जिला सैनिक बंधु प्रयागराज की बैठक में पूर्व सैनिको वीर नारियो सैनिको की समस्याएं सुनी गई व समाधान कार्यवाही हुई
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।जिला सैनिक बंधु प्रयागराज की बैठक संगम सभागार प्रयागराज में हुई जो जिलाधिकारी की व्यस्तता के कारण ए डी एम सिटी सत्यम मिश्रा जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें सैनिको उनके परिवार जनो वीर नारियों तथा पूर्व सैनिको से 40 आवेदन पत्र मिले जिसमें कुछ आवेदन पत्र रेवेन्यू से संबंधित कुछ शस्त्र लाइसेंस नगर निगम पी डब्लू डी शहीद वाल पुलिस विभाग आदि से सम्बंधित थे जिनको गौर से सुना गया व उसके निस्तारण की कार्यवाही हुई।
बैठक का संचालन कर्नल अमित भार्गव (से. नि.)जिला सैनिक कल्याण अधिकारी प्रयागराज ने किया बैठक में कुछ अधिकारी गण उपस्थित रहे इस अवसर पर पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल ने पूर्व सैनिकों का गृह कर माफ करने हेतु मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन दिया साथ ही जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में भू माफिया अवैध रूप से कब्जा किया है उसे खाली कराने हेतु तथा पूर्व सैनिको द्वारा स्थापित एवं संवर्धित आओ चले कुछ अच्छा करे मिशन के तहत बनाया गया शहीद वाल जिस पर चहार दीवारी पर दरवाजा खोलकर हिन्दू महिला इण्टर कॉलेज व शहीदवाल में अवैध रूप से वीरेन्द्र पाठक फोटोग्राफर ए एन आई मीडिया ने कब्जा कर लिया है जिसे खाली कराने हेतु 77 पेज का ज्ञापन भी दिया तथा अपनी सारी बात बताई जिस पर कार्यवाही करने का आश्वासन मिला अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करके समाधान निकालने का आश्वासन मिला।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी नगर श्री सत्यम मिश्रा ने कहा कि मैं सभी सैनिको पूर्व सैनिको वीर नारियों व उनके आश्रित परिवारजनो का तहे दिल से स्वागत करता हूं यह गर्व की बात है कि जिन्होंने देश सेवा के लिए अपना कीमती जीवन दिया है पूरा देश उनका ऋणी है उनकी समस्याओ का समाधान करना हमारा कर्तव्य है हमें इस कार्य को करने में गर्व महसूस होता है इसलिए आप बैठक का इंतजार ना करके कभी भी समस्या आती है तो कार्यालय में प्रातः10 से 12 के बीच मिल सकते है और मिलकर समस्या का समाधान पाएं आप सबको समस्या रहित रखने से हमारे देश में सैनिको का सम्मान होगा और उनका मनोबल बढ़ेगा इसलिए ये कार्य आवश्यक है हम इसे करते रहेंगे आप सभी का हमेशा स्वागत है।
बैठक में शामिल प्रमुख लोगो में कर्नल कपिल कुमार (से. नि.) सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल (से. नि.)लल्लन मिश्रा एस एन तिवारी सी एल सिंह सत्यपाल श्रीवास्तव मंसूर हसन प्रताप बहादुर सिंह एस के सिंह हीरालाल पी बी सिंह एस सी मिश्रा पी के मिश्रा इंद्रजीत मिश्रा राम यतन वर्मा,विदेशी देवी ममता रामप्रसाद आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया और बैठक संपन्न हुई।





















Oct 25 2025, 19:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k