बिहार में सरकार गठन से पहले केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के पर्यवेक्षक नियुक्त, इन दो नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी

#keshavprasadmauryaappointedobserver_bjp

बिहार में सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने केशव प्रसाद मौर्य को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। केशव प्रसाद मौर्य यूपी के डिप्टी सीएम हैं और बिहार चुनाव में बीजेपी के सह प्रभारी की भूमिका उन्होंने निभाई थी। अब बिहार बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए उन्हें पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दो सह-पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

कल पटना पहुंचेंगे केशव मौर्य

बुधवार सुबह 10 बजे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होनी है। इससे पहले राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए मुख्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वह बुधवार सुबह पटना पहुंचेंगे और विधायक दल की बैठक में नए नेता के चयन की प्रक्रिया का संचालन करेंगे।

साध्वी निरंजन ज्योति और अर्जुन मेघवाल सह पर्यवेक्षक नियुक्त

पार्टी के पटना कार्यालय में होने वाली बैठक के लिए बीजेपी ने सांसद साध्वी निरंजन ज्योति और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ये दोनों नेता भी कल सुबह पटना पहुंचेंगे और केशव प्रसाद मौर्य के साथ मिलकर विधायकों से बातचीत करेंगे।

चुनावी हार के बाद पहली बार सामने आए प्रशांत किशोर, बोले-हार की पूरी जिम्मेदारी मेरी, करूंगा प्रायश्चित

#prashantkishorsorrytobiharvoterfor_defeated

बिहार चुनाव में करारी हार के बाद प्रशांत किशोर मंगलवार को पहली बार जनता के सामने आए। प्रशांत किशोर आज पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से माफी मांगी और अपनी नाकामी की जिम्मेदारी खुद ली। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया वो राजनीति से संन्यास लेने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को बेहतर बनाने का उनका संकल्प पहले से भी अधिक मजबूत है। अब दोगुनी मेहनत से बिहार की जनता के लिए काम करेंगे।

Image 2Image 3Image 4Image 5

हम विश्वास नहीं जीत पाए-पीके

प्रशांत किशोर ने पटना में पार्टी की हार की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि हमलोगों से जरूर कुछ गलती हुई है। इसलिए ऐसा परिणाम दिया। जनता ने हमलोगों को नहीं चुना। जनता ने हमलोगों पर विश्वास नहीं दिखाया। इस हार की जिम्मेदारी पूरी तरह से मेरी है। जिस प्रयास से हमलोग जुड़े थे, उनका विश्वास नहीं जीत पाया। हमलोग सामूहिक तौर पर हारे हैं।

एक दिन के मौन व्रत का ऐलान

पीके ने कहा, हम लोगों से जो गलती हुई है, मैं विनम्रता से माफ़ी मांगता हूं। 20 को भीतरहरवा आश्रम से प्रायश्चित के तौर पर सामूहिक मौन उपवास रखूंगा एक दिन के लिए। गलती हो सकती है, लेकिन गुनाह नहीं किया, वोट नहीं मिलना गुनाह नहीं है। जहां जाति की राजनीति चलती रही है, धर्म की राजनीति रही है, वहां जाति धर्म के आधार पर बांटने का गुनाह नहीं किया हूं।"

मैंने कोई गुनाह नहीं किया-पीके

प्रशांत किशोर ने कहा कि गलती हो सकती है। लेकिन, हमने गुनाह नहीं किया है। मैं सिर उठाकर कह सकता हूं कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया है। मैंने जातियों का जहर फैलाने का गुनाह नहीं किया। मैंने जनता का मत खरीदने की कोशिश नहीं की। जिस तरह महाभारत में अभिमन्यु को घेरकर छल से मार दिया गया। लेकिन, महाभारत नहीं जीता नहीं गया। जीत उसकी ही हुई जो धर्म के साथ थे।

