स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने की भनक लगते ही मेडिकल स्टोरों पर लगा ताला
मीरजापुर।ड्रमंडगंज क्षेत्र में गुरुवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने की भनक लगते ही ड्रमंडगंज बाजार और रतेह चौराहा स्थित दर्जनों मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों पर ताला लटका कर संचालक फरार हो गए। नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची चार सदस्यीय स्वास्थ्य विभाग की टीम के क्षेत्र में आने की भनक लगते ही मेडिकल स्टोर संचालकों में अफरातफरी मच गई।
रतेह चौराहा स्थित एक मेडिकल स्टोर और जनरल स्टोर की दुकान पर जांच के लिए पहुंचे डिप्टी सीएमओ की दुकानदार से नोंक-झोंक हो गई। वहीं अगल बगल के लोग भी जुट गए और टीम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाने लगे। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से क्लीनिक और अस्पताल संचालित है लेकिन टीम वहां छापेमारी न कर मेडिकल स्टोर व जनरल स्टोर की जांच कर रही है।
टीम जांच के नाम पर दुकानदारों से धन उगाही कर रही है। जबकि क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध क्लीनिक और अस्पतालों में झोलाछाप मरीजों का इलाज कर रहे हैं जहां सांठगांठ होने के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम कोई छापामारी नही करती है। क्षेत्रीय लोगों ने जांच टीम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए मामले की जांच हेतु जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करवाया है।













Oct 31 2025, 17:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
43.9k