सदर अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात शिशु का शव, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
अस्पताल परिसर में मचा हड़कंप, सफाईकर्मी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में गुरुवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। अस्पताल के महिला वार्ड से सटे शौचालय में एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। इस अमानवीय कृत्य की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सुबह नियमित सफाई के दौरान महिला सफाईकर्मी शौचालय की सफाई करने पहुंची। उसने देखा कि लैट्रिन सीट में पानी भरा हुआ है और नल खुला हुआ है। जब उसने पानी निकालने का प्रयास किया तो सीट के अंदर कुछ अटका नजर आया। ध्यान से देखने पर नवजात शिशु का सिर दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर सफाईकर्मी चीख पड़ी। उसकी आवाज सुनते ही अस्पताल कर्मचारी, मरीजों के परिजन और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना तत्काल अस्पताल प्रशासन को दी गई।
इसके बाद नगर थाना पुलिस और प्रभारी डीएसपी आशुतोष कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने शौचालय का निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया। अधिकारियों का कहना है कि फुटेज से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नवजात को कब और किसने शौचालय में फेंका। फिलहाल पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने घटना पर गहरी चिंता और दुख व्यक्त किया है।
सिविल सर्जन लालसा सिन्हा ने कहा कि यह अत्यंत निंदनीय और अमानवीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अस्पताल परिसर के सभी प्रवेश द्वारों और वार्डों में सुरक्षा बढ़ाने और निगरानी के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की जा रही है। इस घटना ने न केवल अस्पताल प्रशासन को, बल्कि पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।
स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि आखिर अस्पताल परिसर जैसे सुरक्षित स्थान पर इस तरह की घटना कैसे हो सकती है। लोग जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस टीम लगातार सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी हुई है ताकि जल्द से जल्द इस अमानवीय कृत्य के पीछे छिपे चेहरों को बेनकाब किया जा सके।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय





9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.4k