ओबरा में महागठबंधन प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान तेज, जनता में दिखा उत्साह

औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव को लेकर ओबरा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान अब पूरे जोश पर है। महागठबंधन समर्थक दलों की सक्रियता के बीच ओबरा से महागठबंधन प्रत्याशी ऋषि कुमार लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में चल रहे उनके जनसंपर्क अभियान को लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।

ऋषि कुमार ने सोमवार को बरपिशाय, मनोरा, महुआव, गंगा विघा और खुदवा सहित कई गांवो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर क्षेत्र की आवश्यकताओं और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और महागठबंधन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। ग्रामीणों के उत्साह और जोश ने पूरे इलाके में चुनावी माहौल को जीवंत बना दिया है।

जनसंपर्क के दौरान ऋषि कुमार ने कहा कि जनता का स्नेह, समर्थन और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि ओबरा के हर गांव, हर गली में लोगों का जो अपनापन मिला है, वह उनके जनसेवा के संकल्प को और दृढ़ करता है। उनका कहना था कि राज्य के विकास के लिए एक मजबूत और संवेदनशील सरकार की आवश्यकता है, जो आमजन की तकलीफों को समझे और उस दिशा में ठोस कदम उठाए। ऋषि कुमार ने महागठबंधन सरकार के पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को भी लोगों के बीच रखा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में जिस तरह के कदम उठाए गए, वह जनता के विश्वास को दर्शाते हैं। उनके अनुसार, यही भरोसा आज फिर से महागठबंधन के प्रति जनता में दिखाई दे रहा है।

गांव-गांव में लोगों का रुझान देखकर यह स्पष्ट है कि जनता अब विकास, समानता और सामाजिक न्याय की दिशा में काम करने वाली नीतियों को तरजीह दे रही है। जनसंपर्क अभियान के दौरान युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली। ऋषि कुमार ने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता का हर मत ओबरा के भविष्य को तय करेगा।

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे प्रदेश की प्रगति, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के सशक्त ढांचे के लिए एकजुट होकर मतदान करें।

अंत में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सबसे बड़ी शक्ति है और जब जनता एकजुट होती है, तो परिवर्तन अवश्य होता है। उन्होंने विश्वास जताया कि ओबरा की जनता इस बार विकास और जनकल्याण के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेगी।

औरंगाबाद जनता की मूड पुनः एक बार एनडीए सरकार : त्रिविक्रम सिंह

औरंगाबाद : चुनाव की समर भूमि में अब जनता में भी अपने मत एवं समर्थन का भी रुझान दिखने को मिलने लगा है। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह का औरंगाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का व्यापक जनसंपर्क अभियान जारी है। उन्होंने रघुनन्दन विगहा, रावल विगहा, कोइरी विगहा, कुण्डा, परसा और खखड़ा सहित विभिन्न गांवों में लोगों से मुलाकात की और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा। जनसंपर्क के दौरान गांव-गांव में लोगों का उत्साह देखने लायक था। ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और जयकारों के साथ प्रत्याशी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि जनता से मिला स्नेह, समर्थन और विश्वास मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव है। हर गांव की गली में जो अपनापन और जोश दिखाई दिया, उसने मेरे जनसेवा के संकल्प को और भी मजबूत किया है। उन्होंने आगे कहा कि 11 नवंबर को कमल निशान' पर बटन दबाकर औरंगाबाद की जनता एक ऐतिहासिक जीत और विकास की नई कहानी लिखेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि राज्य और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए एनडीए गठबंधन को पुनः समर्थन दें। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की दिशा में अनेक कदम बढ़ाए हैं। वहीं उन्होंने अपने संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं अधिकारियों के प्रति आभार भी जाता रहे कि उन्होंने गर्मजोशी के साथ जनता के बीच अपने संगठन के कार्यों को लगातार प्रचारित कर रहे हैं एवं भारतीय जनता पार्टी परिवार का हाथों को मजबूत करने की अपील कर रहे हैं वही आधी आबादी भी इन्हें हाथों-हाथ लेते हुए जीत का आशीर्वाद दे रही है।

औरंगाबाद में एनडीए प्रत्याशी त्रिविक्रम कुमार सिंह के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

सात नवम्बर की सभा को लेकर जनता में उत्साह, विकास के मुद्दे पर चुनावी माहौल गर्माया

