*कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा यातयात माह के तहत एम्बुलेंस को रास्ता दें,अभियान रामकली बा. इं.कॉलेज और सुल्तानपुर नर्सिंग इंस्टीट्यू चलाया*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा यातयात माह के तहत एम्बुलेंस को रास्ता दें अभियान रामकली बालिका इंटर कॉलेज और सुल्तानपुर नर्सिंग इंस्टीट्यूट में चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कटका क्लब के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नफीसा खातून ने किया। इस मौके पर रामकली बालिका इंटर के प्रधानाचार्य रीना सिंह ने बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट लगाने, तेज गति से वाहन न चलाने एवं मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाने आदि यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कथा वाचक शनि मिश्र ने बताया कि मानवीय तौर पर भी इंसानों को समझनी चाहिए. सड़क पर जब कोई एंबुलेंस जा रही होती है. तो उसे अपने आप ही साइड दे देनी चाहिए, कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि हो सकता है एंबुलेंस किसी घायल को ले जाने जा रही हो जो किसी हादसे का शिकार हो गया हो. इसीलिए उसके रास्ते में बाधा नहीं डालनी चाहिए। आए अतिथियों के सुल्तानपुर नर्सिंग इंस्टीट्यूट के उप प्रधानाचार्य राघव ने आभार व्यक्त किया।इस मौके पर प्रशांत सिंह, सत्यम चौरसिया, नीलम, रुचि, डॉक्टर अंजली सिंह, नरेंद्र कुमार, चंद्र प्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
*वेलफेयर इंस्पेक्टर जेपी यादव ने कोचिंग डिपो अधिकारी सुल्तानपुर विनय कुमार श्रीवास्तव के दफ्तर पहुंचकर लेखा संबंधित कागजों का निरीक्षण किया*
आज 18 नवंबर 2025 को रेलवे मंडल कार्यालय लखनऊ से लगभग 11:00 बजे सहायक मंडल फाइनेंस मैनेजर कंचन प्रभा,अवधेश सिंह सीनियर सेक्शन ऑफिसर एवं प्रशांत कुमार लांबा अकाउंटेंट और वेलफेयर इंस्पेक्टर जेपी यादव ने कोचिंग डिपो अधिकारी सुल्तानपुर श्री विनय कुमार श्रीवास्तव के दफ्तर पहुंचकर लेखा संबंधित कागजों का निरीक्षण किया साथ ही लोको शेड जाकर सफाई के कार्य को भी चेक किया वहाँ से निकल कर टीम ने स्टेशन परिसर की साफ सफाई का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक विनय कुमार सिंह , संतोष कुमार और विपिन सिंह ने जांच अधिकारी को पूरा सहयोग किया
*भारत खेल प्राधिकरण एवं भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सौजन्य से इस खेल को जिला एथलेटिक्स संघ सुल्तानपुर को प्रतियोगिता*
सुल्तानपुर,एकदिवसीय महिला अस्मिता बालिका अंडर 14 एवं 16 खेल जो आल इंडिया (AFI) , भारत खेल प्राधिकरण एवं भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सौजन्य से इस खेल को जिला एथलेटिक्स संघ सुल्तानपुर को प्रतियोगिता करने का अवसर प्राप्त हुआ, इस महिला अस्मिता एथलेटिक्स का आयु वर्ग 14 वर्ष एवं 16 वर्षीय बालिका प्रतिभा करेगी जो की सुल्तानपुर पंत स्टेडियम में 21 नवंबर को सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता को अंतिम रूप देने के लिए आज ADM बाबू राम जी जिला एथलेटिक्स संघ के जनरल सेक्टरी स अंतर्राष्ट्रीय धावक श्री बाबा दिन चौधरी,एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष श्री राम लखन यादव , जिला कीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर, राजेश कन्नौजिया,कबड्डी संघ के सचिव महेश यादव संजय तिवारी,हरगोविंद सिंह, ओमप्रकाश पाल, हाफिज जी,आदि लोगों ने जाकर स्टेडियम ग्राउंड का निरीक्षण किया। जिससे कि दिनांक 21 को होने वाली प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना करना पड़े इस आयोजन के लिए जिला ओलंपिक संघ के सचिव पंकज दुबे ने एथलेटिक संघ को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि जनपद में यह कार्यक्रम संभव करने के लिए।
