स्कूल वैन में आग लगी,बच्चों ने कूद कर बचाई जान

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद थाना कमालगंज क्षेत्र में मंगलवार को छात्र छात्राओं से भरी वैन में एकाएक आग लग गई।वैन में आग लगते ही बच्चों में हड़कम्प मच गया। बच्चों ने वैन से कूद कर जान बचाई।इस वैन में तकरीबन 20 छात्र छात्रा सवार थे।थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध शिक्षण संस्थान कनकौली की स्कूल वैन मेंअखमेलपुर के निकट अचानक आग लग गई। आग लगते ही बच्चों में अफरा तफरी मच गई। बच्चों ने कूद कर अपनी जान बचाई ।

देखते देखते स्कूल वैन जल कर राख हो गई। स्कूल वैन में आग लगी देख भारी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुच गए। ग्रामीणों ने भारी मसक्त के बाद आग पर काबू पाया।घटना स्थल पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस स्कूल प्रबंधक सुशांत शाक्य से पूछताछ कर रही है।बताया गया है कि कंडम वाहनों से बच्चों को लाया ले जाया जाता है । थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया स्कूल स्कूल वैन की एस आई एमटी से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सदर विधानसभा क्षेत्र में ‘यूनिटी मार्च – सरदार@150 पदयात्रा’ का भव्य आयोजन

फर्रुखाबाद ।माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से सदर विधानसभा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च – पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह पदयात्रा ऐतिहासिक सरदार पटेल पार्क से प्रारम्भ होकर स्वराज कुटीर पर संपन्न हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत एवं जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । इस दौरान सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का आरंभ किया गया। इस विशाल पदयात्रा में मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं का उत्साहपूर्ण जुड़ाव देखने को मिला। पूरे मार्च के दौरान युवाओं ने देशभक्ति के गीतों, नारों और ऊर्जा से वातावरण को प्रेरणादायी बनाए रखा।

पदयात्रा सरदार पटेल पार्क से शुरू होकर महादेवी वर्मा की मूर्ति के पास से होते हुए, चौक, लाल दरवाजा से होते हुए स्वराज कुटीर पर पहुँची ।

यात्रा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट & गाइड, अध्यापकों, प्राचार्यों आदि ने भाग लिया । पदयात्रा के सुचारू एवं सुरक्षित संचालन हेतु सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक और कड़े प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। पदयात्रा में सबसे आगे चल रहे डीजे पर राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति के गीत गूंज रहे थे ।

पदयात्रा के समापन स्थल स्वराज कुटीर में एक सभा का आयोजन भी किया गया । यहाँ उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित देवेंद्र देव गुप्ता क्षेत्रीय मंत्री ने कहा कि अगर सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री हुए होते तो देश की दिशा और दशा कुछ और ही होती। उन्होंने कहा कि मजबूत इरादे और सटीक राजनीतिक समझ सरदार पटेल से अधिक तत्कालीन समय पर शायद ही किसी के पास रही होगी। उन्होंने विखंडित भारत की रियासतों को एकीकृत करके अखंड भारत का निर्माण किया और हम आज अपने देश को अखंड खाने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं यह सरदार पटेल की ही देन है।

भाजपा जिला अध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा , डी एस राठौर भाजपा महामंत्री रूपेश गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष , सतपाल सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष,

हिमांशु गुप्ता, सुनील रावत विमल कटिहार एवं अभिषेक बाथम आदि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी ने कार्यक्रम का संचालन अशनिल दिवाकर द्वारा किया गया। यह महत्वपूर्ण आयोजन जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में, जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी के नेतृत्व एवं जिला युवा अधिकारी, माय भारत – शिखर रस्तोगी की समन्वय भूमिका में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह की भी विशेष भूमिका रही । पदयात्रा का उद्देश्य सरदार पटेल की राष्ट्रीय एकता, संगठन शक्ति एवं देशनिर्माण की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना रहा।

