लौह पुरूष सरदार पटेल के 150 वीं जयंती के अवसर पर आयुक्त व कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न कार्यालयों में आयोजित किए गए विविध कार्यक्रम

स्कूलों कालेजों में विचार गोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला व विभिन्न पार्को में

भी आयोजित किया गया योग कार्यक्रम

Sd giri

मीरजापुर। स्वतंत्र भारत के वास्तुकार एवं भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के 150 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में रन फार यूनिटी कार्यक्रम के पश्चात आयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट सहित सभी कार्यालयों व पार्को तथा स्कूलों में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। आयुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त राजेश प्रकाश नेे सरदार बल्लभ भाई के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व तथा देश की स्वतंत्रता में उनके द्वारा किए गए योगदान के बारे में उपस्थित अधिकारियों व अधिवक्ताओ के विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त न्यायिक आशीष मिश्रा सहित आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी व अधिवक्तागण के द्वारा भी सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता, नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह सहित कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियो के द्वारा सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि दी गई तथा जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। नगर के प्रमुख पार्को मे आयुष विभाग द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर आधारित स्लोगन का संकलन, विचार गोष्ठी, चित्र कला एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने सरदार पटेल जी के जीवन के योगदान व राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के समक्ष चुनौतियो के सम्बंध मे उपस्थित लोगो को सम्बोधन किया गया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने जीवन में सरदार पटेल जी बताए मार्गो को अपनाते हुए जो जिस पद पर कार्यरत है पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ कार्य करे, जनपद के कोने-कोने से आने वाले जन समस्याओ का समाधान करें यहीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नशामुक्ति व अखण्डता व सुरक्षा को बनाए रखने के प्रति शपथ भी दिलाई।

सरदार पटेल ने सम्पूर्ण समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया : अनुराग

चुनार विधायक के नेतृत्व में हजारों ने लगाई दौड़, लौह पुरुष को किया गया याद

मीरजापुर। भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के 150 वीं जयंती अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में रन फार यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा चुनार विधायक ने लौह पुरुष सरदार जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जी ने समाज को एक सूत्र में पिरोने के साथ सारी रियासतों को एक करने का सपना देखा था। यदि वे देश के प्रधानमंत्री हुए होते तो देश का बंटवारा नहीं हुआ है। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉ विजय सिंह, अभिषेक सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, धीरज सिंह, सर्वेश सिंह, मगरु साहनी, विजय भारद्वाज, प्रहलाद सिंह भारतीय किसान यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष, कंचन सिंह फौजी किसान यूनियन जिला अध्यक्ष, डॉ पूनम सिंह अध्यक्ष भारत विकास परिषद, अमित सिंह, नवीन पाण्डेय, दिनेश सिंह, नरसिंह चौहान, श्रीनारायण सिंह, श्रीकांत सिंह, आशीष पटेल, सुमित जायसवाल, प्रमोद पाण्डेय, महेंद्र प्रताप सिंह, घनश्याम सिंह, दिलीप सिंह, बचाऊं लाल सेठ, चिन्तामणी मौर्या, पार्वती मौर्या, कालिंदी सिंह सावित्री मौर्या, अनुपमा सेठ सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे हैं।

मुख्तार गुर्गों ने युवक को दौड़ाकर पीटा,मुक़दमा दर्ज

मऊ। योगी सरकार का अपराधियों में डर कम हो रहा हैं। मुख्तार के करीबियों ने दिनदहाड़े युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। पीड़ित की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी।