,औरंगाबाद, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं। इस बार चुनावी मैदान में एनडीए प्रत्याशी त्रिविक्रम कुमार सिंह के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। गांव-गांव और मोहल्लों में उनके समर्थन में जनसमर्थन की लहर दिखाई दे रही है। सभी समुदायों के लोग एकजुट होकर त्रिविक्रम कुमार सिंह के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि चुनावी समीकरण अब एनडीए के पक्ष में मजबूती से झुकता दिखाई दे रहा है। पोईवा निवासी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 7 नवम्बर को औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में एक भव्य जनसभा आयोजित की जाएगी। इस सभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह जनसभा न केवल चुनावी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगी, बल्कि यह एनडीए की विकास नीति और जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने रखने का भी एक अवसर बनेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता, मंत्री और क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे, जो जनता को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएंगे। एनडीए की सरकार ने बीते वर्षों में गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर जल, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार से बिहार के गांव-गांव में विकास की रोशनी पहुँची है। पंकज कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य के समन्वय से बिहार में विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है। सड़कों का जाल बिछा है, शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है, स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हुआ है और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि त्रिविक्रम कुमार सिंह जैसे ऊर्जावान और जमीनी नेता के नेतृत्व में औरंगाबाद क्षेत्र आने वाले वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयां छुएगा।

जनता में भी इस बात को लेकर स्पष्ट विश्वास है कि एनडीए की सरकार ही क्षेत्र में स्थिरता और निरंतर विकास ला सकती है। कई स्थानीय नागरिकों ने बताया कि त्रिविक्रम कुमार सिंह की सबसे बड़ी ताकत उनकी सादगी और जनता से जुड़ाव है। वह लगातार क्षेत्र का दौरा करते रहते हैं, लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनके समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। यही वजह है कि आम लोग उन्हें अपने बीच का नेता मानते हैं। स्थानीय किसान रंजीत सिंह ने बताया कि त्रिविक्रम कुमार सिंह ने हमेशा किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने सिंचाई, फसल बीमा और कृषि उपकरणों पर सब्सिडी जैसे मुद्दों को सरकार तक पहुंचाया है। वहीं युवाओं का कहना है कि त्रिविक्रम कुमार सिंह की सोच नई और प्रगतिशील है, जो औरंगाबाद को शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में आगे ले जा सकती है। महिलाओं में भी उनके प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। स्व-सहायता समूहों की सदस्य सविता देवी ने कहा कि त्रिविक्रम कुमार सिंह ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई प्रयास किए हैं। उन्होंने हर गांव में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल की है, जिससे आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ी है। आगामी सात नवम्बर की सभा को लेकर एनडीए कार्यकर्ता पूरी तरह जुटे हुए हैं। जगह-जगह बैठकें हो रही हैं, बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं और लोगों को आमंत्रित करने के लिए घर-घर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि यह जनसभा चुनावी माहौल को निर्णायक रूप से प्रभावित करेगी। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इस बार का चुनाव पूरी तरह विकास बनाम वादे की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है। त्रिविक्रम कुमार सिंह ने अपने प्रचार में विकास को ही मुख्य मुद्दा बनाया है। वे जनता से यह अपील कर रहे हैं कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच तालमेल से ही औरंगाबाद का समग्र विकास संभव है। क्षेत्र में हो रहे इस व्यापक समर्थन से एनडीए खेमे में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे हर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत कर रहे हैं और जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं। वहीं विपक्षी दलों में इस बढ़ते जनसमर्थन को लेकर हलचल मची हुई है। माना जा रहा है कि सात नवम्बर को होने वाली यह जनसभा औरंगाबाद विधानसभा की सियासत में नया मोड़ देगी। यदि सभा में अपेक्षित भीड़ उमड़ती है, तो इसका असर आगामी चुनाव परिणामों पर साफ तौर पर दिखाई देगा। जनता का बढ़ता विश्वास और विकास की चाहत यह संकेत दे रही है कि औरंगाबाद का जनादेश इस बार फिर से विकास के पक्ष में जाएगा। त्रिविक्रम कुमार सिंह ने कहा है कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे और औरंगाबाद को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के अपने संकल्प को हर हाल में पूरा करेंगे।

औरंगाबाद से प्रशान्त कुमार शर्मा

नबीनगर में युवाओं का प्रिय चेहरा बने मृ्तुंजय कुमार, सेवा को बताया अपना धर्म

नबीनगर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नबीनगर-बारुण क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी मृ्तुंजय कुमार युवाओं के बीच एक नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। क्षेत्र के गांव-गांव में उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