पीड़िता पति की हत्या का न्याय पाने को दर दर भटक रही

बच्चों को साथ लेकर पीड़ित ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

पत्नी ने पुलिस पर आरोपियों से पैसे लेने का लगाया आरोप

फर्रुखाबाद। पीड़ित बेचेलाल पुत्र रामस्वरूप निवासी नगला रमन्ना गुलजार बाग थाना मऊ दरवाजा के रहने वाले हैं। जिसमें पीड़ित न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है। उसका कहना है । की 7 नवंबर 2025 को शाम 6:00 बजे पुत्र अवनीश को ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई थी और आरोपियों द्वारा हत्या को एक दुर्घटना का नाम दिया जा रहा है। पीड़ित का कहना है कि थाना पुलिस ने आरोपियों से पैसे लेकर शॉर्टकट कर ली है और आरोपियों को बचा रही है।

पीड़ित ने थाना मऊ दरवाजा में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 10 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन पुलिस द्वारा पीड़ित के पुत्र की हत्या का मुकदमा नहीं लिखा गया। पीड़ित बहुत मजबूर है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है ।

दो दशक से प्रधान की लापरवाही से छह माह से कटिन्ना मानपुर के संपर्क मार्ग में भरा है पानी, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया प्रदर्शन, उप जिला


फर्रुखाबाद । सदर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत कटिन्ना मानपुर में 20 साल से एक ही ग्राम प्रधान की प्रधानी रहने से गांव में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है बल्कि गांव के मुख्य संपर्क मार्ग पर पिछले 6 माह से पानी भरा हुआ है।

 स्कूल जाने वाले बच्चों साथ ही वाहनों के निकलने में काफी असुविधा हो रही है प्रधान से कहने के बावजूद भी अभी तक संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया है इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि यदि सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो आने वाले आगामी चुनाव में सत्ता दल के लोगों को इसका परिणाम भुगतना होगा।

लिंक स्टेज का डीपीआर जहां से हुआ है वहीं से बने हाईवे, भाकियू ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया है उन्होंने कहा कि किसान यूनियन की मांग है कि जिस स्थान का डीपीआर तैयार किया गया है।

उस स्थान से ही हाईवे को चिन्हित करके निकाला जाए यदि इसमें परिवर्तन किया गया तो किसान यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होगी।

एन सी सी से बच्चों में एकता की भावना जागृत होती और अनुशासित रहते

फर्रुखाबाद। एनसीसी से बच्चों के अंदर अनुशासित रहने और एकता की भावना जागृत होती है जीजीआईसी की उर्दू अध्यापक गुलशन जहां ने बताया कि एनसीसी का डिप्लोमा है इसलिए एनसीसी का नेतृत्व करने का मौका मिला है और बच्चों को अनुशासित रहने और उन्हें देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित किया जाएगा उन्होंने कहा कि जिस विषय की अध्यापक हूं उसे बच्चों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

बढपुर में हर्षोल्लास के साथ बिरसा जयंती मनाई गई

फर्रुखाबाद lबिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एक गेस्ट हाउस बढपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी द्वारा समाज के हर वर्ग का ध्यान रखने व आदिवासी समाज की द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने पर आभार प्रकट किया गया।जय श्री राम सबरी आदिवासी संस्था द्वारा आयोजित समारोह में अध्यक्ष मंजू शिखा कोल,संयोजक अशोक कटियार,समाजसेवी आर एन सिंह,जिलाअध्यक्ष पूनम सागर,शिवम कोल सहित वडी संख्या में कोल आदिवासी समाज के लोगों ने भाग लिया।

38 बीज दुकानों पर छापा 21 नमूने ग्रहित 2 निलम्बित एवं 3 कारण बताओ नोटिस

फर्रुखाबाद lशासन द्वारा दिये गये निर्देश एवं जिलाधिकारी द्वारा जनपद के कृषकों को गुणवतायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जनपद की समस्त तहसीलों में कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कराते हुए छापे हेतु कार्यवाही की गई । जिला कृषि अधिकारी बी० के० सिंह ने बताया कि सदर तहसील में उप कृषि निदेशक एवं अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, कायमगंज तहसील में जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता तथा अमृतपुर में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा छापे की कार्यबाही सुनिश्चित की गगी।

