कौधियारा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित।

बी.बी.बालिका इण्टर कॉलेज में छात्राओ को मिला पुरस्कार.प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने छात्राओ की उज्जवल भविष्य की कामना की।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौधियारा विकास खण्ड स्थित बी.बी.बालिका इण्टर कॉलेज जोकनई पीड़ी में दो वर्गो में सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में शिवानी प्रजापति और अंशिका सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।परीक्षा में प्रथम स्थान शिवानी प्रजापति पुत्री राजूप्रसाद निवासी जोकनई अंशिका सिंह पुत्री अभिषेक सिंह निवासी नेवारी को मिला। द्वितीय स्थान विजयलक्ष्मी सिंह पुत्री गोविन्द बहादुर सिंह निवासी खुल्ली पायल प्रजापति पुत्री शिव शंकर प्रजापति ने प्राप्त किया।वही तृतीय स्थान विधि शुक्ला पुत्री विष्णुकांत शुक्ला निवासी पीड़ी प्रियंका सिंह पुत्री अभिषेक सिंह निवासी नेवारी)और संजना पाल को दिया गया।विजेता छात्राओ को विद्यालय के प्रबन्धक अनुराग शुक्ला द्वारा विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।उन्होने सभी छात्राओं को भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया।कार्यक्रम में अन्य प्रतिभागी छात्राओ को विद्यालय के संचालनकर्ता सुशील मिश्रा ने भी उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर गंगा प्रसाद द्विवेदी सुषमा शुक्ला निधि शुक्ला कंचन शुक्ला दिव्या शुक्ला बसंतलाल विश्वकर्मा जयमंगल प्रजापति राजेश यादव उमाशंकर विश्वकर्मा राजमणि पाल सहित कई अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।कोमल सिंह दिव्या सिंह संजना पाल पलक सिंह अंतिमा प्रजापति शिखा सिंह प्रियंका शुक्ला समेत अन्य छात्राएं भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं।

विश्व मधुमेह दिवस पर एमएलएन मेडिकल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एंडोक्राइनोलॉजी विभाग की ओर से गुरुवार को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर पीएमएसएसवाई बिल्डिंग स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विभाग के सहायक प्रोफेसर एवं मुख्य संयोजक डॉ.विभू रंजन खरे ने परिचय व स्वागत भाषण से की।उन्होंने कहा कि मधुमेह एक बढ़ती हुई स्वास्थ्य चुनौती है और इसका समय पर नियंत्रण बेहद आवश्यक है।

एंडोक्राइनोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ.अनुभा श्रीवास्तव ने लोगो को एक स्वास्थ्य जीवनशैली और व्यायाम का महत्व बताया।मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.वी.के.पाण्डेय ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि जीवन शैली में सुधार और नियमित जांच से मधुमेह के दुष्प्रभावों को काफी हद तक रोका जा सकता है।प्रमुख अधीक्षक डॉ.नीलम सिंह और मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.पूनम गुप्ता ने भी सम्बोधित किया तथा मधुमेह प्रबंधन के नवीनतम तरीकों पर प्रकाश डाला।नर्सिंग कॉलेज के प्राधान्याचार्य डॉ. श्याम सुंदर ने सुगर के मरीजो में सामाजिक स्वास्थ्य का महत्व बताया।

डायटीशियन क़ुसैन हफ़ीज मृदु अंकिता और प्रीति द्वारा प्रस्तुत स्किट कार्यक्रम का आकर्षण रहा जिसमें भोजन की सही आदतो और व्यायाम के महत्व को सरल तरीके से समझाया गया।नीले बैलून रिलीज़ कर दिया जागरूकता का संदेश इसके बाद बालून रिलीज कर मधुमेह-मुक्त समाज का संदेश दिया गया।इस अवसर पर डॉ.अनुभा श्रीवास्तव डॉ. कमलेश कुमार सोनकर डॉ. विनोद सिंह डॉ.अभिषेक सचदेवा और डॉ.सौम्या गुप्ता ने भी अपने विचार रखे।

नसिंग के छात्र छात्राओ ने पोस्टर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता को डॉ अजीत चौरसिया डॉ. सन्तोष कुमार मौर्य एवं डॉ स्मृति सिंह ने जज किया।

