माघ मेला–2026 के लिए रेलवे प्रशासन एवं सिविल प्रशासन के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज मंडल कार्यालय के संकल्प सभागार में मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में तथा मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में माघ मेला–2026 की तैयारियों को लेकर सिविल प्रशासन मेला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन के बीच समन्वय बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण नगर निगम/प्रयागराज नमामि गंगे/प्रयागराज लोक निर्माण विभाग प्रयागराज विशेष भूमि अध्याप्ति प्रयागराज, राज्य सेतु निगम प्रयागराज तथा प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।बैठक के दौरान अपर मंडल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार ने पावर प्वॉइंट प्रेजेटेशन के माध्यम से प्रयागराज परिक्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनो वहां से विभिन्न दिशाओं में जाने वाले श्रद्धालुओ की संभावित आवाजाही स्टेशनो पर बनाए जाने वाले होल्डिंग एरिया तथा अन्य यात्री सुविधाओ की विस्तृत जानकारी साझा की। प्रयागराज क्षेत्र में प्रयागराज मण्डल उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज छिवकी नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशन लखनऊ मंडल उत्तर रेलवे के प्रयाग जंक्शन एवं प्रयागराज संगम स्टेशन तथा वाराणसी मण्डल पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशन सम्मिलित है।अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद ने मेला अवधि के दौरान प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से संगम क्षेत्र तक आने-जाने वाले प्रमुख एवं वैकल्पिक मार्गो पर विस्तार से चर्चा की।इस दौरान प्रयागराज जंक्शन सूबेदारगंज नैनी प्रयागराज छिवकी प्रयागराज रामबाग झूंसी एवं फाफामऊ स्टेशनो से श्रद्धालुओ के संगम क्षेत्र तक आगमन एवं प्रस्थान के सभी मुख्य एवं वैकल्पिक मार्गों पर विशेष रूप से विचार- विमर्श किया गया।बैठक में माघ मेला–2026 के प्रमुख पर्व—पौष पूर्णिमा 03.01.20 26 मकर संक्रांति 15.01.20 26 मौनी अमावस्या 18.01. 2026 बसंत पंचमी 23.01. 2026 माघी पूर्णिमा 01.02. 2026 एवं महाशिवरात्रि 15.02.2026—पर होने वाले स्नान पर्वो के अवसर पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओ की सुरक्षित व्यवस्थित एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करने हेतु बिंदुवार चर्चा की गई।इसके अतिरिक्त माघ मेला अवधि में करोड़ो की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबन्धन की रणनीतियो वैकल्पिक व्यवस्थाओ तथा देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के सुचारु सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन की रूपरेखा पर विस्तृत विचार- विमर्श किया गया।रेलवे एवं सिविल प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में विभिन्न प्रस्ताव साझा किए गए।

28 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत.पुलिस जांच में जुटी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा थाना क्षेत्र के नीबी लोहगरा में 28 वर्षीय सुषमा द्विवेदी का शव उसके किराए के कमरे में खून से लथपथ अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई।सुषमा अपने पति रोहित द्विवेदी के साथ बीते तीन माह से लोहगरा में किराए पर रह रही थी।मूल रूप से यह दंपति कचरा मानपुर लालापुर के निवासी है।सुषमा के पति रोहित द्विवेदी जो बारा पावर प्लांट में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात है।रोहित ने सुबह कई बार फोन करने के बाद भी पत्नी ने कॉल रिसीव नही किया।सन्देह होने पर उन्होने मकान मालिक को फोन कर स्थिति देखने को कहा।मकान मालिक जब कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा अन्दर से बंद मिला।रोहित ने बताया कि वे लगभग 11:30 बजे खुद पहुंचे और पीछे का दरवाजा किसी तरह खोलकर अन्दर दाखिल हुए। कमरे में प्रवेश करते ही उनके होश उड़ गए।सुषमा फर्श पर पड़ी थी और सब्जी काटने वाला चाकू उसके गले में धंसा हुआ था।सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक बारा विनोद कुमार सोनकर ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए।वही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जनपद प्रयागराज भेज दिया।

