विभिन्न घाटो की सफाई सुगम सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से जल्द पूर्ण करे-महापौर गणेश केसरवानी

आगामी छठ पूजा से पहले महापौर गणेश केसरवानी ने गंगा एवं यमुना नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने आगामी पावन पर्व छठ पूजा से पूर्व गंगा एवं यमुना नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और घाट सुव्यवस्थित सुरक्षित और सुगम हो महापौर के निर्देशों में घाटों की सफाई मरम्मत जल निकासी की व्यवस्था सुरक्षा और प्रकाश की व्यवस्था आदि के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने छठ व्रतियों के लिए अस्थायी चेजिंग रूम और पीने के पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।महापौर के इस कदम से छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और वे सुगमता से पूजा कर सके। निरीक्षण के दौरान महापौर ने बताया कि लगातार नगर निगम घाटों की सफाई का कार्य तीव्र गति से कर रहा है चाहे व मैन पावर हो या विभिन्न प्रकार के मशीनों के माध्यम से साफ सफाई घाटो की हो रही है पानी का जलस्तर काफी दिनो तक जमा रहने के कारण मिट्टी का जमवाडा़ बहुत अधिक हो गया था उसी कारण नगर निगम अधिक मात्रा में सफाई का कार्य तेजी से करा रहा है निरीक्षण के दौरान पार्षद रूद्रसेन जायसवाल मुकेश लारा साथ में मनोज मिश्रा विवेक मिश्रा अंकुश शर्मा मोनू हिमालय सोनकर शुभम वैद्य आयुष पाण्डेय जोनल अधिकारी संजय मगमई अधिशासी अभियंता विद्युत सौरभ अवर अभियंता सिविल राम सक्सेना अवर अभियंता विद्युत राहुल शुक्ला आदि क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित रहे ।

राज्य ललित कला अकादमी की कलाआचार्य प्रदर्शनी संचरण का भव्य उद्घाटन 25 अक्टूबर को।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केद्र प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में कला आचार्य प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रयागराज के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय ललित कला अकदेमी के क्षेत्रीय सचिव देवेन्द्र त्रिपाठी के कर-कमलों से 25 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे गांधी कला विथिका में होगा।इस प्रदर्शनी का शानदार संयोजन इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के दृश्यकला विभाग के असिस्टेंट प्रो.डॉ सचिन सैनी ने किया है।आचार्य प्रदर्शनी के संरक्षक राज्य ललित कला अकाडमी के सदस्य कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा है।उत्तर मध्य क्षेत्र संस्कृति केन्द्र के निदेशक सुदेश शर्मा एवं राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि नौ जिलों के इंटरमीडिएट डिग्री कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों के 55 कला आचार्यो की शानदार पेंटिंग्स इस प्रदर्शनी में दर्शकों का मन मोह लेगी।इस प्रदर्शनी के आयोजन समिति में शामिल डॉ अनीता वर्मा रश्मि विश्वकर्मा आशुतोष त्रिपाठी एवं पूनम कुशवाहा का अतुलनीय योगदान रहा।

सिविल लाइन्स कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर्स अपना जीवित प्रमाण-पत्र 01 नवम्बर से करे प्रस्तुत।

पेंशनर्स वेबसाइट/एप तथा बैंक शाखा के माध्यम से भी जीवित प्रमाण-पत्र कर सकते हैं प्रस्तुत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।वरिष्ठ कोषाधिकारी कोषागार सिविल लाइन्स राजेन्द्र कुमार सिंह ने कोषागार सिविल लाइन्स से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर्स को सूचित किया है कि वह अपना जीवित प्रमाण-पत्र दिनांक 01 नवम्बर 2025 से प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक इन्दिरा भवन सिविल लाइन्स प्रयागराज के भूतल पर पेंशनर परिचय पत्र/आधार कार्ड/पैन कार्ड/बैंक पासबुक के साथ किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि जीवन-प्रमाण वेबसाइट/एप के माध्यम से डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट तथा बैंक शाखा के माध्यम से भी जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।ऐसे पेंशन प्रकरणो जिनमें पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स की मृत्यु हो गई है में पेंशनर्स के परिजनो से अनुरोध है कि वे सम्बंधित पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स का मृत्यु प्रमाण-पत्र पहचान पत्र आई डी तथा एक प्रार्थना-पत्र के साथ किसी भी कार्य दिवस में कोषागार में उपस्थित होकर अविलम्ब सूचित करने का कष्ट करें। यह भी उल्लेख करना है कि यह पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स का नैतिक दायित्व भी है कि पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स की मृत्यु के सम्बन्ध में तत्काल कोषागार को सूचित करें और यदि अधिक भुगतान की स्थिति बनती है तो अधिक गई पेंशन को राजकोष में जमा कराये।

