प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खण्ड में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है।प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।दिनांक 23.10.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/प्रयागराज छिवकी ओमप्रकाश ने 4 चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन तथा प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खंड में अनबुक्ड लगेज अनियमित टिकट गंदगी अवैध वेंडिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया।इस अभियान में गाड़ी संख्या 12362 आसनसोल सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13201 मुंबई लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस,(राजगीर-लोकमान्य तिलक)गाड़ी संख्या 12176 हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (ग्वालियर-हावड़ा)गाड़ी संख्या 01143 दानापुर फेस्टिवल स्पेशल (लोकमान्य तिलक- दानापुर) को चेक किया गया।अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 102 यात्रियों को प्रभारित कर 79,320/-रुपए जुर्माना वसूल किया गया अनियमित यात्रा करने वाले 9 यात्रियों को प्रभारित कर 4300/-रुपया तथा गंदगी फैलाने वाले 8 यात्रियों को प्रभारित कर 800/-रुपया जुर्माना वसूल किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें। रेलवे अपने सभी यात्रियो का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।









Oct 23 2025, 19:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k