दो बाइको की टक्कर में तीन गम्भीर घायल.अस्पताल में भर्ती।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौधियारा थाना क्षेत्र में बारी बजहिया गांव के सामने नहर पटरी पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनो बाइक पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उन पर सवार लोग गम्भीर चोटो के कारण सड़क पर गिर पड़े।स्थानीय ग्रामीणो ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कौंधियारा थाने के हल्का उपनिरीक्षक नरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कौधियारा भिजवाया।घायलो की पहचान अमित कुमार गुलाब उर्फ बद्दू और बलिंदर कुमार के रूप में हुई है। अमित कुमार हथीगन थाना घूरपुर के निवासी है जबकि गुलाब उर्फ बहू नौगवा बहापार थाना कौंधियारा क्षेत्र के रहने वाले हैं। बलिंदर कुमार रवनिया गांव के निवासी बताए जा रहे है।

समस्याओ के निदान हेतु ॐ ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का जसरा में लगा दिव्य दरबार।

मोह माया से मुक्त होकर करे ईश्वर सेवा-जयशंकर महाराज।

हमे दुख की भांति सुख में भी ईश्वर को याद करना चाहिए - पंडित जयशंकर महाराज।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा क्षेत्र में शुक्रवार को ॐ ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का दिव्य दरबार जसरा में जयशंकर जी महाराज ने लगाया।उन्होंने बताया कि ईश्वर को मन में जगह देने मात्र से कष्ट दूर होते है इसके लिए हमें हर तरह के मोह माया से दूर होकर ईश्वर की शरण में जाना होगा।हमे सुख की तरह दु:ख में भी ईश्वर को नही भूलना चाहिए।आज कल की युवा पीढ़ी से कहना चाहूंगा कि माता पिता की सेवा भी जरूर करे क्योंकि ईश्वर का दूसरा रूप माता पिता ही है।कार्यक्रम की शुरुआत में गुरु दीक्षा से की गई जिसमे माण्डा से आए लोगो को गुरु दीक्षा दिया गया।तत्पश्चात जमशेदपुर से आए दंपति ने पुत्र प्राप्ति के बाद निशाना चढ़ाया।बता दे कि पूरे भारत देश में लगने वाला यह दिव्य दरबार प्रत्येक महीने कही न कही लगता ही है।जैसे ही भक्तों को जानकारी मिलती है अपनी सुविधा अनुसार भक्त दरबार में पहुंचते है और बिना किसी शु:ल्क के लाभ प्राप्त करते हैं। दरबार में मरीजो से किसी भी तरह का कोई शु:ल्क नहीं लिया जाता।दरबार में भारत के कोने कोने से लोग आते है।कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेन्द्र पंडित ने किया।दरबार में गुजरात महाराष्ट राजस्थान बिहार दिल्ली मुम्बई मिर्जापुर चन्दौली बलिया से मरीज पहुंचे थे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आचार्य कृष्णा नन्द शुक्ल अनंत त्रिपाठी आलोक पाठक अभय मिश्रा सचिन श्रीवास्तव दीपू पाठक अतुल महाकाल विनीत दुबे सोनू राजू सेठ शिवम रवि बिप्पू प्रांजल जानकी राधिका पार्वती सुमन गीता देवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