पीछे नहीं हटेंगे-पीके

पीके ने आगे कहा, हमलोग फिर से खड़े होंगे। हमलोग जब तक जीतेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं। जब तक व्यवस्था को सुधार नहीं देते तब तक पीछे नहीं हटेंगे। अब दोगुनी मेहनत से बिहार की जनता के लिए काम करेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि वे किसी पद पर नहीं हैं, इसलिए इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति छोड़ सकता हूं, लेकिन बिहार को नहीं छोड़ूंगा।

एक करोड़ का इनामी नक्सली हिडमा एनकाउंटर में ढेर, पत्नी समेत कुल 6 माओवादी मारे गए

#naxalitehidimacarryingabountyof1crorekilledinencounter

Image 2Image 3Image 4Image 5

छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खात्मे के लिए राज्य पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों का एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है। छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में खूंखार नक्सली हिड़मा मारा गया है। इस मुठभेड़ में उसकी पत्नी और छह नक्सली भी ढेर हो गए हैं। बता दें कि माओवादी हिडमा पर लगभग 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।

नक्लसली नेता माडवी हिडमा और उनकी पत्नी सहित छह माओवादियों का एनकाउंटर किया गया है। यह अभियान मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश के मारेदुमिली इलाके में हुआ। सरकारी सूत्रों के अनुसार, पुलिस मुठभेड़ में, सीसीएम के दक्षिण बस्तर बटालियन के सदस्य हिडमा और उनकी पत्नी के अलावा, सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच चार अन्य सुरक्षा गार्डों को भी मार गिराया गया। अल्लूरी जिले में हुई मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए।

मुठभेड़ के दौरान मारा गया हिडमा

पुलिस ने बताया कि माडवी हिडमा को छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के त्रि-जंक्शन के पास घने जंगलों में एक भीषण मुठभेड़ के दौरान मारा गया है। उसे ग्रेहाउंड्स, डीआरजी और सीआरपीएफ कोबरा यूनिट्स के संयुक्त अभियान में मार गिराया गया।

मारी गईं माडवी हिडमा की पत्नियां

हिडमा की पत्नी माडवी हेमा और प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के चार अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मारे गए। बताया जा रहा है कि उसकी दो पत्नियां थीं, दोनों मुठभेड़ में मारी गई हैं। अब तक बरामद शवों की पहचान की जा रही है।

कौन था हिडमा?

कहा जाता है कि हिडमा को नक्सल संगठन ने सिर्फ 16 साल की उम्र में उसके गांव पूर्वती से चुन लिया था। दुबला-पतला होने के बावजूद वह बेहद फुर्तीला और तेज दिमाग वाला था। वह चीजें झट से सीख लेता था। नक्सलियों का अपना एक एजुकेशन सिस्टम और कल्चरल कमेटी भी होती है यहीं हिड़मा ने पढ़ना-लिखना, और गाना-बजाना तक सीखा। ट्रेनिंग पूरी होते ही उसकी पहली पोस्टिंग महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में कर दी गई। 2010 में ताड़मेटला में 76 जवानों की हत्या के बाद संगठन में उसकी हैसियत और बढ़ गई।

आतंकी डॉक्टर उमर नबी का धमाके से पहले का वीडियो आया सामने, सुसाइड बॉम्बिंग को बताया शहादत

#delhiredfortcarblastdoctorumarunnabifirstvideo

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली ब्लास्ट के आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सुसाइड बॉम्बिंग की वकालत करता नजर आ रहा है। वीडियो में डॉ. उमर-उन-नबी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सुसाइड बॉम्बिंग को लोग गलत समझते हैं। इंग्लिश में बोलते हुए वह दावा कर रहा है कि जिसे सुसाइड बॉम्बिंग कहा जाता है, वह असल में 'शहादत का ऑपरेशन' है।

पूरे वीडियो में वह बेहतरीन अंग्रेजी में बात करता दिख रहा है।वीडियो में उमर अकेला नजर आ रहा है और उसने एक कमरे में बैठकर यह वीडियो रिकॉर्ड किया है। वह सुसाइड हमले को इस्लामिक सिद्धांतों से जायज ठहराने की कोशिश करते हुए कहता है। उसका कहना है कि सुसाइड बॉम्बिंग को ठीक से समझा नहीं गया है