एक्युप्रेशर संस्थान का 27वां राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।एक्यूप्रेशर संस्थान के 27वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आज छठे दिन सम्पन्न हो गया।समापन के अवसर पर आज आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया।संस्थान के अध्यक्ष जे.पी.अग्रवाल ने आज प्रतिभागियो को कई महत्वपूर्ण उपचार प्रबन्ध प्रस्तुत किया जो कि ऐसे असाध्य रोगो पर आधारित थे जो कि अन्य विधा के द्वारा असाध्य घोषित किए जा चुके थे।उन्होने कई उपचार प्रबन्ध साक्ष्य के साथ प्रस्तुत किए।

समापन दिवस में प्रात: कालीन सत्र में प्रभात वर्मा ने अत्यन्त कम बिन्दुओ से उपचार की उपयोगिता की उपयोगिता पर बल देते हुए बिन्दुओं के चयन का तरीका बताया।प्रो. राम कुमार शर्मा ने शरीर की संरचना की बारीकियों की ओर इंगित करते हुए बताया कि हम एक्यूप्रेशर को कम पढ़े लिखे की विधा समझते है लेकिन आयुर्वेद का समन्वय इस विधा को चमत्कारी प्रभाव देने वाला साबित हो रहा है।कार्यक्रम का समापन गुरु शिष्य संवाद के माध्यम से हुआ जहां प्रतिभागियो ने सम्मेलन के दौरान अपने अनुभवो को साझा किया।निदेशक ए.के.द्विवेदी ने वर्ष भर की अपनी योजनाओ के बारे में बताया।समापन समारोह में संस्थान के महासचिव एम.एम.कूल ने धन्यवाद् ज्ञापन एवं अनिल सिंह ने संचालन किया।

इस मौके पर एस.एस.सराफा एस.पी. केसरवानी ए.के.शुक्ला एस.के.गोयल विशाल जायसवाल आलोक कमलिया अभय त्रिपाठी सुनील मिश्रा सुशील मध्यान अनिल शुक्ला राजेश श्रीवास्तव राजेश वर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस से सम्बंधित प्रकरणो की मण्डलीय समीक्षा की।

मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारियो को श्रेणी-सी से सम्बंधित विभागो की समीक्षा करने तथा उनमें सुधार लाए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल गुरूवार को आनलाइन माध्यम से आईजीआरएस से सम्बंधित प्रकरणो की मण्डलीय समीक्षा करते हुए मण्डल के सभी जिलाधिकारियो को श्रेणी-सी से सम्बंधित विभागो की समीक्षा करने एवं उनमे सुधार लाए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से वार्ता करने के बाद ही आख्या अपलोड की जाये।विद्युत विभाग के निस्तारण का फीडबैक अत्यधिक खराब पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी जिलो के विद्युत विभाग के अधिकारियो सहित अन्य सभी विभागो को आईजीआरएस से सम्बंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण निर्धारित समयसीमा में करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को सन्तुष्ट भी होना चाहिए।उन्होने शिकायतो के निस्तारण से सम्बंधित आख्या को सही ढंग से पोर्टल पर अपलोड किए जाने के लिए भी निर्देशित किया।इस अवसर पर अपर आयुक्त रत्नप्रिया व आनलाइन मण्डल के सभी जिलाधिकारी एवं सभी सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सरदार पटेल की जयन्ती के उपलक्ष्य में पदयात्रा को हर्षवर्धन वाजपेई ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन तथा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेशानुसार प्रयागराज के शहर उत्तरी विधान सभा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 13 नवंबर 2025 को 01:30 बजे दोपहर से विधायक हर्षवर्धन बाजपेई द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल तथा विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश केशरवानी ने पदयात्रा की शोभा बढ़ाई।पार्षद अनिल गुप्ता एवं प्रीति ने विधायक उत्तरी का स्वागत किया।पदयात्रा लक्ष्मी टॉकीज कटरा से शुरू होकर तिरंगा चौराहा आलोपी बाग होते हुए सरदार पटेल संस्थान अलोपीबाग में जनसभा के साथ समापन किया गया।इस पदयात्रा की नोडल उपनिदेशक जागृति पाण्डेय मेरा युवा भारत रही।साथ ही मेरा युवा भारत की टीम सदस्य विश्वास श्रीवास्तव स्वयं सेवक निर्मल कांत अमरेश दुबे तथा राम अवध कुशवाहा ने मुख्य सहयोग किया।भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज के छात्रो राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्राओ ने शुभारम्भ स्थल पर यात्रा में प्रतिभाग किया।समापन स्थल पर राधारमण इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओ ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।यह पदयात्रा एकता राष्ट्रीय चेतना सामाजिक सद्भाव और युवा सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।कार्यक्रम का मुख्य संदेश देश की एकता को मजबूत करना और युवाओ को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।पदयात्रा में 1500 से अधिक युवाओ छात्र- छात्राओ शिक्षको व्यापारियो तथा समाज सेवियो ने प्रतिभाग किया।प्रतिभागियो ने माई भारत पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत किया।

