आप नेता संजय सिंह ने दिया बड़ा ब्यान,भाजपा पर किया प्रहार
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह आज अपनी रोजगार दो सामाजिक न्याय दो यात्रा लेकर सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान जगह जगह उन्हें समर्थन तो मिल ही रहा है साथ ही स्वागत किया जा रहा है। बीते 12 नवंबर से शुरू हुई।
*डिप्टी सीएम 17 को अलीगंज बाजार में एकता सभा को करेंगे संबोधित*
*भाजपा ने बैठक कर डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को दिया अंतिम रूप*
*17 नवम्बर को जनपद में आ रहे हैं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक*
सुलतानपुर,उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक 17 नवम्बर को प्रातः दस बजे जिले में पहुंच रहे हैं।वह इसौली विधानसभा के अलीगंज बाजार में स्थित सब्जी मंडी मैदान में सरदार पटेल के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को पार्टी जिला कार्यालय पर इसौली वि.सभा के नेताओं,जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।
जिला मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि बैठक में सभा व एकता यात्रा को लेकर जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को मंच,सभा स्थल, स्वच्छता, पार्किंग, पानी, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारी सौंपी है।बैठक का संचालन जिला महामंत्री घनश्याम चौहान व आभार धर्मेन्द्र कुमार ने प्रकट किया।तैयारी बैठक में प्रमुख रूप से एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामचन्द्र मिश्रा,ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी,डॉ डीएस मिश्रा, विकास शुक्ला, घनश्याम चौहान, बबिता तिवारी, विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह,धर्मेन्द्र कुमार,आनन्द द्विवेदी,प्रदीप शुक्ला,सुनील वर्मा,राजेश सिंह, अशोक कुमार सिंह,आरपी मिश्रा, विवेक सिंह विपिन,महेश सिंह, मनोज मौर्य,अरुण जायसवाल,चन्दन नारायन सिंह,जगदीश चौरसिया,रेखा निषाद, सुधांशु सिंह,राजेश दूबे निर्माण,रमेश तिवारी,यज्ञ कुमार सिंह,अवधेश शर्मा, संतोष सिंह,जग प्रसाद वर्मा,विशाल जायसवाल,महावीर श्रीवास्तव,मुकेश अग्रहरि,आकाश शर्मा,लवकुश तिवारी, पं.कृपा शंकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।
*चुनाव में मिली प्रचंड जीत सुशासन व विकास की-सुशील*
*बिहार में जनता का जनादेश ऐतिहासिक - सुशील त्रिपाठी*
*एनडीए की सुनामी में उड़ गया महागठबंधन - सुशील*
*2027 में यूपी चुनाव में भी मिलेगी बंपर व प्रचंड जीत -सुशील*
*बिहार में मिली बंपर जीत पर भाजपाइयों ने मनाया विजय उत्सव*सुलतानपुर,रूझानों में बिहार चुनाव में मिल रही प्रचंड व बंपर जीत पर भाजपाइयों ने तिकोनिया पार्क में पटाखे व मिष्ठान के साथ विजय उत्सव मनाया। शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी के नेतृत्व में शहर के तिकोनिया पार्क में कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाजी व एक - दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जश्न व विजय उत्सव मनाया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने बिहार जीत पर सभी को बधाई देते हुए कहा यह अद्भुत व अविश्वसनीय जीत है।उन्होंने कहा एनडीए के सुनामी में महागठबंधन का जंगलराज, भ्रष्टाचार व परिवारवाद धाराशाई हो गया है।यह प्रचंड जीत विकास व सुशासन की जीत है। बिहार की जनता का जनादेश ऐतिहासिक व अभूतपूर्व है।