आत्मघाती हमले को इस्लाम में बताया जायज

वीडियो में उमर मोहम्मद ने कहा कि जिसे आत्मघाती बम विस्फोट कहा जाता है, वह अवधारणा बहुत ही गलतफहमी में से एक है। यह एक शहादत अभियान है... जिसे इस्लाम में जाना जाता है।" वह आगे स्वीकार करता है कि इस अवधारणा के खिलाफ कई तर्क दिए गए हैं, और इसमें विरोधाभास भी है। उमर के अनुसार, "शहादत" अभियान वह होता है जिसमें व्यक्ति यह मान लेता है कि उसकी मौत किसी खास जगह और समय पर होगी तो वह एक खतरनाक मानसिक अवस्था में पहुंच जाता है। वह मानने लगता है कि मौत ही उसका अंतिम लक्ष्य है।

वीडियो लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए बनाया

जांचकर्ताओं का दावा है कि उमर ने यह वीडियो लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए बनाया था। 10 नवंबर का धमाका लाल किले के पास एक व्यस्त सड़क पर हुआ था। इसमें अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। यह मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इसमें 9–10 लोग शामिल थे, जिनमें से 5–6 डॉक्टर थे। ये लोग अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े थे और अपनी मेडिकल पहचान का इस्तेमाल करके विस्फोटक बनाने वाले रसायन और सामग्री जुटाते थे।

सोच-समझकर बनाई गई थी दिल्ली विस्फोट की योजना

यह वीडियो इस बात की भी पुष्टि करता है कि दिल्ली कार विस्फोट की योजना बहुत सोच-समझकर बनाई गई थी। यह इस अटकल को खारिज करता है कि विस्फोटकों को ले जाते समय यह अनजाने में हुआ होगा। दरअसल आतंकी डॉक्टर उमर ने 10 नवंबर को सफेद हुंडई i20 कार में विस्फोटक भरकर उसे लाल किले के पास भीड़ में उड़ा दिया। घटना में 15 मौत हुई है, जिसमें उमर के भी चीथड़े उड़ गए।

दिल्ली विस्फोट से एक दिन पहले फरीदाबाद मॉड्यूल का खुलासा

दिल्ली विस्फोट से एक दिन पहले अल-फलाह विश्वविद्यालय से डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर शाहीन सईद समेत 7 लोग गिरफ्तार हुए थे। आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के साथ पुलिस ने 2,900 किलो विस्फोटक और हथियार बरामद किया। उमर ने आतंकी खुलासे के एक दिन बाद जल्दबाजी में 10 नवंबर को लाल किले के पास आत्मधाती हमला किया था।

लाल किला ब्लास्ट केस में अल फलाह ट्रस्ट पर शिकंजा, दिल्ली-फरीदाबाद के की ठिकानों पर ईडी का छापा

#delhiterrorblastcaseedraidalfalahuniversity

लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट केस में एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्थित ओखला कार्यालय में मंगलवार सुबह में छापेमारी की है।अल फलाह ट्रस्ट पर शिकंजा कसने को लेकर ईडी की टीम ने दिल्ली और फरीदाबाद में अलग-अलग जगहों पर ये छापेमारी की है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय में उसके ट्रस्टियों, संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। दिल्ली और अन्य जगहों पर 25 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।यह कार्रवाई सुबह 5 बजे से जारी है।

जांच एजेंसी की एक टीम ने आज सुबह फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय के कार्यालय में दस्तक दी। एजेंसी की टीम परिसर के अंदर मौजूद है और विभिन्न दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों की तलाशी ले रही है।

विवि के खिलाफ जालसाजी-धोखाधड़ी के मामले दर्ज

बीते सोमवार को दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच, जालसाजी और धोखाधड़ी के लिए अल फलाह विश्वविद्यालय के चेयरमैन को दो समन जारी किए थे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की शिकायत पर विवि के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए गए हैं।

