापित प्रभावित विकास समिति के सादिक उर्फ सोनू बिकास कुमार यादव धनंजय कुमार यादव अफसर अली रामचंद्र कुमार दास डॉक्टर इरफान राहुल दास दोनों टीम के खिलाड़ी और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे!

सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के तहत खिरगांव से तीर्थाटन के लिए रवाना हुए 65 यात्री, सांसद मनीष जायसवाल और समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने पाखरा पाँव

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बुजुर्गों के तीर्थांटन के सपने को साकार करने में निरंतर जुटे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा संचालित सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के तहत मंगलवार का हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 और वार्ड संख्या 32 से 65 तीर्थ यात्रियों का एक जत्था चार धाम यात्रा के लिए खिरगांव स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण से रवाना हुआ ।

तीर्थ यात्रियों को सम्मान में खुद सांसद मनीष जायसवाल और समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह सहित कई गणमान्य लोग यहां पहुंचे और इस यात्रा के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी देते हुए सांकेतिक रूप से बुजुर्ग यात्रियों के पांव पखारकर और उनपर पुष्पवर्षा कर उन्हें रवाना किया गया। इस दौरान उन्हें पहचान पत्र और अल्पाहार भी सांसद सेवा कार्यालय की ओर से भेंट किया गया ।

तीर्थ यात्रियों के रवानगी के दौरान खिरगांव और आसपास के क्षेत्र से लोगों का सैलाब उमड़ा और सभी ने गाजे बाजे के साथ उन्हें उत्तर प्रदेश के काशी, अयोध्या, विंध्याचल और प्रयागराज के लिए रवाना किया ।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे इस काबिल बनाया कि एक बेटा और भाई के रूप में क्षेत्र के बुजुर्गों को तीर्थाटन कर पा रहा हूं। उन्होंने कहा कि जब तक ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करेंगे तब तक यह अभियान चलता रहेगा। समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अभियान से एक जन्म प्रतिनिधि के संवेदना और उनके बौद्धिक चेतना प्रदर्शित होता है जो सामाजिक रूप से लोगों को जोड़ने और उनके सपने पूरे करने का कार्य कर रहा है ।

मौके पर विशेषरूप से सांसद प्रतिनिधि अजय साहू, किशोरी राणा, जीवन कुमार मेहता, द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, मुनेश ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि विशाल वाल्मीकि, दीपू यादव, लब्बू गुप्ता, बीरेंद्र कुमार बीरू, प्रेमचन्द प्रसाद, कृष्णा मेहता, दामोदर प्रसाद, लालकिशोर साव, अधिवक्ता सुनील पांडेय, राजीव रंजन, चंद्रिका साहू, संतोष साहू, नरेश कुमार, पीलेश्वर साव, विक्की साव, प्रकाश साव, नारद पांडेय, नारायण गुप्ता, कुणाल कुमार उर्फ हैप्पी, अजय पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, राज प्रकाश, आर्यन कुमार, रंजीत पाण्डेय, रिंकु वर्मा, शिव प्रजापति, बाबू सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

ष्ट्रीय एकता और विकसित भारत के लिए युवाओं का दिखा जोश, हजारीबाग में 'सरदार @150 यूनिटी मार्च' का हुआ भव्य आयोजन

हजारीबाग- लौहपुरुष और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा माय भारत के माध्यम से आयोजित की जा रही 'विकसित भारत पदयात्राओं' की गूंज मंगलवार को हजारीबाग जिले में सुनाई दी। इस महत्वाकांक्षी पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, सामाजिक जिम्मेदारी और एकता की भावना को मजबूत करना है। हजारीबाग में आयोजित राष्ट्रीय एकता पदयात्रा में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित विधिवत उद्घाटन समारोह में सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विनोबा भावे जी और सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की और सामूहिक रूप से 'वन्दे मातरम्' का गायन कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई।

कार्यक्रम में सांसद मनीष जायसवाल के अतिरिक्त सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा, उप विकास आयुक्त इस्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, विभावी के डीएसडब्लू डॉ. विकास कुमार, एनएसएस समन्वयक जॉनी रुफ़ीना तिर्की, भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, 'माई भारत' के हिमांशु कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का आयोजक द्वारा पौधा भेंटकर और अंग-वस्त्र ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया गया।

