सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सदर विधानसभा क्षेत्र में ‘यूनिटी मार्च – सरदार@150 पदयात्रा’ का भव्य आयोजन
फर्रुखाबाद ।माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से सदर विधानसभा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च – पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह पदयात्रा ऐतिहासिक सरदार पटेल पार्क से प्रारम्भ होकर स्वराज कुटीर पर संपन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत एवं जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । इस दौरान सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का आरंभ किया गया। इस विशाल पदयात्रा में मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं का उत्साहपूर्ण जुड़ाव देखने को मिला। पूरे मार्च के दौरान युवाओं ने देशभक्ति के गीतों, नारों और ऊर्जा से वातावरण को प्रेरणादायी बनाए रखा।
पदयात्रा सरदार पटेल पार्क से शुरू होकर महादेवी वर्मा की मूर्ति के पास से होते हुए, चौक, लाल दरवाजा से होते हुए स्वराज कुटीर पर पहुँची ।
यात्रा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट & गाइड, अध्यापकों, प्राचार्यों आदि ने भाग लिया । पदयात्रा के सुचारू एवं सुरक्षित संचालन हेतु सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक और कड़े प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। पदयात्रा में सबसे आगे चल रहे डीजे पर राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति के गीत गूंज रहे थे ।
पदयात्रा के समापन स्थल स्वराज कुटीर में एक सभा का आयोजन भी किया गया । यहाँ उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित देवेंद्र देव गुप्ता क्षेत्रीय मंत्री ने कहा कि अगर सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री हुए होते तो देश की दिशा और दशा कुछ और ही होती। उन्होंने कहा कि मजबूत इरादे और सटीक राजनीतिक समझ सरदार पटेल से अधिक तत्कालीन समय पर शायद ही किसी के पास रही होगी। उन्होंने विखंडित भारत की रियासतों को एकीकृत करके अखंड भारत का निर्माण किया और हम आज अपने देश को अखंड खाने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं यह सरदार पटेल की ही देन है।
भाजपा जिला अध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा , डी एस राठौर भाजपा महामंत्री रूपेश गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष , सतपाल सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष,
हिमांशु गुप्ता, सुनील रावत विमल कटिहार एवं अभिषेक बाथम आदि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी ने कार्यक्रम का संचालन अशनिल दिवाकर द्वारा किया गया। यह महत्वपूर्ण आयोजन जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में, जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी के नेतृत्व एवं जिला युवा अधिकारी, माय भारत – शिखर रस्तोगी की समन्वय भूमिका में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह की भी विशेष भूमिका रही । पदयात्रा का उद्देश्य सरदार पटेल की राष्ट्रीय एकता, संगठन शक्ति एवं देशनिर्माण की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना रहा।








1 hour and 18 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k