एकीकृत' संपूर्ण ' प्रशिक्षण शिक्षकों को बना रहा है समृद्ध : शिवम पांडेय डायट प्राचार्य
संजीव सिंह बलिया!राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन कक्षा 1 से 5 तक कार्यरत शिक्षकों को मजबूती प्रदान किए जाने के उद्देश्य से एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन उत्तर प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में गतिमान है। इस प्रशिक्षण के प्रथम चरण में जनपद के कुल 1500 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें उन्हें शिक्षण के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार के आयामों से परिचित कराया जा रहा है। आज इस प्रशिक्षण के दसवें बैच के समापन पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए संस्थान के प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडेय ने शिक्षकों के प्रदर्शन को सराहते हुए बताया कि वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक विभिन्न प्रतियोगी स्तरों को पार करते हुए नियुक्त हो रहे हैं तथा उनके अंदर सीखने सिखाने की जो ललक दिखाई पड़ती है उससे परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत बच्चे निश्चित रूप से समय अंतर्गत निपुण बन जाएंगे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि बच्चों को संस्कार युक्त तथा दीर्घकालिक शिक्षा प्रदान किए जाने की दृष्टिगत एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित विषय वस्तुओं से बच्चों का सृजन किया जाना फलदाई और लाभकारी साबित हो रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर मृत्युंजय सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि प्रत्येक शिक्षक अलौकिक प्रतिभा का धनी होता है तथा उनको इस प्रशिक्षण के माध्यम से उनकी शक्तियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु सही क्रम तथा दिशा प्रदान किए जाने की प्रेरणा मिलती है। एकीकृत प्रशिक्षण के प्रभारी रविरंजन खरे द्वारा विगत जून माह से लगातार इस प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए शिक्षकों की समय से प्रतिभाग एवं प्रार्थना सभा के आयोजन से लेकर के प्रतिवेदन तथा प्रस्तुतीकरण को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया जा रहा है जिससे शिक्षकों में अति उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता, डा अशफाक, राम प्रकाश, देवेंद्र सिंह ,अविनाश सिंह, राम यश योगी, हलचल चौधरी, किरण सिंह, डॉक्टर शाइस्ता अंजुम , भानु प्रताप सिंह,जानू राम तथा अन्य द्वारा विभिन्न कौशलों से प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को रूबरू कराया जा रहा है। 10 वें बैच के इस प्रशिक्षण में विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के अध्यापकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिनमें प्रमुख रूप से पंदह शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डाकिनगंज के अंकुर राय तथा कंपोजिट विद्यालय एकईल के मिथिलेश यादव , शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर के दयानंद यादव , शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्राथमिक विद्यालय बेलाडीह के अमरेश बहादुर सिंह, प्राथमिक विद्यालय ठोहिल पाली के यादवेंद्र चौहान, नगरा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खारी के अशोक चौहान, सीयर के प्राथमिक विद्यालय बनकरा की विनीता वर्मा ,दुबहर के प्राथमिक विद्यालय गजियापुर की कुमारी आरती, बेलहरी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नेम छपरा की पुष्पा कुमारी तथा कंपोजिट स्कूल परसिया की आरती श्रीधर पाठक , सीयर की प्राथमिक विद्यालय रक्षौली की अतीक्षा मिश्रा एवं पंदह के प्राथमिक विद्यालय मेउली यादव बस्ती के अनिल कुमार यादव रहे ।इस प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉक्टर शशि भूषण मिश्र तथा संतोष कुमार एवं शिक्षक चंदन कुमार मिश्र को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
साइबर ठगी का जाल: हर मिनट कोई न कोई बन रहा शिकार, क्या अगला नंबर आपका है?