खासकर युवा वर्ग और पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं में उनके प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। मृ्तुंजय कुमार का कहना है कि यदि नबीनगर-बारुण विधानसभा की जनता उन्हें आशीर्वाद देती है, तो वे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेंगे। उनका स्पष्ट कहना है कि “मैं नेता बनकर नहीं, आपके बेटे, छोटे भाई और सेवक के रूप में राजनीति में आया हूं।

मेरा उद्देश्य जनता की सेवा करना और क्षेत्र का भविष्य संवारना है।” मृ्तुंजय कुमार का परिवार भी लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़ा रहा है। उनकी माता भोपतपुर पंचायत की मुखिया हैं और समाज सेवा में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। यही संस्कार मृ्तुंजय कुमार को भी जनसेवा के लिए प्रेरित करते हैं। वे हमेशा गरीब, वंचित और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं।

स्थानीय लोग उन्हें "गरीबों का मसीहा" भी कहते हैं। ग्रामीण इलाकों में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं को सुदृढ़ करने का संकल्प लेते हुए मृ्तुंजय कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य नबीनगर को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना है। उन्होंने कहा, “मैं राजनीति को समाज सेवा का माध्यम मानता हूं। अगर जनता का प्यार और सहयोग मिला तो क्षेत्र की तस्वीर बदल दूंगा।”

नबीनगर के कई गांवों में उनके समर्थन में युवाओं ने जनसंपर्क अभियान भी चलाया है। लोगों का मानना है कि मृ्तुंजय कुमार जैसे युवा और ऊर्जावान प्रत्याशी ही क्षेत्र में नई सोच और विकास की राह खोल सकते हैं। समाज सेवा और सकारात्मक सोच से भरपूर मृ्तुंजय कुमार का यह संदेश अब तेजी से पूरे नबीनगर-बारुण क्षेत्र में गूंज रहा है — “मैं नेता नहीं, आपका बेटा बनकर सेवा करने आया हूं।”

कुटुंबा की जनता का कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम को मिल रहा अपार समर्थन

कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी सह प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को क्षेत्र की जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। हर पंचायत और गांव में जनता उनका स्वागत कर रही है और उन्हें पुनः विधानसभा भेजने का आशीर्वाद दे रही है।

राजेश राम ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि कुटुंबा की जनता उनके हृदय में बसती है। उन्होंने कहा, “कुटुंबा से मेरा आत्मीय रिश्ता रहा है। यहां के लोग मेरे परिवार जैसे हैं। मुझे अपने परिचय की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस क्षेत्र के हर समुदाय के लोगों ने हमेशा मुझे स्नेह और सहयोग दिया है।” उन्होंने यह भी कहा कि कुटुंबा की जनता ने उन्हें पहले भी दो बार विधानसभा पहुंचाने का अवसर दिया, और आज उन्हीं की बदौलत उन्हें कांग्रेस पार्टी ने इतना बड़ा दायित्व — प्रदेश अध्यक्ष का पद — सौंपा है। राजेश राम ने कहा कि यह जिम्मेदारी जनता के भरोसे और प्रेम का परिणाम है, जिसे वह कभी भुला नहीं सकते।

गौरतलब है कि राजेश राम के पिता दिवंगत दिलकेश्वर राम भी एक प्रसिद्ध नेता रहे हैं। उन्होंने विभिन्न मंत्रालयों का सफलता पूर्वक संचालन किया था और जनसेवा के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी थी। राजेश राम ने कहा कि वे अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए कुटुंबा के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें, ताकि क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, सड़क और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो सके।

उन्होंने विश्वास जताया कि कुटुंबा की जनता इस बार भी उन्हें भारी मतों से विजय दिलाएगी और प्रदेश में कांग्रेस की नीतियों को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगी। राजेश राम के जनसंपर्क यात्रा के दौरान गांव-गांव में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक सभी वर्गों के लोग उनके समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं। कुटुंबा में अब माहौल पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने को लेकर गया जदयू कार्यालय में बैठक, रणनीति पर हुई विस्तृत चर्चा

गया: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एन0डी0ए0 की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गया जिला जदयू कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने की।

