*कांग्रेस में करना पड़ता है एक परिवार की चमचागिरी,बिहार CM फेस पर बोले,नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा चुनाव*
सुल्तानपुर में 'सशक्त नारी-सशक्त भारत' के संकल्प कार्यक्रम जिला कार्यालय पर आयोजित हुआ। जिसमें राज्यसभा सांसद व प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्या पहुंचे। मीडिया से बात में NDA के बिहार सीएम फेस पर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है पार्टी 100 परसेंट जीतेगी। वहां पर भारतीय जनता पार्टी एनडीए की सरकार है, मुख्यमंत्री वहां पर ऑलरेडी नीतीश कुमार जी हैं। उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव हो रहा है, तो अन्य विषय कोई है ही नहीं। वही कांग्रेस पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा देखिए देश की आजादी के बाद जो महिलाओं की भूमिका कांग्रेस सरकार को करनी चाहिए थी उन्होंने सिर्फ परिवार और रिश्तेदार तक उन्होंने सीमित कर दिया था। नरेंद्र मोदी ने उन गरीब परिवार की महिलाओं,बहन- बेटियों को भी भारत देश के हर काम में आगे आने का अधिकार दिया है और उसी की कड़ी में हम जो हैं नारी शक्ति को आगे ले जा रहे हैं। देश की राष्ट्रपति जो हैं एक गरीब परिवार की बेटी हैं, किसी नामदार कि नहीं हैं एक गरीब परिवार की बेटी, आदिवासी समाज से निकल करके राष्ट्रपति के पद पर हैं। एक गरीब परिवार के जन्मे आज देश के प्रधानमंत्री हैं। यह भारत में बदलाव दिख रहा है, यह बदलाव भारत में 70 सालों कांग्रेस नहीं कर सकी थी। वहां तो एक परिवार की चमचागिरी करना का पड़ता है। खेसारी लाल के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा यह लोकतंत्र है, लोकतंत्र में किसी को चुनाव लड़ने नहीं लड़ने का प्रश्न नहीं है। भारत में लोकतंत्र है और सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है नीतियों के साथ में चुनाव लड़ने का। जनता के विकास के लिए, जनता के रोजगार के लिए, देश के लिए। और यह भारतीय जनता पार्टी एनडीए की सरकार करती है। उन्होने कहा भारत के विकसित राष्ट्र का संकल्प जब मातृ शक्ति आगे आएगी तो 100% पूरा होगा। नरेंद्र मोदी की योजनाएं आपने देखा होगा, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का हो या कोई उद्यम शुरू करने का यह सब योजनाएं प्रधानमंत्री ने प्रारंभ किया।
*प्रभारी सीएमएस के बिगड़े बोल,आप कार्यकर्ताओं से कहा-हमारी नहीं, सरकार की अर्थी निकालो*
सुल्तानपुर के बिरसिंहपुर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं से अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर बात करते हुए कह रहे हैं कि अगर अर्थी निकालनी है तो सरकार या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निकालें, उनकी या सीएमओ की क्यों। यह घटना तब हुई जब आप कार्यकर्ताओं ने अस्पताल की बदहाली पर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्याएं ठीक नहीं हुईं, तो वे प्रभारी सीएमएस और सीएमओ की अर्थी बिरसिंहपुर बाजार में निकालेंगे। इसके जवाब में प्रभारी सीएमएस डॉ. भास्कर ने यह टिप्पणी की। आप कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में कई गंभीर अव्यवस्थाएं गिनाईं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा हफ्ते में केवल एक दिन उपलब्ध है, जिसके लिए प्रभारी सीएमएस ने एडी के आदेश का हवाला दिया। कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि मरीजों को मुख्य पर्ची पर एक दवा लिखकर, बाकी 8-10 दवाएं अलग से एक 'खर्रे' पर दी जाती हैं, जिनका कोई विकल्प अस्पताल में उपलब्ध नहीं होता। इसके अलावा, एक्स-रे और सीटी स्कैन जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं भी नदारद हैं। बातचीत के दौरान, प्रभारी सीएमएस ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और अस्पताल के सीएमएस होने के नाते वे ही निर्णय लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सीएमएस और सीएमओ के हाथ में सब कुछ नहीं है, और अस्पताल के 'गार्जियन' के तौर पर सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिम्मेदारी बनती है।
*डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत*
