मृतक पत्रकार के बच्चो की पढ़ाई और सरकारी योजनाओ से होगी मदद-जिलाधिकारी।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब ने पत्रकारो हमले से आक्रोश।

प्रतिनिधिमंडल ने हत्या के आरोपियो को जल्द सजा दिलाने की मांग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पत्रकारो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया साथ ही जिलाधिकारी ने मृतक पत्रकार के परिजनो को ज्यादा से ज्यादा सहायता दिलाने का वादा भी किया।सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात पत्रकार एल.एन.सिंह उर्फ पप्पू की धारदार हथियार से की गई निर्मम हत्या ने पूरे शहर को झकझोर दिया है।पत्रकारो की सुरक्षा और अन्य मांगो को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब का एक प्रतिनिधि मण्डल संयोजक वीरेन्द्र पाठक की अगुवाई में जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर जोगेन्द्र कुमार से मुलाकात किया गया।पुलिस कमिश्नर ने पत्रकारो की सुरक्षा का आश्वासन दिया साथ ही आगे ऐसी घटनाएं न घाटी इसके लिए पूरा प्रयास किए जाने की बात कही।दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने मृतक परिवार को सरकारी सहायता के अलावा बच्चों की शिक्षा आदि व्यवस्था किए जाने की बात कही उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन की नीतियों के तहत ज्यादा से ज्यादा सहायता परिवार को दी जाएगी।प्रयागराज के सबसे पॉश इलाके में हुई इस सनसनीखेज वारदात ने न केवल कानून- व्यवस्था पर गम्भीर प्रश्न खड़े कर दिए है बल्कि पत्रकारिता जगत में गहरा आक्रोश और शोक की लहर दौड़ गई है।घटना के बाद शुक्रवार की सुबह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की एक आपात बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता क्लब के संयोजक वीरेंद्र पाठक ने की।बैठक में शहर के वरिष्ठ युवा और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।बैठक के दौरान सभी पत्रकारो ने एक स्वर में मृतक पत्रकार को न्याय दिलाने की मांग की और शासन-प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील की।मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए ताकि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिल सके।मृतक पत्रकार के परिजनों को शासन की ओर से उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।घटना स्थल से अस्पताल तक ले जाने में हुई देरी की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।बैठक में पत्रकारों ने घटना पर गहन चर्चा करते हुए चार प्रमुख बिंदुओं पर सर्वसम्मति व्यक्त की—पत्रकार एल.एन.सिंह हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।इसी क्रम में शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब से जुड़े पत्रकारो का एक प्रतिनिधिमण्डल पुलिस कमिश्नर प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मिला।पत्रकारो ने दोनो अधिकारियो को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि शासन मृतक पत्रकार के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता दे तथा हत्याकांड की गहन जांच कर शीघ्र पर्दाफाश किया जाए।पत्रकारो ने कहा कि शासन द्वारा पत्रकारों की सहायता के लिए निर्धारित राशि बेहद कम है,जिसे बढ़ाया जाना चाहिए ताकि दिवंगत पत्रकारो के परिवार को वास्तविक राहत मिल सके।अधिकारियों ने पत्रकारो को आश्वासन दिया कि मृतक पत्रकार के परिजनों को हरसम्भव सहायता प्रदान की जाएगी और इस जघन्य हत्याकांड के पीछे के कारणो का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।पत्रकारो ने प्रयागराज पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी की।पुलिस ने घटना के अगले ही दिन मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था जिसके पैर में तीन गोलियां लगी।अब पत्रकारो ने हत्याकांड में शामिल अन्य सहयोगियो की भी गिरफ्तारी की मांग की है ताकि पूरे प्रकरण का सच सामने आ सके।

जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में साफ-सफाई पेयजल चिकित्सको की समय से उपस्थिति मरीजो का ओपीडी में समय से उपचार किये जाने के साथ अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी ने छात्रावास के निर्माण कार्य एवं मोर्चरी के पास सीवर लाइन के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश।

