मीरजापुर: यूपी एग्रो के बकाए में विनोद कुमार सिंह की संपत्तियां कुर्क, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
![]()
मड़िहान/मीरजापुर।यूपी एग्रो के 5 करोड़ 48 लाख रुपये के बकाए में तहसील प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। तहसील मड़िहान के गढ़वा निवासी विनोद कुमार सिंह पुत्र नागेश्वर सिंह की संपत्तियों को प्रशासन ने कुर्क कर लिया। तहसीलदार आशीष कुमार पांडे, नायब तहसीलदार राहुल मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने संग्रह अमीन आदित्य नारायण तिवारी, शिवनरेश दुबे, मीरा देवी, सुरेंद्र कुमार गौतम, संग्रह अनुसेवक उमेश शुक्ला तथा क्षेत्र के लेखपालों के साथ कुर्की की कार्रवाई की।
टीम ने बकाया वसूली की प्रक्रिया के तहत गढ़वा, धनसीरिया और कोन गांवों में स्थित भूमि पर मौके पर पहुंचकर लाल झंडी गाड़कर कुर्की की औपचारिक कार्रवाई पूरी की। प्रशासन ने जमीन पर नोटिस चस्पा करते हुए यह स्पष्ट किया कि संबंधित संपत्तियों पर अब बिना अनुमति कोई क्रय-विक्रय या निर्माण कार्य नहीं किया जा सकेगा।
तहसीलदार मड़िहान आशीष कुमार पांडे ने बताया कि यह कार्रवाई राजस्व वसूली अधिनियम के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी धन की वसूली के लिए आगे भी ऐसे कदम जारी रहेंगे। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों के अनुसार, टीम सुबह से ही गांवों में पहुंचकर भूमि का सीमांकन व माप-जोख करने के बाद लाल झंडी लगाकर कुर्की की प्रक्रिया पूरी की।












1 hour and 40 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k