उत्तर पूर्व की सांस्कृतिक गतिविधियों को साझा करेगा उत्तर प्रदेश-प्रो.सत्यकाम

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज और माता त्रिपुरा सुन्दरी भक्ति विश्वविद्यालय त्रिपुरा के बीच शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम और माता त्रिपुरा सुन्दरी ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर मसूद परवेज ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए बताया कि इस समझौता का उद्देश्य दोनों ही विश्वविद्यालयों के बीच अकादमिक आदान- प्रदान सांस्कृतिक आदान-प्रदान और फैकल्टी और विद्यार्थियो के बीच सहयोग स्थापित करना है।

कुलपति प्रो.सत्यकाम ने बताया कि इस समझौते के अन्तर्गत दोनों ही विश्वविद्यालय के शिक्षक एक दूसरे के अकादमिक कार्यक्रमो में सहयोग दे सकेगे और दोनों ही विश्वविद्यालय विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों को साझा करेंगे।इसके अंतर्गत दोनों ही विश्वविद्यालय में विकसित शैक्षिक पाठ्यक्रम का ऑनलाइन आदान-प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा दूर शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में भी संयुक्त रूप से कार्य सम्पन्न होगे।दोनों ही विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान आयोजित कर सकेंगे और सम्मेलन आयोजित हो सकेगा।प्रो.सत्यकाम ने बताया कि दोनों ही विश्वविद्यालय ऑडियो और वीडियो प्रोग्राम के साथ- साथ बना सकेगे।विशेष रूप से कौशलूयक्त कार्यक्रमों पर ज्यादा जोर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश तथा उत्तर पूर्व भारत की सांस्कृतिक गतिविधियों का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जाएगा। दोनों मुक्त विश्वविद्यालय ओ ई आर तथा मूक्स पर भी साथ करेगे।

*जिलाधिकारी ने की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश*

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त बीडीओ एवं ब्लॉक प्रमुखगणों को उपलब्ध धनराशि का व्यय का करने के दिये निर्देश

गोण्डा, 24 अक्टूबर, 2025। 

कलेक्ट्रेट सभागार गोण्डा में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के माननीय ब्लॉक प्रमुखगण, खण्ड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, क्षेत्र पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों तथा उपलब्ध धनराशियों के प्रभावी एवं पारदर्शी व्यय की समीक्षा एवं दिशा-निर्देश प्रदान करना था।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का समय से बिना किसी भेदभाव के पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए तथा सभी योजनाओं की ऑनलाइन प्रविष्टियाँ, भौतिक प्रगति रिपोर्ट एवं वित्तीय उपयोग प्रमाण पत्र समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराए जाएँ।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजना तथा अन्य ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉकों में चल रहे कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

बैठक में उपस्थित जिला विकास अधिकारी श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री लालजी दूबे, तथा परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री अजय प्रताप सिंह ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की और जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे मिलकर जनपद को मॉडल जिला बनाने की दिशा में कार्य करें ताकि विकास की योजनाओं का वास्तविक लाभ आमजन तक पहुँच सके। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र पंचायतों में कराए जाने वाले कार्यों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा उपलब्ध धनराशि को समय से व्यय कर लिया जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

लोक आस्था और उत्साह के महापर्व छठ पर उत्तर मध्य रेलवे की विशेष तैयारिया।

छठ गीतो से गूजे उत्तर मध्य रेलवे के स्टेशन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ के अवसर पर जब घर लौटने की उमंग से रेलवे स्टेशन आस्था और उल्लास से भर उठते है तब उत्तर मध्य रेलवे ने अपनी बेहतरीन तैयारियों से यह सुनिश्चित कर रहा कि हर यात्री सुरक्षित सहज और समय पर अपनी मंज़िल तक पहुँचे।इस पर्व की विशेषता ही है कि लोग अपने घर लौटते समय एक दूसरे के सुख-शांति की कामना करते है।इस भावनात्मक और सामाजिक जुड़ाव के बीच उत्तर मध्य रेलवे (NCR)ने इस बार यात्रियो की सुविधा सुरक्षा और सहजता सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारियाँ की है।मंगीला हम वरदान हे गंगा मइया छठी माई के करब हम वरतिया काँच ही बाँस के बहंगिया केलवा के पात पर उगेलन सुरुजदेव पहिले पहिल हम कईनी छठ के बरतिया पटना के घाट पर हमहूँ अरगिया देहब हे छठी मैया