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ आजमगढ़ मंडल के अध्यक्ष अनिल यादव जी की माताजी के तेरहवीं श्राद्ध पर हुआ भावपूर्ण कार्यक्रम
संजीव सिंह बलिया!आजमगढ़:तीनों जिलों के पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर जताई श्रद्धांजलि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आजमगढ़ मंडल के मंडल अध्यक्ष अनिल यादव जी की परम पूजनीय माताजी की तेरहवीं श्राद्ध सभा उनके पैतृक गांव भरथही (समेदा), आजमगढ़ में हृदयस्पर्शी माहौल में सम्पन्न हुई। इस पावन अवसर पर संघ के आजमगढ़, मऊ और बलिया सहित मंडल के तीनों जिलों के पदाधिकारी व गणमान्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वर्गीय माताजी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।कार्यक्रम में  प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्णमोहन  उपाध्याय,मंडल संरक्षक सरल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह, महामंत्री भरत यादव, कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद के साथ-साथ जिलाध्यक्ष आजमगढ़ देवसी यादव, महामंत्री हीरालाल सरोज, मऊ जिलाध्यक्ष जनशेर बहादुर राणा, महामंत्री विद्यासागर, अशोक राय, अजय भारद्वाज सहित अनेक शिक्षामित्र गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।मंडल अध्यक्ष अनिल यादव ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माताजी की शिक्षा और संस्कार उनके जीवन की प्रेरणा हैं और उनकी यादें सदैव संघ के कार्यों को ऊर्जावान बनाएंगी।इस श्रद्धांजलि सभा ने शिक्षामित्रों के बीच परिवारिक एकता और सद्भावना को मजबूती प्रदान की।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डी.पी. सिंह के पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। नगर पंचायत नगरा के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. दिनेश प्रताप सिंह (डॉ. डी.पी. सिंह) के पिता श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह (85 वर्ष) का सोमवार अपराह्न लगभग 2 बजे उनके नवनिर्मित आवास चचयां नगर पर लंबी बीमारी के दौरान निधन हो गया। उनके निधन से नगरा सहित समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को वाराणसी में किया जाएगा।पिता के निधन की सूचना मिलते ही नगर सहित आसपास के क्षेत्र के शुभचिंतक, चिकित्सक समुदाय और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग बड़ी संख्या में डॉ. डी.पी. सिंह के आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर पप्पू सिंह, अशोक सिंह, अंजनी सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजीव सिंह, रामस्नेही यादव, डी.एन. प्रजापति (देवा भाई), सुशील सिंह, रामभवन सिंह, भूपेश सिंह, गजेन्द्र सिंह, श्रवण सिंह, रामेश्वर प्रजापति, अजय सिंह, विनय सिंह सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।संवेदना संदेशयह समाचार सुनकर सम्पूर्ण क्षेत्रवासी अत्यंत मर्माहत हैं। हम सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और उनके परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान किए जाने की कामना करते हैं।
नगरा अस्पताल के बगल में चल रहे अवैध प्रसव केन्द्र पर जच्चा-बच्चा की मौत, संचालिका फरार परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और निजी क्लिनिकों की मनमानी का एक और भयावह उदाहरण सामने आया है। नगरा अस्पताल के बगल में चल रहे एक प्राइवेट क्लिनिक में प्रसव के दौरान हुई गंभीर लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान संगीता देवी पत्नी झगरू राम निवासी गांव कसेसर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, 19 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 9 बजे संगीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर नगरा अस्पताल के पास स्थित मंजू नाम की महिला द्वारा संचालित क्लिनिक में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने नाम “मंजू क्लिनिक” से यह अस्पताल चलाया था। परिवार का आरोप है कि मरीज की सामान्य डिलीवरी संभव थी, लेकिन अवैध रूप से पैसा कमाने के लालच में ₹15,000 लेकर ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। जब स्थिति गंभीर हुई तो क्लिनिक स्टाफ ने मरीज को रेफर कर दिया, लेकिन उसी समय क्लिनिक संचालिका, डॉक्टर और पूरा स्टाफ गायब हो गया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका का मायका देवढिया गांव में है। परिवार ने आरोप लगाया कि मंजू नामक महिला बिना किसी योग्य डॉक्टर के नाम से नगरा अस्पताल के बगल में अवैध रूप से क्लिनिक चला रही थी, जहां रोजाना कई गरीब महिलाएं प्रसव कराने आती थीं। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही है कि सरकारी अस्पताल के बगल में एक फर्जी क्लिनिक इतने दिनों से चल रहा था और किसी अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगी। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