सुल्तानपुर,गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टांडा-बांदा हाईवे पर मोतीगंज बाजार में बेकाबू डंपर की चपेट में आने से प्राइवेट कर्मी अलहदादपुर निवासी की मौत हो गई। पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक सड़क पार कर रहा था, तभी हादसा हुआ। गोसाईगंज थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि दुर्घटना करीब सात बजे के आसपास हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नीरज पाल पुणे में रहकर प्राइवेट फर्म में नौकरी करता था। दीपावली में घर आया था।
*कैशबैक का झांसा देकर लाखों की ठगी, पीड़ित कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज*
सुल्तानपुर में पेटीएम से कैशबैक का झांसा देकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से लगभग 75 हजार रुपये की धनराशि निकाल लिया। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाने पुलिस लाइन में केस दर्ज किया गया है। शहर के नरायनपुर निवासी अमित सिंह  की माने तो उनका बैंक खाता पयागीपुर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में संचालित है। खाते से उनका मोबाइल नंबर लिंक है। आरोप है कि गत दिनों उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अमित को बताया कि आपको पेटीएम से कैश बैक मिला है। उसको पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके झांसे में आकर अमित ने मोबाइल पर आए लिंक पर जैसे क्लिक किया। इसके बाद उनके खाते से 75,000 रुपये धनराशि कट गई। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
*पूनम फोगाट ने नागपुर पहलवान संजय को हराया*
सुल्तानपुर,भदैयाँ ब्लॉक के मिश्रपुर पुरैना ग्राम पंचायत में आयोजित राष्ट्रीय विराट दंगल में राष्ट्रीय व स्थानीय पहलवानों ने अपना दम-ख़म दिखाया। कॉमनवेल्थ गेम विजेता हरियाणा के हिसार की पूनम फोगाट और नागपुर के संजय पहलवान के बीच कुश्ती मुकाबला हुआ। इसमें पूनम फोगाट ने संजय पहलवान को पटकनी दे डाली। चल रही कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा की अंशु मलिक ने चित्रकूट के कृष्ण पहलवान को हराकर विजेता बनीं। मथुरा के राहुल और गाजियाबाद के लालू के बीच आठ मिनट की हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। महाराष्ट्र की मनीषा ने कंचन को पटखनी दी। हरियाणा के सोनू ने कानपुर के सोनू को हराया।
*अगर सपने बड़े हैं, तो रास्तों की मुश्किलों से डरना नहीं- रविंद सिंह*
सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ के त्रिजनपदीय वार्षिक 10 दिवसीय शिविर सी ए टी- 75 के पंचम दिन की शुरुआत पी टी से हुई। आठ बजे से ड्रिल प्रैक्टिस ,मिलट्री सिंबल कंविंसल साइन, जजिंग डिस्टेंस , 5.56 एम एम इन सास की जानकारी कैडेट्स को दी गयी। स्पोर्ट्स के अंतर्गत वालीबॉल, कब्ड्डी, खोखो की प्रतियोगिता हुई। कैडेटस ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास किया। लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि नेतृत्व के कई प्रकार माने जाते हैं, जो लीडर के व्यवहार, निर्णय लेने की शैली और अनुयायियों पर प्रभाव के आधार पर निर्धारित होते हैं। हर नेतृत्व शैली की अपनी विशेषताएँ होती हैं। एक आदर्श लीडर वह है जो परिस्थिति के अनुसार अपनी नेतृत्व शैली को परिवर्तित कर सके। यातायात पुलिस इंस्पेक्टर राम निरंजन ने यातायात नियमों पर कैडेटस से चर्चा करते हुए कहा कि यातायात नियम सड़क पर सुरक्षा, अनुशासन और सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं। इनका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और जीवन सुरक्षित रहे। सेकेंड आफिसर रविन्द्र सिंह ने मोटिवेशन पर कैडेटस को बताया कि अगर सपने बड़े हैं, तो रास्तों की मुश्किलों से डरना नहीं क्योंकि कठिन रास्ते ही अक्सर शानदार मंज़िलों तक ले जाते हैं। बस पहला कदम हिम्मत से उठाइए, रास्ते खुद बनते जाएंगे। इसके पश्चात रोल कॉल में कैंप कमांडेंट अरविंद सिंह यादव द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह, ट्रेनिंग इंचार्ज लेफ्टिनेंट इम्तियाज खान,कैप्टन विनोद सिंह,लेफ्टिनेंट एस के मिश्र,सेकेंड आफिसर आर बी सिंह, दिग्विजय सिंह,महाविद्यालय अध्यक्ष संजय सिंह,प्रबंधक बालचंद्र सिंह, प्राचार्य प्रो ड़ी के त्रिपाठी,महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार के साथ डॉ संतोष अंश,डॉ संतोष सिंह, दिलीप सिंह,विनय सिंह अशोक, आशुतोष,संजय कुमार, राजेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।
*राष्ट्रीय एकता विराट दंगल का आयोजन*