पीएम मोदी व सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए ने अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हैं।बीजेपी ने 90 प्रतिशत से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं।रुझानों में भाजपा गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है।यह भी कहा आगामी 2027 के यूपी चुनाव में भाजपा बंपर व अभूतपूर्व जीत प्राप्त करेगी।एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने कहा बिहार में डबल इंजन सरकार लगातार जनता के भरोसे पर खरी उतर रहीं हैं। मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल के संयोजन में आयोजित विजय उत्सव कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय,डॉ सीताशरण त्रिपाठी,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,घनश्याम चौहान,विजय त्रिपाठी, मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी, डॉ डीएस मिश्रा,रुपेश सिंह, आनन्द द्विवेदी,प्रदीप शुक्ला,बबिता तिवारी, चन्दन नारायन सिंह, पूजा कसौधन, अखिलेश जायसवाल, व्यापारी नेता रवीन्द्र त्रिपाठी,नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल,रामेन्द्र प्रताप सिंह,हिमांशु गुप्ता,दिनेश चौरसिया, राजेश सिंह,मनोज मौर्य,सौरभ पांडे, अनुज प्रताप सिंह, राजेश दूबे निर्माण, राजकुमार सोनी,राहुल भान मिश्रा,राजीव सिंह बबलू,अफजल अंसारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
*कांग्रेसियों ने जयंती पर पंडित नेहरू को किया याद दी श्रद्धांजलि*
पं नेहरू ने सियासत में बटे लोगों को एक कर रखी थी लोकतंत्र की मजबूत नींव : अभिषेक सिंह राणा*
सुल्तानपुर,भारत रत्न एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा सहित पार्टी के अन्य नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात विचार संकोष्ठी का आयोजन किया गया।संकोष्ठी में पंडित नेहरू के जीवन और देश निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि पंडित नेहरू ने विविध भाषाओं, जातियों, धर्मों और रियासतों में बंटे भारत का एकीकरण कर मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी। उन्होंने आईआईटी, यूनिवर्सिटी, एम्स, राष्ट्रीय राजमार्ग, पुल, बड़े बांध, स्कूल, कॉलेज, एयरपोर्ट और बस अड्डों जैसे बुनियादी ढांचे की स्थापना से देश को आधुनिक विकास पथ पर अग्रसर किया। राष्ट्र हमेशा उनके योगदान को स्मरण करता रहेगा। पीसीसी सदस्य हौसला भीम ने कहा कि पाकिस्तान से बंटवारे के बाद नेहरू ने देश की बागडोर संभाली और कई विकास योजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने गांधी सागर बांध को नेहरू की प्रमुख देन बताया। इस मौके पर शहर अध्यक्ष शकील अंसारी वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी प्रमोद मिश्र सुरेश चंद्र मिश्र रणजीत सिंह सलूजा हामिद रहनी सलाउद्दीन हाशमी देवेंद्र श्रीवास्तव विजयपाल ममनून आलम भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज, सुल्तानपुर में सामूहिक रूप से हुआ ‘वंदे मातरम्’ गीत*
आज दिनांक 14 नवम्बर को भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सुल्तानपुर के दोनों परिसरों सीताकुंड स्थित महिला परिसर एवं पयागीपुर स्थित मुख्य परिसर में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय”बजरंगी”के अध्यक्षता में सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ गीत गायन हुआ एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां भारती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन से हुआ तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह द्वारा मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. ओमप्रकाश पाण्डेय”बजरंगी”का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय गीत 'वन्दे मातरम्' की रचना बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा 7 नवंबर 1875 में की गई तथा 24 जनवरी 1950 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद द्वारा संविधान सभा में इसे राष्ट्रीय गीत के रूप में मान्यता दी गई।