63वी पेंशन अदालत का आयोजन सम्पन्न।

पेंशन अदालत में कुल 50 वादो को सुना गया जिनमें से 13 वादो का मौके पर निस्तारण।

मण्डलायुक्त ने शेष प्रकरणो के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में 63वी पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।आयोजित मण्डलीय पेंशन अदालत में 28 पुराने एवं 22 नये वादो सहित कुल 50 वाद सूचीबद्ध थे जिनकी सुनवाई करते हुये कुल 13 वादो का मौके पर निस्तारण किया गया। मण्डलायुक्त ने शेष प्रकरणो के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।उन्होने पेंशन अदालत में सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियो एवं कर्मचारियो के समस्त देयको का भुगतान निर्धारित समय से किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित विभागो के अधिकारियो की जिम्मेदारी है कि सेवानिवृत्त अधिकारियो एवं कर्मचारियो के समस्त परिलाभो का नियमानुसार समय से भुगतान कर दिया जाये।कहा कि सेवानिवृत्त हो जाने से पूर्व ही उनके देयकों के सम्बन्ध में नियमानुसार समय के अन्तर्गत कार्यवाही प्रचलित कर देनी चाहिए जिससे समय-सीमा के अन्दर ही सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियो को उनके लाभ प्राप्त हो सके।पेंशन अदालत में नये वादो में बेसिक शिक्षा विभाग के 16 वाद जिसमें भाई लाल गुप्ता रमाकांत मिश्र कृपाशंकर शुक्ला रामलखन मिश्र मनीजर प्रसाद शिवा चरण द्विवेदी राधेश्याम मिश्र त्रिभुवन नाथ तिवारी गजाधर प्रसाद जयराम शर्मा प्यारे लाल बिन्द राम विलास सिंह ओमकार नाथ द्विवेदी-सेवानृवत्त प्रधानाध्यपक एवं रामदास सहायक अध्यापक सुन्दरी देवी पत्नी स्व0जगन्नाथ प्रसाद सहायक अध्यापक राजेन्द्र कुमार द्विवेदी- सेवानिवृत्त सहायक अध्यापको के नोशनल वेतन वृद्धि स्वीकृति एवं तद्नुसार पुनरीक्षित पेंशन से सम्बंधित प्रकरणो की सुनवाई करते हुए मण्डलायुक्त ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी को संयुक्त रूप से बैठक कर प्रकरणों का परीक्षण करे हुए शीघ्रता से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है। धु्रव कुमार वर्मा-सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य के नोशनल वेतन वृद्धि की स्वीकृति एवं तद्नुसार पुनरीक्षित वेतन से सम्बंधित प्रकरण पर मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक कोषागार को प्रकरण की समीक्षा करते हुए निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है।इसी तरह से श्रीमती मनोरमा विश्वकर्मा-सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पेंशन उपादान एवं राशिकरण व अन्य देयकों के भुगतान से सम्बंधित प्रकरणों के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को अभिलेखों को पूर्ण कराते हुए 15 दिन में प्रकरण को निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है।मण्डलायुक्त ने पुराने प्रकरणों की सुनवाई करते हुए राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल-ज्येष्ठ लेखा परीक्षक के दक्षतारोध पार कराये जाने तथा अवशेष का भुगतान एवं पेंशन पुनरीक्षण से सम्बंधित प्रकरण को 15 दिन में शासन से मागदर्शन प्राप्त कर प्रकरण को निस्तारित किए जाने का निर्देश शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को दिया है। इसी तरह से अमिता श्रीवास्तव-सेवानिवृत्त सहायक मनोवैज्ञानिक के अर्जित अवकाश स्वीकृत हो जाने के पश्चात भी मनोविज्ञानशाला प्रयागराज द्वारा धनराशि भुगतान न किए जाने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने प्रकरण का परीक्षण करते हुए 15 दिन में निस्तारित किए जाने का निर्देश शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को दिया है।जमाल अहमद-सेवानिवृत्त कर समाहर्ता के जमानत की धनराशि के भुगतान अहमदी बेगम पत्नी स्व0 अनीश अहमद-सेवानिवृत्त वैक्सीनेटर वर्ष 1979 1986 के वेतन निर्धारण के एरियर एवं जमानत की धनराशि का भुगतान दिलाये जाने शम्भु नाथ श्रीवास्वत-सेवानिवृत्त कर समाहर्ता के जमानत की धनराशि के भुगतान से सम्बंधित प्रकरणो पर उच्चाधिकारियो के संज्ञान में लाते हुए भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने का निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रयागराज को दिया है। इसी तरह से पेंशन अदालत में आये हुए अन्य प्रकरणो पर मण्डलायुक्त ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को प्रकरणों का परीक्षण करते हुए शीघ्रता से निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर अपर निदेशक संयोजक पेशन अदालत आस्था तिवारी मुख्य कोषाधिकारी कलेक्टेट प्रत्यूष कुमार अपर आयुक्त रत्नप्रिया सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणो के साथ-साथ सम्बंधित पेशनर उपस्थित रहे।