कौने खेत जन्मल धान सुधान हो जैसे प्रसिद्ध छठ पूजा के गीत 39 से अधिक रेलवे स्टेशनों की उद्घोषणा प्रणालियों से गूंज रहे है जो न केवल यात्रियों के मन को छूने वाला अनुभव बन रहा है बल्कि उन्हे बिहार की सोधी संस्कृति से भी जोड़ रहा है।इस वर्ष भारतीय रेल ने छठ के इस अवसर को और भी खास बना दिया है। विशेषकर महिला यात्रियों को इन गीतों को गुनगुनाते हुए भी देखा जा सकता है।भारतीय रेल ने इस प्रकार का प्रयोग पहली बार किया है।हर साल छठ पूजा के दौरान लाखो की संख्या में बिहार और उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सो में लोग अपने घरों की ओर लौटते है।अपने परिवार संग छठ पूजा मनाने जाने वाले लोगों के लिए इस वर्ष भारतीय रेल ने 12000 से अधिक विशेष ट्रेनो तथा हजारों नियमित ट्रेनो के माध्यम से यात्रियों को उनके घर शहर पहुंचने का जिम्मा लिया है और सफलतापूर्वक अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करते हुए यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया है।लेकिन स्टेशनो पर स्टेशन उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से छठ के गीतो के साथ यात्रियों का स्वागत शायद पहली बार हो रहा है।यह कोशिश अपने आप में विशिष्ट है और दूर दराज से आने वाले यात्रियो को बिहार की सोंधी संस्कृति से जोड़ रही है।उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के अलीगढ़ जंक्शन इटावा जंक्शन झिंझक कानपुर सेन्ट्रल खुर्जा जंक्शन मिर्ज़ापुर विंध्याचल टुंडला जंक्शन फफूंद सिराथू प्रयागराज छिवकी फिरोजाबाद नैनी जंक्शन शिकोहबाद जंक्शन गोविंदपुरी प्रयागराज जंक्शन मानिकपुर जंक्शन चुनार जंक्शन पनकी धाम शंकरगढ़ डभौरा फतेहपुर सूबेदारगंज भरवारी कानपुर अनवरगंज एवं रूरा आदि स्टेशनों पर झाँसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी ग्वालियर चित्रकूट छतरपुर उरई टीकमगढ़ एवं खजुराहो आदि स्टेशनों पर एवं आगरा मंडल के आगरा फोर्ट आगरा कैंट राजा की मंडी मथुरा ईदगाह एवं धौलपुर सहित 39 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर छठ के गीत बजाए जा रहे है।रेलवे के इस प्रयोग से छठ पूजा के लिए जा रहे यात्री विशेष कर महिला यात्री खुशी व्यक्त कर रही है। लोक आस्था का महान पर्व छठ लोकगीतों के बिना अधूरा है। छठ घाटो की ओर जाने वाली महिलाएं समूह में छठ के गीत गाते चलती है और छठी मैया से अपने परिवार समाज और देश के लिए आशीष मांगती है।दूर दराज से ट्रेन पड़कर आ रहे यात्रियों की ट्रेन जब उनके रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों को छठ के गीत सुनाई पड़ने लगे।

तीनो मण्डल स्तर पर यात्री सुविधाओं सम्बंधित विशेष इंतजाम।

प्रमुख स्टेशनो पर अतिरिक्त टिकट काउंटर यात्री सहायता केंद्र एवं“May I Help You” बूथ स्थापित किए गए है जहाँ यात्रियों को यात्रा सम्बन्धी त्वरित जानकारी और मार्ग दर्शन प्रदान किया जा रहा है। साथ ही 139 हेल्पलाइन नम्बर पर सहायता मांगे जाने पर यात्रियों को तत्काल टीटीई मेडिकल किट या डॉक्टर की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है ताकि त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित हो सके।

मजबूत सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था।

प्रयागराज झाँसी और आगरा मण्डल सहित मुख्यालय स्तर पर ‘डिविजनल वॉर रूम स्थापित किए गए है जहाँ आरपीएफ रेल मदद एवं वाणिज्य विभाग की संयुक्त टीमें लगातार निगरानी रख रही है।यात्रियों की सहायता के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं तथा प्रत्येक स्टेशन पर पीए सिस्टम के माध्यम से नियमित सूचना प्रसारण सुनिश्चित किया गया है।छठ महापर्व के पावन अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे न केवल यात्रियों को सुरक्षित पहुँचाने का दायित्व निभा रहा है बल्कि उनके उत्साह और भक्ति में सच्चे मन से सहभागी भी बन रहा है।स्टेशन परिसर में गूंजते छठ गीत यात्रियो की मुस्कान और रेलवे कर्मियो की तत्परता -यह सभी मिलकर एक ऐसा दृश्य प्रस्तुत करते है जो केवल यात्रा नही बल्कि त्योहार का अनुभव भी प्रदान करता है।उत्तर मध्य रेलवे यात्रियो से अपील करता है कि वे रेलवे कर्मियों द्वारा दी जा रही।हिदायतो का पालन करे और यात्रा के दौरान संयम बनाये रखे ताकि आपकी यात्रा सुरक्षित सुगम एवं आनंदमय हो।