स्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता नया भारत-डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय।

जनमत से जुड़कर प्रबुद्ध समाज बनाएगा सशक्त भारत: डॉ.पाण्डेय

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान-प्रोफेशनल सम्मेलन यमुनापार में मुख्य अतिथि एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस शासन में भारत सोने की चिड़िया होते हुए भी केवल सत्ता की चकाचौध और चावल–चीनी–चाय के निर्यात तक सीमित रहा।विदेशो से आयात में करप्शन की संभावनाएं बढ़ाई गई।वही अटल बिहारी वाजपेयी ने 24 दलों के साथ मिलकर स्वदेशी को प्रोत्साहित किया और पोखरण परमाणु परीक्षण से भारत को गति दी।उन्होने कहा कि मनमोहन सिंह को कभी जनादेश नही मिला फिर भी वे दस वर्षो तक सरकार चलाते रहे-यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा मजाक था।अब जब जनता ने मजबूत वैचारिक सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में देश को दी तब से स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का अभियान अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ा है।डॉ.पाण्डेय ने कहा कि भारत आज विश्व में खादी उत्पादन में शीर्ष पर है और मेक इन इंडिया की अवधारणा ने देश को नई दिशा दी है।मोदी सरकार ने 230 करोड़ वैक्सीन नि:शुल्क घर-घर पहुंचाकर न केवल भारतवासियों बल्कि विश्व को भी वैक्सीन उपलब्ध कराई।उन्होने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने वैज्ञानिको को प्रोत्साहित किया तो भारत ने पीपी किट तक का निर्यात शुरू किया-यही आत्मनिर्भर भारत का सार है।पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने प्रयागराज के प्रबुद्ध समाज से अपील करते हुए कहा कि जनमत को जोड़कर देश की विध्वंसकारी शक्तियो से बचाने की जिम्मेदारी अधिवक्ता एवं प्रबुद्ध वर्ग की है।उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे देशो को भारत की मजबूती और प्रगति रास नहीं आती लेकिन भारत को कोई तोड़ नही सकता।हमारे पास संस्कार संकल्प और स्वदेशी का बल है।कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं स्वागत भाषण भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने किया।कार्यक्रम को मुख्य स्थाई अधिवक्ता एस.पी.गौड़ पूर्व अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी करछना विधायक पियूष रंजन निषाद आदि ने भी सम्बोधित किया।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया बताया की पूर्व केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय सहित अन्य अतिथियों ने पं.दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पार्चन करते हुए दीप प्रज्वलित कर वंदेमातरम् के साथ शुभारम्भ व राष्ट्रगान के साथ समापन किया। संचालन पूर्व जिला महामंत्री अधिवक्ता ज्ञान नारायण कन्नौजिया ने किया तथा आभार संयोजक अधिवक्ता अनिल मिश्रा ने व्यक्त किया।इस अवसर पर अधिवक्ता सुभाष तिवारी पुरुषोत्तम मौर्य आनंद तिवारी पंकज शुक्ला पंकज केसरी भोलानाथ पाण्डेय त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय पुष्पराज सिंह पटेल व सतीश विश्वकर्मा सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं व प्रबुद्ध जनो ने कहा यह सम्मेलन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन–जन तक पहुंचाने हेतु महत्वपूर्ण पहल है।