अमर शहीद अशफाक खां के बलिदान की 125वीं जयन्ती मनाई गई

अशफाक खां के बलिदान पर देश को गर्व है

संजय द्विवेदी प्रयागराज।काकोरी कांड के शहीद अशफाक उल्ला का उनकी 125वीं जयंती पर बुधवार को भावपूर्ण स्मरण किया गया।इस अवसर पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति व जिला प्रशासन की ओर से आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में अशफाक उल्ला के त्याग और बलिदान को याद किया गया। सशस्त्र पुलिस के जवानों ने 21 गन शाट फायर कर सलामी दी।

मुख्य अतिथि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय (बबुआ)ने कहा कि शहीद अशफाक उल्ला के त्याग बलिदान पर देश को गर्व है। विशिष्ट अतिथि डिप्टी रजिस्ट्रार मेजर डॉ. हर्ष कुमार ने कहा कि अशफाक उल्ला बहादुर और बौद्धिक क्षमता के धनी थे। शहर के कई स्कूलों के बच्चो ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।अध्यक्षता राजू जायसवाल मरकरी ने की संचालन महासचिव राज बहादुर गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में राकेश कुमार तिवारी विशाल गुप्ता जलज तिवारी विद्योत्तमा वर्मा सुधा रानी पायल शर्मा रश्मि सिंहल रेनू सिंह उपस्थित रही।इस मौके पर पूर्व पार्षद शिवसेवक सिंह आनंद घिल्डियाल पूर्व पार्षद कमलेश सिंह पूर्व पार्षद अशोक कुमार सिंह श्रीनारायण यादव रविशंकर मिश्र मौजूद रहे।इलाहाबाद जनकल्याण समिति की ओर से गोल पार्क अतरसुइया अशफाक उल्ला की जयंती मनाई गयी।सदस्यों ने अशफाक उल्ला के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। अध्यक्षता हंजला सद्दाम हुसैन संचालन कृष्ण गोपाल कृष्ण ने किया।

राज्य सूचना आयुक्त पी.एन. द्विवेदी ने शिक्षक स्व0दादू लाल पाण्डेय को दी श्रद्धांजलि

 

 संजय द्विवेदी प्रयागराज।राज्य सूचना आयुक्त पी. एन. द्विवेदी बुधवार को नैनी स्थित यमुनोत्री नगर पहुंचे जहाँ उन्होंने डॉ. अंबिका पाण्डेय के पिता स्वर्गीय दादू लाल पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित की।द्विवेदी ने परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।श्रद्धांजलि बैठक में संबोधित करते हुए द्विवेदी ने कहा कि स्वर्गीय दादू लाल पाण्डेय की छवि एक कर्मठ ईमानदार और आदर्श शिक्षक की रही है।उन्होंने सादगी विनम्रता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ जीवन व्यतीत किया।उनका व्यक्तित्व शिक्षकों और समाज के लिए निरंतर प्रेरणा का स्रोत रहेगा।उन्होंने कहा कि पाण्डेय ने अपने जीवन में शिक्षा को केवल पेशा नही बल्कि सेवा का माध्यम माना। वे समाज में नैतिक मूल्यों और शिक्षा के प्रसार के प्रति समर्पित रहे।उनकी सादगी और सहजता ने उन्हें सबके बीच प्रिय बनाया।इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमे डॉ. मणि शंकर द्विवेदी प्रभात शुक्ल एम.पी.सिंह जे.पी.चौबे राघवेन्द्र प्रताप सिंह हरनाम सिंह राजेन्द्र अनुरागी दिनेश यादव रावेन्द्र सिंह विनोद द्विवेदी अजय शंकर पाण्डेय कमल कुमार अभिषेक पाण्डेय और आशीष पाण्डेय शामिल थे।सभी ने स्वर्गीय पाण्डेय के शिक्षा क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके आदर्शो को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

