विभिन्न घाटो की सफाई सुगम सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से जल्द पूर्ण करे-महापौर गणेश केसरवानी
![]()
आगामी छठ पूजा से पहले महापौर गणेश केसरवानी ने गंगा एवं यमुना नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने आगामी पावन पर्व छठ पूजा से पूर्व गंगा एवं यमुना नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और घाट सुव्यवस्थित सुरक्षित और सुगम हो महापौर के निर्देशों में घाटों की सफाई मरम्मत जल निकासी की व्यवस्था सुरक्षा और प्रकाश की व्यवस्था आदि के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने छठ व्रतियों के लिए अस्थायी चेजिंग रूम और पीने के पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।महापौर के इस कदम से छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और वे सुगमता से पूजा कर सके। निरीक्षण के दौरान महापौर ने बताया कि लगातार नगर निगम घाटों की सफाई का कार्य तीव्र गति से कर रहा है चाहे व मैन पावर हो या विभिन्न प्रकार के मशीनों के माध्यम से साफ सफाई घाटो की हो रही है पानी का जलस्तर काफी दिनो तक जमा रहने के कारण मिट्टी का जमवाडा़ बहुत अधिक हो गया था उसी कारण नगर निगम अधिक मात्रा में सफाई का कार्य तेजी से करा रहा है निरीक्षण के दौरान पार्षद रूद्रसेन जायसवाल मुकेश लारा साथ में मनोज मिश्रा विवेक मिश्रा अंकुश शर्मा मोनू हिमालय सोनकर शुभम वैद्य आयुष पाण्डेय जोनल अधिकारी संजय मगमई अधिशासी अभियंता विद्युत सौरभ अवर अभियंता सिविल राम सक्सेना अवर अभियंता विद्युत राहुल शुक्ला आदि क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित रहे ।














Oct 24 2025, 18:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k