आयुष्मान भारत उप स्वास्थ्य केन्द्र झाड़ियां में तब्दील जिम्मेदार मौन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा क्षेत्र के नगर पंचायत सिरसा में स्थित आयुष्मान भारत उप स्वास्थ्य केन्द्र आज बदहाली की हालत में पहुंच चुका है। कभी गांव वालो की उम्मीद बना यह केन्द्र अब झाड़- झंखाड़ और गन्दगी में तब्दील हो गया है।चारो ओर घास-फूस उग आई है भवन की दीवारे जर्जर हो चुकी है और रंग-रोगन भी उखड़ गया है।ग्रामीणो का कहना है कि महीनो से यहां कोई स्वास्थ्यकर्मी नजर नहीं आता।गांव के ही निवासी रामनाथ प्रजापति ने बताया कि यह भवन सिर्फ नाम के लिए बना है यहां न कोई दवा मिलती है न डॉक्टर आते है।वही सुषमा देवी ने कहा कि महिलाओ और बच्चो को प्राथमिक इलाज के लिए भी कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।ग्रामीणो का आरोप है कि सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस स्थिति से भलीभांति अवगत है फिर भी कोई कार्रवाई नही की जा रही।स्थानीय लोगो ने बताया कि आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहा है।जहां सरकार गांव-गांव स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रही है वही यह केन्द्र प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोल रहा है।ग्रामीणो ने मांग की है कि उप स्वास्थ्य केन्द्र की सफाई मरम्मत और नियमित चिकित्सक की तैनाती जल्द की जाए ताकि गांव के लोगो को फिर से मूलभूत स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।फिलहाल जिम्मेदार अधिकारी इस स्थिति पर मौन है जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

स्वच्छ भारत मिशन और विभागीय योजनाओ की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने दिए दिशा-निर्देश 13 विकास खण्डो के सचिव रहे उपस्थित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और विभागीय योजनाओ की समीक्षा बैठक गुरुवार को जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला पंचायत राज कार्यालय प्रयागराज में संपन्न हुई। बैठक में गंगापार क्षेत्र के सभी 13 विकासखंडों के ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे जिला पंचायत राज अधिकारी(डी पीआरओ)रवि शंकर द्विवेदी ने स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान और आईजीआरएस सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने सचिवो को निर्देश दिया कि सभी कार्यो की पत्रावलियां सही सुसंगठित और त्रुटिहीन हो। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि गोआश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना ग्राम पंचायतो का जीएसटी पंजीकरण पूर्ण करना और सभी बिल-वाउचर ई-ग्राम स्वराज व एसएनए स्पर्श पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है।साथ ही आरआरसी केन्द्रो को कार्यशील बनाने पंचायत सहायको की नियमित उपस्थिति और ग्राम पंचायत परिसंपत्तियों की देखभाल पर भी बल दिया गया।डीपीआरओ ने कहा कि योजनाओ के प्रभावी संचालन से ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी और प्रयागराज की ग्राम पंचायतें स्वच्छ व सशक्त बनेंगी।समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी।

सांसद उज्जवल रमण सिंह ने करछना महोत्सव का फीता काट कर शुभारम्भ किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना विकास खण्ड कार्यालय के सामने करछना महोत्सव का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने करछना महोत्सव का फीता काट कर शुभारम्भ किया।इस मौके पर पुर्व ब्लाक प्रमुख करछना विजयराज सिंह के साथ करछना तहसील के पूर्व अध्यक्ष चिन्ता मणि शुक्ल पूर्व महामंत्री हंसराज सिंह आशुतोष सिंह उपस्थित रहे।वही करछना महोत्सव में अगल बगल लगी दुकानो में जरुरतमंद के सामान भी उपलब्ध रहते है। करछना महोत्सव का आयोजन कई सालो से बड़े उत्साह के साथ हो रहा है ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर महोत्सव मेले में आकर अपनी जरूरतमंद की चीजो की खरीदारी करते है और महोत्सव का आनन्द उठाते है वही लोगो ने सर्दी के समय होने की वजह से गर्म कपड़े भी दुकान पर उपलब्ध रहते है।आए हुए लोगो ने खरीदारी कर अपने घर की ओर प्रस्थान करते है।इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाह ने करछना महोत्सव कार्यक्रम के सभी सदस्यो को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी।