'व्हाइट कॉलर' टेरर मॉड्यूल का केन्द्र

दिल्ली में 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट केस में अल-फलाह विश्वविद्यालय लगातार सवालों में है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस ब्लास्ट में शामिल प्रमुख आरोपी इसी यूनिवर्सिटी से हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि इस घटना से जुड़े लोग डॉक्टर थे। जांच में सामने आया कि विस्फोट में शामिल आतंकी उमर भी डॉक्टर था और अल फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर था। ऐसे में अल फलाह यूनिवर्सिटी 'व्हाइट कॉलर' टेरर मॉड्यूल जांच के केंद्र में है।

जनरल उपेंद्र द्विवेदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ट्रेलर है, जो 88 घंटों में खत्म हो गया

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को चाणक्य डिफेंस डायलॉग में फिर एक बार ऑपरेशन 'सिंदूर' के बारे में कहा कि फिल्म तो अभी शुरू भी नहीं हुई है, ये तो बस 88 घंटे का ट्रेलर था। हम भविष्य में किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं। अगर पाकिस्तान हमें मौका दे, तो हम उन्हें सिखाएंगे कि एक पड़ोसी को कैसा व्यवहार करना चाहिए। जनरल द्विवेदी ने कहा कि हम आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों के साथ एक जैसा व्यवहार करेंगे। हम उन लोगों को जवाब देंगे, जो आतंकवादियों को प्रोत्साहित करते हैं।

जनरल द्विवेदी ने यहां मानेकशा सेंटर में आज चाणक्य डिफेंस डायलॉग में उभरती सुरक्षा चुनौतियों के प्रति सेना के दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। ऑपरेशन सिंदूर पर थल सेनाध्यक्ष ने कहा कि जब कोई देश राज्य प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा देता है, तो यह भारत के लिए चिंता का विषय बन जाता है। भारत प्रगति की बात करता है। अगर कोई हमारे रास्ते में बाधा डालता है, तो हमें उनके खिलाफ कुछ कार्रवाई करनी होगी। हमने कहा है कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते।

उन्होंने कहा कि हम केवल एक शांतिपूर्ण प्रक्रिया अपनाने के लिए कह रहे हैं, जिसमें हम सहयोग करेंगे। तब तक हम आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों के साथ एक जैसा व्यवहार करेंगे। हम उन लोगों को जवाब देंगे, जो आतंकवादियों को प्रोत्साहित करते हैं। आज, भारत इतना कुशल है कि वह किसी भी ब्लैकमेल के प्रयासों से नहीं डरता। उन्होंने कहा कि आज के समय में लड़ाई कई क्षेत्रों में होती है। हम नहीं कह सकते कि यह कब तक चलेगी। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे पास लंबे समय तक चलने वाली रसद उपलब्ध रहे। हमारे पास राजनीतिक इच्छाशक्ति है, जो हमारी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है। आज के समय में हमारी प्रतिरोधक क्षमता बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात में बहुत बड़ा बदलाव आया है। इसके बाद राजनीतिक स्पष्टता आई है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद में भारी कमी आई है। सेना प्रमुख ने कहा कि भारत राज्य समर्थित आतंकवाद का कड़ा जवाब देना जारी रखेगा।

मणिपुर की स्थिति पर जनरल द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद से मणिपुर की स्थिति में सुधार हुआ है। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के बाद से चीजें बदल गई हैं। सरकार में लोगों का भरोसा और समुदायों के बीच आपसी विश्वास बढ़ा है। तब से महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। उन्होंने स्थिरता के संकेत के रूप में हाल के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डूरंड कप का आयोजन किया गया था और मैं वहां था। जब सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा हुआ, तो इससे भी जमीनी स्तर पर चीजों को बदलने में मदद मिली। अगर स्थिति में सुधार जारी रहा, तो राष्ट्रपति भी जल्द ही दौरा करेंगी, क्योंकि मणिपुर के लिए आशा भरे दिन वापस आ रहे हैं।