लोकगीत गायिका प्रियंका चौहान के भजन और गीतो से दर्शक झूम उठे

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज द्वारा आयोजित दीपावली शिल्प मेला-2025 के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक आयोजन शिल्प हाट सांस्कृतिक केन्द्र परिसर में प्रतिदिन किया जा रहा है।जिसके अन्तर्गत लोकगीत एवं भजन गायिका प्रियंका चौहान का गायन हुआ।उनके द्वारा धनतेरस दीपावली एवं छठ पर्व से जुड़े विविध लोकगीत एवं भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ।सबसे पहले गौरी गणेश मनाऊं आज सुध लीजे हमारी..... लोकगीत से गायन की शुरुआत की। तत्पश्चात जय हो महालक्ष्मी मां नैया मेरी पार करो.....बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए है...और अंत में छठ गीत पहले-पहल हम कइली छठी मैया बरत तोहार एवं जोड़े जोड़े फलवा सूरज देव घटवा पे तिवई चढ़ावेली हो....आदि सुमधुर गीतो की प्रस्तुतियां दी जिसे सुन दर्शक झूम उठे।साथी कलाकारों में गायन में अंशिता शुक्ला और मोनाल ठाकुर ने सुंदर साथ दिया। वादक कलाकारों में ऑर्गन पर शीबू चतुर्वेदी ढोलक सागर भट्ट और पैड पर आकाश रहे। प्रयागराज के प्रसिद्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा एवं संस्कार भारती प्रयागराज के सभी पदाधिकारीयों ने प्रियंका चौहान के गाये भजनों की भूरि भूरि प्रशंसा की है।

प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खण्ड में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है।प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।दिनांक 23.10.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/प्रयागराज छिवकी ओमप्रकाश ने 4 चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन तथा प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खंड में अनबुक्ड लगेज अनियमित टिकट गंदगी अवैध वेंडिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया।इस अभियान में गाड़ी संख्या 12362 आसनसोल सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13201 मुंबई लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस,(राजगीर-लोकमान्य तिलक)गाड़ी संख्या 12176 हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (ग्वालियर-हावड़ा)गाड़ी संख्या 01143 दानापुर फेस्टिवल स्पेशल (लोकमान्य तिलक- दानापुर) को चेक किया गया।अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 102 यात्रियों को प्रभारित कर 79,320/-रुपए जुर्माना वसूल किया गया अनियमित यात्रा करने वाले 9 यात्रियों को प्रभारित कर 4300/-रुपया तथा गंदगी फैलाने वाले 8 यात्रियों को प्रभारित कर 800/-रुपया जुर्माना वसूल किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें। रेलवे अपने सभी यात्रियो का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

बीएसएफ जवान गौरव पाण्डेय की सड़क हादसे में मौत.छह अन्य गम्भीर रूप से घायल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ)के जवानो को लेकर जा रही एक इनोवा कार सोमवार देर रात ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस हादसे में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद के उरुवा विकास खण्ड के शिवपुरा गांव निवासी बीएसएफ जवान गौरव पाण्डेय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना आंध्र प्रदेश के चिंतूर मण्डल क्षेत्र के चट्टी जंक्शन के पास हुई।बीएसएफ की 142वी बटालियन के जवान ड्यूटी से लौट रहे थे तभी उनकी इनोवा कार एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। मृतक जवान गौरव पाण्डेय अपने साथियों के साथ छुट्टी से लौट रहे थे।बीएसएफ अधिकारियो ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायल जवानो को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है और दुर्घटना के कारणो की जांच की जा रही है।प्रारंभिक जांच में ट्रक की हेडलाइट खराब होने या चालक की लापरवाही को सम्भावित वजह माना जा रहा है।गांव में शोक की लहर लखनऊ में होगा अंतिम संस्कार गौरव पांडे के निधन की खबर जैसे ही शिवपुरा गांव पहुंची पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणो ने बताया कि गौरव पाण्डेय बचपन से ही देश सेवा के प्रति समर्पित थे।जानकारी के अनुसार गौरव पाण्डेय का परिवार वर्तमान में लखनऊ के गोमती नगर में रहता है।उनका पार्थिव शरीर वहां लाया जाएगा जहां गोमती नदी के तट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