पूरा मामला हलधरपुर थाना अंतर्गत पिंडोहरी गांव का हैं,पीड़ित सुनील राजभर ने पुलिस को बताया कि ग्राम प्रधान के कहने पर तारकेश्वर के घर के सामने पोल पर लाइट बांधने गया था। लेकिन पोल पर कलम्पू नहीं लग पाने के कारण वापस आने लगा तभी तारकेश्वर व रुद्र ने गुंडई के दम पर पोल पर लाइट लगाने को कहा मैंने कहा कि पोल पर लाइट बांधना संभव नहीं हैं। इतने में आग बबूला होते हुए अश्लील गलियां देते हुए लात घूंसो से पीटने लगे। कुछ लोग बीच बचाव करने लगे तभी निर्भय दौड़ते हुए आए और ललकारते हुए कहा कि जान से मार दो,निर्भय मुख्तार अंसारी गैंग के करीबी हैं। इन लोगों को कानून का कोई डर नहीं हैं। इनकी दहशत आज भी अगल बगल के कई गांवों में हैं। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली हैं,मामला दर्ज कर लिया हैं। जांच जारी हैं,कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गांव के लोगों के अनुसार इनका एक भाई विद्यासागर सिंह जौनपुर पुलिस में दरोगा हैं,जो कि बात बात में कहता है कि कुल कानून जेब में हैं। पुलिस कुछ नहीं करेगी। कुछ साल पहले भी विद्यासागर व उनके भाइयों ने संयुक्त रूप से दिनदहाड़े छीनैती की घटना को अंजाम दिया था। मऊ पुलिस के दवाब में पीड़ित व्यक्ति की छीने गए समान को वापस करते हुए,माफी मांगी थी। स्थानीय पुलिस के कड़ाई के चलते विद्यासागर पैतृक गांव में कम आता जाता हैं। लेकिन उसके भाई गांव में आतंक का माहौल बनाए रखने की पुरजोर कोशिश करते हैं। ग्रामीणों को कहना है कि इनके समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो अप्रिय घटना घट सकती हैं।

जीवित पुत्र को मृत दिखाने पर लाभार्थी ने सीएम पोर्टल पर कार्रवाई की लगाई गुहार

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। स्थानीय विकास खंड के सिकटा गांव निवासी ज्योति द्विवेदी पत्नी धीरेन्द्र कुमार ने जीवित पुत्र को मृत दिखाकर राशन कार्ड से नाम काटे जाने पर शुक्रवार को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।दिए गए प्रार्थना पत्र में ज्योति द्विवेदी ने आरोप लगाया कि पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बना हुआ है। जिसमें तीन यूनिट का कार्ड बना था।राशन कार्ड में ज्योति द्विवेदी, धीरेन्द्र कुमार, दिव्यांश का नाम दर्ज था।दो महीने पूर्व चार वर्षीय बेटे दिव्यांश का नाम राशन कार्ड से काट दिया गया।जिसकी शिकायत मैंने सीएम हेल्पलाइन पर की।

लेकिन पूर्ति निरीक्षक द्वारा जीवित बेटे को मृतक दिखाकर राशन कार्ड से नाम काट दिया गया।पूर्ति निरीक्षक की घोर लापरवाही और मनमानी के चलते लाभार्थी जीवित पुत्र दिव्यांश को मृतक दिखाकर राशन के लाभ से वंचित कर दिया गया है। आनलाइन आवेदन करने पर विभाग की वेबसाइट पर बेटे को मृतक दिखाया जा रहा है।ज्योति द्विवेदी ने बिना जांच पड़ताल किए जीवित पुत्र को मृतक दिखाकर राशन कार्ड से नाम काटने वाले संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने की भनक लगते ही मेडिकल स्टोरों पर लगा ताला


मीरजापुर।ड्रमंडगंज क्षेत्र में गुरुवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने की भनक लगते ही ड्रमंडगंज बाजार और रतेह चौराहा स्थित दर्जनों मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों पर ताला लटका कर संचालक फरार हो गए। नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची चार सदस्यीय स्वास्थ्य विभाग की टीम के क्षेत्र में आने की भनक लगते ही मेडिकल स्टोर संचालकों में अफरातफरी मच गई।

रतेह चौराहा स्थित एक मेडिकल स्टोर और जनरल स्टोर की दुकान पर जांच के लिए पहुंचे डिप्टी सीएमओ की दुकानदार से नोंक-झोंक हो गई। वहीं अगल बगल के लोग भी जुट गए और टीम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाने लगे। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से क्लीनिक और अस्पताल संचालित है लेकिन टीम वहां छापेमारी न कर मेडिकल स्टोर व जनरल स्टोर की जांच कर रही है।

टीम जांच के नाम पर दुकानदारों से धन उगाही कर रही है। जबकि क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध क्लीनिक और अस्पतालों में झोलाछाप मरीजों का इलाज कर रहे हैं जहां सांठगांठ होने के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम कोई छापामारी नही करती है। क्षेत्रीय लोगों ने जांच टीम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए मामले की जांच हेतु जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करवाया है।

*निषेधित क्षेत्र में छापेमारी कर प्राधिकरण ने दर्जन पर लोगों को अस्पताल चौकी पहुंचाया*

