महापौर ने छठ पूजा के दृष्टिगत यमुना नदी स्थित घाटो का किया निरीक्षण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा छठ पूजा के दृश्टिगत यमुना नदी स्थित घाटों काली घाट मौजगिरी बाबा नये पुल के नीचे लोहा जे0टी0 घाट अरैल घाट राम घाट संगम नोज दशासुमेध घाट का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय साई तेजा नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव अपर नगर आयुक्त संजय कटियार दिनेश चन्द्र सचान मुख्य अभियन्ता विधुत सिविल महेश कुमार,डा0 विजय अमृतराज जोनल अधिकारी संजय ममगई विकास सेन अनिल मौर्या नगर अभियन्ता डम्बर सिंह आर0 के0 लाल सहायक अभियन्ता राम सक्सेना अवर अभियन्ता सिचाई विभाग के अभियन्तागण मेला प्राधिकरण के अधिकारीगण रण विजय सिंह पार्शद पूर्व पार्शद राजेश निशाद उपस्थित रहे।सर्व प्रथम दशासुमेध घाट का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि घाट की सीढ़ियो पर काफी मात्रा में बाढ़ की मिट्टी जमी पायी गयी जिसकों साफ करने का कार्य चल रहा था इसके अतिरिक्त स्नान घाटो पर दलदल व कीचड़ पाया गया।इसी प्रकार अन्य घाटो पर भी कीचड़ व दलदल पाया गया।अरैल घाट की सीढ़ियों पर काफी मिट्टी पायी गयी जिसकी सफाई का कार्य किया जा रहा था।दशासुमेध घाट गंगा चौराहे के सामने घाट कालीघाट रामघाट व संगम नोज सभी स्थानो पर आवगमन व श्रद्वालुओ की सुविधा के दृश्टिगत सभी स्थानो पर चकर प्लेट व बालू की बोरी लगाकर घाट व आने जाने का मार्ग छठ पूजा से पूर्व तैयार कराने हेतु सम्बन्धित विभाग को आदेशित किया गया।इसके अतिरिक्त सभी घाटो पर स्थायी प्रकाश व्यवस्था के साथ साथ अस्थाई प्रकाश व्यवस्था कराने एवं घाट पर उन स्थानो पर बैराकेटिंग कराने के आदेश दिये गये जहॉ दलदल या कीचड़ अधिक है तथा दुर्घटना होने की संभावना हो।

घाट का निर्माण समुचित तरीके से सुरक्षा को ध्यान में रख कर तैयार कराना सुनिश्चित किया जाय।दशासुमेघ घाट से बलुआघाट तक जिन जिन स्थानों पर पूजा का आयोजन होता है कम से कम 200 एप्रोच मार्ग चकर प्लेट व बालू की बोरियों से तैयार किये जाय।महापौर द्वारा उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि पूर्व की भॉति छठ पूजा से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय जैसे घाट को नहाने योग्य तैयार कराना समुचित सफाई चूने का छिड़काव फागिंग घाटो पर अस्थाई मार्ग प्रकाश व्यवस्था शुद्व पेयजल की आपूति टैंकर मोबाईल टायलेट चेंजिंग रूम का निर्माण की व्यवस्था की जाय श्रद्वालुओं को किसी प्रकार से अव्यवथा का सामना न करना पड़े यह ध्यान रखा जाय।उक्त में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

