सिविल लाइन्स कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर्स अपना जीवित प्रमाण-पत्र 01 नवम्बर से करे प्रस्तुत।
![]()
पेंशनर्स वेबसाइट/एप तथा बैंक शाखा के माध्यम से भी जीवित प्रमाण-पत्र कर सकते हैं प्रस्तुत।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।वरिष्ठ कोषाधिकारी कोषागार सिविल लाइन्स राजेन्द्र कुमार सिंह ने कोषागार सिविल लाइन्स से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर्स को सूचित किया है कि वह अपना जीवित प्रमाण-पत्र दिनांक 01 नवम्बर 2025 से प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक इन्दिरा भवन सिविल लाइन्स प्रयागराज के भूतल पर पेंशनर परिचय पत्र/आधार कार्ड/पैन कार्ड/बैंक पासबुक के साथ किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि जीवन-प्रमाण वेबसाइट/एप के माध्यम से डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट तथा बैंक शाखा के माध्यम से भी जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।ऐसे पेंशन प्रकरणो जिनमें पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स की मृत्यु हो गई है में पेंशनर्स के परिजनो से अनुरोध है कि वे सम्बंधित पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स का मृत्यु प्रमाण-पत्र पहचान पत्र आई डी तथा एक प्रार्थना-पत्र के साथ किसी भी कार्य दिवस में कोषागार में उपस्थित होकर अविलम्ब सूचित करने का कष्ट करें। यह भी उल्लेख करना है कि यह पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स का नैतिक दायित्व भी है कि पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स की मृत्यु के सम्बन्ध में तत्काल कोषागार को सूचित करें और यदि अधिक भुगतान की स्थिति बनती है तो अधिक गई पेंशन को राजकोष में जमा कराये।








Oct 24 2025, 18:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k