भारत-चीन संबंधों और कूटनीति पर थल सेनाध्यक्ष जनरल द्विवेदी ने कहा कि सामान्य स्थिति लाने के लिए दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद पिछले अक्टूबर से भारत और चीन संबंधों में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि आधुनिक युद्ध के लिए दीर्घकालिक और बहु-क्षेत्रीय युद्ध योजना की आवश्यकता होती है। आज के समय में युद्ध बहु-क्षेत्रीय होते हैं। हम यह नहीं कह सकते कि यह कब तक चलेगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे पास लंबे समय तक चलने वाली आपूर्ति हो।

चाणक्य रक्षा संवाद-2025 : राष्ट्रीय विकास और सुरक्षा के बीच संबंधों पर हुई चर्चा

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर के अशाेका हाॅल में साेमवार काे चाणक्य रक्षा संवाद-2025 (सीडीडी-2025) का तीसरा संस्करण पूर्वावलोकन तीन सत्राें में आयाेजित हुआ। आगामी 27-28 नवंबर 2025 को होने वाला यह संवाद "सुधार से परिवर्तन : सशक्त, सुरक्षित और विकसित भारत" विषय पर आधारित होगा। पहले सत्र में थल सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने राष्ट्रीय विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा, दूसरे सत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का संबोधन तथा तीसरे व आखिरी सत्र में रक्षा में आत्मनिर्भरता- सशक्त भारत की कुंजी पर पैनल चर्चा हुई।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषणों के साथ हुई, जिसके बाद सीडीडी-2025 का टीजर जारी किया गया। इस दाैरान थल सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने बातचीत के दौरान राष्ट्रीय विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा के बीच संबंधों पर प्रकाश डाला और कहा कि विकसित भारत की आकांक्षाओं के लिए निरंतर स्थिरता और सुरक्षित वातावरण की आवश्यकता है। इससे पहले 2023 में सीएलएडब्ल्यूएस का विषय स्थाई शांति और सुरक्षा, 2024 में देश निर्माण तथा 2025 में रिफार्म टू ट्रांसफार्म यानी परिवर्तन के लिए सुधार के रूप में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने रक्षा मंत्रालय द्वारा 2025 को 'सुधारों का वर्ष' घोषित करने का स्मरण किया और इस बात पर जाेर दिया कि सुरक्षा और विकास को साथ-साथ आगे बढ़ना होगा।

जनरल द्विवेदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए हम सभी को साथ मिलकर काम करना होगा उन्होंने कहा कि राज्य प्रायोजित आतंकवाद नहीं चलेगा। जो कम में रोड़ा बनेगा उनको सही जवाब दिया जाएगा। आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय संकल्प दोहराया और ज़ोर देकर कहा कि "खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते" और आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने वालों के लिए जवाबदेही जरूरी है। इस ऑपरेशन ने राष्ट्रीय हितों की रक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता को मज़बूत करने के प्रति भारत के दृढ़ दृष्टिकोण को प्रदर्शित किया। भारत अब सशक्त है और अब उसे कोई ब्लैकमेल नहीं कर सकता है।

जम्मू कश्मीर के सवाल पर कहा कि वहां से पलायन कर चुके कश्मीरी लोग अब वापसी कर रहे हैं और देश का हर नागरिक वहां जाना चाहता हैं । पिछले साल अमरनाथ यात्रा में 4 लाख लोग गए थे वहीं इस बार 4.1 लाख रही।

सियाचिन के मुद्दे पर उन्हाेंने कहा कि पिछले एक साल में भारत और चीन के संबंधों में काफी सकरात्मक बदलाव आया है। दोनों देश के लोगों की विभिन्न मंचों पर हुई बातचीत हुई है। बावजूद इसके रक्षा कूटनीति पर अभी भारत काे बहुत कुछ करना है। आने वाले समय में देश को स्मार्ट पावर बनाना है। पहले के वक्त में दाेनाें देशाें की सैन्य कोर कमांडरों के स्तर पर बातचीत हाेती थी लेकिन अब ग्राउंड लेवल पर बात की जा रही है। इससे दोनों तरफ के संबंधाें में लचीलापन आया है। इसके अलावा पड़ाेसी देश म्यांमार में अशांति के मसले पर कहा कि पड़ोस में अस्थिरता हाेने से अपने देश पर भी प्रभाव पड़ता है। वहां से पलायन कर भारत आए 43000 शरणार्थी आज भी यहां निवास कर रहे हैं।