पत्थर गिरिजा के पास सरेराह पत्रकार की चाकू से गोदकर हत्या।

पत्रकार की हत्या से दहला प्रयागराज।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सिविल लाइंस इलाके में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई।यहां मीडियाकर्मी 50 वर्षीय एल.एन.सिंह उर्फ पप्पू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।यह वारदात धरनास्थल पुलिस चौकी के पास स्थित हर्ष होटल के सामने रात करीब 10.30 बजे हुई जहां पप्पू पर अचानक हमला कर दिया गया। लहूलुहान हालत में उन्हे एसआरएन अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।उधर घटना के 1घन्टे के भीतर ही एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ अजयपाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने एक हत्यारोपी विशाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली भी लगी है और उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पप्पू का कुछ लोगो से विवाद हुआ।बताया जा रहा है कि उसी दौरान हमलावरो ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।हमले में पप्पू गम्भीर रूप से घायल होकर वही सड़क पर गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पप्पू धूमनगंज के मुंडेरा चुंगी के पास शकुंतला कुंज काॅलोनी के रहने वाले थे।इन दिनो वह धरनास्थल के पास ही फल की दुकान लगवाते थे।मृतक हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह के चचेरे भतीजे थे।घटना की सूचना पर परिजनों के साथ-साथ अशोक सिंह भी एसआरएन अस्पताल पहुंचे।सूचना मिलते ही सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान पप्पू को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया।डॉक्टरों ने करीब एक घंटे तक उनका इलाज किया लेकिन गम्भीर चोटो के कारण उनकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ अजयपाल शर्मा एसआरएन अस्पताल पहुंच गए।परिजनो से पूछताछ के बाद वह मौके पर पहुंचे और फिर इसके बाद उनके नेतृत्व में पुलिस टीम हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई।पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक हत्यारोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए विशाल निवासी सिविल लाइंस के रूप में हुई। महज 1 घन्टे के भीतर पुलिस ने उसे सिविल लाइंस क्षेत्र में ही घेर लिया। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया जिसके बाद उसे एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ अजयपाल शर्मा का कहना है कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।हालत में सुधार होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी की घटना में एक और कौन शामिल थे और घटना की वजह क्या रही।पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक दिन पहले पप्पू का धरनास्थल के पास रहने वाले कुछ लोगों से विवाद हुआ था। प्रारंभिक जांच में यही बात सामने आई है कि उसी विवाद के चलते गुरुवार रात बदला लेने की नीयत से हमला किया गया।घटना के बाद से सिविल लाइंस इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों की भीड़ देर रात तक घटनास्थल पर जुटी रही। पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाजपा सरकार में अपराधियों का अमृतकाल:प्रमोद तिवारी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में अपराधियों का अमृतकाल चल रहा है।अपराधी बेखौफ होकर घटनाएं कर रहे हैं। भाजपा सरकार के भेदभावपूर्ण रवैये ने यूपी को जंगलराज बना दिया है।अपहरण हत्या लूट बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है।पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है।उन्होंने शुक्रवार को बयान जारी कर पत्रकार एल एन सिंह की हत्या पर गहरा शोक प्रकट किया।वही दिवंगत पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा सहित अपराधियों पर कड़ी कार्यवाई करने की प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग की।कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा की प्रदेश में कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा जीरो साबित हो चुका है। सरकार आम जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम है। वहीं चौक स्थित पार्टी कार्यालय में कांग्रेसियों ने बैठकर मृतक पत्रकार की आत्मा के शांति के लिये प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी।इस दौरान:अध्यक्ष फुजैल हाशमी मुकुंद तिवारी हरिकेश त्रिपाठी हसीब अहमद मानस शुक्ला अरशद अली अनूप त्रिपाठी मोहम्मद हसीन मनोज पासी शकील अहमद दीपचंद्र शर्मा तबरेज अहमद अल्तमश सहित आदि लोग मौजूद रहे।

विभिन्न घाटो की सफाई सुगम सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से जल्द पूर्ण करे-महापौर गणेश केसरवानी

आगामी छठ पूजा से पहले महापौर गणेश केसरवानी ने गंगा एवं यमुना नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने आगामी पावन पर्व छठ पूजा से पूर्व गंगा एवं यमुना नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और घाट सुव्यवस्थित सुरक्षित और सुगम हो महापौर के निर्देशों में घाटों की सफाई मरम्मत जल निकासी की व्यवस्था सुरक्षा और प्रकाश की व्यवस्था आदि के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने छठ व्रतियों के लिए अस्थायी चेजिंग रूम और पीने के पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।महापौर के इस कदम से छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और वे सुगमता से पूजा कर सके। निरीक्षण के दौरान महापौर ने बताया कि लगातार नगर निगम घाटों की सफाई का कार्य तीव्र गति से कर रहा है चाहे व मैन पावर हो या विभिन्न प्रकार के मशीनों के माध्यम से साफ सफाई घाटो की हो रही है पानी का जलस्तर काफी दिनो तक जमा रहने के कारण मिट्टी का जमवाडा़ बहुत अधिक हो गया था उसी कारण नगर निगम अधिक मात्रा में सफाई का कार्य तेजी से करा रहा है निरीक्षण के दौरान पार्षद रूद्रसेन जायसवाल मुकेश लारा साथ में मनोज मिश्रा विवेक मिश्रा अंकुश शर्मा मोनू हिमालय सोनकर शुभम वैद्य आयुष पाण्डेय जोनल अधिकारी संजय मगमई अधिशासी अभियंता विद्युत सौरभ अवर अभियंता सिविल राम सक्सेना अवर अभियंता विद्युत राहुल शुक्ला आदि क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित रहे ।

