सीएसआर पहल के तहत मेजा ऊर्जा निगम द्वारा ग्राम बिजौरा में कैंसर रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत मेजा ऊर्जा निगम (प्रा.)लिमिटेड ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व (CSR)कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 24.10.2025 को ग्राम बिजौरा के सामुदायिक भवन में कैंसर रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।इस शिविर में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज के कैंसर रोग विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं दवा वितरण किया गया।
शिविर का शुभारम्भ मेजा ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)नरेन्द्र नाथ सिन्हा द्वारा किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।शिविर में लगभग 100 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच की गई। रोगियों का ब्लड प्रेशर शुगर नेत्र दाँत एवं सामान्य बीमारियों की जाँच की गई।जिन रोगियों में गंभीर समस्या पाई गई उन्हे आगे उपचार हेतु परामर्श दिया गया।साथ ही सभी को निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गई।डॉक्टरों ने ग्रामीणो को बताया कि नियमित स्वास्थ्य जाँच स्वच्छता पौष्टिक आहार और व्यायाम स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने कहा“रोकथाम इलाज से बेहतर है।महिलाओ और बच्चों को विशेष रूप से पोषण स्वच्छता एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया।
अपने उद्बोधन में नरेन्द्र नाथ सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओ का सुलभ होना समाज के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने डॉक्टरों की टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर न केवल लोगों को उपचार उपलब्ध कराते है बल्कि उन्हे समय पर बीमारी की पहचान के लिए जागरूक भी करते है।नरेन्द्र नाथ सिन्हा ने शिविर की सफलता की प्रशंसा करते हुए इसे निगम की एक सार्थक सामाजिक पहल बताबताया।इस अवसर पर निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण—डॉ.मनीषा पाण्डेय(मुख्य चिकित्सा अधिकारी)अजय सिंह (उप महाप्रबंधक मा.स.) एल.डी.पांडेय(उप प्रबंधक मा.सं.)डॉ.अरविन्द सिंह (चिकित्सा अधिकारी अस्पताल)अनुपम कुमार (चिकित्सा अधिकारी अस्पताल)तथा ग्राम प्रधान दशरथ निषाद उपस्थित रहे।












Oct 25 2025, 18:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.3k