आज बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, मुजफ्फरपुर और छपरा से प्रचार अभियान को देंगे धार

#pmmodisbihartourtodaypublicmeetingsinmuzaffarpurandchhapra 

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 30 अक्टूबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री दो जिलों का दौरा करेंगे। पीएम मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वो एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे और महागठबंधन द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र की पोल खोलने की कोशिश भी करेंगे। 

पीएम मोदी ने बिहार दौरे को लेकर किया पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि गुरुवार को उन्हें मुजफ्फरपुर और छपरा में जनता से संवाद का सौभाग्य मिलेगा। प्रधानमंत्री ने लिखा- बिहार के मेरे परिवारजन भाजपा-एनडीए को प्रचंड जीत दिलाने के लिए खुद चुनाव मैदान में हैं। उत्साह के इस माहौल में कल सुबह करीब 11 बजे मुजफ्फरपुर में और दोपहर बाद 12:45 बजे छपरा में जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा। मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राज्य के मेरे भाई-बहन महाविजय का शंखनाद करेंगे।

खास रणनीति के साथ बिहार आ रहे पीएम मोदी

पहले चरण के चुनाव को लेकर नरेंद्र मोदी खास रणनीति के साथ बिहार आ रहे हैं। इस दौरान 21 सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। तिरहुत प्रमंडल का सारन जिला महागठबंधन का मजबूत किला माना जाता है। जिले में 10 विधानसभा सीटें हैं, और 10 में 7 सीटों पर महागठबंधन का कब्जा है तो 3 सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पास है। छपरा, लालू प्रसाद यादव का मजबूत गढ़ माना जाता है वो वहां से सांसद भी रहे हैं। लालू के किले को ध्वस्त करने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कंधों पर ली है। 

वहीं, मुजफ्फरपुर जिले में 11 विधानसभा सीटें हैं। मुजफ्फरपुर जिले के छह विधानसभा सीट पर जहां एनडीए का कब्जा है, वहीं पांच विधानसभा सीट महागठबंधन प्रभाव है। मुजफ्फरपुर में एनडीए को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा हो रहा है।

2 नवंबर को पटना में रोड शो करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी का 2 नवंबर को पटना में विशाल रोड शो होगा। बीजेपी ने इस रोड शो के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया है। रोड शो के जरिए पटना की सभी 14 विधानसभा सीटों बांकीपुर, पटना साहिब, दीघा, कुम्हरार, मनेर, बिक्रम, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, फतुहां, फुलवारी, मसौढ़ी, दानापुर और पालीगंज के मतदाताओं को एक साथ बड़ा संदेश देने की तैयारी की है। इस रोड शो के जरिए पीएम मोदी बिहार की जनता से सीधे रूबरू होंगे। बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ रोड शो की तैयारियों का जायजा लिया था। पीएम मोदी 2 नवम्बर को दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे। यह जनसभाएं नवादा और आरा में आयोजित की जाएंगी।

20 साल से नीतीश सरकार चला रहे, शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार के लिए क्या किया...मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी की हुंकार

#rahulgandhirallyinsakara_muzaffarpur 

महागठबंधन पूरी ताकत के साथ बिहार के चुनावी मैदान में उतर चुका है। चुनाव की घोषणा होने के बाद पहली बार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में एक साथ नजर आएं। वह मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं, सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी का रिमोट बीजेपी के हाथ में है। बिहार को तीन-चार लोग कंट्रोल करते हैं। वह जैसा चाहते हैं बिहार में वैसा ही होता है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं-राहुल गांधी

मुजफ्फरपुर में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं है। ये आपकी सच्चाई है। मैं देश में जहां भी जाता हूं कि वहां बिहार के युवा मिलते हैं। आपने दिल्ली बनाई। बेंगलुरु, गुजरात, मुंबई समेत सभी बड़े शहरों को बनाने में मदद की। विदेशों के विकास में भी आपने मदद की। लेकिन, आप बताओं जब आप देश विदेश के विकास में मदद कर सकते हो तो बिहार के लिए क्यों नहीं? 

