सोराव बीआरसी में गंगापार के समस्त विकास खण्ड हेतु मेजरमेंट कैम्प का हुआ आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज देवब्रत सिह के कुशल निर्देशन में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत समेकित शिक्षा के तत्वावधान में एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण एवं उपकर उपलब्ध कराए जाने हेतु मापन शिविर का आयोजन ब्लॉक संसाधन केन्द्र सोराव पर आयोजित किया गया।कैंप में कुल 272 बच्चों का परीक्षण किया गया तथा कैम्प में लगभग 250 दिव्यांग बच्चो को उपकरण/उपकर चिन्हित किए गए जिनमें पीएम योजना अंतर्गत 27 बच्चो को उपकरण एवं उपकर चिन्हित किया गया।उक्त कैंप में विकास पाण्डेय जिला समन्वयक समेकित शिक्षा एलिम्को कानपुर पुनर्वास विशेषज्ञ आनंद कुमार रोहिनी एवं विनीत कुमार पाण्डेय कुमार ऑडियोलॉजिस्ट शशि कुमार मनीष कुमार शर्मा विकास कुमार कंप्यूटर डाटा मैन खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा सोराव अम्बरीष शुकला लेखाकार मुकेश सैनी सोल सार्क समस्त स्पेशल एजुकेटर कमलेश अरविन्द कुमार मिश्रा राजेश कुमार मिश्रा इत्यादि राजेन्द्र यादव (फिजियोथेरेपिस्ट)एवं बीआरसी सोराव के समस्त स्टाफ ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।अंत में विकास पाण्डेय जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ने ब्लॉको से आए हुए दिव्यांग बच्चो एवं कैम्प में सहयोग के लिए सभी कर्मियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाल दिवस पर राजकीय सम्प्रेषण गृह में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।

बच्चो को चॉकलेट चिप्स समोसा व अन्य खाद्य पदार्थ किया वितरित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पंडित जवाहर लाल नेहरू चाचा नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार राजकीय संप्रेषण गृह में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कर पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा का माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।चाचा नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष में महिला शरणालय राजकीय संरक्षण गृह बालिका राजकीय संप्रेषण गए शिशु के बालक बालिकाओ व बच्चो द्वारा कविता नाटक प्रस्तुति व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा कार्यक्रम उपस्थित सभी बच्चो बालक बालिकाओ को चाचा नेहरू की उपलब्धियां को बताते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया गया।बाल दिवस के अवसर पर दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय बल ग्रह शिशु में आवासित बच्चो के साथ केक काटकर चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया तथा समस्त बच्चों को चॉकलेट चिप्स समोसा व अन्य खाद्य पदार्थ वितरित करते हुए यह बताया गया कि चाचा नेहरू बच्चो से बहुत प्यार करते थे तथा उन्हें हमेशा आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते थे।इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रयागराज समस्त सम्प्रेषण गृह के अधीक्षका परा विधिक स्वयंसेवक व अध्यापक अध्यापिकाएं इत्यादि उपस्थित रहे।यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।

सरदार पटेल ने रियासतो को जोड़ा हमें समाज को जोड़ने का संकल्प लेना होगा-दिलीप सिंह पटेल।