अस्पताल में निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों को दूर कराये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारियों तथा अपर नगर मजिस्टेटो के द्वारा भी स्वरूपरानी चिकित्सालय का किया गया निरीक्षण सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारियों तथा अपर नगर मजिस्टेट के द्वारा शनिवार को स्वरूपरानी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर मरीजो को उपलब्ध हो रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा सभी सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्वरूपरानी चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान ट्रामासेन्टर ओपीडी कक्ष इमरजेन्सी वार्ड सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किए। उन्होंने यूपीसिडकों के द्वारा कराये जा रहे छात्रावास के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने मोर्चरी के पास सीवर लाइन निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने अस्पताल के अंदर जो सड़के खराब हो गयी है उनको जल्द से जल्द सही कराने के निर्देश दिए है।उन्होंने सभी चिकित्सको व स्टॉफ को समय से अस्पताल में उपस्थित रहने तथा मरीजों का समुचित रूप से उपचार करने के निर्देश दिए है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिफ्टवार तैनात चिकित्सको के ड्यूटी रूम के बाहर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सको के शिफ्टवार नाम मोबाइल नम्बर व समय स्पष्ट रूप से लिखकर सूचना चस्पा कराये जाने के लिए कहा।मरीजों को किसी सुविधा के लिए इधर-उधर भटकना न पडे और उन्हें सभी जानकारी उपलब्ध हो सके इसके लिए हेल्पडेस्क बनाये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने एवं अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दूरूस्त रखने पेयजल अस्पताल में आने वाले मरीजों को समुचित उपचार तथा समय से ओपीडी में बैठकर चिकित्सकों के द्वारा उनका उपचार किये जाने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने मरीजों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित हो एवं सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी कमिया पायी गयी है उसपर प्रभावी कार्यवाही करते हुए उन्हें सुधारा जाये।उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा ने कार्डियोलॉजी विभाग 2डी ईसीएचओ ईसीजी कक्ष का निरीक्षण करते हुए उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया।कार्डियोलॉजी विभाग के निरीक्षण में सभी चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित पाये गये।आईसीयू में भर्ती मरीज से बातचीत की गयी। भर्ती मरीजों के द्वारा अस्पताल में मिल रहे उपचार पर संतोष व्यक्त किया गया। मरीजों के द्वारा बताया गया कि ज्यादातर सभी दवाईयां अस्पताल से मिल जाती है। बाहर से दवा नहीं लेनी पड़ती है। उन्होंने शौचालय की बेहतर साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया है।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह के द्वारा महिला एवं प्रसूती रोग विभाग मनोचिकित्सा विभाग की ओपीडी का निरीक्षण किया गया। प्रसूती वार्ड-4 के निरीक्षण के दौरान लगभग सभी बेड ऑकुपाईड थे।वार्ड की साफ-सफाई एवं महिला प्रशाधन में साफ-सफाई की व्यवस्था में कमी पायी गयी। उन्होंने साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए है।नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह ने स्वरूपरानी चिकित्सालय में मुख्य बिल्डिंग में मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड डेंगू वार्ड मेडिसिन विभाग दवाओ के स्टोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मरीजों से बातचीत करते हुए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली जिसपर मरीजों के द्वारा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया तथा मरीजों के द्वारा बताया गया कि दवाएं अस्पताल से मिल रही है। साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक पायी गयी।सभी चिकित्सक व स्टॉफ उपस्थित पाये गये।डिप्टी कलेक्टर प्रेम नारायण प्रजापति ने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में साफ-सफाई पानी लाइट कूलर पंखा एसी एवं अन्य व्यवस्थाओं तथा इलाज व दवाओ एक्सरे मशीन सिटी स्कैन मशीन एम0 आर0 आई0 मशीन के संचालन और चिकित्सको के ओपीडी में उपस्थिति आदि का निरीक्षण किया गया।इनफर्टिलिटी एण्ड एडोलेसेंट वार्ड में डॉ0 शक्ति जैन अनुपस्थित होना बताया गया।निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे वाटर कूलर पंखा क्रियाशील पाये गये तथा 15 स्थानों पर सुझाव पेटिका स्थापित पायी गयी। एसआरएन अस्पताल में एक्सरे मशीन सिटी स्कैन मशीन एम0 आर0 आई0 मशीन एवं अल्ट्रा साउण्ड सभी संचालित पाये गये।साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक पायी गयी।दवा वितरण काउंटर पर पर्चे के अनुसार सभी दवाईयां मरीजो को प्राप्त हो रही है।