सीएम नीतीश पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हे कहा, 20 साल से यहां सरकार चला रहे हैं। वो खुद को अति पिछड़ा बताते हैं। मुझे बताएं कि उन्होंने पिछले 20 सालों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया है? क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं जहां आपको कुछ न मिले? हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो। बिहारियों को यहां ही अपना भविष्य दिखाई दे। आपको पलायन नहीं करना पड़े। हमलोग बिहार को सबसे आगे ले जाना चाहते हैं।

देश में दो हिन्दुस्तान बन रहा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अदाणी और अंबानी को जो भी चाहिए, वो भी दे दी। देश में दो हिन्दुस्तान बन रहा। एक गरीबों का और दूसरा तीन चार अरबपतियों का। पीएम मोदी बिहार के युवाओं से कहते हैं कि हमने आपको कम दाम में डाटा दे दिया लेकिन यह नहीं बताया कि डाटा की कंपनी किसको दी। पैसा तो जियो का मालिक अंबानी बना रहा है। आप झूठ बोल रहे हैं। आपने अंबानी को स्पेक्ट्रम दिया। मुंबई में लाखों-करोड़ों रुपये की जमीन, जिसमें बिहार के लोग रहते हैं, वह जमीन आपने अदाणी को दे दी। बिहार में एक रुपये में आपने अदानी को जमीन दे दी। बिहार के किसानों से जमीनें छीन लीं। 

बिहार में रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि आज बिहार में रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है। आप ये मत समझिए कि अति पिछड़ों की आवाज उधर सुनाई देती है। बीजेपी के तीन चार लोग कंट्रोल कर रहे हैं। उनको सामाजिक न्याय से कोई लेना देना नहीं है। मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री के सामने कहा कि आप जातीय जनगणना कराइए, एक शब्द नहीं बोले। आप शिक्षा, स्वास्थ्य, ब्यूरोक्रेसी, जजों की लिस्ट देखें, बीजेपी सामाजिक न्याय नहीं चाहते हैं। मैंने उनसे कहा कि जातीय जनगणना होने वाली है, सबको पता चलेगा किसकी कितनी आबादी है।

आसाराम को मिली हाईकोर्ट से जमानत, 6 महीने रहेगा जेल से बाहर, नाबालिग से रेप का दोषी है

#asaramgetsmajorrelieffromhighcourtgetsregular_bail

Image 2Image 3Image 4Image 5

रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने आसाराम को मेडिकल ग्राउंड पर 6 माह की अंतरिम जमानत दे दी है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए आसाराम को अंतरिम जमानत दी।

जमानत के लिए लंबे समय से था प्रयास

जोधपुर कोर्ट ने उपचार के लिए दायर की गई नियमित जमानत याचिका को मंजूर करते हुए आसाराम को जमानत प्रदान कर दी है। यह राहत स्वास्थ्य कारणों के आधार पर दी गई है। आसाराम को 6 माह की अंतरिम जमानत मिली है। फिलहाल आसाराम का आरोग्य निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। आसाराम रेगुलर जमानत के लिए लंबे समय से जद्दोजहर कर रहा था। हालांकि, हर बार उसकी याचिका विभिन्न ग्राउंड पर खारिज होती रही है।

2013 में आसाराम को किया गया था गिरफ्तार

आसाराम अगस्त 2013 से एक स्कूल की लड़की से रेप के मामले में जेल में है। 16 साल की लड़की की शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। इसके दो महीने बाद आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर गुजरात के सूरत में उनके आश्रम में दो बहनों से रेप के आरोप में केस दर्ज किया गया। करीब पांच साल चली लंबी सुनवाई के बाद आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राफेल में भरी उड़ान, अंबाला एयरबेस पर रचा इतिहास

#presidentdroupadimurmucreatedhistorybyflyinginthe_rafale

Image 2Image 3Image 4Image 5

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फ्रांस निर्मित राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने वायुसेना की ड्रेस में राफेल की उड़ान भरी। राष्ट्रपति ने ये उड़ान हरियाणा में स्थित अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से भरी। यह पहली बार हुआ है कि राष्ट्रपति ने राफेल से उड़ान भरी। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर हैं। इस नाते वह तीनों सेनाओं की कमांडर भी हैं।

