*शुद्ध निर्वाचक नामावली–मजबूत लोकतंत्र की नींव*


मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 2026 : घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ
लखनऊ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा "शुद्ध निर्वाचक नामावली – मजबूत लोकतंत्र" के संकल्प को साकार करने के लिए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान–2026 की शुरुआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत आज 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे और निर्वाचक नामावली को अद्यतन करेंगे।

*घर-घर जाकर किया जाएगा विवरण संकलन*

बीएलओ प्रत्येक घर जाकर मतदाताओं को प्री-प्रिंटेड गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) की दो प्रतियां प्रदान करेंगे। वे मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहायता भी करेंगे और आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगे। मतदाताओं से आग्रह किया गया है कि वे फॉर्म को सही-सही भरकर उस पर हस्ताक्षर करें तथा अपना नवीनतम फोटो संलग्न करें।
भरा हुआ गणना प्रपत्र बीएलओ को वापस देते समय मतदाताओं को प्राप्ति रसीद अवश्य लेनी होगी। यह प्रक्रिया निर्वाचन सूची की सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।

*डिजिटल सुविधा भी उपलब्ध*

मतदाता अब https://voters.eci.gov.in पोर्टल से भी गणना प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से मतदाता अपने विवरण की जांच, सुधार या नए नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सहायता के लिए हेल्पलाइन
किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए निर्वाचन आयोग की हेल्पलाइन 1950 या टोल-फ्री नंबर 1800-180-1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

*कार्यक्रम की प्रमुख तिथियाँ*

गणना प्रपत्र का वितरण एवं संकलन: 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025

निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन: *09 दिसम्बर 2025*

दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि: *09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026*

नोटिस, सुनवाई एवं निस्तारण की अवधि: *09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026*

निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन: *07 फरवरी 2026*

*नागरिकों से अपील*

निर्वाचन आयोग ने सभी योग्य मतदाताओं से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में सही जानकारी के साथ दर्ज हो। एक शुद्ध निर्वाचक नामावली ही मजबूत लोकतंत्र की पहचान है- *आइए, अपने लोकतंत्र को और सशक्त बनाएं।*
04 नवम्बर से शुरू हो रही पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 15 दिनों के लिए वातानुकूलित बस सेवा

*कैसरबाग बस स्टेशन से दुधवा नेशनल पार्क तक वातानुकूलित बस सेवा संचालित होगी : दयाशंकर सिंह*

लखनऊ । प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा पर्यटकों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के प्रस्ताव पर परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह  ने कैसरबाग बस स्टेशन (लखनऊ) से दुधवा नेशनल पार्क तक वातानुकूलित 2X2 बाईपास बस सेवा संचालित कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

यह सेवा आज 04 नवम्बर, 2025 से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 15 दिनों के लिए प्रारंभ की जा रही है। पर्यटन मंत्री के सुझाव एवं परिवहन मंत्री के निर्देशानुसार, अपर मुख्य सचिव परिवहन / अध्यक्ष परिवहन निगम श्रीमती अर्चना अग्रवाल (IAS) एवं प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम प्रभु एन. सिंह (IAS) के मार्गदर्शन में अवध डिपो से यह नई वातानुकूलित बस सेवा प्रारंभ की जा रही है।

यह बस सेवा कैसरबाग बस स्टेशन, लखनऊ से प्रातः 08:00 बजे प्रस्थान कर सीतापुर बाईपास, लखीमपुर बाईपास होते हुए दुधवा नेशनल पार्क अपराह्न 13:30 बजे पहुँचेगी। वापसी में बस दुधवा नेशनल पार्क से अपराह्न 14:30 बजे प्रस्थान कर लखीमपुर बाईपास, सीतापुर बाईपास से होते हुए रात्रि 20:00 बजे लखनऊ कैसरबाग बस स्टेशन पहुँचेगी।
इस सेवा के माध्यम से लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क जाने वाले आम नागरिकों एवं पर्यटकों को एक सुखद, सुरक्षित एवं आरामदायक वातानुकूलित परिवहन सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।

*सेवा विवरण:*

मार्ग दूरी: 227 कि.मी.