मण्डलायुक्त ने बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 8वें संस्करण का दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारम्भ

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक बैक ऑफ बड़ौदा ने उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज में आत्म निर्भरता की ओर थीम के तहत बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 8वे संस्करण के अन्तर्गत एक मेगा किसान मेला आयोजित।कार्यक्रम का शुभारम्भ मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। यह वार्षिक पहल जो दिनांक 3 से 15 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जा रही है बैंक की भारत के कृषि एवं ग्रामीण समुदायो को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों में जागरूकता वित्तीय समावेशन और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है।कार्यक्रम के दौरान मेगा किसान मेला किसान बैठके क्रेडिट कैंप एवं वित्तीय साक्षरता सत्रो का आयोजन किया गया।इस अवसर पर 750 से अधिक किसानों एवं व्यपारियो ने भाग लिया। कुल रू0 62.71करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र किसानो एवं व्यापारियो को संवितरित किए गए।वाराणसी अंचल के अंतर्गत बैंक के 19 जिले और 6 क्षेत्रीय कार्यालय आते है।मेले में बैंक द्वारा विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए जिनमें कृषि उपकरण स्वयं सहायता समूहो द्वारा संचालित खाद्य उत्पाद स्टॉल और वित्तीय समावेशन एवं आरसेटी के भी स्टॉल लगे हुए थे।

इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसान भाइयो एवं बहनो को बैंक की विभिन्न योजनाओ और सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साइबर फ्रॉड एवं साइबर सुरक्षा के प्रति भी उन्हे जागरूक किया गया।कार्यक्रम में बैंक ने अपने कृषि ग्राहको के लिए कई डिजिटल सेवाओं का प्रदर्शन भी किया जिनमें डिजिटल बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड और डिजिटल गोल्ड लोन प्रमुख हैं। बैंक ने अपने बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड को रिज़र्व बैक इनोवेशन हब के साथ एकीकृत किया है जिससे डिजिटल भूमि अभिलेख प्राप्त कर ग्राहको को पूर्णत डिजिटल ऑनबोर्डिग सुविधा प्रदान की जा सके।

इसी प्रकार डिजिटल गोल्ड लोन सुविधा के माध्यम से ग्राहक अब बैंक के डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी सुविधा अनुसार स्वर्ण ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल

सभी किसान भाइयो एवं किसान बहनो का हृदय से अभिनन्दन किया और उन्हे यह बताया कि कृषि हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।उन्होने कहा कि बैक ऑफ बड़ौदा किसानों की प्रगति व स्वयं सहायता समूहो को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।उन्होने प्रसन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि किसान पखवाड़े में अब तक बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा रिटेल कृषि व एमएसएमई क्षेत्र में लगभग 62 करोड़ 71 लाख रूपये का ऋण बांटा है।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप आप लोग लगातार कार्य कर रहे है। ग्रामीण अंचल में लक्ष्य के अनुरूप किसानो व स्वयं सहायता समूहो की दीदीयो को लगातार प्रगति की ओर लेकर जाने में आप लोग पूर्ण सहयोग है।

मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है उसमें सभी जनपदो का सहयोग अपेक्षित है।प्रदेश की जीडीपी को बढ़ाने में किसान भाईयो का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है।उन्होने कहा कि यदि हमारा किसान प्रगति करेगा तो हम भी प्रगति करेंगे तथा हमारा देश व प्रदेश भी प्रगति करेगा।आज बैको के द्वारा सभी सेक्टरो में अपना उद्यम शुरू करने के लिए ऋण की सुविधा दी जा रही है जिसकी सहायता से लोग आगे बढ़ते हुए अपनी आजीविका को बढ़ा सकते है।उन्होने बैक ऑफ बड़ौदा से कहा कि आप लोग किसानों की जमीनो का मृदा परीक्षण कराते है।यह बहुत ही सराहनीय पहल है इससे किसानो को अपनी मिट्टी के अनुरूप फसल की बुआई में सहयोग प्राप्त होता है।उन्होने सरकार द्वारा संचालित पीएम सूर्यघर योजना के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगो को बैंको से ऋण स्वीकृत कर योजना से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है।

