पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने थाना जानसठ में कसा शिकंजा: विवेचकों को समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए सख़्त निर्देश ।

रिपोर्टर- ब्रह्म प्रकाश शर्मा 

जानसठ -मुजफ्फरनगर । अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, शनिवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने थाना जानसठ का औचक दौरा किया और वहाँ नियुक्त सभी विवेचकों का अर्दली रूम आयोजित किया।

शनिवार को जानसठ कोतवाली पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने लंबित मामलों के निस्तारण में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की और विवेचकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सभी लंबित विवेचनाओं को समयबद्धता, निष्पक्षता और उच्च गुणवत्ता के साथ निपटाएं। अर्दली रूम के दौरान, उन्होंने थानों में लंबित विवेचनाओं, महिला संबंधी अपराधों, प्राप्त प्रार्थना पत्रों की स्थिति और वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों की जाँच को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर, तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने विशेष रूप से संगठित अपराधों पर नकेल कसने पर ज़ोर दिया। उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश दिया कि गैंगस्टर अधिनियम के तहत पंजीकृत सभी मामलों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों का नियमित रूप से सत्यापन करने और उनकी चेकिंग की प्रविष्टियां फ्लाई शीट में पूर्ण कराने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी शातिर अपराधी सक्रिय न हो पाए।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने थाना क्षेत्र में व्याप्त अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ और सट्टा जैसी गतिविधियों को पूरी तरह से रोकने के लिए कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मी आम जनता से संवाद करते समय शालीनतापूर्ण व्यवहार करें, ताकि जनता और पुलिस के बीच विश्वास कायम हो सके। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने का भी आदेश दिया गया। इस महत्वपूर्ण अर्दली रूम के दौरान, प्रभारी निरीक्षक जानसठ राजीव शर्मा सहित थाने पर नियुक्त सभी उपनिरीक्षक उपस्थित रहे ।

जानसठ में बिजली विभाग के जेई पंकज शाह ने कसा चोरी पर शिकंजा

रिपोर्टर- ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर/जानसठ – विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने और राजस्व चोरी पर नकेल कसने के लिए, विद्युत विभाग, जानसठ के जूनियर इंजीनियर (जेई) पंकज शाह ने शुक्रवार को अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर कस्बे में एक बड़ा और औचक चेकिंग अभियान चलाया।

जेई पंकज शाह ने अभियान की शुरुआत कस्बे के घनी आबादी वाले और व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों से की । टीम ने घरों और दुकानों के बाहर लगे मीटरों की फॉरेंसिक जांच की, यह पता लगाने के लिए कि कहीं मीटर से छेड़छाड़ (टैम्परिंग) तो नहीं की गई है। जेई पंकज शाह ने अभियान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, "यह अभियान केवल कार्रवाई नहीं है, बल्कि एक सख्त चेतावनी है। बिजली विभाग राजस्व के नुकसान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। जो लोग कानूनी रूप से बिजली का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें निर्बाध बिजली मिलती रहे, इसके लिए बिजली चोरों पर लगाम लगाना आवश्यक है। हमारा यह सघन अभियान जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

अभियान के दौरान टीम ने उन उपभोक्ताओं , जिन पर लंबे समय से बिजली बिल का भारी बकाया था। उन्हें तुरंत बिल जमा करने की सख्त हिदायत दी गई, अन्यथा बिना किसी पूर्व सूचना के उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। उन्होंने निवासियों के बीच एक साफ संदेश दिया है कि विद्युत विभाग अब चोरी और अनियमितताओं के प्रति शून्य-सहनशीलता की नीति अपना रहा है।।इस दौरान मुख्य रूप से लैनमैन इरशाद, बिनोद कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

मंडी समिति सचिव से मिले नवीन मंडी व्यापार संघ के पदाधिकारी

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं महामंत्री मनीष चौधरी ने आज मंडी समिति सचिव विरेन्द्र कुमार चंदेल से भेंट की।

बैठक में व्यापारियों ने गुड़ की आवक में कमी पर चिंता व्यक्त की और गुड़ माफियाओं पर अंकुश लगाने की मांग उठाई। साथ ही मंडी स्थल पर स्ट्रीट लाइट लगवाने, कुछ व्यापारियों की दुकानों पर पक्के फड़ों के निर्माण तथा पिछली प्रस्ताव में छूटे सड़क के टुकड़ों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग भी रखी।