*शिशु वाटिका विद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न*
सुल्तानपुर,शहर सुल्तानपुर के विवेकानंद नगर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विधालय के प्रांगण में शिशु वाटिका विद्यालय का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री दयाराम जी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं श्री जितेंद्र सिंह यादव चौकी इंचार्ज विवेकानंद नगर चौकी, विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर श्री रामजी गुप्ता जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग भाजपा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ब्रह्म नारायण शुक्ला, विनय सेन मंडल सचिव राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ एवं शिशु वाटिका की संचालिका उषा सिंह के कर कमल द्वारा भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र देकर किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता जैसे सादी दौड़, चॉकलेट दौड़, बाल्टी में बाल डालना, जलेबी दौड़, बाधा दौड़, रेगऺकर चलना, म्यूजिकल कुर्सी इत्यादि खेलों में विद्यालय के छोटे-छोटे शिशुओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। उन शिशुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यालय के आचार्य बहनें व्यवस्था बनाए रखने में अपना पूर्ण योगदान दे रही थी। जिसमें शिशु वाटिका विद्यालय की संचालिका उषा सिंह पुष्पांजलि नीतू श्रीवास्तव सरिता वंदना संध्या कल्पना मिश्रा एवं आचार्य इंद्रेश दीपक आदि रहे। प्रतियोगिता संपूर्ण होने के बाद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त शिष्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं जो शिशु प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं लिए थे उन शिष्यों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
*इसौली में निकलेगी एकता यात्रा, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रहेंगे मुख्य अतिथि*
सुल्तानपुर,इसौली विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को आयोजित होने वाली एकता यात्रा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम कुड़वार ब्लॉक के अलीगंज सब्जी मंडी मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जहां भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के जुटने की संभावना है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता विकास शुक्ल ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा समाज में एकता, सद्भाव व भाईचारा मजबूत करने का संदेश देती है।भाजपा नेता विकास शुक्ला यह भी कहा कि शांति,विकास और सौहार्द बनाए रखने की दिशा में यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है और सभी नागरिकों को इसमें बढ़-चढ़कर योगदान देना चाहिए।
*पदयात्रा में दो मुद्दों संकल्प लिया गया*
सुल्तानपुर,अयोध्या के सरयू तट से प्रयागराज के संगम तक रोजगार दो , सामाजिक न्याय दो पदयात्रा लेकर निकले आप नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सुल्तानपुर में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये पदयात्रा में दो मुद्दों संकल्प लिया गया है,पहला बेरोजगारी के खिलाफ,और दूसरा सामाजिक भेदभाव। इसी लिए इस यात्रा का नाम-रोजगार दो,सामाजिक न्याय दो यात्रा रखी गई है। उन्होंने कहा कि रोजगार की बात करने पर यूपी में पेपर लीक हो जाता है ये  नौजवानों की जिंदगी का ऐसा सच है। जो उनके लिए दुःख और त्रासदी का कारण बन गया है। संजय सिंह ने युवाओं से आवाहन किया युवा इस यात्रा का हिस्सा बने। वहीं  नियमित और मानदेय बढ़ाने वाले से भी उन्होंने यात्रा में शामिल होने का आवाहन किया। संजय ने कहा कि रेडी पटरी वालों की दुकान पर बुलडोजर चलाया जाता है ।