पेट्रोल पम्प पर हुई घटना में थाना प्रभारी धूमनगंज निलम्बित।

घटना में संलिप्त अभियुक्तो पर 25-25 हजार इनाम घोषित।

घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 07 टीमों का गठन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा थाना धूमनगंज में घटित घटना के सम्बन्ध में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित सभी टीमो एवं सम्बन्धित अधिकारीगण के साथ मीटिंग की गयी।पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा घटना में नामजद सभी 07 आरोपियो पर 25.000-25.000 रुपये का इनाम घोषित किया गया। पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा पुलिस उपायुक्त नगर को निर्देशित किया गया कि उक्त घटना में बरती गयी लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी धूमनगंज को निलम्बित करे।पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा थाना प्रभारी धूमनगंज को निलम्बित किया गया एवं विभागीय जाँच प्रचलित है।उपरोक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तो को शरण देने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नियमानुसार हत्या के अभियुक्त को शरण देने के जुर्म में कार्यवाही की जायेगी।वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त द्वारा 07 टीमो का गठन किया गया है अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही है।

महापौर ने छठ पूजा के दृष्टिगत यमुना नदी स्थित घाटो का किया निरीक्षण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा छठ पूजा के दृश्टिगत यमुना नदी स्थित घाटों काली घाट मौजगिरी बाबा नये पुल के नीचे लोहा जे0टी0 घाट अरैल घाट राम घाट संगम नोज दशासुमेध घाट का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय साई तेजा नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव अपर नगर आयुक्त संजय कटियार दिनेश चन्द्र सचान मुख्य अभियन्ता विधुत सिविल महेश कुमार,डा0 विजय अमृतराज जोनल अधिकारी संजय ममगई विकास सेन अनिल मौर्या नगर अभियन्ता डम्बर सिंह आर0 के0 लाल सहायक अभियन्ता राम सक्सेना अवर अभियन्ता सिचाई विभाग के अभियन्तागण मेला प्राधिकरण के अधिकारीगण रण विजय सिंह पार्शद पूर्व पार्शद राजेश निशाद उपस्थित रहे।सर्व प्रथम दशासुमेध घाट का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि घाट की सीढ़ियो पर काफी मात्रा में बाढ़ की मिट्टी जमी पायी गयी जिसकों साफ करने का कार्य चल रहा था इसके अतिरिक्त स्नान घाटो पर दलदल व कीचड़ पाया गया।इसी प्रकार अन्य घाटो पर भी कीचड़ व दलदल पाया गया।अरैल घाट की सीढ़ियों पर काफी मिट्टी पायी गयी जिसकी सफाई का कार्य किया जा रहा था।दशासुमेध घाट गंगा चौराहे के सामने घाट कालीघाट रामघाट व संगम नोज सभी स्थानो पर आवगमन व श्रद्वालुओ की सुविधा के दृश्टिगत सभी स्थानो पर चकर प्लेट व बालू की बोरी लगाकर घाट व आने जाने का मार्ग छठ पूजा से पूर्व तैयार कराने हेतु सम्बन्धित विभाग को आदेशित किया गया।इसके अतिरिक्त सभी घाटो पर स्थायी प्रकाश व्यवस्था के साथ साथ अस्थाई प्रकाश व्यवस्था कराने एवं घाट पर उन स्थानो पर बैराकेटिंग कराने के आदेश दिये गये जहॉ दलदल या कीचड़ अधिक है तथा दुर्घटना होने की संभावना हो।

घाट का निर्माण समुचित तरीके से सुरक्षा को ध्यान में रख कर तैयार कराना सुनिश्चित किया जाय।दशासुमेघ घाट से बलुआघाट तक जिन जिन स्थानों पर पूजा का आयोजन होता है कम से कम 200 एप्रोच मार्ग चकर प्लेट व बालू की बोरियों से तैयार किये जाय।महापौर द्वारा उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि पूर्व की भॉति छठ पूजा से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय जैसे घाट को नहाने योग्य तैयार कराना समुचित सफाई चूने का छिड़काव फागिंग घाटो पर अस्थाई मार्ग प्रकाश व्यवस्था शुद्व पेयजल की आपूति टैंकर मोबाईल टायलेट चेंजिंग रूम का निर्माण की व्यवस्था की जाय श्रद्वालुओं को किसी प्रकार से अव्यवथा का सामना न करना पड़े यह ध्यान रखा जाय।उक्त में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