इस पर सचिव विरेन्द्र कुमार चंदेल ने आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक कार्य शीघ्र कराए जाएंगे तथा गुड़ माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने मलिन बस्तियों में घर घर जाकर मिठाई व दीपावली सामग्री वितरण की

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा जी का यह प्रयास वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने गरीब और मजलूम बच्चों के साथ दिवाली मनाकर उनकी खुशी में चार चांद लगा दिए।

प्रहलाद पाहुजा के प्रयास

1. गरीब बस्तियों में जाकर दिवाली मनाना: उन्होंने गरीब बस्तियों में जाकर बच्चों के साथ दिवाली मनाई और उनकी खुशी में शामिल हुए।

2. मिठाइयां और मोमबत्ती वितरण: उन्होंने घर-घर जाकर गरीब बच्चों को मिठाइयां और मोमबत्तियां दीं।

3. पटाखों का वितरण: उन्होंने बच्चों के लिए पटाखे वितरित किए और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया।

प्रहलाद पाहुजा के प्रयासों का महत्व

1. समाज में सकारात्मक संदेश: उनके इस प्रयास से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है और लोग भी प्रेरित होते हैं।

2. गरीब बच्चों की खुशी: इससे गरीब बच्चों की खुशी में चार चांद लगते हैं और वे अपने आप को विशेष महसूस करते हैं।

3. समाज सेवा: यह एक बहुत ही नेक काम है और समाज सेवा के क्षेत्र में एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करता है।

प्रहलाद पाहुजा के इस प्रयास को देखकर यह स्पष्ट होता है कि वे समाज के प्रति कितने संवेदनशील हैं और उनकी कोशिश है कि हर कोई दिवाली की खुशियों में शामिल हो।

मशहूर सनातनी गायिका कवि सिंह प्रहलाद पाहुजा से मिलने पहुंची, मुजफ्फरनगर में ‘सनातनी यात्रा’ को लेकर हुई चर्चा

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। मशहूर सनातनी गायिका कवि सिंह ने रविवार को प्रसिद्ध कवि एवं सनातनी प्रवक्ता प्रहलाद पाहुजा से भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच आगामी “सनातनी यात्रा” को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार, युवाओं में भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा जनजागरण अभियानों पर विचार-विमर्श किया गया।

कवि सिंह ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज को अपनी जड़ों से जोड़ना और सनातन धर्म की गौरवशाली परंपराओं को पुनर्जीवित करना है।

प्रहलाद पाहुजा ने कहा कि “सनातनी यात्रा” समाज में एकता, श्रद्धा और संस्कृति के संदेश को फैलाने का कार्य करेगी। उन्होंने गायिका कवि सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए यात्रा में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

हिंदू युवा वाहिनी ने मलिन बस्तियों में बांटी पाठ्य सामग्री, निर्धन बच्चों की शिक्षा का लिया जिम्मा

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। दिवाली से पूर्व हिंदू युवा वाहिनी द्वारा सेवा और संस्कार का अनोखा उदाहरण पेश किया गया। गुरुवार की शाम क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा एवं जिलाध्यक्ष नवीन जांगिड़ व नगर अध्यक्ष योगेन्द तोमर के नेतृत्व में हिंदू युवा वाहिनी की टीम ने शहर की मलिन बस्तियों का दौरा कर वहां रह रहे गरीब एवं निर्धन परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की।

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर और मटर भेंट किए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने घोषणा की कि संगठन गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च वहन करेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे की शिक्षा आर्थिक स्थिति के कारण अधूरी नहीं रहनी चाहिए, चाहे वह बेटा हो या बेटी, दोनों को समान रूप से शिक्षित करना समाज का कर्तव्य है।

प्रहलाद पाहुजा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लिए हुए हैं। उन्हीं की प्रेरणा से हिंदू युवा वाहिनी भी समाज के हर वर्ग तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि संगठन जल्द ही शहर की अन्य बस्तियों में भी इस तरह के शिक्षा वितरण कार्यक्रम आयोजित करेगा ताकि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सके। इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

नगर मंत्री सोनू तोमर, सदर तहसील अध्यक्ष जतिंदर सिंह, जिला सचिव विवेक कुमार, नगर सचिव अन्नू देवी पूजक मौजूद रहे।

भारतीय मजदूर दल की ओर से व्यापारी व वैश्य युवा नेता लवी गोयल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष पद हेतु सम्मानित किया गया

