कौधियारा में बाल दिवस पर नन्हे मुन्नो की चमकी प्रतिभा।
![]()
खेलकूद व बाल मेले ने जीता सभी का मन।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौधियारा क्षेत्र के आईजीयूएम एकेडमी अकोढ़ा और इंदिरा गांधी इण्टर कॉलेज अकोढ़ा में बाल दिवस पर पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह प्रार्थना सभा में नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।शिक्षको ने बच्चो को चाचा नेहरू के आदर्शो बाल प्रेम और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी।विद्यालय परिसर पूरे दिन बच्चो की हंसी रंग-बिरंगी पोशाको और उल्लास से गूंजता रहा।बाल दिवस के अवसर पर दोनो विद्यालयों में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।100 मीटर दौड़ म्यूजिकल चेयर नीबू चम्मच दौड़ और रस्साकशी जैसे खेलों में छात्रो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को मंच पर मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओ ने बच्चों में टीम भावना अनुशासन और आत्मविश्वास को मजबूत किया।इसके बाद बच्चो द्वारा आयोजित बाल मेले ने कार्यक्रम की खूबसूरती को और बढ़ा दिया।मेले में छात्रो के स्टॉल आकर्षण का केन्द्र बने। बच्चो ने अपने हाथों से तैयार किए गए गोलगप्पे चाट पास्ता जूस मिठाइयाँ खिलौने हस्तनिर्मित वस्तुएँ और क्राफ्ट आइटम के स्टॉल लगाकर रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।अभिभावक और स्थानीय लोग भी मेले में पहुंचे और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।मेले में आए लोगो को सबसे ज्यादा प्रभावित किया नन्हे मुन्नों की प्रस्तुतियो ने।मंच पर बच्चों का आत्मविश्वास और ऊर्जा देखते ही बन रही थी।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बाल दिवस केवल उत्सव नही बल्कि बच्चो के सपनों को समझने और उन्हे आगे बढ़ने का अवसर देने का संकल्प है।उन्होने छात्रो को कठिन परिश्रम अनुशासन और सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया।बाल दिवस के इन आयोजनो ने न केवल बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओ को उभारा बल्कि विद्यालय परिसर को खुशी उत्साह और शिक्षण की सृजनात्मकता से सराबोर कर दिया।















4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k