अमर शहीद अशफाक खां के बलिदान की 125वीं जयन्ती मनाई गई
![]()
अशफाक खां के बलिदान पर देश को गर्व है
संजय द्विवेदी प्रयागराज।काकोरी कांड के शहीद अशफाक उल्ला का उनकी 125वीं जयंती पर बुधवार को भावपूर्ण स्मरण किया गया।इस अवसर पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति व जिला प्रशासन की ओर से आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में अशफाक उल्ला के त्याग और बलिदान को याद किया गया। सशस्त्र पुलिस के जवानों ने 21 गन शाट फायर कर सलामी दी।
मुख्य अतिथि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय (बबुआ)ने कहा कि शहीद अशफाक उल्ला के त्याग बलिदान पर देश को गर्व है। विशिष्ट अतिथि डिप्टी रजिस्ट्रार मेजर डॉ. हर्ष कुमार ने कहा कि अशफाक उल्ला बहादुर और बौद्धिक क्षमता के धनी थे। शहर के कई स्कूलों के बच्चो ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।अध्यक्षता राजू जायसवाल मरकरी ने की संचालन महासचिव राज बहादुर गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में राकेश कुमार तिवारी विशाल गुप्ता जलज तिवारी विद्योत्तमा वर्मा सुधा रानी पायल शर्मा रश्मि सिंहल रेनू सिंह उपस्थित रही।इस मौके पर पूर्व पार्षद शिवसेवक सिंह आनंद घिल्डियाल पूर्व पार्षद कमलेश सिंह पूर्व पार्षद अशोक कुमार सिंह श्रीनारायण यादव रविशंकर मिश्र मौजूद रहे।इलाहाबाद जनकल्याण समिति की ओर से गोल पार्क अतरसुइया अशफाक उल्ला की जयंती मनाई गयी।सदस्यों ने अशफाक उल्ला के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। अध्यक्षता हंजला सद्दाम हुसैन संचालन कृष्ण गोपाल कृष्ण ने किया।










Oct 24 2025, 18:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.0k