दूसरे सत्र में पूर्व इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक विशेष संबोधन दिया। उन्होंने तकनीकी क्षमता और राष्ट्रीय सुरक्षा के बीच रणनीतिक संबंध पर जाेर दिया और भारत की दीर्घकालिक आत्मनिर्भरता को मजबूत करने में विश्वसनीय, स्वदेशी डिजिटल और उभरती-प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी प्रणालियों के महत्व पर प्रकाश डाला।

आखिरी सत्र में रक्षा में आत्मनिर्भरता-सशक्त भारत की कुंजी पर चर्चा हुई। पैनल में डीआरडीओ की डायरेक्टर जनरल (उत्पादन समन्वय और सेवा संपर्क) डाॅ. चंद्रिका काैशिक, अडानी डिफेंस के सीईओ आशीष राजवंशी, साइरन एआई सॉल्यूशंस के संस्थापक प्राे. मनन सूरी माैजूद थे। इसकी अध्यक्षता सेना उप प्रमुख (क्षमता विकास एवं पोषण) लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने की।

आयोजित पैनल चर्चा में डीआरडीओ, रक्षा उद्योग और शिक्षा जगत के विशेषज्ञ एक साथ आए। विचार-विमर्श रणनीतिक स्वायत्तता के मार्ग के रूप में आत्मनिर्भरता पर केंद्रित रहा, जिसमें स्वदेशी डिज़ाइन, विकास और नवाचार पर ज़ोर, दोहरे उपयोग वाली प्रौद्योगिकियों को मजबूती के साथ ही डीआरडीओ, निजी क्षेत्र और शिक्षा जगत के बीच पारिस्थितिकी तंत्र एकीकरण, खरीद प्रक्रियाओं में सुधार और प्रतिस्पर्धी एवं निर्यात-सक्षम क्लस्टरों के निर्माण में एमएसएमई और रक्षा औद्योगिक गलियारों की भूमिका पर चर्चा की गई। इसके साथ ही भविष्य की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं, कम बाहरी निर्भरताओं और भारत के गहन-तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र के त्वरित विकास की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

शेख हसीना को सुनाई गई मौत की सजा, मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराया

#formerbangladeshprimeministersheikhhasinasentencedtodeath

Image 2Image 3Image 4Image 5

बांग्लादेशी की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाई गई है। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने उन्हें मौत की सजा सुनाई। पहले से ही माना जा रहा था कि उन्हें सख्त सजा दी जा सकती है।

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध और हत्या जैसे कुल 5 मामले चल रहे थे, जिस पर तीन सदस्यीय ट्रिब्यूनल ने अपना 453 पन्नों का फैसला सुना दिया है। उन्हें अलग-अलग मामलों में आईटीसी ने दोषी करार दिया है और मौत की सजा सुनाई है। ट्रिब्यूनल को जस्टिस मोहम्मद गुलाम मुर्तजा मजूमदर लीड कर रहे थे। आईसीटी जज के मुताबिक ये मामला काफी बड़ा था, ऐसे में फैसला भी 6 भाग में सुनाया गया है।

शेख हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ फैसला

ट्रिब्यूनल ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराधों के पांच आरोपों पर अपना फैसला सुनाया है। ये आरोप जुलाई-अगस्त 2024 में आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन से जुड़ी अशांति से उत्पन्न हुए हैं। शेख हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ 8747 पन्नों के आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल गये थे, जिनमें पीड़ितों के बयान, जब्त किए सबूत और पीड़ितों की पूरी लिस्ट होने की बात कही गई थी। इसी आधार पर इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश ने शेख हसीना के खिलाफ फैसला सुनाया है।