राष्ट्रपति सुबह अंबाला एयरबेस पहुंचीं। राफेल में उड़ान भरने से पहले अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने स्वागत किया। एयरफोर्स के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से ऐतिहासिक उड़ान

राष्ट्रपति ने हरियाणा में स्थित अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से ऐतिहासिक उड़ान भरी। उड़ान के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने हाथ हिलाकर उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। राष्ट्रपति की इस उड़ान ने आज भारतीय वायुसेना के साथ-साथ पूरे देश को गौरव से भर दिया है।

सुखोई-30 लड़ाकू विमान में भी भर चुकीं हैं उड़ान

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 8 अप्रैल 2023 को असम के तेजपुर वायुसेना स्टेशन से सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। ऐसा करने वाली वह देश की तीसरी राष्ट्रपति बन गई थीं.पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम और प्रतिभा पाटिल ने क्रमशः 8 जून, 2006 और 25 नवंबर, 2009 को पुणे के पास लोहेगांव वायुसेना स्टेशन से सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी।

साइक्लोन मोंथा से आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तबाही, यूपी-बिहार तक आफत

#cyclonemonthastormheavyrainfallstormandhrapradeshodisha

Image 2Image 3Image 4Image 5

चक्रवात मोन्था ने मंगलवार रात आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी तबाही मचाई। बंगाल की खाड़ी से उठा यह तूफान बुधवार रात करीब सात बजे आंध्र प्रदेश तट से टकराया। करीब 90-100 से की किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह तूफान आंध्र में घुसा। आंध्र और ओडिशा इससे थरथरा से गए। गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तट से टकराने के बाद इसने दक्षिण भारत के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मोंथा तूफान मंगलवार को आंध्र प्रदेश तट के मछिलीपट्टनम और कालींगपट्टनम के बीच काकीनाडा के पास जमीन से टकराया। उस समय हवा की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जो 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई। तटीय इलाकों में समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठीं और कई जगहों पर पेड़ व बिजली के खंभे गिर गए। तूफान का असर ओडिशा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार तक दिखाई देने लगा है।

आंध्र प्रदेश में एक बुजुर्ग महिला की मौत

आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में चक्रवात मोंथा की वजह से मंगिनापुडी समुद्र तट पर तेज हवाओं का असर तट पर देखा गया। कोनसीमा जिले में तूफान के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जब तेज़ हवाओं से गिरा पेड़ उसके घर पर जा गिरा। इसी जिले में तेज़ हवाओं के चलते नारियल के पेड़ गिरने से एक लड़का और एक ऑटो चालक घायल हो गए। मोंथा तूफान की वजह से विशाखापत्तन में तट पर ऊंची लहरें उठने लगीं. वहीं मोंथा के प्रभाव के बीच चेन्नई में मछुआरे अलर्ट दिखे

हेल्पलाइन नंबर जारी

आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोंथा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर चित्तूर (08572-242777, 9491077325), नेल्लोर (0861-2331261, 7995576699), काकीनाडा (0884-2356801), बापटल (0863-2234014), गुंटूर (0864-3220226) और वाईएसआर कडपा (08562-246344) हैं।

ओडिशा के गजपति में कई जगहों पर भूस्खलन

ओडिशा के गजपति की जिला अधिकारी मधुमिता ने बताया कि प्रशासन ने रातभर काम किया, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो। उन्होंने कहा, लगातार बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। हमने सुबह उन जगहों को खाली कर दिया। शून्य जनहानि का लक्ष्य पाने के लिए 10 हजार लोगों को संवेदनशील इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

दिल्ली के कई इलाकों में हुई क्लाउड-सीडिंग, अब बारिश का इतंजार

#firsttrialofcloudseedingwasconductedindelhi

Image 2Image 3Image 4Image 5

देश की राजधानी में दिवाली के बाद वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है, जो कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इससे कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने आज क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश कराने का फैसला लिया था। दिल्ली में क्लाउड सीडिंग हो गई है। अब बारिश का इंतजार है।

