Mirzapur : खदान श्रमिकों को टीबी रोग के बारे में किया गया जागरूक
![]()
मीरजापुर। जनपद को टीबी मुक्त बनाने के चल रहे प्रयास अंतर्गत 18 नवंबर 2025 को जिले के अहरौरा क्षेत्र स्थित एक क्रेशर पर कार्यरत श्रमिकों को क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी के संपूर्ण लक्षणों की जानकारी देते हुए उन्हें सरकारी स्तर से उपलब्ध सभी नि:शुल्क सुविधाओ से भी परिचित कराया। बताया गया कि जांचोंपरांत पाए गए टीबी मरीजों को सरकार की तरफ से प्रति माह ₹1000 पोषण योजना के तहत भी दिया जाता है जो पूरे इलाज अवधि तक देने का प्राविधान है।
अंत में यादव द्वारा मौजूद सभी श्रमिकों से आग्रह किया गया कि आप सभी अपने आसपास के खदानों क्रेशर प्लांटो या अन्य कहीं भी किसी को भी ऐसे लक्षण प्रभावित पाते हैं तो उन्हें सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक जांच कराने का देश हित में सुझाव अवश्य दें जिससे कि हम सभी इस रोग से अपने को सुरक्षित स्थिति में पा सके। कार्यक्रम में चुनार एसटीएस अखिलेश कुमार, मनभावन के साथ-साथ अरविंद मौर्या एवं अखिलेश शर्मा, चंदन प्रजापति, अर्जुन सिंह, हरिदास, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।









Nov 18 2025, 18:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k