एकता पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सरदार पटेल के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को दोहराया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अन्तर्गत करछना विधानसभा में आयोजित एकता पदयात्रा(यूनिटी मार्च)में भारी जनसमूह उमड़ा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने समापन संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर मजबूत भारत की नींव रखी।आज हमें उसी भावना से समाज में एकता सद्भाव और विकास का संदेश पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार पटेल के ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ के दृष्टिकोण को जमीन पर उतारने का काम किया है। भाजपा सरकार का हर निर्णय राष्ट्रहित और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है।उन्होंने कहा कि आज की एकता यात्रा यह संदेश देती है कि भारत की अखंडता और राष्ट्रीय गौरव सर्वोपरि है और संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता इस संकल्प को आगे बढ़ा रहा है।विधायक करछना पियूष रंजन निषाद ने कहा सरदार पटेल की प्रेरणा से हमारा संकल्प है कि विकास और सुशासन को गांव-गांव तक पहुंचाकर प्रदेश के हर नागरिक का जीवन बेहतर बनाना है।भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा एकता यात्रा कार्यकर्ताओ की ऊर्जा और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। भाजपा राष्ट्रवाद और सेवा की राजनीति को मजबूत आधार देती है।जिला प्रवासी अमर नाथ यादव ने कहा“सरदार पटेल ने देश को जोड़ा भाजपा समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है।जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यात्रा करछना ब्लॉक से शुभारम्भ होकर जगौती होते हुए एस.के.पैलेस में संगोष्ठी के साथ समापन हुई।जिला सह प्रवासी कविता सिंह पटेल ने भी नमन् किया।यात्रा में विनोद प्रजापति विभूति नारायण सिंह विभवनाथ भारतीय त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय ज्ञान सिंह पटेल पुष्पराज सिंह पटेल कार्यकर्ता ब्लॉक प्रमुख पार्षद अधिवक्ता समाजसेवी एवं आमनागरिको के साथ विशिष्टजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पीएम मोदी के विकास मॉडल और जनता के भरोसे की जीत है—दिलीप सिंह पटेल।

भाजपा कार्यकर्ताओ की कड़ी मेहनत ने लोकतंत्र में नया विश्वास कायम किया-राजेश शुक्ल।

विहार में एनडीए की जीत पर काशी क्षेत्र अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओ पदाधिकारियो ने मुंह मीठा कराकर मनाया जश्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए गठबन्धन की ऐतिहासिक विजय पर करछना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक विजय का जश्न मनाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व सुशासन और विकास आधारित राजनीति की जीत है।देश की जनता ने एक बार फिर यह प्रमाणित किया है कि राष्ट्रहित भ्रष्टाचारमुक्त शासन और मजबूत नेतृत्व की राह पर भाजपा ही भरोसे की पार्टी है।उन्होने कहा कि विहार चुनाव परिणाम यह दर्शाता है कि जनता जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति को अस्वीकार कर चुकी है और मोदी सरकार की नीतियो पर पूरा विश्वास करती है।भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा विहार में मिली विजय कार्यकर्ताओ की अनवरत मेहनत मजबूत संगठन और जनता के अटूट विश्वास का परिणाम है।भाजपा राष्ट्रवाद विकास और सेवा की राजनीति को निरंतर आगे बढ़ाती रहेगी।जिला प्रवासी अमर नाथ यादव ने कहा यह जीत जनता के विश्वास और संगठन की एकजुटता का प्रतिफल है। विहार में जनता ने विकास बनाम बाधाओं की राजनीति को स्पष्ट रूप से चुना है।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया सभी पदाधिकारी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करा पटाखे फोड़ जीत का ज़श्न मनाया।विजय जश्न में विधायक करछना पियूष रंजन निषाद जिला सह प्रवासी कविता सिंह पटेल विनोद प्रजापति विभूति नारायण सिंह, विभव भारतीय डाँ.देवी सिंह पटेल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विदुर–उद्धव मिलन व वाराह अवतार से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु निदौरी गांव में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत करछना विकास खण्ड के ग्राम निदौरी में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के तीसरे दिन परम पूज्य कथा वाचक श्री श्री 108 स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज पीठाधीश्वर-लक्ष्मी नृसिंह मंदिर दारागंज प्रयागराज ने विदुर–उद्धव मिलन एवं वाराह अवतार की दिव्य लीला का वर्णन किया।गुरुवार को उन्होने परिक्षित जन्म और राज्य विस्तार के प्रसंगों को रोचक शैली में प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया था।कथा वाचक महाराज ने कहा कि कथा श्रवण ही मानव जीवन के कल्याण के लिए पर्याप्त है।कथा पण्डाल में बृंदावन से आई संगीतमय मडली ने भावपूर्ण भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर वातावरण को पूर्णत:भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता राजू शुक्ला मेजा ने कथा वाचक महाराज को शीतला माता की तस्वीर भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य यजमान श्याम बिहारी मिश्र उनकी पत्नी फूल कली मिश्रा एवं शीला देवी मिश्र के साथ उन्होने आरती भी की।आयोजक रवि मिश्रा एवं शिव मिश्रा ने राजू शुक्ला को अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएँ उपस्थित रही।कथा में मुख्य रूप से उपस्थित—पूर्व प्रधान निदौरी श्रीकृष्ण मिश्र सुरेन्द्र प्रसाद शुक्ला रमेश शुक्ला उमेश शुक्ला सुनील तिवारी मकसूदन शुक्ला आनंद मिश्रा लक्ष्मीकांत मिश्र विजय शंकर मिश्र गायत्री प्रसाद पाण्डेय गया राम मिश्र दिवाकर मिश्र ब्रजेश त्रिपाठी जनार्दन पाण्डेय श्यामधर दुबे विद्यारतन मिश्र रवि गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