सभागार में अखंड भारत को दर्शाते कई आकर्षक सेल्फी पॉइंट लगाए गए थे जो युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न महाविद्यालयों के एनएसएस छात्रों द्वारा लघु नाटिकाएँ और भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति एवं सभ्यता पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इन मनमोहक प्रस्तुतियों ने भारत की विविधता में एकता के मूल मंत्र को बखूबी प्रदर्शित किया, जिसमें हजारों विद्यार्थियों और युवाओं का भारी जुटान हुआ।

सांसद मनीष जायसवाल और अन्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय से जिला स्तरीय पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। इसके बाद सैकड़ों युवा कतारबद्ध और अनुशासित तरीके से हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए राष्ट्रहित और लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयकारे लगाते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुज़रे। यह पदयात्रा शहर में राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर एक 'सरदार यूनिटी मार्च' के रूप में बदल गई।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का राष्ट्र-निर्माण और रियासतों के एकीकरण में जो अद्वितीय योगदान है उसे हमें हमेशा स्मरण में रखना चाहिए। देश की एकता और अखंडता के साथ अपने अंदर राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने की भावना को आत्मसात कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। उन्होंने उनके लौह पुरुष बनने के मार्मिक कहानी को भी यहां चित्रण कर उनके जीवन के हरेक गतिविधि से प्रेरणा लेने की बात कही ।

हजारीबाग: बरही लूटकांड का 24 घंटे में खुलासा, 1.5 करोड़ के जेवर और हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस ने बरही में हुए चर्चित ज्वैलरी लूटकांड का महज 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटे गए करीब 1.5 करोड़ (डेढ़ करोड़) रुपये के जेवरात बरामद कर लिए हैं। आपको बता दें कि 16 November की रात बरही चौक स्थित 'जय माता दी ज्वेलर्स' के मालिक से अपराधियों ने फायरिंग कर जेवरों से भरा बैग लूट लिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग SP ने बरही SDPO अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में SIT का गठन किया था। टीम ने बेहतरीन काम करते हुए मुख्य सरगना धनंजय चौधरी, इंद्रराज चौधरी और रौशन यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया करीब 946 ग्राम सोना, 11 किलो चांदी, घटना में प्रयुक्त एक देसी कार्बाइन, 3 देसी कट्टा, 6 जिंदा गोली और घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो व बाइक भी जब्त कर ली है। हजारीबाग पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।"

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा हजारीबाग शहर में औचक निरीक्षण, मिलावटी सामग्री नष्ट, प्रतिष्ठानों को स्वच्छता एवं मानक अनुपालन का निर्देश

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग, डॉ. शशि जायसवाल के निर्देशानुसार आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो. मंजर हुसैन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हजारीबाग शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ए. के. इंटरप्राइजेज, गंगा मिष्ठान भंडार, कोलकाता मिष्ठान भंडार एवं चंपारण मीट हाउस में स्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा मानकों की विस्तृत जांच की गई।

निरीक्षण के क्रम में गंगा मिष्ठान भंडार में खाद्य सामग्रियों में औद्योगिक रंग के उपयोग की पुष्टि होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा मौके पर ही उक्त मिलावटी सामग्री को नष्ट कराया गया। सभी प्रतिष्ठानों को परिसर में समुचित स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा केवल शुद्ध एवं मिलावट रहित खाद्य पदार्थों की बिक्री करने का सख्त निर्देश दिया गया।

होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देशित किया गया कि उनके किचन में कार्यरत रसोइये मास्क, केप एवं एप्रोन पहनकर ही खाद्य सामग्री का निर्माण करें। ठेला और खोमचा संचालकों को भी स्पष्ट चेतावनी दी गई कि वे प्रतिबंधित रंगों एवं रसायनों का उपयोग न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की अपील- खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने आम जनता से अपील की कि यदि किसी प्रतिष्ठान में मिलावटी या खराब गुणवत्ता की खाद्य सामग्री पाई जाती है, तो तत्काल ‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करें। यह ऐप भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा जारी किया गया है, जिसके माध्यम से विभाग को तुरंत सूचना प्राप्त होगी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।