नगरा अस्पताल के बगल में चल रहे अवैध क्लिनिक में जच्चा-बच्चा की मौत, संचालिका फरार — परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर बलिया। नगरा कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और निजी क्लिनिकों की मनमानी का एक और भयावह उदाहरण सामने आया है। नगरा अस्पताल के बगल में चल रहे एक प्राइवेट क्लिनिक में प्रसव के दौरान हुई गंभीर लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान संगीता देवी पत्नी झगरू राम निवासी गांव कसेसर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, 19 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 9 बजे संगीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर नगरा अस्पताल के पास स्थित मंजू नाम की महिला द्वारा संचालित क्लिनिक में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने नाम “मंजू क्लिनिक” से यह अस्पताल चलाया था। परिवार का आरोप है कि मरीज की सामान्य डिलीवरी संभव थी, लेकिन अवैध रूप से पैसा कमाने के लालच में ₹15,000 लेकर ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। जब स्थिति गंभीर हुई तो क्लिनिक स्टाफ ने मरीज को रेफर कर दिया, लेकिन उसी समय क्लिनिक संचालिका, डॉक्टर और पूरा स्टाफ गायब हो गया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका का मायका देवढिया गांव में है। परिवार ने आरोप लगाया कि मंजू नामक महिला बिना किसी योग्य डॉक्टर के नाम से नगरा अस्पताल के बगल में अवैध रूप से क्लिनिक चला रही थी, जहां रोजाना कई गरीब महिलाएं प्रसव कराने आती थीं। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही है कि सरकारी अस्पताल के बगल में एक फर्जी क्लिनिक इतने दिनों से चल रहा था और किसी अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगी। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
धन्वंतरि जयंती पर प्रा. वि. त्रिलोकमंदा में रंगोली प्रतियोगिता एवं बच्चों को किया गया प्रोत्साहित
   संजीव सिंह बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकमंदा में धन्वंतरि जयंती के अवसर पर बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी रंगोलियों से सुसज्जित दिखाई दिया।कार्यक्रम में एसबीआई नगरा के शाखा प्रबंधक श्री दीपक सिंह ने बच्चों को स्कूल बैग, टी-शर्ट एवं लोअर वितरित कर सम्मानित किया तथा उन्हें प्रतिदिन विद्यालय आने और पढ़ाई में मन लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नियमित उपस्थिति और अनुशासन से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री नारायण पांडेय ने शाखा प्रबंधक श्री दीपक सिंह का आभार प्रकट किया और कहा कि उनका यह सहयोग शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता और समाज में जागरूकता का संदेश देता है।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापकगण मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय परिवार ने इस सामुदायिक सहयोग को प्रेरणादायक उदाहरण बताया।
लखनऊ में डॉ. विद्यासागर उपाध्याय को शारदा-रामनाथ कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित, बौद्धिक जगत में खुशी की लहर
संजीव सिंह बलिया! तुलसी सभागार, ऐशबाग, लखनऊ में प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था वसुन्धरा एन इनिशिएटिव के द्वारा आयोजित बौद्धिक विमर्श और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बलिया के ख्यातिलब्ध शिक्षाविद, दार्शनिक व अंतर्राष्ट्रीय वक्ता डॉ. विद्यासागर उपाध्याय को उनकी गहन सारस्वत साधना और असाधारण शैक्षिक व दार्शनिक उपलब्धियों के लिए शारदा-रामनाथ कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया।इस महत्वपूर्ण समारोह में वरिष्ठ आईएएस एवं महानिदेशक पीसीएफ डॉ. चंद्रभूषण त्रिपाठी, कर्नल मृदुल कुमार, उच्च न्यायालय लखनऊ के प्रधान न्यायपीठ सचिव महेंद्र अवस्थी, वरिष्ठ साहित्यकार सीमा मधुरिमा ने डॉ. विद्यासागर उपाध्याय को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, पुष्पहार, और अंगवस्त्र से अलंकृत किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने अपनी गूढ़ विद्वता से परिपूर्ण प्रेरणादायक व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसने सभी बुद्धिजीवियों का मनोबल बढ़ाया।डॉ. विद्यासागर उपाध्याय के इस सम्मान से विद्वतजन और समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है। इस उपलब्धि पर डॉ. सुनील ओझा, डॉ. गणेश पाठक, डॉ. जनार्दन राय, डॉ. जितेंद्र यादव, पवन कुमार तिवारी, अंकुश कुमार सिंह, दयाशंकर राम, निधि सिंह, रामदरस यादव क्रान्ति, पूनम गिरी, राहुल पाण्डेय, अरुण यादव, आकाश तिवारी, अजय कुमार उपाध्याय, वसंत पाण्डेय और नन्द जी नन्दा सहित अनेक विद्वान और समाजसेवी नेताओं ने हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की है।यह सम्मान न केवल डॉ. विद्यासागर उपाध्याय की कृतियों व शिक्षण साधना का परिचायक है, बल्कि पूरे बलिया जिले और शिक्षा क्षेत्र के लिए गौरव का विषय भी है।
संत श्री भरत बाबा मार्ग का लोकार्पण: प्रख्यात शिक्षाविद जवाहर सिंह की स्मृति को समर्पित, शिक्षा और विकास को मिली नई प्रेरणा
