उत्तर मध्य रेलवे मण्डल ने कुहासे में संरक्षित संचालन हेतु आयोजित की संरक्षा संगोष्ठी।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेल्वे प्रयागराज मण्डल के रनिंग कर्मियों को कुहासे के मौसम में संरक्षित संचालन हेतु लाबी प्रयागराज में संरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गयी जिसमे विभिन्न कोटि के रनिंग कर्मियों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और कुहासे के मौसम में अपने पुराने अनुभव को साझा करते हुए आगामी संचालन को सुरक्षित ढंग से निभाने का शपथ ली।संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज यतेन्द्र कुमार के साथ मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर सुरक्षा प्रशिक्षण मानसिक सशक्तिकरण और संचालन में सुधार के साथ लोको पायलट की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारो के संरक्षण से सम्बंधित मुद्दों पर केंद्रित रही।लाबी संगोष्ठी का आयोजन ड्यूटी के दौरान सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी अनुपालन पर जोर देते हुये दुर्घटनाओं तथा आपातकालीन स्थिति में कर्तव्य निर्वहन पर मंथन हेतु की गयी जिसमे प्रयागराज छिवकी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं चुनार के रनिंग कर्मियो के साथ मुख्य लोको निरीक्षकों ने शिरकत की संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर यतेंद्र कुमार ने बोलते हुए कर्मियों को रनिंग कर्मियो को सुरक्षित गाड़ी संचालन में उनकी भूमिका के महत्व को समझाते हुए पूर्ण विश्राम एवं एकाग्रतापूर्वक गाड़ी चलाने कि सलाह दी।सिग्नल कॉल आउट का उदाहरण देते हुए उन्होंने लोको पायलट की मनोस्थिति पर चर्चा की इसके साथ घर की सारी चिताओं को लोको कैब के बाहर छोड़कर ही कैब में प्रवेश करने की सलाह दी।मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए ट्रेनिंग सेंटर MDDTI में चल रहे आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स की भी तारीफ़ की।मण्डल रेल प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सिग्नल कॉल आउट को वरीयता देने को कहा तथा अन्य किसी भी तरह की समस्याओ को सी एम एस के माध्यम से रिपोर्ट की बात करते हुए लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट दोनों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से इंजन में मौजूद रहने की सलाह दी। संचालन को पायलट एवं सहायक लोको पायलट दोनो की साझा जिम्मेदारी बताते हुए एक दुसरे की गतिविधियो पर नज़र रखने व सहायक लोको पायलट को आर एस हैंडल को समय से खीचने का मंत्र दिया।मुख्य लोको बिजली इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज सिगनल कॉल आउट को संचालन का मूल मंत्र बताते हुए पूर्वानुमान से बचते हुए नियमानुसार संचालन पर जोर दिया संगोष्ठी में मुख्य लोको निरीक्षकों को भी प्रभावकारी परामर्श विधि समझाते हुए कुहासे के संचालन में सूझ बुझ के साथ कर्तव्य निर्वहन की बात कही।अपर मंडल रेल प्रबन्धक परि.प्रयागराज ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए लॉबी द्वारा जारी किए गए निर्देशो का अक्षरश:पालन करने की सलाह दी साथ ही रनिंग रूम में मोबाइल का अतिरिक्त उपयोग न करते हुए पूर्ण विश्राम कर संचालन की सलाह दी।वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर परि.प्रदीप शर्मा ने रनिंग कर्मियो को सिग्नल कॉल आउट की अहम भूमिका समझाते हुए संरक्षित संचालन कि सलाह दी और सभी रनिंग कर्मियों को मानवीय भूल से बचने के लिए सिगनल सकेतो के अनुसार ही गति का पालन प्रभावशाली ढंग से कॉल आउट एवं सिगनल पर अंतिम क्षण तक अपनी निगाह बनाये रखने पर बल दिया।संगोष्ठी के संचालन कर्ता मुख्य क्रू नियंत्रक सामान्य वासुदेव पाण्डेय ने रनिंग कर्मचारियों को हाल ही में हुई घटनाओ का विडियो प्रायोगिक तौर पर दिखाकर क्षणिक त्रुटि से भारी नुकसान से बचाव कर संरक्षित संचालन हेतु रनिंग कर्मियो को जागरूक किया।संगोष्ठी में लोको पायलट मेल पैसेन्जर लोको पायलट माल एवं सहायक लोको पायलटो ने अपने - अपने अनुभव को साझा किया लोको निरीक्षको ने भी संगोष्ठी में संरक्षा के सभी बिन्दुओं पर अपने अपने मन्तव्य प्रस्तुत किए संगोष्ठी के अंत में संचालनकर्ता वसुदेव पाण्डेय ने मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मुख्य लोको बिजली इंजीनियर मंडल रेल प्रबंधक अपर मंडल रेल प्रबन्धक परि.वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर परि.स्टेशन निदेशक प्रयागराज सहायक मंडल बिजली इंजीनियर एवं विभिन्न मुख्यालय से आये हुए रनिंग कर्मियों, लोको निरीक्षको का आभार प्रकट करते हुए सिगनल शपथ कि प्रतिबद्धता दोहराई।संगोष्ठी के सफल आयोजन एवं रनिंग कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट संदेशवाहक विडिओ चलचित्र की सराहना करते हुए प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज एवं मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज ने पुरस्कार की घोषणा की।








6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.9k