साथ ही सभी होटल, रेस्टोरेंट, मिष्ठान भंडार एवं खाद्य प्रतिष्ठानों को अपने परिसर में ‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ ऐप का QR कोड सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है, ताकि उपभोक्ता आसानी से शिकायत दर्ज कर सकें।

आज के औचक निरीक्षण दल में विकास शर्मा, सूरज कुमार, शशि भूषण मुंडा शामिल थे।

कोडरमा के समाहरणालय सभागार में राजस्व मामलों पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

हजारीबाग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले कोडरमा जिले के समाहरणालय सभागार में आज उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी मामलों पर एकदिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और राजस्व मामलो से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यशाला में The Bihar Tenants Holding (Maintenance of Records) Act, 1973 की धारा 14, 15, 16 एवं 18, CNT Act, 1908 की धारा 46 एवं 49 तथा BLR Act, 1950 की धारा 4(h) के , Bihar Tenants Holdings ( Maintenance of Record) Act, 1973, JBCA , Khas Mahal Land के विभिन्न प्रावधानों तथा उसके अंतर्गत लंबित केस हिस्ट्री की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त CNT Act, 1908 के सभी 13 संशोधनों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में भूमि हस्तांतरण, भूमि अधिग्रहण, बंदोबस्ती, लीज, दाखिल-खारिज, केवाला, खतियान जमाबंदी, एसी कोर्ट/डीसी कोर्ट मामलों, भूमि वापसी से जुड़े आदेशों, उत्तराधिकार, वंशावली, पारिवारिक प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व मामलों पर विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार ने अंचलवार व विभागवार लंबित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की तथा मामलों के निष्पादन में आ रही चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न नियमों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए मामलों के समयबद्ध निष्पादन पर विशेष जोर दिया। आयुक्त ने कहा कि राजस्व मामलों का निष्पादन उच्च प्राथमिकता से किया जाए, क्योंकि ये सीधे आम जनता से जुड़े होते हैं। सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। कार्यशाला का समापन सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देशों के साथ किया गया, ताकि राजस्व मामलों के निपटान की गति एवं गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

कार्यशाला में उपायुक्त ऋतुराज, उप विकास आयुक्त श्री रवि जैन, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रिया सिंह, प्रभारी विधि शाखा श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, जिला भु-अर्जन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश मंडल समेत अंचल अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

कुडमी समुदाय की एसटी मांग के विरोध में हजारीबाग में उलगुलान जन आक्रोश रैली सम्पन्न

हजारीबाग- कुडमी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में 17 नवम्बर को हजारीबाग के सरहुल मैदान में आदिवासी केंद्रीय सरना समिति की अगुवाई में उलगुलान जन आक्रोश रैली का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेक ने की, जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष मनोज टुडू ने पवन तिग्गा, विक्की कुमार धान, मनोज भोक्ता, विजय भोक्ता, सहदेव किस्कू और फुलवा कच्छप के साथ संयुक्त रूप से संभाला।

सुबह से ही हजारीबाग सहित रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह और रांची जिलों से पारंपरिक पोशाक और वाद्ययंत्रों के साथ भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग सरहुल मैदान में जुटने लगे। निर्धारित मार्ग के अनुसार जुलूस सरहुल मैदान से निकलकर पंच मंदिर, झंडा चौक, इंद्रपुरी चौक, जिला चौक, बिरसा मुंडा चौक और सिद्धू-कानू चौक होते हुए पुनः सरहुल मैदान वापस लौटा।

सभा में कई वक्ताओं ने कुडमी समुदाय की एसटी मांग को राजनीतिक प्रयोजन बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज किया।

ज्योत्स्ना केरकेट्टा ने अपने संबोधन में कहा कि यह मांग अवसरवाद का उदाहरण है और इससे आदिवासी समुदाय को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है।

केंद्रीय महिला अध्यक्ष निशा भगत ने कहा कि आदिवासी समाज की आवाज़ कोई दबा नहीं सकता और हक-अधिकार की लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।