राज्य ललित कला अकादमी की कलाआचार्य प्रदर्शनी संचरण का भव्य उद्घाटन 25 अक्टूबर को।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केद्र प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में कला आचार्य प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रयागराज के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय ललित कला अकदेमी के क्षेत्रीय सचिव देवेन्द्र त्रिपाठी के कर-कमलों से 25 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे गांधी कला विथिका में होगा।इस प्रदर्शनी का शानदार संयोजन इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के दृश्यकला विभाग के असिस्टेंट प्रो.डॉ सचिन सैनी ने किया है।आचार्य प्रदर्शनी के संरक्षक राज्य ललित कला अकाडमी के सदस्य कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा है।उत्तर मध्य क्षेत्र संस्कृति केन्द्र के निदेशक सुदेश शर्मा एवं राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि नौ जिलों के इंटरमीडिएट डिग्री कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों के 55 कला आचार्यो की शानदार पेंटिंग्स इस प्रदर्शनी में दर्शकों का मन मोह लेगी।इस प्रदर्शनी के आयोजन समिति में शामिल डॉ अनीता वर्मा रश्मि विश्वकर्मा आशुतोष त्रिपाठी एवं पूनम कुशवाहा का अतुलनीय योगदान रहा।

सिविल लाइन्स कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर्स अपना जीवित प्रमाण-पत्र 01 नवम्बर से करे प्रस्तुत।

पेंशनर्स वेबसाइट/एप तथा बैंक शाखा के माध्यम से भी जीवित प्रमाण-पत्र कर सकते हैं प्रस्तुत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।वरिष्ठ कोषाधिकारी कोषागार सिविल लाइन्स राजेन्द्र कुमार सिंह ने कोषागार सिविल लाइन्स से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर्स को सूचित किया है कि वह अपना जीवित प्रमाण-पत्र दिनांक 01 नवम्बर 2025 से प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक इन्दिरा भवन सिविल लाइन्स प्रयागराज के भूतल पर पेंशनर परिचय पत्र/आधार कार्ड/पैन कार्ड/बैंक पासबुक के साथ किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि जीवन-प्रमाण वेबसाइट/एप के माध्यम से डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट तथा बैंक शाखा के माध्यम से भी जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।ऐसे पेंशन प्रकरणो जिनमें पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स की मृत्यु हो गई है में पेंशनर्स के परिजनो से अनुरोध है कि वे सम्बंधित पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स का मृत्यु प्रमाण-पत्र पहचान पत्र आई डी तथा एक प्रार्थना-पत्र के साथ किसी भी कार्य दिवस में कोषागार में उपस्थित होकर अविलम्ब सूचित करने का कष्ट करें। यह भी उल्लेख करना है कि यह पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स का नैतिक दायित्व भी है कि पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स की मृत्यु के सम्बन्ध में तत्काल कोषागार को सूचित करें और यदि अधिक भुगतान की स्थिति बनती है तो अधिक गई पेंशन को राजकोष में जमा कराये।

अमर शहीद अशफाक खां के बलिदान की 125वीं जयन्ती मनाई गई

अशफाक खां के बलिदान पर देश को गर्व है

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काकोरी कांड के शहीद अशफाक उल्ला का उनकी 125वीं जयंती पर बुधवार को भावपूर्ण स्मरण किया गया।इस अवसर पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति व जिला प्रशासन की ओर से आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में अशफाक उल्ला के त्याग और बलिदान को याद किया गया। सशस्त्र पुलिस के जवानों ने 21 गन शाट फायर कर सलामी दी।

मुख्य अतिथि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय (बबुआ)ने कहा कि शहीद अशफाक उल्ला के त्याग बलिदान पर देश को गर्व है। विशिष्ट अतिथि डिप्टी रजिस्ट्रार मेजर डॉ. हर्ष कुमार ने कहा कि अशफाक उल्ला बहादुर और बौद्धिक क्षमता के धनी थे। शहर के कई स्कूलों के बच्चो ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।अध्यक्षता राजू जायसवाल मरकरी ने की संचालन महासचिव राज बहादुर गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में राकेश कुमार तिवारी विशाल गुप्ता जलज तिवारी विद्योत्तमा वर्मा सुधा रानी पायल शर्मा रश्मि सिंहल रेनू सिंह उपस्थित रही।इस मौके पर पूर्व पार्षद शिवसेवक सिंह आनंद घिल्डियाल पूर्व पार्षद कमलेश सिंह पूर्व पार्षद अशोक कुमार सिंह श्रीनारायण यादव रविशंकर मिश्र मौजूद रहे।इलाहाबाद जनकल्याण समिति की ओर से गोल पार्क अतरसुइया अशफाक उल्ला की जयंती मनाई गयी।सदस्यों ने अशफाक उल्ला के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। अध्यक्षता हंजला सद्दाम हुसैन संचालन कृष्ण गोपाल कृष्ण ने किया।