*सेवा प्रकार*: वातानुकूलित 2X2 बाईपास बस

*किराया:* ₹487/- (रुपये चार सौ सत्तासी मात्र)

यह पायलट प्रोजेक्ट प्रदेश के पर्यटन स्थलों को राजधानी से बेहतर जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। सफल संचालन के उपरांत इस सेवा को नियमित रूप से संचालित किए जाने पर विचार किया जाएगा।
लखनऊ-देवा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, 2 गंभीर घायल

बाराबंकी/ लखनऊ । बाराबंकी में देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। कल्याणी नदी पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर में दंपति, उनके बेटे सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

कानपुर में एक कार्यकम में शामिल होने गया था रस्तोगी परिवार

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर कस्बे के भाजपा नेता गिरधर गोपाल की नई अर्टिगा कार लेकर मौलवीगंज निवासी प्रदीप रस्तोगी (55) परिवार के साथ कानपुर के बिठूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। लौटते समय शाम करीब साढ़े सात बजे कल्याणी नदी के पुल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।

इनकी मौके पर हो गई मौत

हादसे में प्रदीप रस्तोगी, उनकी पत्नी माधुरी रस्तोगी (52), पुत्र नितिन (35), कार चालक श्रीकांत (40), युवक नैमिष (20) और एक अन्य व्यक्ति बालाजी की मौके पर ही मौत हो गई। प्रदीप के छोटे बेटे कृष्णा (15) और विष्णु नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी

टक्कर के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में फंसे शवों को निकालने में पुलिस की मदद की। वाहन इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था कि पुलिस को गैस कटर बुलाना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक ब्रेक लगाने के बाद भी वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे के बाद वह ट्रक छोड़कर फरार हो गया।एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

पूरे फतेहपुर कस्बे में शोक की लहर

मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और परिजनों को सूचना दे दी गई है।इस हादसे के बाद पूरे फतेहपुर कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। रस्तोगी परिवार कस्बे में सम्मानित माना जाता है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से हर किसी की आंखें नम हो गईं। देर रात तक लोगों की भीड़ उनके घर के बाहर जुटी रही।
यूपी में 45 हजार से अधिक होमगार्ड की भर्ती को हरी झंडी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 45 हजार से ज्यादा होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। राज्य सरकार ने भर्ती को मंजूरी देते हुए शासनादेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही भर्ती से जुड़ी गाइडलाइन भी तय कर दी गई है।भर्ती की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को सौंपी गई है। बोर्ड जिलों से रिक्त पदों का प्रस्ताव मिलने के बाद एनरोलमेंट की प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके बाद अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए

जारी आदेश के अनुसार, होमगार्ड स्वयंसेवक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लिखित परीक्षा के बाद मेरिट सूची तैयार की जाएगी। सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों के नाम अंतिम चयन सूची में शामिल किए जाएंगे।
प्रमुख सचिव (होमगार्ड) राजेश कुमार सिंह के अनुसार, यह भर्ती प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम है।
प्रदेश में अग्निशमन विभाग में 922 पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस के अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग में जल्द ही 922 नए पदों पर भर्ती की जाएगी। विभाग के पुनर्गठन के बाद तीन नई इकाइयों का गठन किया गया है रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम, एक्सप्रेसवे एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सेंटर, और स्पेशियली ट्रेंड रेस्क्यू ग्रुप। इन इकाइयों के माध्यम से प्रदेश में सड़क और हवाई मार्ग दोनों पर आपात सेवाओं को सशक्त किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी ने यह दिया है निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि सभी एक्सप्रेसवे पर हर 100 किलोमीटर की दूरी पर एक फायर टेंडर और प्रशिक्षित स्टाफ तैनात किया जाए। इसके लिए 244 कर्मियों की जरूरत होगी। वहीं, प्रत्येक रीजन में कमांडो जैसी विशेष रेस्क्यू यूनिट बनाई जाएगी, जिसके लिए 183 कर्मियों की आवश्यकता है। ये यूनिट्स केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल हादसों के साथ सुपर हाईराइज बिल्डिंग्स और अन्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित की जाएंगी।