शेख हसीना ने मानवता के खिलाफ अपराध किए

ट्रिब्यूनल ने कहा है कि हमने मानवाधिकार संगठन और अन्य संगठनों की कई रिपोर्ट्स पर विचार किया है। हमने क्रूरताओं का विवरण भी दिया है। शेख हसीना ने मानवता के खिलाफ अपराध किए। ट्रिब्यूनल ने फैसले में यह भी कहा है कि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मारे गए हैं। ट्रिब्यूनल ने यह भी कहा है कि अवामी लीग के कार्यकर्ता कथित रूप से सड़कों पर उतर आए और पार्टी नेतृत्व की पूरी जानकारी में सुनियोजित हमले किए।

कोर्ट ने कहा-मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ

ट्रिब्यूनल ने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व की ओर से दिए गए सीधे आदेशों की वजह से प्रदर्शनकारियों और अन्य नागरिकों के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ। मामले में अभियोजकों ने दोषी के लिए मृत्युदंड की मांग की थी। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि हसीना सरकार की ओर से आदेश के बाद 15 जुलाई से 15 अगस्त के बीच ‘विद्रोह’ के दौरान 1,400 लोग मारे गए थे। 11 हजार से अधिक लोग हिरासत में लिए गए या गिरफ्तार किए गए थे।

हसीना ने सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया

बता दें कि कि शेख हसीना इस वक्त भारत में हैं। उन्होंने ट्रिब्यूनल में मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि उन पर लगे सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं और वे ऐसे फैसलों की परवाह नहीं करतीं। आईसीटी के फैसले से पहले अपने समर्थकों को जारी एक ऑडियो संदेश में हसीना ने कहा था कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार उनकी पार्टी को खत्म करना चाहती है। हसीना ने कहा था कि यह इतना भी आसान नहीं है। आवामी लीग जमीन से उठी पार्टी है।

“क्या लालू जी और राबड़ी देवी को क़ैद कर लिया गया है? बीजेपी प्रवक्ता के पोस्ट ने बढ़ाई सियासी हलचल

#lalurabrideviimprisonedintheirhometheirlifeinthreatsaysbjpleaderajay_alok

Image 2Image 3Image 4Image 5

बिहार में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की करारी हार के बाद लालू यादव के कुनबे में कलह शुरू हो गई है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के पोस्ट के साथ शुरू हुई कलह रविवार को तब और बढ़ गई, जब उन्होंने भाई तेजस्वी यादव के करीबियों का नाम लेकर खुद को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं रोहिणी ने खुद पर चप्पल फेंके जाने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि उन्हें अपशब्द कहे गए और पिता को गंदी किडनी देने जैसी बातें भी सुनाई गईं। रोहिणी के घर छोड़ने के एक दिन बाद उनकी तीन और बहनें रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी बच्चों के साथ लालू का पटना स्थित घर छोड़कर दिल्ली पहुंच गईं।

बढ़ते पारिवारिक विवाद के बीच अब भाजपा भी कूद पड़ी है और उसने लालू–राबड़ी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार में मचे घमासान के बीच भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने सवाल उठाया है कि क्या लालू यादव और राबड़ी देवी को कैद कर लिया गया हैं? यही नहीं उन्होंने तो रोहिणी आचार्य को एक FIR करवाने की भी सलाह दे डाली है।

अजय आलोक का पोस्ट वायरल

बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने एक्स पर लिखा, “क्या लालू जी और राबड़ी देवी को क़ैद कर लिया गया है? जान पर खतरा? रोहिणी जी को FIR करनी चाहिए, तेजप्रताप साथ जाएं… मिसा क्यों चुप हैं?” आलोक का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

राजद समर्थकों ने कहा-लालू परिवार को बदनाम करने की साजिश

भाजपा प्रवक्ता के बयान पर राजद की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, राजद समर्थकों का कहना है कि यह बयान केवल लालू परिवार को बदनाम करने की साजिश है।

रबड़ी देवी के भाई साधु यादव क्या बोल?