संजीव सिंह बलिया! संत श्री भरत बाबा मार्ग का लोकार्पण: जवाहर सिंह की स्मृति में शिक्षा और विकास को नई राह आज 17 अक्टूबर 2025 को संत श्री भरत बाबा मार्ग का लोकार्पण पूर्व प्रवक्ता स्वर्गीय जवाहर सिंह की स्मृति में भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। राज्य सभा सांसद नीरज शेखर द्वारा विधिवत उद्घाटन के इस मौके पर उनके भाषण ने स्वर्गीय जवाहर सिंह के सामाजिक एवं शैक्षिक योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।सांसद नीरज शेखर ने कहा, “जवाहर सिंह जी ने शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में जो काम किया, वह इस मार्ग के जरिए सदैव लोगों के समक्ष उदाहरण बनकर रहेगा। यह सड़क क्षेत्र के विकास और युवाओं की बेहतर शिक्षा के लिए नया मार्ग प्रशस्त करेगी।”कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा, “स्वर्गीय जवाहर सिंह जैसे व्यक्तित्व ने स्थानीय समाज में शिक्षा का जो मार्ग प्रशस्त किया, उससे हम सबको प्रेरणा मिलती है। संत श्री भरत बाबा मार्ग का निर्माण उनकी स्मृति में एक उपहार है जिससे क्षेत्र के लोग लंबे समय तक लाभान्वित होंगे।”प्रधान प्रतिनिधि हरि सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा, “यह सड़क न केवल क्षेत्र की भौतिक सम्पदा को बढ़ाएगी बल्कि हमारे बीच आपसी एकता और विकास की भावना को भी मजबूत करेगी। हम सभी को मिलकर स्वर्गीय जवाहर सिंह के सपनों को साकार करना है।”पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी शकील अख्तर अंसारी, शिक्षक शैलेन्द्र सिंह, तथा वरिष्ठ समाजसेवी राजेश सिंह भी उपस्थित थे। जवाहर सिंह के पुत्र राजेश सिंह ने अपने पिता के योगदान को याद करते हुए सड़क निर्माण में मदद करने वाले अपने मित्र धर्मेंद्र सिंह घुटुरी का आभार व्यक्त किया।ग्रामवासियों सहित जिले के माननीय लोग त्रिभुवन सिंह, सुरेश सिंह, चन्दन सिंह, सत्यम सिंह लाला आदि भी उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र की शिक्षा एवं विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि संत श्री भरत बाबा मार्ग से निकट भविष्य में क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक विकास को नई दिशा मिलेगी। इससे क्षेत्र के युवाओं की पहुंच और अवसरों में वृद्धि होगी तथा स्थानीय गर्व और उत्साह का वातावरण बनेगा।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, विकासखंड नगरा के बच्चों ने विज्ञान में दिखाया असाधारण प्रतिभा
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया! िकासखंड नगरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता के तहत कक्षा 6 से 8 तक के परिषदीय उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा विद्यालयों की विज्ञान एवं मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि बढ़ाना तथा उनकी प्रतिभा को निखारना है।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नगर पंचायत नगरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर, खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह, एस.आर.जी. आशुतोष तोमर एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्रवक्ता किरण सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया, मनीष कुमार सिंह जी भी उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल और विज्ञान प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया।प्रतियोगिता में बाहर से आए विज्ञान विशेषज्ञ समूह द्वारा बच्चों के मॉडल का मूल्यांकन किया गया, जिसमें अंवराइ कला न्याय पंचायत के बच्चों के मॉडल ने प्रथम स्थान हासिल किया। विकासखंड नगरा के कुल 45 विद्यालयों से प्रत्येक विद्यालय के तीन बच्चों सहित कुल 135 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 100 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें से 100 बच्चों की मेरिट सूची तैयार की गई।मेरिट सूची में शामिल 100 बच्चों में से 25 बच्चों को राष्ट्रीय विज्ञान गणित प्रश्नोत्तरी परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिला। इस परीक्षा को पांच समूहों में विभाजित किया गया जिसमें एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. विक्रम साराभाई, जगदीश चंद्र बसु, सर सी वी रमन एवं श्रीनिवास रामानुजन समूह थे। बच्चों ने विज्ञान से संबंधित प्रश्नों के उत्तर इस राष्ट्र के महान वैज्ञानिकों के नाम पर बने समूहों में दिए। इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा में एपीजे अब्दुल कलाम समूह विजेता रहा।विजेता बच्चों मयंक पांडेय, अंजलि, शिवानी, राधेश्याम एवं मेराज को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नगर राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह का माल्यार्पण स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।अपने संबोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों में गणित और विज्ञान की प्रतियोगिताएं उन्हें वैज्ञानिक एवं शोधकर्ता बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास होता है, जो आने वाले समय में राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने सभी शिक्षकों और अभिभावकों से भी बच्चों के विज्ञान और नवाचार के प्रति उत्साह बनाए रखने का आग्रह किया।कार्यक्रम में शिक्षक संकुल दयाशंकर, विसुनदेव राम, बालचंद, सुदीप तिवारी, बच्चा लाल, अशोक शर्मा, मनोज गुप्ता, बृजेश, बीरेंद्र प्रसाद यादव आदि शिक्षकों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। राम प्रवेश वर्मा ने कार्यक्रम संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जबकि कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने कुशलता से किया।यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए न केवल विज्ञान में रुचि बढ़ाने का माध्यम बनी बल्कि उनके अंदर नवाचार और खोज की भावना को भी प्रोत्साहित किया। विकासखंड नगरा में इस तरह के आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से किए जाने की उम्मीद जताई गई है ताकि प्रत्येक बच्चा विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सके।