आशीष कुमार,मुजफ्फरनगर। अबूपूरा स्थित विकास अग्रवाल के आवास पर आयोजित की गई एक मीटिंग में विकास अग्रवाल को राष्ट्रीय महामंत्री दिनेश भारद्वाज को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया गया भारतीय मजदूर दल पदाधिकारी से यही आशा करता है कि पार्टी दल की गतिविधियों को आगे बढ़े और मजदूर गरीब को उसका हक दिलाए देश व दल का नाम रोशन करें। 

साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष लवी गोयल ने कहा कि जल्द ही एक बड़ा सम्मेलन किया जाएगा जिसमें जिले वह प्रदेश की कार्यकारिणी घोषित की जाएगी और कहां कुछ ही दिनों में हजारों लोग भारतीय मजदूर दल से जुड़ चुके हैं सभी की उपस्थिति में कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। 

जय हिंद जय भारत

भाजपा किसान मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया।

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजपा किसान मोर्चा की एक बैठक का आयोजन किया गया

मुख्य वक्ता _ सुधीर खटीक जिला मंत्री भाजपा मुजफ्फरनगर रहे। जिसमें उन्होंने बताया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलाया जिसमें सामाजिक कार्यक्रम व स्वच्छता को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर अधिक से अधिक कार्यक्रम किए जाएंगे व वह उन्होंने बताया संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संघ शताब्दी दिवस मनाया जाएगा आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा पार्टी के स्नातक चुनाव व शिक्षक चुनाव जिला पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक भाजपा के प्रत्याशियों को जीतने के लिए सभी कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन किया वह अधिक से अधिक नई वोट बनवाने के लिए आग्रह किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता_ राजू अहलावत भाजपा किसान मोर्चा मुजफ्फरनगर ने की संचालन जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा तरुण त्यागी ने की बैठक में पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष में जिला पदाधिकारी कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। जिला उपाध्यक्ष सुधीश पुंडीर मामचंद पुंडीर जिला मंत्री कोल काकरान जिला मंत्री विनीत ठाकुर मुकेश कश्यप राजकुमार वर्मा नीतू त्यागी मानवेंद्र शर्मा नितिन त्यागी मंडल अध्यक्ष सुशील त्यागी मनोज कश्यप मंडल अध्यक्ष कुकड़ा अमित अहलावत मंडल बुढ़ाना सुशील शर्मा राजेंद्र प्रधान हरसोली मंडल द्वारिका प्रसाद ईश्वर त्यागी चमन ठाकुर भाजपा किसान मोर्चे के सभी कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए जमीयत उलमा-ए-हिंद, जिला मुजफ्फरनगर ने एक लाख की राहत सामग्री भेजने का किया ऐलान

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। जमीयत उलमा-ए-हिंद की जिला इकाई जनपद मुजफ्फरनगर ने पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए एक लाख की राहत सामग्री और सहायता पहुँचाने का महत्वपूर्ण ऐलान किया है। जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद हमेशा से हर मुश्किल घड़ी में मुल्क के मजलूमों और पीड़ित इंसानों के साथ खड़ी रही है। आज जब पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही हुई है, हजारों परिवार बेघर हो गए हैं तथा पशुओं की मृत्यू हो गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में खाद्य सामग्री व अन्य ज़रूरी सामान की कमी हो गई है, तो ऐसे समय में हमारा फर्ज़ है कि हम उनका सहारा बनें।

मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने बताया कि जिला जमीयत उलमा-ए-हिंद की ओर से राहत सामग्री एकत्रित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें अनाज, दाल, आटा, चावल, पीने का पानी, दवाइयाँ, कपड़े और अन्य ज़रूरी सामान शामिल है। यह राहत सामग्री बहुत जल्द पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तक पहुँचाई जाएगी। इस दौरान मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने सभी जिम्मेदारों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से खास अपील की है कि वे इस मुहिम में आगे आएँ और अपनी हैसियत के मुताबिक राहत सामग्री व आर्थिक सहयोग दें। उन्होंने कहा “आज पंजाब के बाढ़ पीड़ित हमारे भाई बहन बहुत परेशान हैं। इंसानियत का तक़ाज़ा है कि हम उनके दर्द को अपना दर्द समझें और हर संभव मदद करें। आप सब से गुज़ारिश है कि ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्री और आर्थिक सहयोग जमा कराकर इस नेक काम में शरीक हों।

मौलाना ने कहा कि इस तरह की इंसानी मदद से समाज में भाईचारे और हमदर्दी की मिसाल कायम होती है और यही जमीयत उलमा-ए-हिंद का मकसद है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला मुजफ्फरनगर के लोग हमेशा की तरह इस नेक काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और पंजाब के पीड़ित भाइयों तक राहत पहुँचाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