इधर, लालू यादव के साले और रबड़ी देवी के भाई साधु यादव इस पूरे मुद्दे पर आगे आए हैं और अपना पक्ष रखा है। साधू यादव ने रोहिणी आचार्य पर कहा- जो भी रोहिणी के साथ हुआ वो गलत है। तेजस्वी छोटा भाई है, अगर वो किसी के सामने गलत व्यवहार करता है तो इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है। राबड़ी देवी हमारी भी बहन है वो आज तक कितना भी बोली हैं, बहुत सारी बात बोली हैं लेकिन हमने कभी भी उस विषय में नहीं बोला है। ये लोग कैसे बोल रहे हैं, कौन लोग बुलवा रहे हैं? इन सारी चीजों की जानकारी करनी पड़ेगी। अगर बाहरी व्यक्ति घर में घुस गया है और घर वाला बाहर जा रहा है तो ये भी दुर्भाग्य है। ये न पार्टी के लिए, न परिवार के लिए अच्छा है।

सऊदी अरब में बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका

#saudiarabiaumrahbusfire42indianskilledhyderabadpilgrimsmedina

Image 2Image 3Image 4Image 5

सऊदी अरब में मदीना के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कम से कम 42 भारतीयों की मौत की आशंका है। हादसे का शिकार हुए लोग भारत से उमराह करने के लिए सऊदी अरब गए थे। बये बीषण हादसा उस वक्त हुआ जब मक्का से मदीना जा रहे उमरा यात्रियों से भरी एक बस की डीजल टैंकर से टक्कर हो गई।हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई।

मृतकों में ज्यादातर हैदराबाद के

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हादसा भारतीय समयानुसार लगभग 1.30 बजे तड़के हुआ। टक्कर के बाद बस में अचानक भीषण आग लग गई, उस समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। शुरुआती जानकारी से संकेत मिला है कि मृतकों में ज्यादातर हैदराबाद के हैं, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि 40 से ज्यादा लोग मौके पर ही जलकर मर गए

तेलंगाना सरकार ने जारी किया बयान

तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया गया है और कहा कि सीएम ने तुरंत मुख्य सचिव और डीजीपी को हादसे से जुड़ी पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ये भी जानकारी मांगी है कि हादसे में कथित तौर पर मरने वाले कितने लोग हैदराबाद के निवासी थे। मुख्यमंत्री ने सरकार के शीर्ष अधिकारियों को विदेश मंत्रालय से संपर्क करने और सऊदी अरब दूतावास से जानकारी लेने का सुझाव दिया है। मुख्य सचिव के निर्देश पर अधिकारी इस बात का पता लगा रहे हैं कि सऊदी अरब में हादसे का शिकार हुए कितने लोग तेलंगाना के थे और सचिवालय में एक कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पीड़ित परिजनों को जानकारी दी जा सके।

महावाणिज्य दूतावास ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया

हादसे के बाद भारतीय दूतावास एक्टिव हो गया है। सऊदी अरब में भारतीय महावाणिज्‍य दूतावास ने एक हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है। टोल फ्री नंबर इस प्रकार है- 8002440003। भारतीय दूतावास ने कहा कि 24 घंटे चलने वाला एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

ओवैसी की भारत सरकार से की अपील

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि वे लगातार कई अधिकारियों से संपर्क में हैं ताकि सत्यापित जानकारी मिल सके। एएनआई से बातचीत में ओवैसी ने बताया कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है, जिनका इन तीर्थयात्रियों से संबंध है और उनके द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी रियाद स्थित भारतीय दूतावास और विदेश सचिव को साझा कर दी है। ओवैसी ने कहा, “मैं केंद्र सरकार, खासकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अनुरोध करता हूं कि मृतकों के शवों को भारत वापस लाने की तुरंत व्यवस्था की जाए और अगर कोई घायल है तो उसका पूरा इलाज कराया जाए।