सुल्तानपुर,राष्ट्रीय एकता विराट दंगल का आयोजन मिसिरपुर मुरैना में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूर्व खेल मंत्री ओम प्रकाश सिंह उर्फ ओपी सिंह और सदर विधायक विनोद सिंह,एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने पहलवानों को हाथ मिलवा कर कुश्ती का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव पंकज दुबे जी,उपाध्यक्ष पवन सिंह जी ,संयुक्त सचिव दीपक श्रीवास्तव जी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बॉबी सिंह जी,आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन सचिव प्रधान प्रतिनिधि राम जियावन विश्वकर्मा, अध्यक्ष बद्री प्रसाद दुबे, एवं जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कोच रमजान पहलवान रहे। प्रतियोगिता को चार चांद लगाने वाले पहलवानों में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पहलवान देवा थापा नेपाल ,जावेद गनी कश्मीर, पूनम फोगाट हरियाणा, अंशु मलिक दिल्ली, मनीषा महाराष्ट, सरिता राजस्थान के साथ रेलवे और सेना के दर्जनों पहलवानों अपने-अपने जौहर दिखाते हुए हजारों की भीड़ को अनेको दॉव दिखा कर प्रभावित किया। कार्यकम के आयोजक रमजान पहलवान को पूर्व खेल मंत्री ओ पी सिंह ने स्वयं माला पहना कर अच्छे आयोजन की शुभकामनाएं दी।
*सरदार पटेल थे राष्ट्र के गौरव,562 रियासतों को किया एक -दिलीप पटेल*
*पीएम,सरदार पटेल के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के सपने को कर रहे साकार- दिलीप पटेल********

*कांग्रेस ने सरदार पटेल को कभी नहीं दिया सम्मानः दिलीप पटेल***

*31 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों की आयोजित होगी श्रृंखला****************** सुलतानपुर,लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती भाजपा एकता दिवस के रूप में मनाती हैं।सरकार पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान की जिला योजना बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि सरदार पटेल का देश को एकीकरण करने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने 562 रियासतों को भारत में मिलाया।कहा भारतरत्न सरदार पटेल जिस सम्मान के हकदार थे उसे कांग्रेस ने कभी नहीं दिया। उन्होंने जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए बताया कि पार्टी 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करेगी। यह भी कहा कि 2014 में सरकार बनने के बाद पीएम मोदी ने सरदार पटेल की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण कराकर उनको सम्मान देने का काम किया। उन्होंने कहा सरदार पटेल राष्ट्र के गौरव थे।उनकी अखण्ड भारत के निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका रही।यह भी कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके एक भारत श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रहे हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने सभी का स्वागत करते हुए धन्यवाद व आभार प्रकट किया।संचालन जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार ने किया। इस मौके पर एमएलसी शैलेन्द्र सिंह, विधायक विनोद सिंह,राज प्रसाद उपाध्याय, राजेश गौतम, योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीन कुमार अग्रवाल, मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी,घनश्याम चौहान,सुमन सिंह,आशीष सिंह रानू,अनिल श्रीवास्तव,बबिता तिवारी,राम नारायन उपाध्याय, श्याम बहादुर पाण्डेय, आनन्द द्विवेदी,विवेक सिंह,आलोक आर्या,संजय त्रिलोकचंदी, चन्दन नारायन सिंह,योगेंद्र प्रताप सिंह, अरूण जायसवाल,कुंवर बहादुर सिंह, रवीन्द्र त्रिपाठी, राजेश दूबे आदि मौजूद रहे। जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा की सरदार पटेल की 150 में जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक 8 से 10 किमी लम्बी जिला स्तरीय पदयात्राएं निकाली जाएंगी। पदयात्रा के दौरान श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ,नशा मुक्त भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रमाणपत्र वितरण किया जाएगा।पदयात्रा से पहले स्कूल कालेजों में निबंध व वाद- विवाद आयोजित होंगी। सरदार पटेल के जीवन पर गोष्ठी व नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन कराया जाएगा।बूथ से लेकर जिला स्तर तक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित होंगी। इसके साथ ही "गर्व से स्वदेशी " संकल्प भी दिलवाए जाएंगे। उन्होंने बताया 26 नवम्बर से -6 दिसम्बर तक 152 किमी की राष्ट्रीय पद यात्रा पटेल जी के जन्मस्थान करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवडिया तक निकाली जायेगी।जिले से पांच युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल होंगे।उन्होंने विरसिंहपुर सीएससी के अधीक्षक के वायरल वीडियो पर पूछे गए सवाल पर कहा शासन- प्रशासन उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त -दुरुस्त है।गुंडा व माफिया राज का अंत हो चुका है।डबल इंजन की सरकार में देश व प्रदेश का चौतारफा विकास हो रहा है। *बाइट - दिलीप पटेल,काशी क्षेत्र अध्यक्ष*