आपकी पूंजी-आपका अधिकार अभियान के तहत अग्रणी बैक कार्यालय द्वारा एक वृहद कार्यक्रम एवं शिविर का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विकास भवन परिसर में स्थित सरस सभागार में वित्त मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देशन में बैंको में बिना दावे वाली संपत्तियो के प्रति जन-जागरूकता को लेकर अक्टूबर से दिसम्बर तक चलने वाले तीन माह के राष्ट्रव्यापी अभियान के अन्तर्गत चल रहे आपकी पूंजी-आपका अधिकार अभियान के तहत अग्रणी बैंक कार्यालय के द्वारा एक वृहद कार्यक्रम एवं शिविर का आयोजन किया गया। अग्रणी जिला प्रबन्धक मणि प्रकाश मिश्रा ने बताया कि आपकी पूँजी-आपका अधिकार अभियान के चतुर्थ फेज में देशभर के 100 जनपदो जिनमें उत्तर प्रदेश के 16 जनपद सम्मिलित है में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।जनपद प्रयागराज में अनक्लेम्ड खातो की कुल संख्या 842931है जिनमें कुल 360 करोंड़ 68 लाख रुपये आरबीआई के DEAF खातो में जामा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी जीपी कुशवाहा रहे जिन्होंने वित्त मंत्रालय भारत सरकार एवं आरबीआई की इस अनूठी पहल को सराहा और बैंक अधिकारियो को इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कड़ी बताया।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बैंको के द्वारा DEA फंड में जमा धनराशियो को वापस पाने वाले लाभार्थियो को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।अभियान के दौरान प्रयागराज जनपद में विभिन्न बैंकों के द्वारा कुल 160 खातो के अनक्लेम्ड खातो में जमा धनराशियो के द्वारा कुल 2 करोंड़ 53 लाख रुपये लाभार्थियों को उपलब्ध कराये गए है।कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अशोक कुमार गुप्ता एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।भारतीय रिज़र्व बैंक लखनऊ से आये अग्रणी जिला अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने विस्तार पूर्वक आरबीआई के द्वारा इस कार्यक्रम की आवश्यकता एवं महत्त्व के बारे में बताया।उन्होंने बताया कि जागरूकता के अभाव में हर वर्ष आरबीआई के DEAF खातो में बहोत अधिक संख्या में धनराशि जमा होती जा रही है और आम जनता की इसी पूंजी को इसके असली मालिक तक पहुचाने के लिए यह राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है।नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक अनिल कुमार शर्मा ने सभी उपस्थित लोगो से अपने परिचितो रिश्तेदारो एवं मित्रो आदि को इस अभियान के बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया जिससे अधिक से अधिक लोग इस अभियान का हिस्सा बन सकें और आपकी पूँजी- आपका अधिकार के तहत बैंकों में बचत खातों एवं एफडी के रूप में जमा अपनी धनराशि वापस पा सके।विकास भवन के परिसर में अधिकतर बैंको जिनमें मुख्य रूप से बैंक ऑफ़ बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक भारतीय स्टेट बैंक इंडियन बैंक पंजाब नेशनल बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक ऑफ़ इंडिया केनरा बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया यूको बैंक इंडियन ओवेरसीज बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्रा फेडरल बैंक एवं आइसी आइसी आइ बैंक के द्वारा स्टाल लगा कर सभी को अनक्लेम्ड खातो के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं उसको वापस पाने के लिए की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही की जानकारी भी उपलब्ध कराई गयी।कार्यक्रम का सफल संचालन बैंक अधिकारी दिव्यलोक ने किया और कार्यक्रम के अन्त में सहायक अग्रणी जिला प्रबन्धक गौरव त्रिपाठी ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियो बैक अधिकारियो एवं लाभार्थियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने क्षेत्रीय लोगो के साथ किया विचार विमर्श।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार मिश्र जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी कौशाम्बी अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार को जनपद प्रयागराज के ग्राम उजिहिनी आइमा एवं चन्द्रसेन को जनपद कौशाम्बी में सम्मिलित किए जाने अथवा जनपद प्रयागराज में रहने दिए जाने के दृष्टिगत उक्त दोनो ग्रामो का भ्रमण किया तथा बैठक कर राजस्व ग्रामो के सम्बन्ध में निर्णय लिए जाने हेतु वहा के निवासियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए उनके विचार जाने।बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से एवं उक्त दोनो ग्रामो के निवासियों की मंशा के अनुसार क्या निर्णय लिया जाना उचित होगा इसपर वहा के निवासियो से विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में नक्शे के माध्यम से उक्त दोनो ग्रामो की भौगोलिक स्थिति एवं जनपद कौशाम्बी व प्रयागराज से कनेक्टिविटी को भी समझा तथा सभी पहलुओ पर विचार किया गया।उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह तहसीलदार सदर अनिल पाठक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