वन्दे भारत एक्सप्रेस के यात्रियो ने छठ गीतो के साथ की सुखद यात्रा।


संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय रेल की सेमी हाई-स्पीड और आधुनिक सुविधाओ से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा ने एक बार फिर देशवासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।छठ के पावन अवसर पर नई दिल्ली और पटना के बीच चलाई जा रही अनेक विशेष गाड़ियो में एक वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है जिसने यात्रियो को छठ पर्व की भावना में डुबो दिया।शनिवार को विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए सफर का अनुभव और भी खास बन गया जब ट्रेन में छठ के पारंपरिक गीतों की मधुर धुनें गूंज उठीं।

भारतीय रेल की इस पहल ने छठ पूजा के अवसर पर पारंपरिक लोकगीतो की मनमोहक धुनें बजाकर यात्रियों को अपने घर-परिवार और संस्कृति से भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।छठ पर्व पर घर लौट रहे यात्रियों का उत्साह और आनंद इस दौरान कई गुना बढ़ गया।वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी रफ्तार के साथ-साथ अपनी आधुनिक सुविधाओं के लिए भी जानी जाती है।इसके कोच यात्रियो को एयरलाइंस जैसी सुविधा और आराम का अनुभव कराते है।ट्रेन में ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे आरामदायक सीटे फोल्डेबल स्नैक टेबल प्रत्येक सीट पर चार्जिंग प्वाइंट आधुनिक बायो-टॉयलेट इंफोटेनमेंट सिस्टम और GPS आधारित रियल-टाइम सूचना जैसी सुविधाएँ उपलब्ध है।

सुरक्षा के लिए इसमें स्वदेशी‘कवच’ प्रणाली भी लगाई गई है जिससे यह यात्रा को और सुरक्षित बनाती है।वर्तमान में देशभर में 156 वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं परिचालित है।वही पटना और नई दिल्ली के बीच चलाई जा रही यह विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित सेवाओं के अतिरिक्त है जिसे विशेष रूप से त्योहारो के अवसर पर संचालित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने संगम नोज पहुंचकर छठ पूजा की तैयारियो के सम्बन्ध में व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

जिलाधिकारी ने चिन्हित घाटों एवं अन्य स्थानों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कार्तिंक मास के शुक्ल पक्ष में सूर्य षष्ठी डाला छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत शुक्रवार को संगम नोज पहुंचकर की गयी तैयारियों का जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसलिए घाटों पर प्रकाश व्यवस्था साफ- सफाई गोताखोर बैरिकेटिंग चैजिंग रूम मोबाइल टॉयलेट सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ को सुनिश्चित रखने के निर्देश दिया है।

उन्होंने विद्युत विभाग को घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिये है।उन्होंने घाटों पर साफ-सफाई की अच्छी एवं मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया है।साथ ही साथ पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया है कि यातायात की व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग की व्यवस्था तथा सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था रहे।उन्होंने गहरें पानी में साइनेज एवं बैरिकेटिंग लगाये जाने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रो में घाटो का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिये है।उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को आयोजन स्थलों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए कहा है।उन्होंने स्थलो पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जाने के लिए कहा है।

जनपद में यह पर्व मुख्य रूप से नगर क्षेत्र के संगम दशाश्वमेघ घाट सरस्वतीघाट बोट क्लब घाट गउघाट बलुआघाट रसूलाबाद घाट नारायणी आश्रम सीताराम थानाक्षेत्र शिवकुटी नीवा टासपोर्ट नगर प्रीतम नगर धूमनगंज एवं गंगापार के फाफामऊ घाट थानाक्षेत्र सोरांव झूंसी छतनाग यमुनापार क्षेत्र में मुख्य रूप से अरैल घाटो पर मनाया जायेगा।निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा नगर आयुक्त साई तेजा डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे I