मीरजापुर। नगर क्षेत्र के रामबाग महर्षि विद्यालय के पास गंगा किनारे से 200 मीटर के दायरे के अंदर चल रहे तीन भवन निर्माण कार्य पर विकास प्राधिकरण टीम ने छापेमारी कर भवन स्वामी, सुपरवाइजर सहित दर्जन भर लोगों को गिरफ्त में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार  

सभी को शहर कोतवाली के अस्पताल चौकी पहुंचाया गया था, जिन्हें दोपहर तीन बजे के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक मकान पर छत ढलाई का कार्य चल रहा था वही दो छत पर अभी ढलाई होना है जिसकी शिकायत पर विकास प्राधिकरण की टीम पहुंची थी।

इस सम्बन्ध में मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन (माकू) महामंत्री मंगल तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण और पुलिस निर्दोष निर्माण श्रमिकों को बेवजह परेशान न करें, मामला यदि गलत है तो भवन स्वामी पर नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी बताया कि मजदूरों को परेशान न किया जाए इसके लिए चौकी प्रभारी मनोज राय से उनकी बात हुई है।

बताते चले कि, रामबाग क्षेत्र का रैदानी मैदान जो गंगा किनारे से 200 मीटर के दायरे में आता है उसपर एनजीटी (राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण) एवं जिला प्रशासन द्वारा भवन निर्माण कार्य हेतु रोक लगाई गई है, बावजूद इसके धड़ल्ले से कार्य चल रहा है।

क्रशर प्लांट पर मजदूर की हाईवा से दबकर मौत, मचा हड़कंप *पत्थर खदानों, क्रशर प्लाटों पर नियमों की उड़ रही है धज्जियां

मीरजापुर। जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र के गोल्हनपुर गांव स्थित एक क्रेसर प्लांट पर हाईवा के चपेट में आने से एक 45 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में अनेक प्रकार की चर्चा है। मृतक को कोई मजदूर तो कोई हाईवा का चालक बता रहा है, जिससे मामला संदिग्ध बना हुआ है। हालांकि पुलिस सूत्र के अनुसार मृतक रात्रि के डिप्टी पर हाईवा चालक था उसी दौरान हाईवा के अनियंत्रित हो जाने से गाड़ी पलट गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राम-लखन पुत्र पुनवासी 45 निवासी गोल्हनपुर के रूप में हुई है। मृतक अपने घर में दो भाइयों में से सबसे छोटा था। इनके परिवार में पत्नी दो बेटियां एक पुत्र है

दूसरी ओर घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन के महामंत्री मंगल तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है, यदि पीड़ित परिवार माकू यूनियन के संपर्क में आता है, तो यूनियन उन्हें नियमानुसार विधिक रूप से उचित मुआवजा दिलाने हेतु पूरा सहयोग करेगी। साथ ही, यूनियन द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें शीघ्र न्याय मिल सके।

सरोकार: सर्वम सेवा संस्था की अनूठी पहल *500 टीबी रोगियों को पुनः लिया गोद, दिया स्वस्थ होने तक भरपूर सहयोग का संबल

Santosh Dev Giri

मीरजापुर/भदोही। किसी पीड़ित, ज़रुरत मंद की मदद करना उतना ही पुण्य भरा कार्य है जितना कि हम प्रभु के प्रति सच्ची आस्था रखते हुए पुण्य भरा कार्य करते हैं। यह बातें जिलाधिकारी भदोही शैलेश कुमार ने सर्वम सेवा संस्था के तत्वावधान में आयोजित क्षय रोगियों को पोषक पोटली भेंट करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने का कि निश्चित तौर पर यह संस्था और संस्था के लोग बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इतना बड़ा संकल्प लेकर पीड़ित ज़रुरत मंदों के मदद का जुनून जज्बा पालें हुए हैं।

इस दौरान वाराणसी की चर्चित स्वयंसेवी संस्था सर्वम सेवा संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी भट्टाचार्य एवं उपाध्यक्ष संजय भट्टाचार्या द्वारा पूर्व की भांति जनपद भदोही में जिलाधिकारी से स्वयं पहल कर 500 टीबी मरीजों को गोद लेने के प्रस्ताव अन्तर्गत जिलाधिकारी की उपस्थिति में पोषण पोटली भेंट कर पूर्ण किया गया। जिलाधिकारी ने संस्था के पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे मिल रहे सहयोग से निश्चित रूप से शीघ्र टीबी मुक्त जनपद के श्रेणी में दिखाई देगा साथ ही उन्होंने समाज के अन्य सम्मानित जनों से भी ऐसे पहल के लिए आगे आने का आवाह्न किया। वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी भदोही द्वारा लोगों को टीबी के लक्षणों से परिचित कराते हुए समस्त सरकारी नि: शुल्क सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।