सोराव बीआरसी में गंगापार के समस्त विकास खण्ड हेतु मेजरमेंट कैम्प का हुआ आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज देवब्रत सिह के कुशल निर्देशन में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत समेकित शिक्षा के तत्वावधान में एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण एवं उपकर उपलब्ध कराए जाने हेतु मापन शिविर का आयोजन ब्लॉक संसाधन केन्द्र सोराव पर आयोजित किया गया।कैंप में कुल 272 बच्चों का परीक्षण किया गया तथा कैम्प में लगभग 250 दिव्यांग बच्चो को उपकरण/उपकर चिन्हित किए गए जिनमें पीएम योजना अंतर्गत 27 बच्चो को उपकरण एवं उपकर चिन्हित किया गया।उक्त कैंप में विकास पाण्डेय जिला समन्वयक समेकित शिक्षा एलिम्को कानपुर पुनर्वास विशेषज्ञ आनंद कुमार रोहिनी एवं विनीत कुमार पाण्डेय कुमार ऑडियोलॉजिस्ट शशि कुमार मनीष कुमार शर्मा विकास कुमार कंप्यूटर डाटा मैन खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा सोराव अम्बरीष शुकला लेखाकार मुकेश सैनी सोल सार्क समस्त स्पेशल एजुकेटर कमलेश अरविन्द कुमार मिश्रा राजेश कुमार मिश्रा इत्यादि राजेन्द्र यादव (फिजियोथेरेपिस्ट)एवं बीआरसी सोराव के समस्त स्टाफ ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।अंत में विकास पाण्डेय जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ने ब्लॉको से आए हुए दिव्यांग बच्चो एवं कैम्प में सहयोग के लिए सभी कर्मियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाल दिवस पर राजकीय सम्प्रेषण गृह में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।

बच्चो को चॉकलेट चिप्स समोसा व अन्य खाद्य पदार्थ किया वितरित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पंडित जवाहर लाल नेहरू चाचा नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार राजकीय संप्रेषण गृह में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कर पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा का माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।चाचा नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष में महिला शरणालय राजकीय संरक्षण गृह बालिका राजकीय संप्रेषण गए शिशु के बालक बालिकाओ व बच्चो द्वारा कविता नाटक प्रस्तुति व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा कार्यक्रम उपस्थित सभी बच्चो बालक बालिकाओ को चाचा नेहरू की उपलब्धियां को बताते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया गया।बाल दिवस के अवसर पर दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय बल ग्रह शिशु में आवासित बच्चो के साथ केक काटकर चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया तथा समस्त बच्चों को चॉकलेट चिप्स समोसा व अन्य खाद्य पदार्थ वितरित करते हुए यह बताया गया कि चाचा नेहरू बच्चो से बहुत प्यार करते थे तथा उन्हें हमेशा आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते थे।इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रयागराज समस्त सम्प्रेषण गृह के अधीक्षका परा विधिक स्वयंसेवक व अध्यापक अध्यापिकाएं इत्यादि उपस्थित रहे।यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।

सरदार पटेल ने रियासतो को जोड़ा हमें समाज को जोड़ने का संकल्प लेना होगा-दिलीप सिंह पटेल।

एकता पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सरदार पटेल के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को दोहराया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अन्तर्गत करछना विधानसभा में आयोजित एकता पदयात्रा(यूनिटी मार्च)में भारी जनसमूह उमड़ा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने समापन संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर मजबूत भारत की नींव रखी।आज हमें उसी भावना से समाज में एकता सद्भाव और विकास का संदेश पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार पटेल के ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ के दृष्टिकोण को जमीन पर उतारने का काम किया है। भाजपा सरकार का हर निर्णय राष्ट्रहित और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है।उन्होंने कहा कि आज की एकता यात्रा यह संदेश देती है कि भारत की अखंडता और राष्ट्रीय गौरव सर्वोपरि है और संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता इस संकल्प को आगे बढ़ा रहा है।विधायक करछना पियूष रंजन निषाद ने कहा सरदार पटेल की प्रेरणा से हमारा संकल्प है कि विकास और सुशासन को गांव-गांव तक पहुंचाकर प्रदेश के हर नागरिक का जीवन बेहतर बनाना है।भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा एकता यात्रा कार्यकर्ताओ की ऊर्जा और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। भाजपा राष्ट्रवाद और सेवा की राजनीति को मजबूत आधार देती है।जिला प्रवासी अमर नाथ यादव ने कहा“सरदार पटेल ने देश को जोड़ा भाजपा समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है।जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यात्रा करछना ब्लॉक से शुभारम्भ होकर जगौती होते हुए एस.के.पैलेस में संगोष्ठी के साथ समापन हुई।जिला सह प्रवासी कविता सिंह पटेल ने भी नमन् किया।यात्रा में विनोद प्रजापति विभूति नारायण सिंह विभवनाथ भारतीय त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय ज्ञान सिंह पटेल पुष्पराज सिंह पटेल कार्यकर्ता ब्लॉक प्रमुख पार्षद अधिवक्ता समाजसेवी एवं आमनागरिको के साथ विशिष्टजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।