पत्थर गिरिजा के पास सरेराह पत्रकार की चाकू से गोदकर हत्या।

पत्रकार की हत्या से दहला प्रयागराज।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सिविल लाइंस इलाके में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई।यहां मीडियाकर्मी 50 वर्षीय एल.एन.सिंह उर्फ पप्पू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।यह वारदात धरनास्थल पुलिस चौकी के पास स्थित हर्ष होटल के सामने रात करीब 10.30 बजे हुई जहां पप्पू पर अचानक हमला कर दिया गया। लहूलुहान हालत में उन्हे एसआरएन अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।उधर घटना के 1घन्टे के भीतर ही एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ अजयपाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने एक हत्यारोपी विशाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली भी लगी है और उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पप्पू का कुछ लोगो से विवाद हुआ।बताया जा रहा है कि उसी दौरान हमलावरो ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।हमले में पप्पू गम्भीर रूप से घायल होकर वही सड़क पर गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पप्पू धूमनगंज के मुंडेरा चुंगी के पास शकुंतला कुंज काॅलोनी के रहने वाले थे।इन दिनो वह धरनास्थल के पास ही फल की दुकान लगवाते थे।मृतक हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह के चचेरे भतीजे थे।घटना की सूचना पर परिजनों के साथ-साथ अशोक सिंह भी एसआरएन अस्पताल पहुंचे।सूचना मिलते ही सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान पप्पू को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया।डॉक्टरों ने करीब एक घंटे तक उनका इलाज किया लेकिन गम्भीर चोटो के कारण उनकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ अजयपाल शर्मा एसआरएन अस्पताल पहुंच गए।परिजनो से पूछताछ के बाद वह मौके पर पहुंचे और फिर इसके बाद उनके नेतृत्व में पुलिस टीम हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई।पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक हत्यारोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए विशाल निवासी सिविल लाइंस के रूप में हुई। महज 1 घन्टे के भीतर पुलिस ने उसे सिविल लाइंस क्षेत्र में ही घेर लिया। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया जिसके बाद उसे एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ अजयपाल शर्मा का कहना है कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।हालत में सुधार होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी की घटना में एक और कौन शामिल थे और घटना की वजह क्या रही।पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक दिन पहले पप्पू का धरनास्थल के पास रहने वाले कुछ लोगों से विवाद हुआ था। प्रारंभिक जांच में यही बात सामने आई है कि उसी विवाद के चलते गुरुवार रात बदला लेने की नीयत से हमला किया गया।घटना के बाद से सिविल लाइंस इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों की भीड़ देर रात तक घटनास्थल पर जुटी रही। पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाजपा सरकार में अपराधियों का अमृतकाल:प्रमोद तिवारी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में अपराधियों का अमृतकाल चल रहा है।अपराधी बेखौफ होकर घटनाएं कर रहे हैं। भाजपा सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये ने यूपी को जंगलराज बना दिया है।अपहरण हत्या लूट बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है।पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है।उन्होंने शुक्रवार को बयान जारी कर पत्रकार एल एन सिंह की हत्या पर गहरा शोक प्रकट किया।वही दिवंगत पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा सहित अपराधियों पर कड़ी कार्यवाई करने की प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग की।कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा की प्रदेश में कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा जीरो साबित हो चुका है। सरकार आम जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम है। वहीं चौक स्थित पार्टी कार्यालय में कांग्रेसियों ने बैठकर मृतक पत्रकार की आत्मा के शांति के लिये प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी।इस दौरान:अध्यक्ष फुजैल हाशमी मुकुंद तिवारी हरिकेश त्रिपाठी हसीब अहमद मानस शुक्ला अरशद अली अनूप त्रिपाठी मोहम्मद हसीन मनोज पासी शकील अहमद दीपचंद्र शर्मा तबरेज अहमद अल्तमश सहित आदि लोग मौजूद रहे।

विभिन्न घाटो की सफाई सुगम सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से जल्द पूर्ण करे-महापौर गणेश केसरवानी

