खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा हजारीबाग शहर में औचक निरीक्षण, मिलावटी सामग्री नष्ट, प्रतिष्ठानों को स्वच्छता एवं मानक अनुपालन का निर्देश
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग, डॉ. शशि जायसवाल के निर्देशानुसार आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो. मंजर हुसैन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हजारीबाग शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ए. के. इंटरप्राइजेज, गंगा मिष्ठान भंडार, कोलकाता मिष्ठान भंडार एवं चंपारण मीट हाउस में स्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा मानकों की विस्तृत जांच की गई।
निरीक्षण के क्रम में गंगा मिष्ठान भंडार में खाद्य सामग्रियों में औद्योगिक रंग के उपयोग की पुष्टि होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा मौके पर ही उक्त मिलावटी सामग्री को नष्ट कराया गया। सभी प्रतिष्ठानों को परिसर में समुचित स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा केवल शुद्ध एवं मिलावट रहित खाद्य पदार्थों की बिक्री करने का सख्त निर्देश दिया गया।
होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देशित किया गया कि उनके किचन में कार्यरत रसोइये मास्क, केप एवं एप्रोन पहनकर ही खाद्य सामग्री का निर्माण करें। ठेला और खोमचा संचालकों को भी स्पष्ट चेतावनी दी गई कि वे प्रतिबंधित रंगों एवं रसायनों का उपयोग न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की अपील- खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने आम जनता से अपील की कि यदि किसी प्रतिष्ठान में मिलावटी या खराब गुणवत्ता की खाद्य सामग्री पाई जाती है, तो तत्काल ‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करें। यह ऐप भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा जारी किया गया है, जिसके माध्यम से विभाग को तुरंत सूचना प्राप्त होगी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।
साथ ही सभी होटल, रेस्टोरेंट, मिष्ठान भंडार एवं खाद्य प्रतिष्ठानों को अपने परिसर में ‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ ऐप का QR कोड सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है, ताकि उपभोक्ता आसानी से शिकायत दर्ज कर सकें।
आज के औचक निरीक्षण दल में विकास शर्मा, सूरज कुमार, शशि भूषण मुंडा शामिल थे।

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग, डॉ. शशि जायसवाल के निर्देशानुसार आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो. मंजर हुसैन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हजारीबाग शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ए. के. इंटरप्राइजेज, गंगा मिष्ठान भंडार, कोलकाता मिष्ठान भंडार एवं चंपारण मीट हाउस में स्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा मानकों की विस्तृत जांच की गई।
हजारीबाग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले कोडरमा जिले के समाहरणालय सभागार में आज उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी मामलों पर एकदिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और राजस्व मामलो से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
हजारीबाग- कुडमी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में 17 नवम्बर को हजारीबाग के सरहुल मैदान में आदिवासी केंद्रीय सरना समिति की अगुवाई में उलगुलान जन आक्रोश रैली का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेक ने की, जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष मनोज टुडू ने पवन तिग्गा, विक्की कुमार धान, मनोज भोक्ता, विजय भोक्ता, सहदेव किस्कू और फुलवा कच्छप के साथ संयुक्त रूप से संभाला।
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हजारीबाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सक्रिय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में पुलिस टीम ने डुमर सरौनी खुर्द जंगल के पास संदिग्ध दो कारों को रोककर तलाशी ली, जहां से दो आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।
हजारीबाग - सोमवार सुबह रामगढ़ के लिए प्रस्थान करने से पूर्व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद और हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डेमोटांड हुपाद गांव में प्रभात खबर के संवाददाता उमाकांत शर्मा के घर में एक बार फिर बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संसद खेल महोत्सव 2025 के तहत आयोजित दो दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता के महाकुंभ में दूसरे दिन शतरंज का रोमांच दिखा। इस दो दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का रविवार की रात्रि तक होगा। लेकिन देर शाम तक शतरंज पर शह और मात जारी रहा। झारखंड के सबसे बड़े और सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित सबसे बड़े शतरंज प्रतियोगिता में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कल 1128 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कुल महिला खिलाड़ी 410 और पुरुष खिलाड़ी 718 शामिल हैं। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़, मांडू, बड़कागांव, बरही और सदर विधानसभा क्षेत्र के कुल 89 स्कूलों के प्रतिभागी पहुंचे। इसमें रामगढ़ जिले के कुल 219 और हजारीबाग जिले के 909 प्रतिभागी शामिल हुए। टूर्नामेंट में अंडर 7, अंडर 9,अंडर 11, अंडर
2 hours and 52 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k