यह गीत भारत के राष्ट्रीय जीवन,स्वतंत्रता-संघर्ष और सांस्कृतिक चेतना का अत्यंत महत्त्वपूर्ण गीत है।इसका महत्व कई दृष्टियों से समझा जा सकता है। इस गीत की पंक्तियाँ देश के प्रति समर्पण, प्रेम और गौरव की भावना जगाती हैं। स्वतंत्रता सेनानियों ने इसे संघर्ष के समय प्रेरणा-स्रोत माना।गीत में भारतमाता को दुर्गा के रूप में चित्रित कर शक्ति,सौंदर्य और समृद्धि का वर्णन है।यह भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परम्परा और आध्यात्मिक दृष्टि को प्रकट करता है।बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित यह गीत बंगला और संस्कृत मिश्रित भाषा का उत्कृष्ट उदाहरण है।इसकी काव्यात्मकता, लय, छंद और उपमाएँ इसे अद्वितीय बनाती हैं। वंदे मातरम् सुनते ही मन में ऊर्जा,गर्व और सजगता का संचार होता है।
यह केवल गीत नहीं,बल्कि राष्ट्रीय चेतना का संग्राम-नाद है,जो हर भारतीय को मातृभूमि के प्रति समर्पण का संदेश देता है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस गीत ने हमारे देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई क्योंकि इस गीत ने उस दौर में हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान की और देश की एकता और अखंडता को कायम रखने का कार्य किया।हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.नीलम तिवारी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संगीतमय बनाने का कार्य संगीत विभाग की डॉ.मौसम गुप्ता एवं उनकी टीम ने किया।कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस.के वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि ने किया।इस कार्यक्रम में एन.एस.एस.के कार्यक्रमाधिकारी डॉ.भोलानाथ,डॉ.देवेन्द्र नाथ मिश्र,डॉ.शाहनवाज आलम,डॉ.दीपा सिंह तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. मोहम्मद शाहिद,प्रो.शक्ति सिंह, प्रो.गीता त्रिपाठी,प्रो.अनुज पटेल,डॉ.भूपेश,डॉ.आलोक रावत,डॉ.दिनेश चंद्र द्विवेदी,डॉ.संध्या श्रीवास्तव,डॉ.अंजू सिंह,डॉ.अर्चना पाण्डेय,डॉ.शैलजा,डॉ.रीना त्रिपाठी आदि के साथ- साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
*चार सौ मीटर दौड़ में मानसी यादव और प्रभात अव्वल, उजाला पाल तथा इमरान को दूसरा स्थान - राणा प्रताप पीजी कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता*
सुलतानपुर,राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हुई। मुख्य अतिथि क्षत्रिय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह ने कालेज की खिलाड़ी प्रतिनिधि ज्योति सिंह को मशाल सौंप कर समारोह का उद्घाटन किया।
पहले दिन पुरुष व महिला वर्ग के खिलाड़ियों की अलग अलग छ खेल प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें चार सौ मीटर दौड़ पुरुष प्रतियोगिता में बीए पंचम सेमेस्टर के प्रभात को प्रथम , बीए प्रथम सेमेस्टर के मोहम्मद इमरान को द्वितीय और एम ए तृतीय सेमेस्टर के विशाल कश्यप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चार सौ मीटर दौड़ महिला प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की मानसी यादव को पहला उजाला पाल को दूसरा और बीए प्रथम सेमेस्टर की रिया निषाद को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
सौ मीटर दौड़ पुरुष प्रतियोगिता में बीए पंचम सेमेस्टर के नसीमुद्दीन प्रथम, बीए प्रथम सेमेस्टर के भविष्य ध्वज द्वितीय व सत्यम तिवारी तृतीय रहे। सौ मीटर दौड़ महिला प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की कोमल प्रथम, मानसी यादव द्वितीय तथा बीकाम प्रथम सेमेस्टर की राधा तृतीय रहीं।
भाला फेंक पुरुष प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर के अनिल कुमार ने 49.40 मीटर भाला फेंक कर पहला स्थान हासिल किया। बीकाम तृतीय सेमेस्टर के शिवा पाण्डेय ने 38.50 मीटर भाला फेंक कर द्वितीय तथा बीए पंचम सेमेस्टर के निखिल सिंह 35.10 मीटर भाला फेंक कर तृतीय रहे। भाला फेंक महिला प्रतियोगिता में बीए पंचम सेमेस्टर की प्रतीक्षा यादव ने 15.80 मीटर भाला फेंक कर पहला,अमीषा ने 14.50 मीटर भाला फेंक कर दूसरा तथा बीए तृतीय सेमेस्टर की रोशनी कसौधन ने 11.40 मीटर भाला फेंक कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लम्बी कूद पुरुष प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर के अभिषेक पाण्डेय 6.05 मीटर कूद कर प्रथम , बीए पंचम सेमेस्टर के अनिल कुमार 5.65 मीटर कूद कर द्वितीय और बीए प्रथम सेमेस्टर के मानस यादव 5.45 मीटर कूद कर तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद महिला प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की चंद्रिका ने 3.80 मीटर कूद कर प्रथम बीए प्रथम सेमेस्टर की रिया निषाद ने 3.42 मीटर कूद कर द्वितीय तथा बीए तृतीय सेमेस्टर की उजाला पाल ने 3.13 मीटर कूद कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऊंची कूद प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में बीए प्रथम सेमेस्टर के भविष्य ध्वज 1.60 मीटर कूदकर प्रथम बीए तृतीय सेमेस्टर के अभिषेक पाण्डेय 1.55 मीटर कूदकर द्वितीय व एम ए तृतीय सेमेस्टर के विशाल कश्यप 1.25 मीटर कूदकर तृतीय रहे। बालिका वर्ग में 1.20 मीटर कूदकर बीए तृतीय सेमेस्टर की चंद्रिका प्रथम व 1.05 कूदकर कोमल द्वितीय रहीं। गोला फेंक प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में बीकाम तृतीय सेमेस्टर के शिवा पाण्डेय 11.40 मीटर गोला फेंक कर प्रथम एम ए प्रथम सेमेस्टर के बलराम गौड़ 09.70 मीटर गोला फेंक कर द्वितीय तथा बीए पंचम सेमेस्टर के निखिल सिंह 09.17 मीटर गोला फेंक कर तृतीय रहे। महिला वर्ग में बीए तृतीय सेमेस्टर की चंद्रिका 8.40 फिट गोला फेंक कर प्रथम, बीए पंचम सेमेस्टर की अमीषा 7.90 फिट गोला फेंक कर द्वितीय तथा बीएससी पंचम सेमेस्टर की लक्ष्मी सिंह 7.35 फिट गोला फेंक कर तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल संयोजक प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य डॉ आलोक कुमार वर्मा, विजय कुमार सिंह व सर्वेश सिंह ने परिणामों की घोषणा की । संयोजक क्रीड़ा सचिव बृजेश कुमार सिंह व डॉ अखिलेश सिंह आदि ने कैप तथा बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित तिवारी , असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बृजेश सिंह व डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह, पूर्व प्रबंधक एडवोकेट राम बहादुर सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर एम पी सिंह विसेन समेत महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*केश कुमारी बालिका इंटर कॉलेज में यातयात माह के तहत एम्बुलेंस को रास्ता दें अभियान चलाया गया*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा कटका बाजार स्थित पंडित प्रताप नारायण बालिका इंटर कॉलेज और केश कुमारी बालिका इंटर कॉलेज में यातयात माह के तहत एम्बुलेंस को रास्ता दें अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वारिकागंज चौकी प्रभारी दिवेश त्रिवेदी ने किया। इस मौके पर उपस्थित यातयाता निरीक्षक राम निरंजन ने बताया कि सड़क पर वाहन चलाते या चलते समय अपने आसपास के वातावरण के प्रति सचेत रहना चाहिए।
इस मौके पर कथा वाचक शनि मिश्र ने बताया कि गति सीमा का पालन करने, हेलमेट पहनने और वाहन चलाते समय ध्यान भटकने से बचने जैसे प्रमुख यातायात सुरक्षा उपायों पर प्रकाश डाला। वहीं कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र और सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी रचना ने बताया कि एम्बुलेंस को रास्ता साफ़ करने के लिए तुरंत सड़क के किनारे गाड़ी रोक दें ।
जिससे आपातकालीन वाहन सुरक्षित और तेज़ी से निकल सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह और कृष्ण मिश्र ने आए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बृजेन्द्र मिश्र, राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डॉ दीपा द्विवेदी, डॉ रीना, सुनीता सरोज, डॉ मुक्ता सिंह, सीमा यादव, रचना आदि लोग उपस्थित रहे।
6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1