एयरपोर्ट्स के लिए 420 कर्मियों की आवश्यकता

इसके अलावा, प्रदेश सरकार ने भारत सरकार के साथ एमओयू कर नौ क्षेत्रीय एयरपोर्ट्स पर फायर सेफ्टी के लिए जनशक्ति उपलब्ध कराने का समझौता किया है। इनमें कुशीनगर, आजमगढ़, श्रावस्ती, कानपुर नगर, अयोध्या, अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट शामिल हैं। इन एयरपोर्ट्स के लिए 420 कर्मियों की आवश्यकता होगी। फिलहाल इन स्थानों पर जिलों से कर्मियों की अस्थायी तैनाती की गई है।

पदों का ब्योरा इस प्रकार है:

अग्निशमन अधिकारी – 14 पद

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी – 46 पद

लीडिंग फायरमैन – 144 पद

फायर सर्विस चालक – 144 पद

फायरमैन – 438 पद

लीडिंग फायरमैन (लेखा) – 75 पद

चतुर्थ श्रेणी (आउटसोर्सिंग) – 61 पद

नई नियुक्तियों के बाद प्रदेश में अग्निशमन और आपात सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी, जिससे सड़क, हवाई और औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
बाकी सबको आरक्षण और अनगिनत योजनाएं, सवर्णों को "बंटोगे तो कटोगे" का डर : सूरज प्रसाद चौबे

लखनऊ । सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे,आज मथुरा पहुंचने पर सवर्ण समाज के लोगों ने स्वागत अभिनंदन किया राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी प्रमुख गोपाल जी पांडेय भी रहे ,स्टेशन पर इजी भावेश कौशिक , जिला अध्यक्ष मथुरा , राष्ट्रीय सचिव रामखिलौना शर्मा, प्रदेश सचिव प्रभुदायल गौतम , के साथ जिला कार्यकारिणी के लोग रहे ,जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी भारत सवर्ण का मात्र संगठन है जो बिना किसी राजनेता एवं राजनैतिक दबाव में समाज हित में कार्य कर रहा है सवर्ण आयोग , आर्थिक आधार पर आरक्षण ,समान कानून , भ्रष्टाचार मुक्त भारत,छात्र आयोग ,बेराजगारी अधिनियम, ब्राह्मण संवर्धन एक्ट ईशा निन्दा कानून प्रमुख मांग है सवर्ण अगर ठान लिया तो कोई भी राजनैतिक पार्टी हो घुटनों पर आ जाएगी,सवर्ण की सबसे बड़ी समस्या वो एक ही पार्टी को वोट करते आ रहे हैं जिससे पार्टियां गुलाम समझती है जिला अध्यक्ष इजी भावेश कौशिक ने कहा कि जिला मथुरा में सवर्ण को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है जब भी जिले में कही भी समाज के साथ अन्याय हुआ है वहां पर अपनी टीम के साथ मजबूती से जिला प्रशासन के समकक्ष पक्ष को रखा गया है राष्ट्रीय सचिव रामखिलौना ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रदेश सचिव प्रभुदायल गौतम के साथ मिलकर जल्दी ही बिस्तर किया जाएगा राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी प्रमुख गोपाल जी पांडेय ने जिला अध्यक्ष सहित सभी को संगठन के विस्तार हेतु आवश्यक निर्देश दिया एवं समाज को कैसे जोड़ा जाय आदि विषय पर बृहद स्तर पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की बात कही अंत में राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरज प्रसाद चौबे ने सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि सवर्ण वाकी सबको आरक्षण और अनगिनत योजनाओं सवर्णों को बांटोगे तो काटोगे का डर।

लखनऊ : पंचायत चुनाव में फर्जी वोटिंग पर लगेगी लगाम, आयोग बनाएगा स्पेशल मोबाइल ऐप

लखनऊ। आगामी पंचायत चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। आयोग अब ऐसा स्पेशल मोबाइल एप तैयार कर रहा है, जिसके जरिए हर मतदाता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, इस मोबाइल एप का इस्तेमाल मतदान केंद्रों पर मौजूद चुनाव कर्मियों द्वारा किया जाएगा। हर मतदाता की वोट डालने से पहले फोटो ली जाएगी, जो सीधे आयोग के सर्वर पर अपलोड होगी। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति एक से अधिक बार मतदान न कर सके।

