कोरांव में आधुनिक चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का शुभारम्भ
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कोरांव क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओ के नए अध्याय की शुरुआत आज उस समय हुई जब कोरांव चाइल्ड केयर एवं मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन गांधी चौराहा के पास किया गया।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के वरिष्ठ सर्जन डॉ.संतोष सिंह ने कहा कि ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं का विस्तार अत्यंत आवश्यक है और यह अस्पताल कोरांव तथा आसपास के हजारो बच्चो व परिवारों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगा।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अखिलेश सिंह पटेल ने इसे कोरांव में आधुनिक बाल चिकित्सा सुविधाओं की कमी को पूरा करने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि हमारा उद्देश्य नवजात से लेकर किशोर आयु तक सभी बच्चो को सुरक्षित एवं विशेषज्ञ देखभाल उपलब्ध कराना है। निदेशक रामजीत सिंह तथा कमला शंकर सिंह के नेतृत्व में तैयार यह अस्पताल NICU PICU आपातकालीन सेवाओ जांच सुविधाओ एवं मल्टी- स्पेशियलिटी चिकित्सको से युक्त है।इस अवसर पर वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह, डॉ.भूपेन्द्र चौधरी डॉ.अनिल पाण्डेय डॉ.मनोज सिंह प्रवीण सिंह वरिष्ठ शिक्षक जय प्रकाश सिंह पिंटू सिंह सहित अनेक क्षेत्रीय समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के साथ ही अस्पताल ने आमजन के लिए अपनी सेवाएं प्रारम्भ कर दी जिसे क्षेत्रवासियो ने एक सराहनीय और समयानुकूल पहल बताया।












4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.7k