आगामी छठ पूजा से पहले महापौर गणेश केसरवानी ने गंगा एवं यमुना नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने आगामी पावन पर्व छठ पूजा से पूर्व गंगा एवं यमुना नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और घाट सुव्यवस्थित सुरक्षित और सुगम हो महापौर के निर्देशों में घाटों की सफाई मरम्मत जल निकासी की व्यवस्था सुरक्षा और प्रकाश की व्यवस्था आदि के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने छठ व्रतियों के लिए अस्थायी चेजिंग रूम और पीने के पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।महापौर के इस कदम से छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और वे सुगमता से पूजा कर सके। निरीक्षण के दौरान महापौर ने बताया कि लगातार नगर निगम घाटों की सफाई का कार्य तीव्र गति से कर रहा है चाहे व मैन पावर हो या विभिन्न प्रकार के मशीनों के माध्यम से साफ सफाई घाटो की हो रही है पानी का जलस्तर काफी दिनो तक जमा रहने के कारण मिट्टी का जमवाडा़ बहुत अधिक हो गया था उसी कारण नगर निगम अधिक मात्रा में सफाई का कार्य तेजी से करा रहा है निरीक्षण के दौरान पार्षद रूद्रसेन जायसवाल मुकेश लारा साथ में मनोज मिश्रा विवेक मिश्रा अंकुश शर्मा मोनू हिमालय सोनकर शुभम वैद्य आयुष पाण्डेय जोनल अधिकारी संजय मगमई अधिशासी अभियंता विद्युत सौरभ अवर अभियंता सिविल राम सक्सेना अवर अभियंता विद्युत राहुल शुक्ला आदि क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित रहे ।

राज्य ललित कला अकादमी की कलाआचार्य प्रदर्शनी संचरण का भव्य उद्घाटन 25 अक्टूबर को।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केद्र प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में कला आचार्य प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रयागराज के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय ललित कला अकदेमी के क्षेत्रीय सचिव देवेन्द्र त्रिपाठी के कर-कमलों से 25 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे गांधी कला विथिका में होगा।इस प्रदर्शनी का शानदार संयोजन इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के दृश्यकला विभाग के असिस्टेंट प्रो.डॉ सचिन सैनी ने किया है।आचार्य प्रदर्शनी के संरक्षक राज्य ललित कला अकाडमी के सदस्य कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा है।उत्तर मध्य क्षेत्र संस्कृति केन्द्र के निदेशक सुदेश शर्मा एवं राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि नौ जिलों के इंटरमीडिएट डिग्री कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों के 55 कला आचार्यो की शानदार पेंटिंग्स इस प्रदर्शनी में दर्शकों का मन मोह लेगी।इस प्रदर्शनी के आयोजन समिति में शामिल डॉ अनीता वर्मा रश्मि विश्वकर्मा आशुतोष त्रिपाठी एवं पूनम कुशवाहा का अतुलनीय योगदान रहा।

सिविल लाइन्स कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर्स अपना जीवित प्रमाण-पत्र 01 नवम्बर से करे प्रस्तुत।

पेंशनर्स वेबसाइट/एप तथा बैंक शाखा के माध्यम से भी जीवित प्रमाण-पत्र कर सकते हैं प्रस्तुत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।वरिष्ठ कोषाधिकारी कोषागार सिविल लाइन्स राजेन्द्र कुमार सिंह ने कोषागार सिविल लाइन्स से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर्स को सूचित किया है कि वह अपना जीवित प्रमाण-पत्र दिनांक 01 नवम्बर 2025 से प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक इन्दिरा भवन सिविल लाइन्स प्रयागराज के भूतल पर पेंशनर परिचय पत्र/आधार कार्ड/पैन कार्ड/बैंक पासबुक के साथ किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि जीवन-प्रमाण वेबसाइट/एप के माध्यम से डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट तथा बैंक शाखा के माध्यम से भी जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।ऐसे पेंशन प्रकरणो जिनमें पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स की मृत्यु हो गई है में पेंशनर्स के परिजनो से अनुरोध है कि वे सम्बंधित पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स का मृत्यु प्रमाण-पत्र पहचान पत्र आई डी तथा एक प्रार्थना-पत्र के साथ किसी भी कार्य दिवस में कोषागार में उपस्थित होकर अविलम्ब सूचित करने का कष्ट करें। यह भी उल्लेख करना है कि यह पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स का नैतिक दायित्व भी है कि पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स की मृत्यु के सम्बन्ध में तत्काल कोषागार को सूचित करें और यदि अधिक भुगतान की स्थिति बनती है तो अधिक गई पेंशन को राजकोष में जमा कराये।