मीरजापुर से आए क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा संस्था की विशेषता क्रम में बताया कि यह संस्था कई जनपदों में स्वास्थ्य कैंप के साथ-साथ टीबी मरीजों एवं बाढ़ पीड़ितों के लिए सहयोग में हमेशा तत्पर रहती है। इस मौके पर मौजूद मरीजों को टीबी चैंपियन एवं नि:क्षय मित्र जैसे मानवीय कार्य के विषय में उन्हें जानकारी देते हुए सहभागीता निभाने का प्रस्ताव रखते हुए टीबी हारेगा देश जीतेगा का नारा बुलंद कराया गया। संस्था के उपाध्यक्ष संजय भट्टाचार्य द्वारा आगामी समय में भी पुनः मरीजों के हित में अपने स्तर से सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी द्वारा संस्था के उपाध्यक्ष संजय भट्टाचार्य एवं मिर्जापुर के जिला सतीश शंकर यादव को प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं संस्था के सहयोगी हिमांशु त्रिपाठी, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का किया समापन

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के अंतिम दिन मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने छठ मइया और भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की मंगलकामना की।भोर में ही महिलाएं ड्रमंडगंज बाजार और सेमरा कलां गांव स्थित सेवटी नदी तट पर, मझिगवां,नौगवां गूलपुर गांवों में नदी और नहर के घाटों पर पहुंचकर श्रद्धापूर्वक उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत का समापन किया।

ईख, दीपक,फल व दउरा,सूप में पूजन सामग्री लिए व्रती महिलाओं के साथ उनके परिजनों ने घाटों पर पहुंचकर पूजा अर्चना में सहयोग किया।सूर्योदय की प्रतीक्षा के दौरान व्रती महिलाएं 'उग हो सूरुज देव भइल अरघ के बेर' आदि छठ माई के पारम्परिक गीतों से घाटों पर भक्तिमय वातावरण बना रहा।ड्रमंडगंज बाजार में सारिका चौरसिया की अगुवाई में व्रती महिलाओं ने पूजा अर्चना की।

इस दौरान ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता, शत्रुघ्न केशरी मारू सेठ,डब्लू चौरसिया, भाजपा नेता पिंटू केशरी,अनिल केशरी, ओंकार केशरी, अंकित केशरी, प्रियांशु केशरी सुशील पटेल,पवन केशरी आशीष केशरी, तमन्ना बिंद आदि घाट पर व्यवस्था में लगे रहे। वहीं सेमरा कलां में ग्राम प्रधान शिव गोविंद चौरसिया समाजसेवी रमेश केशरी, गुरु प्रकाश चौरसिया, सियाराम सोनी, रामजी केशरी घाट पर महिलाओं की पूजा अर्चना की व्यवस्था में लगे रहे।इस दौरान व्रती महिलाओं ने एक दूसरे को प्रसाद देकर छठ पर्व की बधाई दी।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय,एसआइ टीपी सिंह, शिवाकांत पांडेय, सुभाष यादव आदि पुलिसकर्मियों के साथ घाटों पर तैनात रहे।

बहन और उसके बच्चों को बाइक से घर ले जा रहे भाई की ट्रैक्टर से कुचलकर हुई मौत, बाइक सवार बहन और भांजा गंभीर रूप से घायल मंडलीय चिकित्सालय रेफर

ड्रमंडगंज।क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित रतेह गांव में द्विवेदी किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप के पास सोमवार शाम पांच बजे के करीब ट्रैक्टर ट्राली से आमने-सामने टक्कर होने पर बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर से दबकर मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठी महिला और उसका तीन वर्षीय पुत्र और करीब एक वर्षीया पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय व पुलिसकर्मियों ने घायल महिला और उसके बच्चों को उपचार हेतु एंबुलेंस से पीएचसी हलिया भेजवाया।