दिल्ली ने मंगलवार को अपना पहला क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन पूरा कर लिया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली के खेकड़ा, बुराड़ी, नॉर्थ करोल बाग, मयूर विहार, सादकपुर और भोजपुर इलाकों में क्लाउड सीडिंग का ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया।

कुछ घंटों में आर्टिफिशियल बारिश होने की उम्मीद

क्लाउड सीडिंग ट्रायल के बाद, मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक बयान में कहा कि अगले कुछ मिनटों से चार घंटों में आर्टिफिशियल बारिश होने की उम्मीद है। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, दिल्ली में क्लाउड सीडिंग IIT कानपुर ने सेसना एयरक्राफ्ट के ज़रिए किया। एयरक्राफ्ट मेरठ की तरफ से दिल्ली में दाखिल हुआ। इसके तहत खेकड़ा, बुराड़ी, नॉर्थ करोल बाग, मयूर विहार कवर किए गए। क्लाउड सीडिंग में 8 फ्लेयर्स का इस्तेमाल किया गया। हर फ्लेयर का वज़न 2-2.5 kg है...इन फ्लेयर्स ने बादलों में कंटेंट छोड़ा। बादलों में 15-20% ह्यूमिडिटी थी। यह प्रोसेस आधे घंटे तक चला और इस दौरान एक फ्लेयर 2-2.5 मिनट तक चलता रहा...एयरक्राफ्ट अब मेरठ में लैंड कर चुका है।

क्लाउड सीडिंग क्या है

क्लाउड सीडिंग, जिसे कृत्रिम वर्षा के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसी वैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसका उद्देश्य बादलों में विशेष रसायनों का छिड़काव करके वर्षा कराना है। यह तकनीक उन क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जहाँ प्राकृतिक रूप से वर्षा की मात्रा कम होती है। क्लाउड सीडिंग का सीधा संबंध प्रदूषण को कम करने से नहीं है, बल्कि यह अप्रत्यक्ष रूप से वायु गुणवत्ता में सुधार लाने में सहायक हो सकती है।

क्लाउड सीडिंग कैसे होती है

क्लाउड सीडिंग की प्रक्रिया में, बादलों में सिल्वर आयोडाइड, पोटेशियम आयोडाइड या शुष्क बर्फ (ठोस कार्बन डाइऑक्साइड) जैसे रसायनों का छिड़काव किया जाता है। ये रसायन बादलों में मौजूद जलवाष्प को आकर्षित करते हैं, जिससे वे पानी की बूंदों या बर्फ के क्रिस्टल में बदल जाते हैं। जब ये बूंदें या क्रिस्टल पर्याप्त भारी हो जाते हैं, तो वे वर्षा के रूप में पृथ्वी पर गिरते हैं। इस प्रक्रिया के लिए उपयुक्त प्रकार के बादल और वायुमंडलीय परिस्थितियाँ अत्यंत आवश्यक हैं।

प्रशांत किशोर दो राज्यों के मतदाता! बिहार और पश्चिम बंगाल के वोटर लिस्ट में नाम

#prashantkishorlistedasvoterinbiharandwest_bengal

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच प्रशांत किशोर पर दो-दो जगहों पर मतदाता सूची में नाम होने का आरोप लग रहे हैं। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर का नाम बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में है।

बंगाल की वोटर लिस्ट में पीके का पता

पीटीआई-भाषा के मुताबिक, एक निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार पश्चिम बंगाल में मतदाता के रूप में पंजीकृत किशोर का पता 121, कालीघाट रोड के रूप में दर्ज है, जो कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय का पता है। भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी का निर्वाचन क्षेत्र है।

बता दें कि प्रशांत किशोर ने 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की चुनावी रणनीति तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। उस दौरान वे टीएमसी के राजनीतिक सलाहकार के रूप में काम कर रहे थे।

बिहार में रोहतास जिले के भी मतदाता हैं प्रशांत

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किशोर का नाम बिहार में रोहतास जिले के सासाराम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत करगहर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत है। उनका मतदान केंद्र मध्य विद्यालय, कोनार है।