शशि पन्ना ने दावा किया कि संविधान के विभिन्न विभाग पहले भी इस मांग को खारिज कर चुके हैं और इतिहास में भी आदिवासी एवं कुर्मी समुदायों के बीच समानता नहीं पाई जाती।

फूलचंद तिर्की ने कहा कि कुडमी और कुर्मी एक ही समुदाय हैं तथा नाम बदलकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

सचिव सह मीडिया प्रभारी विक्की कुमार धान ने कहा कि यह मांग आदिवासी समाज की एकता को कमजोर करने की कोशिश है, लेकिन अब समुदाय पूरी तरह जागरूक है और गलत प्रयासों का विरोध करेगा।

महासचिव संजय तिर्की ने जनसैलाब को आदिवासी समाज की एकजुटता का प्रमाण बताया।

रैली की तैयारी को लेकर 2 नवम्बर और 9 नवम्बर 2025 को सरहुल मैदान स्थित धूम कुड़िया भवन में दो महत्वपूर्ण बैठकें हुई थीं। पहली बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष जगन कच्छप ने और संचालन मनोज टुडू ने किया। दूसरी बैठक की अध्यक्षता महेंद्र बेक ने की। दोनों बैठकों में 16 प्रखंडों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, पाहान एवं बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से 17 नवम्बर को रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया। तैयारी के लिए सभी प्रखंडों से प्रभारी नियुक्त किए गए और जिलेभर के विभिन्न संगठनों ने सहयोग किया।

सभा व रैली के बाद प्रतिनिधियों का एक समूह पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुँचा और कुडमी समुदाय को एसटी सूची में शामिल न करने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। पूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। उपस्थित प्रतिनिधियों और संगठनों ने आगे भी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद करने का संकल्प लिया।

हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई! साइबर गैंग का भंडाफोड़, चार अपराधी गिरफ्तार

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हजारीबाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सक्रिय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में पुलिस टीम ने डुमर सरौनी खुर्द जंगल के पास संदिग्ध दो कारों को रोककर तलाशी ली, जहां से दो आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ और मिले इनपुट्स के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो अन्य सदस्यों को भी धर-दबोचा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से 19 ATM कार्ड, 11 मोबाइल फोन और ₹1.50 लाख नकद बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, यह साइबर गिरोह कई जिलों में फर्जी बैंक दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर ठगी की राशि निकालने का काम करता था। गिरोह के सभी सदस्यों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

सांसद मनीष जायसवाल ने किया संजय सिंह स्टेडियम का निरीक्षण, महिला अंडर-23 टीम से की खास मुलाकात

हजारीबाग - सोमवार सुबह रामगढ़ के लिए प्रस्थान करने से पूर्व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद और हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सांसद जायसवाल ने स्टेडियम की आधारभूत संरचना और ग्राउंड व्यवस्था में वृद्धि को लेकर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के लिए और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने स्टेडियम में अभ्यास में जुटी हुई झारखंड अंडर-23 वीमेंस स्टेट टीम के कोच और खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सभी से यहाँ उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और आतिथ्य सत्कार पर चर्चा की। टीम के सभी सदस्यों ने स्टेडियम प्रबंधन द्वारा किए गए सत्कार और व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि सराहना की।

सांसद जायसवाल ने टीम के कोच शुभलक्ष्मी शर्मा, सीमा सिंह, प्रकाश मुंडा, ट्रेनर प्रमोद कुमार, फिजियो स्वस्तिका कपाड़िया, और सभी 18 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बात कर उनका उत्साहवर्धन किया।

सांसद सह एचडीसीए के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने जल्द ही यहाँ होने वाले बीसीसीआई के प्रतिष्ठित कूच बिहार ट्रॉफी टूर्नामेंट की तैयारियों का भी गहराई से जायजा लिया। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए संघ के सदस्यों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

मौके पर मौजूद पदाधिकारी

इस निरीक्षण के अवसर पर हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के सचिव बंटी तिवारी, संघ से जुड़े पदाधिकारी रंजीत सिन्हा, रितेश सिन्हा, जयप्रकाश, दिनेश कुमार सहित सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी मौजूद रहे ।