जदयू के जिला प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि गया जिले के टिकारी विधानसभा में एन0डी0ए0 प्रत्याशी और हम नेता डॉ0 अनिल कुमार के काफिले पर जनसंपर्क के दौरान काफिले पर हुए हमला निंदनीय है। यह लोकतंत्र का महापर्व है इसमें सभी की अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का राइट है। इसबार पुनः बिहार में एनडीए की सरकार बन रही है इस बात को लेकर विपक्ष की नाराजगी लाजिमी है। मगर इतना जरुर कहूंगा कि लोकतंत्र में राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता को कभी व्यक्तिगत नहीं बनानी चाहिए। क्योंकि लोकतंत्र में जनता मालिक है, वो जिसको चाहे अपना प्रतिनिधि चुन सकती है।

वहीं जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं और जनता एक बार फिर विकास के पक्ष में वोट करेगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर एनडीए सरकार की उपलब्धियों को बताएं और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।

बैठक में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, मतदाताओं से सीधा संपर्क बढ़ाने तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया।

बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अपने सुझाव दिए और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक के अंत में एनडीए की जीत के लिए तमाम लोग एकजुट होकर काम कर रहे हैं इसका परिणाम भी हमें मिलेगा।

इस बैठक में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रो. जितेंद्र पासवान, जदयू जिला महासचिव राकेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष बबन चंद्रवंशी सहित अन्य लोगों ने बैठक में भाग लिया।

पीएम मोदी के आगमन की तैयारी तेज, डीएम-एसपी ने हेलीपैड स्थल का किया निरीक्षण

औरंगाबाद संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में 7 नवंबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। गुरुवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने पुलिस लाइन मैदान स्थित निर्माणाधीन हेलीपैड और सभा स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने हेलीपैड निर्माण कार्य की प्रगति, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, जनसमागम के प्रवेश एवं निकास मार्ग, पार्किंग क्षेत्र सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित मानकों और समय सीमा के भीतर पूरे कर लिए जाएं, ताकि प्रधानमंत्री के आगमन के समय किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए तथा आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण की जाएं। पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने हेलीपैड से सभा स्थल तक के मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तैयार करने का आदेश दिया। इधर, जिला प्रशासन की ओर से मैदान की साफ-सफाई, मंच निर्माण, पंडाल सजावट और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह सभा औरंगाबाद समेत आसपास के जिलों के मतदाताओं को साधने के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार में अब तक कई चुनावी सभाएं कर चुके हैं और हर सभा में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा है। ऐसे में औरंगाबाद की यह सभा भाजपा-जेडीयू गठबंधन के लिए निर्णायक मानी जा रही है। प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

औरंगाबाद विधानसभा में त्रिविक्रम कुमार सिंह को मिल रहा जनता का अपार समर्थन

औरंगाबाद

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी त्रिविक्रम कुमार सिंह को इस बार जनता का भरपूर सहयोग और समर्थन मिलता दिख रहा है। क्षेत्र के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक, त्रिविक्रम कुमार सिंह के जनसंपर्क अभियान में भारी भीड़ उमड़ रही है। भाजपा प्रत्याशी श्री सिंह लगातार अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क बनाए हुए हैं और घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य औरंगाबाद को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे। त्रिविक्रम कुमार सिंह का राजनीतिक सफर भले ही नया हो, लेकिन राजनीति उनके परिवार में पुरानी परंपरा रही है। उनके पिता गोपाल नारायण सिंह पहले भी नबीनगर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और क्षेत्र में एक सशक्त राजनीतिक पहचान रखते हैं। पिता के अनुभव और जनता के आशीर्वाद को साथ लेकर त्रिविक्रम इस बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। स्थानीय मतदाताओं का कहना है कि युवा और ऊर्जावान चेहरा होने के कारण त्रिविक्रम कुमार सिंह जनता के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। लोगों को उनसे उम्मीद है कि वे औरंगाबाद के विकास में नई सोच और कार्यशैली लेकर आएंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि इस बार पार्टी को औरंगाबाद सीट पर ऐतिहासिक जीत मिलेगी। त्रिविक्रम कुमार सिंह ने अपने प्रचार के दौरान कहा, “यह चुनाव सत्ता या पद पाने का नहीं, बल्कि जनता की सेवा और विकास की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने बिहार में विकास की नींव रखी है, और हम उसे और मजबूत करेंगे।” चुनाव प्रचार के इस माहौल में औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले की चर्चा जरूर है, परंतु जनता के उत्साह को देखकर भाजपा खेमे में जोश और आत्मविश्वास स्पष्ट झलक रहा है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या त्रिविक्रम कुमार सिंह अपने पिता की राजनीतिक विरासत को और आगे बढ़ा पाते हैं या नहीं।

