औरंगाबाद में पीएम मोदी की जनसभा, बोले – उत्तर कोयल परियोजना सुशील कुमार सिंह के प्रयासों का परिणाम
औरंगाबाद, संवाददाता।
लोकसभा चुनाव प्रचार के तहत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने औरंगाबाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए बिहार के विकास कार्यों का बखान किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से उत्तर कोयल परियोजना (कुटकू डैम) का उल्लेख किया और कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को आगे बढ़ाने में औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह की अहम भूमिका रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लंबे समय से ठप पड़ी उत्तर कोयल परियोजना को केंद्र सरकार ने नई ऊर्जा दी है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल औरंगाबाद, बल्कि पूरे मगध क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने इस दौरान सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि परियोजना को पूरा करवाने में सुशील कुमार सिंह के निरंतर प्रयासों और पहल का बड़ा योगदान रहा है।
![]()
पीएम मोदी के इस वक्तव्य पर मंच पर मौजूद पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस प्रतिबद्धता के साथ क्षेत्र के अधूरे कार्यों को गति दी है, उससे जनता में नई उम्मीद जगी है। सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर तीखे प्रहार भी किए। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिना भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम किया है और आने वाले समय में विकास की यह यात्रा और तेज होगी। प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी रही। लोग मोदी-मोदी के नारों से उत्साहित थे। सुरक्षा के व्यापक इंतज़ामों के बीच प्रधानमंत्री ने जनता से एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय






11 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
64.9k