शीतला प्रसाद जायसवाल बनाएं गये नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी प्रदेश अध्यक्ष-चन्द्रेश दुबे।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने मुख्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जनपद सुल्तानपुर निवासी शीतला प्रसाद जायसवाल पुत्र सरजू प्रसाद जायसवाल को नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पद पर मनोनीत किया गया है शीतला प्रसाद जायसवाल जनपद सुल्तानपुर के निवासी है और एक अच्छे समाजसेवी के रूप में जनता जनार्दन की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर आवाज उठाते रहते है संगठन के प्रति इनके लगाव को देखते हुए राष्ट्रीय कमेटी के निर्णय पर शीतला प्रसाद जायसवाल को नेशनल एंटी करप्शन एजेन्सी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गयी है इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारा संगठन बनाने का मुख्य उद्देश्य आज के वर्तमान समय में हो रहे अपराध भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को खत्म करना है हमारा संगठन उत्तर प्रदेश के हर जनपद में कमेटी गठित कर पूरी टीम को लेकर इसी विषय पर कार्य कर रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने कहा कि हम क्षेत्र में अपराध भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी किसी कीमत पर बर्दाश्त नही करेंगे हम संगठन की कमेटी का विस्तार करते हुए संगठन की टीम को लेकर और पुलिस प्रशासन अधिकारियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एवं सहयोग से अपराध भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी खत्म करते हुए जनता जनार्दन को जागरूक करते हुए जनता की सहयोग करेंगे नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने आज के वर्तमान समय साइबर क्राइम और ठगी का शिकार हो रहे जनता जनार्दन से यह अपील किया है कि यदि किसी के पास मोबाइल नम्बर पर किसी प्रकार की फर्जी ओ टी पी नंबर और ए पी के की पी डी एफ फाइल की लिंक खोलने की मैसेज आए तो उसे मत खोले और सावधानी बरतें अगर किसी के पास साइबर फ्राड की घटना घटे तो अपने क्षेत्रीय थाना प्रभारी से मिलकर एफ आई आर दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर अपराध भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को खत्म करें अन्त में राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने शीतला प्रसाद जायसवाल को नेशनल एंटी करप्शन एजेंसी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किए

जिला सैनिक बंधु प्रयागराज की बैठक में पूर्व सैनिको वीर नारियो सैनिको की समस्याएं सुनी गई व समाधान कार्यवाही हुई


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।जिला सैनिक बंधु प्रयागराज की बैठक संगम सभागार प्रयागराज में हुई जो जिलाधिकारी की व्यस्तता के कारण ए डी एम सिटी सत्यम मिश्रा जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें सैनिको उनके परिवार जनो वीर नारियों तथा पूर्व सैनिको से 40 आवेदन पत्र मिले जिसमें कुछ आवेदन पत्र रेवेन्यू से संबंधित कुछ शस्त्र लाइसेंस नगर निगम पी डब्लू डी शहीद वाल पुलिस विभाग आदि से सम्बंधित थे जिनको गौर से सुना गया व उसके निस्तारण की कार्यवाही हुई।

बैठक का संचालन कर्नल अमित भार्गव (से. नि.)जिला सैनिक कल्याण अधिकारी प्रयागराज ने किया बैठक में कुछ अधिकारी गण उपस्थित रहे इस अवसर पर पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल ने पूर्व सैनिकों का गृह कर माफ करने हेतु मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन दिया साथ ही जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में भू माफिया अवैध रूप से कब्जा किया है उसे खाली कराने हेतु तथा पूर्व सैनिको द्वारा स्थापित एवं संवर्धित आओ चले कुछ अच्छा करे मिशन के तहत बनाया गया शहीद वाल जिस पर चहार दीवारी पर दरवाजा खोलकर हिन्दू महिला इण्टर कॉलेज व शहीदवाल में अवैध रूप से वीरेन्द्र पाठक फोटोग्राफर ए एन आई मीडिया ने कब्जा कर लिया है जिसे खाली कराने हेतु 77 पेज का ज्ञापन भी दिया तथा अपनी सारी बात बताई जिस पर कार्यवाही करने का आश्वासन मिला अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करके समाधान निकालने का आश्वासन मिला।

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी नगर श्री सत्यम मिश्रा ने कहा कि मैं सभी सैनिको पूर्व सैनिको वीर नारियों व उनके आश्रित परिवारजनो का तहे दिल से स्वागत करता हूं यह गर्व की बात है कि जिन्होंने देश सेवा के लिए अपना कीमती जीवन दिया है पूरा देश उनका ऋणी है उनकी समस्याओ का समाधान करना हमारा कर्तव्य है हमें इस कार्य को करने में गर्व महसूस होता है इसलिए आप बैठक का इंतजार ना करके कभी भी समस्या आती है तो कार्यालय में प्रातः10 से 12 के बीच मिल सकते है और मिलकर समस्या का समाधान पाएं आप सबको समस्या रहित रखने से हमारे देश में सैनिको का सम्मान होगा और उनका मनोबल बढ़ेगा इसलिए ये कार्य आवश्यक है हम इसे करते रहेंगे आप सभी का हमेशा स्वागत है।

