नगर निगम है तैयार छठ पूजा 2025 पर्व को भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए.महापौर गणेश केसरवानी
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा आगामी छठ पूजा के मद्देनजर शहर पश्चिमी विधानसभा के वार्ड नम्बर 51 वार्ड 59 वार्ड 49 व वार्ड नंबर 2 के विष्णा पुरी घाट भागल पुरवा घाट एवं नीवा घाट का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान महापौर ने घाटो की साफ सफाई घाटों पर श्रद्धालुओं का आवागमन आसानी से सुगम व सुवस्थित हो जिससे घाटों तक श्रद्धालुओं को पहुंचने में कोई भी परेशानी न हो घाट वाले मार्ग पर मिट्टी को बराबर करना मरम्मत कार्य प्रकाश व्यवस्था आदि सुनिश्चित करे।
इसके अतिरिक्त काफी समय तक पानी रुकने से घाटों पर दलदल पाया गया घाटो पर सुविधा के दृश्टिगत सभी स्थानों पर बालू की बोरी लगाकर घाट व आने जाने का मार्ग छठ पूजा से पहले पूर्ण करने हेतु माननीय महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया।सभी पार्षद गणों द्वारा बताया गया महापौर को घाट वाले मार्ग पर अस्थाई प्रकाश व्यवस्था कराने एवं घाट पर उन स्थानों पर बैराकेडिंग कराने के आदेश दिये गये जहॉ दलदल या कीचड़ अधिक है तथा दुर्घटना होने की संभावना हो सकती है उस स्थान पर बैरीकेडिंग कराए पूर्व की भांति छठ पूजा की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे।
यह भी निर्देशित किया शुद्व पेयजल की आपूति टैंकर मोबाईल टायलेट चेंजिंग रूम का निर्माण आदि श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।निरीक्षण के दौरान पार्षद कामिनी अनिल कुशवाहा दीपिका पटेल शिव भारतीय सुनीता अमरजीत सिंह आशीष द्विवेदी प्रेम नारायण केसरवानी मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह मुख्य अभियंता विद्युत संजय कटियार अधिशासी अभियंता सिविल अनिल मौर्य सहायक अभियंता सिविल डंबर सिंह अवर अभियंता सिविल अमित अभियंता विद्युत अकरम मनोज केसरवानी आशीष केसरवानी हिमालय सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।























Oct 25 2025, 19:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k