यह कदम खास तौर पर फर्जी वोटिंग और बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं को रोकने के लिए उठाया जा रहा है। ऐप के माध्यम से बूथ पर आने वाले प्रत्येक मतदाता की रीयल-टाइम फोटो रिकॉर्ड में रहेगी, जिसे आवश्यकता पड़ने पर सत्यापन के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

आयोग का मानना है कि इस तकनीक के इस्तेमाल से मतदान प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी होगी तथा मतदाता सूची में किसी भी गड़बड़ी की संभावना लगभग समाप्त हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग इस ऐप का ट्रायल चरण अगले कुछ हफ्तों में शुरू कर सकता है, ताकि पंचायत चुनाव से पहले सभी व्यवस्थाएँ पूरी तरह से दुरुस्त की जा सकें।
सवर्ण समाज के लोगों आखिर कब तक मौन रहेंगे : सुरज प्रसाद चौबे


लखनऊ । आखिर क्या अपराध की कोई सवर्ण  के घर  पैदा हो गया? ये कैसी समानता का अधिकार है कि जिस सीट पर दलित लड़ेगा उस पर पर सवर्ण नहीं लड़ेगा लेकिन जिस सीट पर सवर्ण लड़ेगा उस पर दलित भी लड़ेगा ये अन्याय है,सत्ता बदली,समीकरण बदले पर सवर्ण भी प्रश्नचिन्ह है ?सवर्ण का कौन है। इस देश में पिछड़ा की बात होती,दलित की बात होती,अति पिछड़ा की बात होती,महादलित की बात होती,सवर्ण की बात कोई नहीं करता है।क्यों नहीं करता सवर्ण विचार करें । सवर्ण समाज के लोग आखिर आप कब तक  मौन रहेंगे,आप के अधिकार वोट की लालच में राजनीतिक दलों द्वारा जा रहा है,अधिकारों के लिए अपने हक के लिए सभी दलों से सवाल कीजिए सवर्ण का कौन है बिहार चुनाव में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें मोदी जी अपने परिवार गिनवा रहे हैं इसमें एक भी सवर्ण या सामान्य जाति को उन्होंने अपने परिवार में नहीं गिना और इधर ब्राह्मण बनिया राजपूत अपने नाम में " मोदी का परिवार" लिखे मरे जा रहे हैं दम हिलाते रहो ताकि  आपकी पहचान हो सके आप कैन हो? सपा पीडीए को परिवार मानती है ।
बेरहम माता-पिता दस लाख में बेटी का किया सौदा


लखनऊ। मां दर्द सह कर बेटी को जन्म दिया। गोद में सुलाया तो पिता कंधे पर बैठाकर उछल कूद कराया , लेकिन चंद रुपयों ने उन्हें हैवान बना दिया।  ऐसा ही एक मामला ठाकुरगंज क्षेत्र का सामने आया, जहां एक किशोरी अपने ही घर में कष्ट झेल रही 19 वर्षीय किशोरी भागकर ठाकुरगंज थाने की दहलीज पर कदम रख पुलिस से आप बीती बताई तो थोड़ी देर के लिए पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए।

पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया  कि उसके माता-पिता ने उसे एक आदमी के हाथों बेचने के लिए दस लाख रुपए में सौदा किया है। यही नहीं आरोप है कि उसे देह व्यापार के धंधे में भी धकेलने की कोशिश की जा रही थी। विरोध करने पर उसके माता-पिता उसकी पीट-पीटकर जख्मी कर दिया।पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि ठाकुरगंज क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी पिछले कुछ दिनों से अपने ही घर में तमाम तरह की तकलीफों का सामना कर रही थी, लेकिन हद तो तब पार हो गई, जब उसकी मां और पिता मिलकर चंद रुपयों के खातिर उसका एक आदमी के साथ बेचने का सौदा कर डाला।