बाल दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा बच्चो को उपहार वितरित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।बाल दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा झुग्गी झोपड़ी के बच्चो को उपहार बांटे गए यह सचमुच एक सराहनीय पहल है।यह आयोजन न केवल बच्चो के चेहरे पर खुशी लाता है बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है।अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव के कहा कि बच्चो के प्रति अपने स्नेहभावना के लिए बच्चो के अधिकारो उनकी शिक्षा और उनके कल्याण के महत्व को उजागर करने का अवसर है।रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा ऐसी गतिविधियां समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करती है और बच्चो के जीवन में खुशी और आशा भरती हैं। कार्यक्रम में सचिव सचिन उपाध्याय स्वाती निरखी एकता जायसवाल नेहा योगेश चौहान आशीष चतुर्वेदी गिरीश पाण्डेय उर्वी शर्मा रोटरैक्टर पार्थ ममता पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान को हाईकोर्ट अधिवक्ताओ ने हार्दिक बधाई दी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।आपकी एक अच्छी पहल सकारात्मक सोच और विकास-केन्द्रित राजनीति ने बिहार की जनता का दिल जीत लिया है।धर्म और जाति से ऊपर उठकर सभी वर्गो के हित में किए गए आपके संकल्प और अथक प्रयासों का परिणाम है कि आज बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में एन.डी.ए. ऐतिहासिक बहुमत की ओर अग्रसर है।पूरे बिहार में आपकी अभूतपूर्व जन-स्वीकृति रही।आपने जहां 180 कार्यक्रम तय किए थे उससे कही अधिक कार्यक्रमों में पहुँचे और 20 से अधिक विशाल रोड शो किए जिसका सीधा सकारात्मक प्रभाव आज के चुनाव परिणामों पर साफ दिखाई दे रहा है।

बिहार की जनता ने आपके विकास मॉडल और युवाओं के भविष्य के लिए आपके स्पष्ट विज़न पर भरोसा जताया है।इस जीत पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)परिवार का प्रत्येक कार्यकर्ता गौरवान्वित है।आज इस सफलता का जश्न एडवोकेट आशीष पासवान

प्रदेश अध्यक्ष–लीगल सेल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)पूर्वांचल (उत्तर प्रदेश तथा लीगल सेल की पूरी टीम ने मिलकर मनाया।एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया गया।इलाहाबाद हाई कोर्ट अधिवक्ता प्रदेश सचिव प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय प्रदेश सचिव सुनील पासवान प्रदेश सचिव इरशाद प्रदेश महासचिव राजा गौतम बृजेश निषाद संगठन मंत्री जितेन्द्र सिंह बृजेश पटेल राजेश पांडेय सहित सभी पदाधिकारी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में सम्पन्न हुआ।बिहार की जनता एन.डी.ए.गठबन्धन और विशेष रूप से चिराग पासवान को इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

कोरांव में आधुनिक चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का शुभारम्भ