योजनार्न्तगत सब्सिड़ी एवं ऋण बैंको द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे है।मण्डलायुक्त ने कहा कि मुझे गर्व है कि आज गाँव की महिलाएं भी कृषि क्षेत्र में सक्रिय योगदान दे रही है।वे पशुपालन अचार निर्माण टेलरिंग और अन्य गतिविधियो के माध्यम से परिवार और समाज की आर्थिक प्रगति में सहयोग कर रही है।इन्हें केवल बेहतर विपणन (मार्केटिंग)की आवश्यकता है ताकि उनके परिश्रम का उचित मूल्य मिल सके।उन्होने किसान भाइयो से आग्रह किया कि वे सौर ऊर्जा का अधिकाधिक प्रयोग करे। और सरकार की पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाएं।इन योजनाओं का उद्देश्य किसानो की आय बढ़ाना और उन्हें ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा

कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानो की आय को दुगना करना आमजन को रोजगार से जोड़ना तथा उन्हे उद्यमी बनाना।उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओ के माध्यम से सब्सिडी प्रदान कर एक टिकाऊ सस्टेनेबल मॉडल विकसित किया जा रहा है। उन्होने उल्लेख किया कि कुछ लाभार्थियो को पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत बैक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया है। सोलर लाइट लगाने से बिजली की खपत में उल्लेखनीय कमी आएगी और यह एक महत्वपूर्ण हरित पहल ग्रीन इनिशिएटिव सिद्ध होगी।जिलाधिकारी ने सीडी अनुपात पर भी चर्चा की और किसानों तथा ग्रामीण महिलाओ से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओ के सफल क्रियान्वयन हेतु बैको का सहयोग करे।अंत में उन्होने बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 8वें संस्करण के आयोजन के लिए बैंक को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर मिथिलेश कुमार महाप्रबन्धक एवं अंचल प्रमुख वाराणसी अंचल ने कहा दृ बैंक ऑफ बड़ौदा में हम भारत के किसानों दृ जो हमारे देश की रीढ़ है के साथ खड़े है।बड़ौदा किसान पखवाड़ा जैसी पहल के माध्यम से हम तकनीक को ज़मीन से जोड़ने का प्रयास कर रहे है ताकि किसान सरलता से वित्तीय सहायता प्राप्त कर सके और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सके।इस वर्ष की थीम आत्मनिर्भरता की ओर हमारे उस संकल्प को दर्शाती है जिसके तहत हम किसानों को आसान ऋण सुविधा डिजिटल बैंकिंग सेवाओ और सरकारी योजनाओं की जानकारी के माध्यम से सशक्त बनाना चाहते हैं।बड़ौदा किसान पखवाड़ा का उद्देश्य बैक की कृषि समुदाय के साथ सहभागिता को गहरा करना बैंक की कृषि-सम्बंधी योजनाओ के प्रति जागरूकता बढ़ाना और भारत सरकार की ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र से जुड़ी पहलों को प्रोत्साहित करना है।वाराणसी अंचल में बैंक ऑफ बड़ौदा की कुल 367 शाखाएं है जिनमें से 117 शाखाएं ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रो में स्थित हैं।

कृषि क्षेत्र में बैक के मुख्य विकास क्षेत्र है कृ किसान क्रेडिट कार्ड गोल्ड लोन ट्रैक्टर लोन डेयरी पोल्ट्री फूड एवं एग्रो प्रोसेसिंग पॉलीहाउस खेती तथा स्वयं सहायता समूहो को ऋण संवितरण।इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख प्रयागराज क्षेत्र मनोज कुमार तिवारी क्षेत्रीय प्रमुख प्रयागराज-II क्षेत्र चंद्रकांत चक्रवर्ती सहायक महाप्रबंधक एवं एलडीओ आरबीआई सुधीर कुमार पाण्डेय सहायक महाप्रबन्धक एवं डीडीएम नाबार्ड अनिल शर्मा संयुक्त निदेशक कृषि विभाग एसके राय उप निदेशक कृषि विभाग पवन कुमार विश्वकर्मा कृषि वैज्ञानिक डॉ. मदन सिंह तथा प्रयागराज जिले की सभी शाखाओ के प्रमुख उपस्थित रहे।