जमीयत उलमा-ए-हिंद के पदाधिकारियों ने भारत सरकार से मदद करने की मांग की ओर कहा सरकार राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाये। इस दौरान जिला महासचिव मौलाना अब्दुल खालिक क़ासमी,वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी व मौलाना सुहैल अख्तर रहीमी आदि मौजूद रहे।

मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली में जीवनरक्षक सर्जरी से 40 वर्षीय महिला ने अर्ली स्टेज ओवेरियन कैंसर को दी मात

आशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर। अगस्त 28, 2025: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के डॉक्टरों ने मुज़फ्फरनगर की 40 वर्षीय महिला का सफलतापूर्वक इलाज किया, जिन्हें स्टेज IA बॉर्डरलाइन ओवेरियन ट्यूमर था। काम्प्लेक्स सर्जरी के ज़रिए उनका उपचार इस प्रकार किया गया कि उन्हें कीमोथैरेपी या रेडिएशन की आवश्यकता नहीं पड़ी और वे स्वस्थ होकर सामान्य जीवन की ओर लौट सकीं। यह मामला दर्शाता है कि समय पर बीमारी का पता लगाना और सर्जरी से गंभीर बीमारियों में भी सकारात्मक परिणाम संभव हैं।

मरीज़, सुशीला, दो बच्चों की माँ हैं, जिन्हें समय से पहले मेनोपॉज़ हो गया था और चार महीने से असामान्य रक्तस्राव की समस्या थी। 40 वर्ष से कम आयु में मेनोपॉज़ होना दुर्लभ है और केवल 1% महिलाओं में ही ऐसा होता है। उन्हें पेट दर्द, आंत या मूत्राशय की आदतों में बदलाव, या कोई गांठ महसूस नहीं हुई थी, जिससे यह स्थिति आसानी से अनदेखी हो सकती थी। लोकल गायनेकोलॉजिस्ट की सलाह पर उन्होंने डॉ. स्वस्ति, डायरेक्टर – सर्जिकल ऑन्कोलॉजी (गायनेकोलॉजी), मैक्स हॉस्पिटल वैशाली से मुज़फ्फरनगर में आयोजित ओपीडी के दौरान परामर्श लिया और आगे की जाँच हेतु मैक्स हॉस्पिटल पहुँचीं।

जाँच में पता चला कि उनके अंडाशय (ओवरीज़) में एक बड़ा ट्यूमर (लगभग फुटबॉल के आकार का – 17 × 14.5 × 12 सेमी) है, साथ ही गॉल ब्लैडर में पथरी और एब्डोमिनल फ्लुइड्स का भी पता चला। पेट-सीटी जाँच में ट्यूमर की पुष्टि हुई और बायोप्सी से अर्ली स्टेज ओवेरियन कैंसर को कन्फर्म किया।

मामले पर टिप्पणी करते हुए मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली, के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी (गायनेकोलॉजी) विभाग की डायरेक्टर, डॉ. स्वस्ति ने बताया कि, “सबसे बड़ी चुनौती ट्यूमर को पेट के भीतर बिना फटे सुरक्षित निकालना था। विस्तृत मूल्यांकन और परामर्श के बाद हमने चार घंटे की काम्प्लेक्स सर्जरी की, जिसमें गर्भाशय (यूटरस), अंडाशय (ओवरीज़), फैलोपियन ट्यूब, पित्ताशय (गॉल ब्लैडर) और आसपास के टिशूस को हटाया गया ताकि पूर्ण रूप से कैंसर मुक्त हो सके। कैंसर का समय पर पता चलने और उपचार से मरीज़ को कीमोथैरेपी या रेडिएशन की आवश्यकता नहीं पड़ी और वे शीघ्र स्वस्थ हो गईं।”

मरीज़ को 24 घंटे के भीतर आईसीयू से बाहर ले जाया गया और पाँचवें दिन उन्हें स्वस्थ अवस्था में हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई।

डॉ. स्वस्ति ने आगे बताया कि, “यह मामला बताता है कि असामान्य रक्तस्राव, विशेषकर समय से पहले मेनोपॉज़ के दौरान, कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। जागरूकता, समय पर निदान और उपचार ओवेरियन कैंसर में सफलता की कुंजी हैं। लंबे समय की रिकवरी के लिए नियमित फॉलो-अप बेहद ज़रूरी है।”

मरीज़ का फॉलो-अप पहले दो वर्षों तक हर तीन महीने, अगले दो वर्षों तक हर छह महीने और उसके बाद साल में एक बार किया जाएगा।