त्योहारो के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज मंडल द्वारा व्यापक तैयारिया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।दीवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मंडल द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए है।त्योहारों की बढ़ी हुई यात्री संख्या को देखते हुए मंडल ने विशेष ट्रेनो का संचालन सुरक्षा व्यवस्था निगरानी तंत्र और सहायता केंद्रों की स्थापना जैसी अनेक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की है।दिनांक 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 के बीच प्रयागराज मंडल से नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त 579 विशेष ट्रेनों का संचालन विभिन्न दिशाओं में किया गया जिनमें से 14 जोड़ी विशेष ट्रेने प्रयागराज मंडल से originate हो रही है। प्रयागराज मंडल द्वारा 25.5 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्यों तक सुरक्षित और सुगम यात्रा उपलब्ध कराई गई। यात्रियों की सुविधा और निगरानी के लिए मंडल में 24×7 वॉर रूम स्थापित किया गया है जहाँ से भीड़ की स्थिति सोशल मीडिया शिकायतें तथा रेल मदद पोर्टल पर प्राप्त सूचनाओ की अधिकारियों द्वारा निरन्तर मॉनिटरिंग की जा रही है।भीड़ प्रबंधन के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल आरपीएफ वाणिज्य कर्मी तथा QRT टीमें तैनात की गई हैं। स्टेशनों की स्थिति पर CCTV प्रणाली द्वारा रियल- टाइम निगरानी रखी जा रही है।यात्रियो की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए RPSF के जवान प्रयागराज कानपुर सेन्ट्रल एवं मानिकपुर में तैनात हैं तथा विशेष ट्रेनों की मैनिंग की जा रही है।यात्रियों की सहायता हेतु प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेंट्रल सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सहायता केंद्र स्थापित किए गए है।प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेंट्रल नैनी छिवकी और सुबेदारगंज होल्डिंग एरिया की सुविधा उपलब्ध है ताकि भीड़ के समय यात्रियो को प्रतीक्षा के लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध हो सके।इन सभी तैयारियों का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित सुगम और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करना है

दीवाली एवं छठ पर्व के बाद यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज मंडल से चलने वाली विशेष ट्रेनो की है उपलब्धता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।दीवाली एवं छठ पर्व के उपरांत अपने कार्यस्थलों की ओर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।इन विशेष ट्रेनों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध है जिससे यात्री अपनी यात्रा की अग्रिम बुकिंग आसानी से कर सकते हैं।

नीचे दी गई ट्रेनों में अभी सीटें उपलब्ध है—

1️⃣ ट्रेन संख्या 02417 प्रयागराज–दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 31.10.2025 से 29.11.2025 तक विभिन्न तिथियों में 1A, 2A, 3A, SL एवं 3E श्रेणियों में सीटें उपलब्ध।2️⃣ ट्रेन संख्या 02275 सुबेदारगंज–दिल्ली स्पेशल दिनांक 30.10.2025 से 27.11.2025 तक सभी श्रेणियो में सीटे उपलब्ध।3️⃣ ट्रेन संख्या 04123 प्रयागराज –हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिनांक 26.10.2025, 29.10.2025 एवं 02.11. 2025 को 3A व SL श्रेणी में सीटें उपलब्ध।रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन विशेष ट्रेनों का लाभ उठाते हुए अपनी यात्रा अग्रिम रूप से सुनिश्चित करें और भीड़भाड़ से बचे।