इसकी भनक लगते ही नाबालिग बेटी  किसी तरह वह उस दरिंदे माता-पिता के चंगुल से भाग निकली और थाने पहुंची।बेबस बेटी पुलिस को आप बीती सुनाई तो आम आदमी तो पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सारनाथ: मूलगंध कुटी विहार की 94वीं वर्षगांठ पर भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के होंगे दर्शन - जयवीर सिंह

लखनऊ। सारनाथ स्थित मूलगंध कुटी, विहार की 94वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के सार्वजनिक दर्शन हेतु विधिवत अनावरण किया जाएगा। आगामी 03 से 05 नवंबर तक भगवान बुद्ध के पवित्र अस्थि अवशेषों को बौद्ध श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा। सारनाथ वही पुण्य भूमि है, जहां भगवान बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश ’’धर्मचक्र प्रवर्तन’’ दिया था।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी अस्थि अवशेष दर्शन के लिए बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु आए थे। इस वर्ष पूर्व से भी बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षुओं और आस्थावानों के पहुंचने का अनुमान है। बौद्ध भिक्षु-भिक्षुणियां विभिन्न देशों जैसे- श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, कंबोडिया, नेपाल तथा कोलकाता, गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, लद्दाख और हिमालयी क्षेत्रों से सारनाथ पहुंच रहे हैं। यह आयोजन महाबोधि सोसायटी ऑफ इंडिया, सारनाथ केंद्र और वियतनामी बौद्ध संघ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
भगवान बुद्ध के अवशेषों को साल में दो बार बुद्ध पूर्णिमा और कार्तिक पूर्णिमा पर सार्वजनिक दर्शन हेतु रखा जाता है। इस दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेषों के दर्शन करते हैं। भगवान बुद्ध के अवशेषों और उससे जुड़े आस्था की यात्रा भी उतनी ही प्राचीन है। लगभग 2,600 वर्ष पूर्व भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण के उपरांत उनके अवशेषों को श्रद्धापूर्वक आठ भागों में विभाजित कर सम्पूर्ण भारत में बने स्तूपों में रखा गया। कालांतर में सम्राट अशोक ने इन पवित्र अवशेषों को पुनः खोजकर अपने विशाल साम्राज्य के विविध स्थलों पर पुनर्स्थापित कराया।
मूलगंध कुटी बिहार में बुद्ध के दो अस्थि अवशेष सुरक्षित हैं। इनमें से एक अवशेष गांधार (तक्षशिला) क्षेत्र के एक प्राचीन स्तूप से प्राप्त हुआ था, जिसे भारत सरकार ने 1956 में भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण के 2,500वें वर्ष पर महाबोधि सोसायटी को भेंट किया था। दूसरा अवशेष, दक्षिण भारत के नागार्जुनकोंडा से प्राप्त हुआ था, जो एक पात्र में सुरक्षित रखा गया। इन दोनों अवशेषों के दर्शन वर्ष में दो बार होते हैं। दर्शन के बाद अवशेषों को विधिवत बुद्ध प्रतिमा के नीचे स्थापित किया जाता है।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सारनाथ भारत के आध्यात्मिक मानचित्र पर विशिष्ट स्थान रखता है। यही वह पावन भूमि है जहां भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के बाद अपना प्रथम उपदेश दिया था। आज भी यह स्थल विश्व भर से आने वाले श्रद्धालुओं और विद्वानों को आकर्षित करता है। वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश के बौद्ध स्थलों पर लगभग 28 लाख पर्यटक आए थे, जबकि 2024 तक यह संख्या बढ़कर 84 लाख से अधिक हो गई, जो लगभग 200 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाती है। वर्ष 2025 की पहली छमाही में केवल सारनाथ में ही लगभग 5 लाख पर्यटकों का आगमन हुआ, जो इसे बौद्ध स्थलों में विशिष्टता प्रदान करता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार लगातार बौद्ध सर्किट के विकास, सुविधाओं के विस्तार और बेहतर संपर्क व्यवस्था पर कार्य कर रही है।