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कोरांव क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओ के नए अध्याय की शुरुआत आज उस समय हुई जब कोरांव चाइल्ड केयर एवं मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन गांधी चौराहा के पास किया गया।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के वरिष्ठ सर्जन डॉ.संतोष सिंह ने कहा कि ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं का विस्तार अत्यंत आवश्यक है और यह अस्पताल कोरांव तथा आसपास के हजारो बच्चो व परिवारों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगा।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अखिलेश सिंह पटेल ने इसे कोरांव में आधुनिक बाल चिकित्सा सुविधाओं की कमी को पूरा करने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि हमारा उद्देश्य नवजात से लेकर किशोर आयु तक सभी बच्चो को सुरक्षित एवं विशेषज्ञ देखभाल उपलब्ध कराना है। निदेशक रामजीत सिंह तथा कमला शंकर सिंह के नेतृत्व में तैयार यह अस्पताल NICU PICU आपातकालीन सेवाओ जांच सुविधाओ एवं मल्टी- स्पेशियलिटी चिकित्सको से युक्त है।इस अवसर पर वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह, डॉ.भूपेन्द्र चौधरी डॉ.अनिल पाण्डेय डॉ.मनोज सिंह प्रवीण सिंह वरिष्ठ शिक्षक जय प्रकाश सिंह पिंटू सिंह सहित अनेक क्षेत्रीय समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के साथ ही अस्पताल ने आमजन के लिए अपनी सेवाएं प्रारम्भ कर दी जिसे क्षेत्रवासियो ने एक सराहनीय और समयानुकूल पहल बताया।

बाल दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा बच्चो को उपहार वितरित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।बाल दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा झुग्गी झोपड़ी के बच्चो को उपहार बांटे गए यह सचमुच एक सराहनीय पहल है।यह आयोजन न केवल बच्चो के चेहरे पर खुशी लाता है बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है।अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव के कहा कि बच्चो के प्रति अपने स्नेहभावना के लिए बच्चो के अधिकारो उनकी शिक्षा और उनके कल्याण के महत्व को उजागर करने का अवसर है।

रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा ऐसी गतिविधियां समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करती है और बच्चो के जीवन में खुशी और आशा भरती हैं। कार्यक्रम में सचिव सचिन उपाध्याय स्वाती निरखी एकता जायसवाल नेहा योगेश चौहान आशीष चतुर्वेदी गिरीश पाण्डेय उर्वी शर्मा रोटरैक्टर पार्थ ममता पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

कौधियारा में बाल दिवस पर नन्हे मुन्नो की चमकी प्रतिभा।

खेलकूद व बाल मेले ने जीता सभी का मन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौधियारा क्षेत्र के आईजीयूएम एकेडमी अकोढ़ा और इंदिरा गांधी इण्टर कॉलेज अकोढ़ा में बाल दिवस पर पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह प्रार्थना सभा में नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।शिक्षको ने बच्चो को चाचा नेहरू के आदर्शो बाल प्रेम और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी।विद्यालय परिसर पूरे दिन बच्चो की हंसी रंग-बिरंगी पोशाको और उल्लास से गूंजता रहा।बाल दिवस के अवसर पर दोनो विद्यालयों में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।100 मीटर दौड़ म्यूजिकल चेयर नीबू चम्मच दौड़ और रस्साकशी जैसे खेलों में छात्रो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को मंच पर मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओ ने बच्चों में टीम भावना अनुशासन और आत्मविश्वास को मजबूत किया।इसके बाद बच्चो द्वारा आयोजित बाल मेले ने कार्यक्रम की खूबसूरती को और बढ़ा दिया।मेले में छात्रो के स्टॉल आकर्षण का केन्द्र बने। बच्चो ने अपने हाथों से तैयार किए गए गोलगप्पे चाट पास्ता जूस मिठाइयाँ खिलौने हस्तनिर्मित वस्तुएँ और क्राफ्ट आइटम के स्टॉल लगाकर रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।अभिभावक और स्थानीय लोग भी मेले में पहुंचे और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।मेले में आए लोगो को सबसे ज्यादा प्रभावित किया नन्हे मुन्नों की प्रस्तुतियो ने।मंच पर बच्चों का आत्मविश्वास और ऊर्जा देखते ही बन रही थी।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बाल दिवस केवल उत्सव नही बल्कि बच्चो के सपनों को समझने और उन्हे आगे बढ़ने का अवसर देने का संकल्प है।उन्होने छात्रो को कठिन परिश्रम अनुशासन और सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया।बाल दिवस के इन आयोजनो ने न केवल बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओ को उभारा बल्कि विद्यालय परिसर को खुशी उत्साह और शिक्षण की सृजनात्मकता से सराबोर कर दिया।