जनहित के लिए सक्रिय हुए लव कुमार सिंह, छठ पर्व को लेकर की महत्वपूर्ण पहल

नबीनगर: जनसेवा और क्षेत्र की भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए नबीनगर प्रमुख एवं निर्दलीय बिधायक प्रत्याशी लव कुमार सिंह ने नबीनगर पावर परियोजना के अधिकारियों से मुलाकात कर एक सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने परियोजना से निकलने वाले फ्लाई ऐश को लेकर स्थानीय लोगों की चिंता को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से आग्रह किया कि यह उत्सर्जन दिन के बजाय रात में किया जाए ताकि आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही उन्होंने छठ पर्व के पवित्र अवसर को ध्यान में रखते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि पर्व के दौरान परियोजना से निकलने वाला उत्सर्जन पूरी तरह बंद रखा जाए, ताकि श्रद्धालु स्वच्छ वातावरण में सूर्योपासना कर सकें। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व बिहार और पूर्वांचल की आस्था का प्रतीक है, और इसकी पवित्रता बनाए रखना हर नागरिक और संस्था का कर्तव्य है।

लव कुमार सिंह का यह कदम इस बात का प्रमाण है कि वे केवल चुनावी प्रचार में ही नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं और पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी पूरी तरह सजग हैं। जहां अधिकांश प्रत्याशी केवल प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं, वहीं लव कुमार सिंह ने जनहित को प्राथमिकता देते हुए यह पहल कर जनता के बीच एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की छवि प्रस्तुत की है। स्थानीय लोगों ने भी उनके इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है। उनकी यह पहल निश्चित रूप से नबीनगर को एक स्वच्छ, सुरक्षित और जागरूक क्षेत्र के रूप में आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।

रफीगंज विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह बोले – “मेरी जीत नहीं, जनता की जीत होगी”

रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ ही जनसंपर्क अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर इस बार रफीगंज विधानसभा से एनडीए की जीत होती है, तो यह उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि रफीगंज और मदनपुर की जनता की जीत होगी। प्रमोद सिंह ने अपने भाषण में कहा, “अगर रफीगंज का विधायक प्रमोद सिंह होगा, तो यहाँ की पूरी जनता ही प्रमोद सिंह होगी। यह चुनाव जनता की आकांक्षाओं, विकास और सम्मान की लड़ाई है।” उन्होंने कहा कि वे रफीगंज के हर नागरिक की आवाज बनकर विधानसभा में काम करेंगे और क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगे। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनावों की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय जनता ने उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 55 हजार मतों से समर्थन दिया था और वे दूसरे स्थान पर रहे थे। प्रमोद सिंह ने कहा, “रफीगंज की जनता ने जो स्नेह और विश्वास 2020 में दिया था, वह मेरे लिए एक कर्ज है। इस कर्ज को चुकाने के लिए मैं हर संभव प्रयास करने को तैयार हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि रफीगंज और मदनपुर की जनता अब बदलाव चाहती है। एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का सपना जल्द ही साकार होगा। प्रमोद सिंह ने कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो वे क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ठोस काम करेंगे। उन्होंने कहा कि रफीगंज को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाने का उनका लक्ष्य है।

जनसंपर्क अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया। प्रमोद सिंह ने प्रत्येक पंचायत में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि उनकी आवाज को सरकार तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीति उनके लिए सेवा का माध्यम है, सत्ता का नहीं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे जाति या समुदाय से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर मतदान करें। “हम सब मिलकर रफीगंज को आगे बढ़ा सकते हैं। यह जीत मेरी नहीं, जनता की होगी,” उन्होंने दोहराया। प्रमोद सिंह के इस जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता, जेडीयू और भाजपा के स्थानीय नेता तथा समर्थक शामिल रहे। क्षेत्र में उनके दौरे को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया। रफीगंज विधानसभा इस बार भी राजनीतिक रूप से खासा चर्चित है, और यहां मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है। प्रमोद सिंह की सक्रियता से एनडीए खेमे में नई ऊर्जा देखी जा रही है, जबकि विपक्षी दल भी अपनी रणनीति को मजबूत करने में जुटे हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।