राज्य सूचना आयुक्त पी.एन. द्विवेदी ने शिक्षक स्व0दादू लाल पाण्डेय को दी श्रद्धांजलि

 

 संजय द्विवेदी प्रयागराज।राज्य सूचना आयुक्त पी. एन. द्विवेदी बुधवार को नैनी स्थित यमुनोत्री नगर पहुंचे जहाँ उन्होंने डॉ. अंबिका पाण्डेय के पिता स्वर्गीय दादू लाल पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित की।द्विवेदी ने परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।श्रद्धांजलि बैठक में संबोधित करते हुए द्विवेदी ने कहा कि स्वर्गीय दादू लाल पाण्डेय की छवि एक कर्मठ ईमानदार और आदर्श शिक्षक की रही है।उन्होंने सादगी विनम्रता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ जीवन व्यतीत किया।उनका व्यक्तित्व शिक्षकों और समाज के लिए निरंतर प्रेरणा का स्रोत रहेगा।उन्होंने कहा कि पाण्डेय ने अपने जीवन में शिक्षा को केवल पेशा नही बल्कि सेवा का माध्यम माना। वे समाज में नैतिक मूल्यों और शिक्षा के प्रसार के प्रति समर्पित रहे।उनकी सादगी और सहजता ने उन्हें सबके बीच प्रिय बनाया।इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमे डॉ. मणि शंकर द्विवेदी प्रभात शुक्ल एम.पी.सिंह जे.पी.चौबे राघवेन्द्र प्रताप सिंह हरनाम सिंह राजेन्द्र अनुरागी दिनेश यादव रावेन्द्र सिंह विनोद द्विवेदी अजय शंकर पाण्डेय कमल कुमार अभिषेक पाण्डेय और आशीष पाण्डेय शामिल थे।सभी ने स्वर्गीय पाण्डेय के शिक्षा क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके आदर्शो को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

लोकगीत गायिका प्रियंका चौहान के भजन और गीतो से दर्शक झूम उठे

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज द्वारा आयोजित दीपावली शिल्प मेला-2025 के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक आयोजन शिल्प हाट सांस्कृतिक केन्द्र परिसर में प्रतिदिन किया जा रहा है।जिसके अन्तर्गत लोकगीत एवं भजन गायिका प्रियंका चौहान का गायन हुआ।उनके द्वारा धनतेरस दीपावली एवं छठ पर्व से जुड़े विविध लोकगीत एवं भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ।सबसे पहले गौरी गणेश मनाऊं आज सुध लीजे हमारी..... लोकगीत से गायन की शुरुआत की। तत्पश्चात जय हो महालक्ष्मी मां नैया मेरी पार करो.....बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए है...और अंत में छठ गीत पहले-पहल हम कइली छठी मैया बरत तोहार एवं जोड़े जोड़े फलवा सूरज देव घटवा पे तिवई चढ़ावेली हो....आदि सुमधुर गीतो की प्रस्तुतियां दी जिसे सुन दर्शक झूम उठे।साथी कलाकारों में गायन में अंशिता शुक्ला और मोनाल ठाकुर ने सुंदर साथ दिया। वादक कलाकारों में ऑर्गन पर शीबू चतुर्वेदी ढोलक सागर भट्ट और पैड पर आकाश रहे। प्रयागराज के प्रसिद्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं संस्कार भारती प्रयागराज के सभी पदाधिकारीयों ने प्रियंका चौहान के गाये भजनों की भूरि भूरि प्रशंसा की है।

प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खण्ड में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है।प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।दिनांक 23.10.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/प्रयागराज छिवकी ओमप्रकाश ने 4 चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन तथा प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खंड में अनबुक्ड लगेज अनियमित टिकट गंदगी अवैध वेंडिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया।इस अभियान में गाड़ी संख्या 12362 आसनसोल सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13201 मुंबई लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस,(राजगीर-लोकमान्य तिलक)गाड़ी संख्या 12176 हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (ग्वालियर-हावड़ा)गाड़ी संख्या 01143 दानापुर फेस्टिवल स्पेशल (लोकमान्य तिलक- दानापुर) को चेक किया गया।अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 102 यात्रियों को प्रभारित कर 79,320/-रुपए जुर्माना वसूल किया गया अनियमित यात्रा करने वाले 9 यात्रियों को प्रभारित कर 4300/-रुपया तथा गंदगी फैलाने वाले 8 यात्रियों को प्रभारित कर 800/-रुपया जुर्माना वसूल किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें। रेलवे अपने सभी यात्रियो का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।