आज सामाजिक भेदभाव किया जाता है। दलित पिछड़े मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव फैलाकर राजनीति की जा रही है वो ठीक नहीं। यूपी में तमाम घटनाएं सामाजिक भेदभाव को दिखा रही हैं।
पीएम मोदी पर सांसद संजय सिंह ने  तंज कसते हुए कहा कि देश को बट्टा लगाकर वे कट्टा कट्टा कह रहे हैं। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि आज दो सौ लाख करोड़ को कर्जा हिंदुस्तान पर है। जब पीएम बने थे तो 56 लाख करोड़ का था कर्जा। उन्होंने देश की सारी संपत्ति पूंजीपति मित्रों को बेच दी ।
चुनाव में ऐसी भाषा बोलना और बात करना, जीत गए आप तो उसका भी अलग प्रकार का अहंकार दिखाना ये ठीक नहीं। संजय ने आरोप लगाया कि  बिहार की जीत चुनाव आयोग की है, बीजेपी और एनडीए की नहीं। ये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की है जीत। एनडीए को चुनाव आयोग को माला पहनाना चाहिए। संजय ने कहा कि 80 लाख वोट जिस राज्य में चोरी हो जाय, 14 लाख के करीब डुप्लीकेट, एक लाख के वोट का पता नहीं तो उस राज्य में क्या चुनाव। 202 में 128 सीट ऐसी जहां SIR के जरिए वोट काटे गए, तो ऐसे जीतने का क्या फायदा। SIR नहीं कटेगा तो बिहार में 80 लाख वोट कटे, यहां दो करेगा वोट कटेगा।
हम अपनी क्षमता के अनुसार सड़क और सदन दोनों जगह लड़ाई लड़ते हैं।
लोग साथ देंगे तो सफलता मिलेगी, लोग नहीं देंगे तो जैसे चल रहा वैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि
तीन महीने पहले ही मैने कहा था कि  बिहार का चुनाव हाइजैक हो गया था।
*12 नवंबर से शुरू हुई अयोध्या की पदयात्रा का समापन आगामी 24 नवंबर को प्रयागराज में होगा*
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह आज अपनी रोजगार दो सामाजिक न्याय दो यात्रा लेकर सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान जगह जगह उन्हें समर्थन तो मिल ही रहा है साथ ही स्वागत किया जा रहा है। बीते 12 नवंबर से शुरू हुई अयोध्या की पदयात्रा का समापन आगामी 24 नवंबर को प्रयागराज में होगाइस दौरान मीडिया से रूबरू हुए संजय सिंह ने इस यात्रा के मायने बताया साथ ही प्रदेश की योगी सरकार को भी निशाने पर लिया।वहीं बिहार चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसकी घोषणा तो उन्हें पहले ही कर दी थी। संजय सिंह ने कहा SIR से 80 लाख वोट चोरी का असर इस चुनाव में देखने को मिला है। उन्होंने चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैने पहले ही कहा था कि जीत का प्रमाणपत्र ज्ञानेश कुमार ने पहले ही मोदी जी को पहुंचा दिया है। शुक्र मनाइए की उन्होंने 243 सर्टिफिकेट नहीं दिए। ये कृपा की उन्होंने। विपक्ष को इसका अहसानमंद होना चाहिए। संजय सिंह ने कहा कि पूरी एनडीए को ज्ञानेश कुमार जी का माल्यार्पण करना चाहिए। बाइट संजय सिंह राज्यसभा सांसद आम आदमी पार्टी इसके साथ ही अयोध्या से प्रयागराज तक यात्रा करने के सवाल पर भी संजय सिंह जवाब दिया।
किसानों से अपील
फ़ार्मर आईडी 14 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ,30 नवम्बर तक होगा जारी

फ़ार्मर आईडी के लिए किसानों से अपील
गांव गांव में लगाया गाया फ़ार्मर आईडी कैंप

आप नेता संजय सिंह ने दिया बड़ा ब्यान,भाजपा पर किया प्रहार
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह आज अपनी रोजगार दो सामाजिक न्याय दो यात्रा लेकर सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान जगह जगह उन्हें समर्थन तो मिल ही रहा है साथ ही स्वागत किया जा रहा है। बीते 12 नवंबर से शुरू हुई।