*स्वच्छता अपनाएं और स्वस्थ जीवन पाएं-लेफ्टिनेंट मनोज कुमार सिंह*
(एनसीसी शिविर के दूसरे दिन ड्रिल एवं फायरिंग का अभ्यास एवं सैद्धानिक कक्षा का संचालन हुआ) सुलतानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ का वार्षिक दस दिवसीय शिविर के दूसरे दिन प्रातः 6:00 बजे कैडेट्स ने पीटी की, इसके बाद फायरिंग और ड्रिल का अभ्यास कराया गया। दोपहर में दो सैद्धांतिक कक्षाओं का संचालन हुआ। अनेकता में एकता विषय पर कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए सेकेंड ऑफिसर आर बी सिंह ने कहा कि अनेकता में एकता सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि भारत की जीवन शैली और राष्ट्रीय चरित्र का आधार है। विविधताओं को सम्मान देकर एक साथ आगे बढ़ना ही हमारे मजबूत, समृद्ध और शांतिपूर्ण राष्ट्र का मार्ग है। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए लेफ्टिनेंट मनोज कुमार सिंह ने कहा कि“स्वच्छता अपनाएं और स्वस्थ जीवन पाएं” – यही स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का मूल मंत्र है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही अपने परिवार, समाज और देश के विकास में सार्थक योगदान दे सकता है। अतः हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम स्वयं स्वच्छ रहेंगे और दूसरों को भी स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही शिविर में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एक्टिविटी का भी आयोजन हुआ। कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव के नेतृत्व में दस दिवसीय वार्षिक शिविर को सफल बनाने में डिप्टी कैम्प कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह, ट्रेनिंग इंचार्ज लेफ्टिनेंट इम्तियाज़ खान, कैंप बीएचएम भूवन थापा, एएनओ विनोद सिंह, कैप्टन उमेश सिंह, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट एस के मिश्रा, सेकंड ऑफिसर आर बी सिंह, सेकंड ऑफिसर दिग्विजय सिंह, सूबेदार कुमार गुरुड़, हवलदार गुरपीत सिंह, महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे है।
*एनसीसी देश निर्माण हेतु युवाओं को तैयार करता है- लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव*
(राणा प्रताप महाविद्यालय में 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण प्रारंभ)

सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप-75 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचालित होगा। कैम्प ओपनिंग को ऐड्रेस करते कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव ने कहा कि एनसीसी देश निर्माण हेतु युवाओं को तैयार करता है। आप अनुशासन, परिश्रम से कम्युनिटी के साथ विविधता में एकता के भाव से प्रशिक्षित होंगे।
देश की रक्षा एवं समाज सेवा में एनसीसी कैडेट की अहम भूमिका है। इस कैम्प में डिप्टी कैंप कमांडेंट सूबेदार मेजर इकबाल सिंह, कैंप एजटेंट कैप्टन विनोद सिंह के साथ तीन जिलों सुल्तानपु, अमेठी, प्रतापगढ़ के 20 विद्यालय एवं महाविद्यालय से आए हुए कुल 600 कैडेट जिसमें जूनियर, सीनियर 236 गर्ल्स कैडेट, जूनियर एंड सीनियर 364 बॉयज कैडेट शिविर में सम्मिलित हो रहे हैं। इस कैम्प में विद्यालय महाविद्यालय से आए एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, जूनियर कमीशन ऑफिसर, गर्ल्स केयरटेकर आदि शिविर को संपन्न करने के लिए इस शिविर में सम्मिलित होकर सहयोग करेंगे। राणा प्रताप कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर डॉ आलोक कुमार के साथ एनसीसी कैम्प समिति के डॉ अखिलेश सिंह, डॉ संतोष अंश, बृजेश कुमार सिंह, विनय सिंह, दिलीप सिंह, अशोक सिंह, ऋषि राम, राजेश कुमार, संजय कुमार आदि इस कैम्प को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहे है।