राज्य ललित कला अकादमी की कलाआचार्य प्रदर्शनी संचरण का भव्य उद्घाटन 25 अक्टूबर को।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केद्र प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में कला आचार्य प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रयागराज के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय ललित कला अकदेमी के क्षेत्रीय सचिव देवेन्द्र त्रिपाठी के कर-कमलों से 25 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे गांधी कला विथिका में होगा।इस प्रदर्शनी का शानदार संयोजन इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के दृश्यकला विभाग के असिस्टेंट प्रो.डॉ सचिन सैनी ने किया है।आचार्य प्रदर्शनी के संरक्षक राज्य ललित कला अकाडमी के सदस्य कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा है।उत्तर मध्य क्षेत्र संस्कृति केन्द्र के निदेशक सुदेश शर्मा एवं राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि नौ जिलों के इंटरमीडिएट डिग्री कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों के 55 कला आचार्यो की शानदार पेंटिंग्स इस प्रदर्शनी में दर्शकों का मन मोह लेगी।इस प्रदर्शनी के आयोजन समिति में शामिल डॉ अनीता वर्मा रश्मि विश्वकर्मा आशुतोष त्रिपाठी एवं पूनम कुशवाहा का अतुलनीय योगदान रहा।









Oct 24 2025, 18:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k