बैठक में शामिल प्रमुख लोगो में कर्नल कपिल कुमार (से. नि.) सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल (से. नि.)लल्लन मिश्रा एस एन तिवारी सी एल सिंह सत्यपाल श्रीवास्तव मंसूर हसन प्रताप बहादुर सिंह एस के सिंह हीरालाल पी बी सिंह एस सी मिश्रा पी के मिश्रा इंद्रजीत मिश्रा राम यतन वर्मा,विदेशी देवी ममता रामप्रसाद आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया और बैठक संपन्न हुई।

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कला आचार्य प्रदर्शनी संचरण का भव्य उद्घाटन शनिवार को महात्मा गांधी कला विथिका में किया गया।मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि केंद्रीय ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय सचिव देवेन्द्र त्रिपाठी एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक सुदेश शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि“कला आचार्य हमारे भारतीय संस्कृति के मूल आधार है।वही परम्परा और संस्कृति को अपने शिष्यो के माध्यम से आगे बढ़ाते है।कला ही संस्कृति और देश के विकास का सशक्त माध्यम है।उन्होंने वरिष्ठ चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा द्वारा गुरु-शिष्य परंपरा पर आधारित रचना‘योग’की विशेष सराहना की।

केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा ने कहा कि“नई पीढ़ी को अपने सामाजिक मूल्यों और संस्कृति से जोड़कर रखना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।यह प्रदर्शनी इस दिशा में एक सार्थक प्रयास है।कार्यक्रम के दौरान केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया।प्रदर्शनी का संयोजन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दृश्यकला विभाग के सहायक प्रो.डॉ.सचिन सैनी ने किया।

इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के नौ जिलों से आए इंटरमीडिएट डिग्री कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के 55 कला आचार्यो की उत्कृष्ट पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई है।इस अवसर पर लगभग 200 कला प्रेमी एवं विद्यार्थी सहित काफी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।प्रदर्शनी 27 अक्टूबर तक महात्मा गांधी कला विथिका में दर्शको के लिए खुली रहेगी।

नगर निगम है तैयार छठ पूजा 2025 पर्व को भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए.महापौर गणेश केसरवानी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा आगामी छठ पूजा के मद्देनजर शहर पश्चिमी विधानसभा के वार्ड नम्बर 51 वार्ड 59 वार्ड 49 व वार्ड नंबर 2 के विष्णा पुरी घाट भागल पुरवा घाट एवं नीवा घाट का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान महापौर ने घाटो की साफ सफाई घाटों पर श्रद्धालुओं का आवागमन आसानी से सुगम व सुवस्थित हो जिससे घाटों तक श्रद्धालुओं को पहुंचने में कोई भी परेशानी न हो घाट वाले मार्ग पर मिट्टी को बराबर करना मरम्मत कार्य प्रकाश व्यवस्था आदि सुनिश्चित करे।

इसके अतिरिक्त काफी समय तक पानी रुकने से घाटों पर दलदल पाया गया घाटो पर सुविधा के दृश्टिगत सभी स्थानों पर बालू की बोरी लगाकर घाट व आने जाने का मार्ग छठ पूजा से पहले पूर्ण करने हेतु माननीय महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया।सभी पार्षद गणों द्वारा बताया गया महापौर को घाट वाले मार्ग पर अस्थाई प्रकाश व्यवस्था कराने एवं घाट पर उन स्थानों पर बैराकेडिंग कराने के आदेश दिये गये जहॉ दलदल या कीचड़ अधिक है तथा दुर्घटना होने की संभावना हो सकती है उस स्थान पर बैरीकेडिंग कराए पूर्व की भांति छठ पूजा की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे।

यह भी निर्देशित किया शुद्व पेयजल की आपूति टैंकर मोबाईल टायलेट चेंजिंग रूम का निर्माण आदि श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।निरीक्षण के दौरान पार्षद कामिनी अनिल कुशवाहा दीपिका पटेल शिव भारतीय सुनीता अमरजीत सिंह आशीष द्विवेदी प्रेम नारायण केसरवानी मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह मुख्य अभियंता विद्युत संजय कटियार अधिशासी अभियंता सिविल अनिल मौर्य सहायक अभियंता सिविल डंबर सिंह अवर अभियंता सिविल अमित अभियंता विद्युत अकरम मनोज केसरवानी आशीष केसरवानी हिमालय सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।