नहीं कर सकते एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकरण

इस मामले पर बात करते हुए चुनाव अधिकारी ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 17 का उल्लेख किया, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा, वहीं, धारा 18 एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से ज़्यादा प्रविष्टियों पर रोक लगाती है। मतदाताओं को निवास बदलने पर अपना नामांकन स्थानांतरित करने के लिए फॉर्म-8 भरना जरूरी है।

चक्रवाती तूफान 'मोंथा' आज ले सकता है भयंकर रूप, 5 राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

#cyclonemonthaalertrainandhrapradeshodisha  

Image 2Image 3Image 4Image 5

चक्रवात ‘मोंथा’ की आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की शुरुआत हो गई है। जैसे-जैसे यह तूफान जमीन के पास पहुंचेगा और तेज होता जाएगा। आज इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। चक्रवाती तूफान आज शाम या रात में एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में काकीनाडा के पास आंध्र प्रदेश के तट को पार कर सकता है। चक्रवाती तूफान के असर से देश के कई तटीय राज्यों में भारी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

आज सुबह 5.30 बजे तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदला

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान 'मोंथा' पिछले छह घंटों में 15 kmph की स्पीड से उत्तर से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और मंगलवार सुबह 5.30 बजे तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान मोंथा के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और मंगलवार शाम और रात के दौरान काकीनाडा के पास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है। इस दौरान यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में रहेगा, जिसकी अधिकतम हवा की स्पीड 90-100 kmph होगी। मौसम विभाग ने मोंथा के असर से दक्षिणी राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

तमिलनाडु और ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर, रानीपेट और कांचीपुरम में सोमवार को भारी बारिश हुई। चेन्नई और तिरुवल्लूर में तो स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। वहीं ओडिशा में भी हाई अलर्ट लागू है। ओडिशा के मलकागिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, गजपति, गंजम, कालाहांडी, कंधमाल जैसे जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। प्रभावित जिलों से हजारों लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर स्थानांतरित किया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 140 के करीब टीमें तैनात की गई हैं और स्कूलों और आंगनबाड़ी में 30 अक्तूबर तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

दक्षिण मध्य रेलवे ने रद्द की 72 ट्रेनें

चक्रवात मोंथा को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने 72 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। चक्रवात से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में कई जगहों पर असर पड़ने की आशंका है, इसलिए साउथ सेंट्रल रेलवे (एससीआर) ने 28 और 29 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके 28 अक्टूबर की शाम को मछलीपट्‌टनम और कलिंगपट्‌टनम के बीच, काकीनाड़ा के पास, एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की आशंका है। 29 अक्टूबर तक तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं के पूर्वानुमान को देखते हुए, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान तभी यात्रा करें जब बहुत जरूरी हो।

देशभर में उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का समापन, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

#pmmodiwishesnationonconclusionofchhathpuja

Image 2Image 3Image 4Image 5

देश भर में चार दिनों से मनाए जा रहे लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हो गया। छठ पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बिहार से लेकर दिल्ली तक, घाटों पर अलग ही रौनक देखी गई। झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। पारंपरिक गीतों और पूजा के बीच माहौल आस्थामय नजर आया।

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी छठ की शुभकामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चार दिवसीय छठ पूजा के शुभ समापन पर देशभर के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही पीएम मोदी ने सभी श्रद्धालुओं की भलाई और समृद्धि की प्रार्थना की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने सूर्य देव और छठी मैया की पूजा के लिए समर्पित त्योहार के सफल समापन पर अपनी खुशी व्यक्त की। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'आज भगवान सूर्य देव को प्रातःकालीन अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही छठ के महापर्व का पावन समापन हो गया। इस चार दिवसीय अनुष्ठान के दौरान, हमने छठ पूजा की अपनी भव्य परंपरा की दिव्य झलक देखी।

सीएम नीतीश ने अर्पित किया 'उषा अर्घ्य'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी छठ मईया की भक्ति में डूबे नजर आए। सीएम नीतीश ने छठ पूजा के अंतिम दिन पटना स्थित अपने आवास पर उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' अर्पित किया।