गुणवता परीक्षण हेतु बीजों के 21 ग्रहित किये गये है जिनका परीक्षण गोपनीय तरीके से जनपद के बाहर प्रयोग शाला में कराया जायेगा। परीक्षण परिणाम अधोमानक पाये जाने पर लाइसेंस समाप्ति के साथ ही विधिक कार्यवाही भी की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि छापे के दौरान दुकान बंद कर गायब होने एवं जाँच के समय समुचित अभिलेख न दिखाने के कारण निम्नांकित बीज विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित किया गया एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

तिवारी बीज भण्डार, कायमगंज जाँच के समय समुचित अभिलेख नहीं दिखाये जाने पर निलम्बित किया गया l

-प्रेम चन्द्र एण्ड सन्स, कम्पिल रोड कायमगंज जाँच के समय समुचित अभिलेख नहीं दिखाये जाने पर निलम्बित किया गया l

हैप्पी खाद एवं बीज भण्डार वाहिदपुर- निरीक्षण के समय दुकान बंद करके गायब कारण बताओ नोटिस दिए गए l

शांति बीज भण्डार, बधार निरीक्षण के समय दुकान बंद करके गायब कारण बताओ नोटिस दिए गए l

माला बीज भण्डार, अलीगंज रोड कायमगंज- निरीक्षण के समय दुकान बंद करके गायब कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं,जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसानों के हिल को ध्यान में रखते हुए छापे की कार्यवाही आगे जारी रहेगी l उन्होंने कहा कि स्टॉक तथा बिक्री रजिस्टर जो जिला कृषि अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रमाणित कर विक्रेताओं को दिया जाता है. सभी प्रतिष्ठानों पर रखना अनिवार्य है।

रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों किया जागरूक

फर्रुखाबाद।जिला गंगा समिति के तत्वावधान में मनाये जा रहे गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम रैली,नुक्कड़ नाटक,स्वच्छता अभियान एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पांचाल घाट स्थित आर बी एस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मिलकर जागरूकता रैली निकाली।जिसके माध्यम से लोगों को गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण का संदेश दिया। हाथों में स्लोगन लेकर बच्चों के द्वारा जगह-जगह पर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक करने का संदेश दिया गया।

रैली पांचालघाट मुख्य मार्ग से होती हुई गंगा घाट पर पहुंची जहां पर सभी बच्चों ने मिलकर गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया एवं घाट पर साफ सफाई की।घाट पर फैली प्लास्टिक,पॉलिथीन,खंडित मूर्तियां आदि को एकत्रित कर उनका निस्तारण किया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने बताया कि गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बच्चों के माध्यम से अन्य लोगों को भी गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है।

हमारी गंगा नदी एवं अन्य नदियों को स्वच्छ अविरल निर्मल बनाने हेतु सभी लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिससे हमारी नदियां सुरक्षित रह सके एवं नदियों में निवास करने वाले वन्य जीव भी सुरक्षित रहे। इसके अतिरिक्त विभिन्न ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जो गंगा संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। विशेष तौर पर युवाओं को इस अभियान से जोड़कर उन्हें अलग-अलग दिन में जिम्मेदारी दी जा रही है। घाट पर स्नान करने आए सभी लोगों को गंगा में अपशिष्ट सामग्री डालने से रोका गया। घाट पर उपस्थित पंडित पुजारी, नाविकों आदि को भी घाट पर आने जाने वाले लोगों को गंगा के घाट को स्वच्छ रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। अंत में सभी लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश,शिक्षकगण शिवम मिश्रा, वीरेंद्र,राजीव अग्निहोत्री, गंगा योद्धा सुमित कुमार, मीना कटियार,घनश्याम, रचना, पीयूष आदि लोगों ने सहयोग किया।

समाधान दिवस में डीएम ने दो शिकायतों का किया मौके पर निस्तारण

फर्रूखाबाद l शनिवार को ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में तहसील सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 33,पुलिस की 06,विकास विभाग की 01,विद्युत विभाग की 02, व अन्य विभागों की 14 शिकायते कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया l जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उप जिलाधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।