छठ महापर्व की तैयारियों का डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने लिया स्थलीय जायजा।

सभी विकासखण्डो में स्वच्छता और जनसुविधा पर जोर।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आगामी छठ महापर्व को देखते हुए जनपद प्रयागराज प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है।जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी ने शनिवार को विकासखंड कोरांव के ग्राम पंचायत पथर ताल में तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ तहसीलदार विनय कुमार बरनवाल और एडीओ पंचायत कोरांव विनोद कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ ने छठ घाट पर स्वच्छता प्रकाश व्यवस्था सुरक्षा इंतजाम और पेयजल की उपलब्धता की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देश दिए कि छठ पर्व के दौरान किसी श्रद्धालु को असुविधा न हो,इसके लिए सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं।साथ ही गंगा तटो नहर किनारों और जलाशयों के आसपास स्वच्छता व रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जहां आवश्यकता हो वहां जनरेटर की व्यवस्था भी तत्काल करने को कहा गया।

इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण भी किया, जहां स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था। उन्होंने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति एवं कार्यप्रणाली की जानकारी ली। सचिवालय की टूटी हुई बाउंड्री और खराब एएनसी टेबल देखकर तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए और परिसर की साफ-सफाई बनाए रखने पर बल दिया।

डीपीआरओ ने बताया कि जनपद के अन्य विकासखण्डो—मेजा, बहादुरपुर, जसरा, हंडिया, करछना, कौंधियारा और शंकरगढ़—में भी इसी प्रकार स्वच्छता व जनसुविधा अभियान चलाए जा रहे हैं। सभी एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान और सचिव अपने क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण कर घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित कर रहे हैं।

द्विवेदी ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था का पर्व है और श्रद्धालुओं को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि टीम भावना के साथ कार्य करे ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।

सीएसआर पहल के तहत मेजा ऊर्जा निगम द्वारा ग्राम बिजौरा में कैंसर रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत मेजा ऊर्जा निगम (प्रा.)लिमिटेड ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व (CSR)कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 24.10.2025 को ग्राम बिजौरा के सामुदायिक भवन में कैंसर रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।इस शिविर में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज के कैंसर रोग विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं दवा वितरण किया गया।

शिविर का शुभारम्भ मेजा ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)नरेन्द्र नाथ सिन्हा द्वारा किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।शिविर में लगभग 100 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच की गई। रोगियों का ब्लड प्रेशर शुगर नेत्र दाँत एवं सामान्य बीमारियों की जाँच की गई।जिन रोगियों में गंभीर समस्या पाई गई उन्हे आगे उपचार हेतु परामर्श दिया गया।साथ ही सभी को निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गई।डॉक्टरों ने ग्रामीणो को बताया कि नियमित स्वास्थ्य जाँच स्वच्छता पौष्टिक आहार और व्यायाम स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने कहा“रोकथाम इलाज से बेहतर है।महिलाओ और बच्चों को विशेष रूप से पोषण स्वच्छता एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया।

अपने उद्बोधन में नरेन्द्र नाथ सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओ का सुलभ होना समाज के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने डॉक्टरों की टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर न केवल लोगों को उपचार उपलब्ध कराते है बल्कि उन्हे समय पर बीमारी की पहचान के लिए जागरूक भी करते है।नरेन्द्र नाथ सिन्हा ने शिविर की सफलता की प्रशंसा करते हुए इसे निगम की एक सार्थक सामाजिक पहल बताबताया।इस अवसर पर निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण—डॉ.मनीषा पाण्डेय(मुख्य चिकित्सा अधिकारी)अजय सिंह (उप महाप्रबंधक मा.स.) एल.डी.पांडेय(उप प्रबंधक मा.सं.)डॉ.अरविन्द सिंह (चिकित्सा अधिकारी अस्पताल)अनुपम कुमार (चिकित्सा अधिकारी अस्पताल)तथा ग्राम प्रधान दशरथ निषाद उपस्थित रहे।