चिराग पासवान ने भी अपने पटना आवास से की छठ पूजा

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पटना स्थित आवास से छठ पूजा की। इस दौरान उन्होंने कहा, "छठी मैया ने बिना मांगे इतना कुछ दिया है लेकिन हां मैं ये मानता हूं जिस विकसित बिहार की हम कल्पना करते हैं और उस विकसित परिवार तथा उस विकसित बिहार में हर परिवार में खुशियां और समृद्धि आए। यही कामना की है कि छठी मैया का ये आर्शीवाद बिहार और देश के हर व्यक्ति और परिवार को मिले। छठ पर्व के साथ लोकतंत्र का महापर्व भी चल रहा है ऐसे में आज जब हम लोग छठ का उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस पर्व को पूर्ण किया। एक महापर्व समाप्ति की ओर है तो दूसरी ओर लोकतंत्र का दूसरा महापर्व वो अपनी चरम सीमा पर अपने पूर्णरूप में आएगा। आज से हम लोग प्रचंड प्रचार की शुरुआत करेंगे और जो भी परिणाम आएंगे हम जानते हैं हमारे पक्ष में आएंगे लेकिन वो परिणाम बिहार और बिहारवासियों के लिए सुखद होंगे।"

चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, दूसरे फेज में 12 राज्यों में शुरू होगा SIR

#panindiasirdateannouncedin12_states

Image 2Image 3Image 4Image 5

चुनाव आयोग ने देशव्यापी एसआईआर को लेकर बड़ा एलान किया है। दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि दूसरे फेज में देश के 12 राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार, एसआईआर में मतदाता सूची में सुधार, नए मतदाताओं का समावेश और सूची में त्रुटियों का निवारण किया जाएगा।

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्तज्ञानेशकुमार ने कहा, आज हम यहां स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के दूसरे चरण की शुरुआत के ऐलान के लिए मौजूद हैं। मैं बिहार के मतदाताओं को शुभकामनाएं देता हूं और उन 7.5 करोड़ मतदाताओं को नमन करता हूं, जिन्होंने इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई और इसे सफल बनाया। उन्होंने कहा कि आयोग ने देश के सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव अधिकारियों से मुलाकात कर प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की।

बिहार के लोगों ने एसआईआर पर भरोसा जताया- ज्ञानेश कुमार

सीईसी ज्ञानेश कुमार ने आगे कहा कि बिहार के लोगों ने एसआईआर पर भरोसा जताया है। ज्ञानेश कुमार ने आगे कहा कि अब चयनित 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एसआईआर का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य योग्य मतदाताओं को सूची में जोड़ना और अयोग्य या दोहराए गए नामों को हटाना है।

मतदाता सूची फ्रीज, आज से शुरू होगा SIR का अगला चरण

मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि जिन राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण होने वाला है, वहां की मतदाता सूची आज रात 12 बजे फ्रीज कर दी जाएगी। हर बूथ पर एक बीएलओ और हर विधानसभा क्षेत्र में एक ईआरओ तैनात रहेगा। आज ही सभी मतदाताओं के लिए इन्यूमेरेशन फॉर्म प्रिंट किए जाएंगे। प्रत्येक बीएलओ कम से कम तीन बार हर घर जाकर जानकारी जुटाएंगे। जो मतदाता अपने क्षेत्र से बाहर हैं, वे यह फॉर्म ऑनलाइन भी भर सकेंगे। इस प्रक्रिया के दौरान किसी अतिरिक्त दस्तावेज या फॉर्म की आवश्यकता नहीं होगी।

21 साल पहले किया गया था आखिरी एसआईआर

इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि देश में 21 साल पहले आखिरी विशेष गहन पुनरीक्षण किया गया था। उन्होंने साफ किया कि एसआईआर में सभी योग्य मतदाताओं को जोड़ा जाएगा और अयोग्य मतदाताओं को वोटर लिस्ट से बाहर किया जाएगा। सीईसी ने आगे कहा कि चुनावों से पहले एसआईआर किया जाना सबसे ज्यादा जरूरी है।