हलिया थाना क्षेत्र के सोठिया कलां गांव निवासी 20 वर्षीय कुश कुमार कोल उर्फ लवकुश पुत्र राजेंद्र कोल सोमवार सुबह बाइक से प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के खेतरपलिया गांव निवासी अपनी तीस वर्षीया बहन गीता देवी पत्नी दुर्गेश कोल के घर गया था। शाम चार बजे के करीब बहन गीता देवी उसके तीन वर्षीय पुत्र दिग्यांश और एक वर्षीया पुत्री राशि को बाइक पर पीछे बैठाकर अपने घर सोठिया के लिए निकला था। जैसे ही ड्रमंडगंज क्षेत्र के रतेह गांव में पेट्रोल पंप के आगे पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में बाइक चालक कुश कुमार कोल का सिर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं बाइक पर पीछे बैठी बाइक चालक की बहन गीता देवी और उसके बच्चे बाइक से दूर जा गिरे। जिससे गीता देवी के सिर में गंभीर चोटें आ गई वहीं गीता देवी के बेटे और बेटी को भी गंभीर चोटें आ गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय व पुलिस कर्मियों ने घायल महिला और उसके बच्चों को उपचार हेतु एंबुलेंस से पीएचसी हलिया भेजवाया। जहां डा॰ आलोक सिंह यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला तथा उसके पुत्र की हालत नाज़ुक देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली तथा क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि मृतक बाइक सवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर ट्राली व क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है।

फर्जी मुठभेड़ के आरोप पर कांग्रेस नेताओ की पीड़ित परिवार से मुलाकात

मिर्जापुर। जनपद के पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत तोशवाँ गांव निवासी सुंदरम उपाध्याप को 14 अक्टूबर को पुलिस ने बाल कटवाते समय सैलून से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद 16 अक्टूबर को उसे मुठभेड़ में घायल दिखाया गया। इस प्रकरण को लेकर आज जनपद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में तोशवा गांव पहुंचा और घायल युवक सुंदरम के पिता राजेश उपाध्याय से मुलाकात कर घटना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया, 

सुन्दरम के पिता राजेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस द्वारा दिखाई गई यह मुठभेड़ पूरी तरह फर्जी है। उन्होंने कि मैं कैंसर का मरीज मेरा इलाज इलाहाबाद के एक हास्पिटल में चल रहा है , 14 अक्टूबर को हमारा कीमोथेरेपी होना था डॉक्टर को दो यूनिट व्लड की जरूरत थी मेरा बेटा सुंदरम 14 तारीख को इलाहाबाद में हमें ब्लड देकर गांव लौटा ,वह सड़क पर एक सैलून में बैठकर बाल कटवा रहा था उसी समय शाम को पुलिस आई उसे उठा ले गई ,दो दिन तक पुलिस ते सुंदरम को कहां छिपाकर रखा हम परिजनों को पता नही था,  16 अक्टूबर को उसे एक मुठभेड़ का फर्जी स्वरूप देकर उसके पैर में गोली मार कर घायल करके तमाम फर्जी मुकदमे लाद कर पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर 14 दिन के न्यायाधीश हिरासत में जेल भिजवा दिया।

 मैं कैंसर जैसी जॉन लेवा बीमारी से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति हू , अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम परिजनों संग आत्महत्या करने को विवश होंगे, अगर पुलिस को लगता है कि मेरा बेटा अपराधी है गलत कार्यों में लिप्त रहता है तो पुलिस उसे गिरफ्तार गिरफ्तार कर चुकी थी 16 अक्टूबर को मुठभेड़ दिखाने के बजाय गोली मारने की बजाय वह उसे न्यायालय में 14 अक्टूबर को ही पेश कर सकती थी,

  हम परिजनों की देश के कानून व्यवस्था में पूरी आस्था निष्ठा है,अगर मेरा बेटा अपराधी था तो उसे जान से मारने की नियत में मुठभेड़ दिखाने के बजाय पुलिस को न्यायालय में प्रस्तुत कर देना चाहिए था, कानून जो फैसला करती हम परिजन उसे स्वीकार करते,

कांग्रेस नेताओं ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि निर्दोष नागरिकों के साथ इस प्रकार की कार्रवाई कानून के राज पर प्रश्नचिह्न लगाती है। कांग्रेस नेताओं ने पूरे मामले की रिपोर्ट पार्टी के उच्च नेतृत्व को भेजने की बात कही। मिलने वालों में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व उपाध्यक्ष कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी भदोही दयाशंकर पाण्डेय , पी सीसी सदस्य द्वय जनार्दन पाठक एवं द्वारिका प्रसाद पाल , किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय दुबे ,जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद मिश्रा,पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जगदीश्वर दूबे , जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय पांडेय, किसान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि शंकर दुबे ,संतोष तिवारी एवं मुकुन्द मिश्रा सहित अन्य दर्जनों कांग्रेस से उपस्थित थे।