नबीनगर में निर्दलीय प्रत्याशी लव कुमार सिंह को मिल रहा जनसमर्थन

,नबीनगर, औरंगाबाद: नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है। इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी लव कुमार सिंह को जनता का व्यापक आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और इलाकों में आयोजित जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में लोग उनके साथ जुड़ते नज़र आ रहे हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए लव कुमार सिंह ने कहा, “मेरी लड़ाई न तो महागठबंधन के प्रत्याशी आमोद चन्द्रवंशी से है और न ही एनडीए प्रत्याशी चेतन आनंद से। मेरा असली उद्देश्य नबीनगर की जनता की सेवा करना है।” चेतन आनंद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, “नबीनगर का नेता वही होगा जो नबीनगर की मिट्टी में पला-बढ़ा हो। नबीनगर का बेटा ही नबीनगर का भविष्य बना सकता है, गंगा पार से आए कोई बाहरी नहीं।”

लव कुमार सिंह ने आगे कहा कि जनता के बीच से निकलकर, उनकी समस्याओं को समझते हुए वह राजनीति में आए हैं। उनका कहना है कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो वे नबीनगर के बेटे के रूप में क्षेत्र की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लव कुमार सिंह ने पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में सामाजिक और विकासात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है, जिसके कारण उन्हें जमीनी स्तर पर अच्छी पकड़ और जनसमर्थन प्राप्त है। ग्रामीणों का मानना है कि इस बार चुनावी समीकरणों में निर्दलीय प्रत्याशी भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

गौरतलब है कि नबीनगर विधानसभा में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है — एक ओर महागठबंधन के प्रत्याशी आमोद चन्द्रवंशी, दूसरी ओर एनडीए के चेतन आनंद और तीसरी ओर जनता के बीच लोकप्रियता बटोर रहे निर्दलीय लव कुमार सिंह। आने वाले दिनों में चुनावी समीकरण और दिलचस्प हो सकते हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

नवीनगर में उमड़ा जनसैलाब, लव कुमार सिंह ने भरा निर्दलीय नामांकन — विकास और जनसेवा को बनाया लक्ष्य

नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में आज लोकतंत्र का शानदार नज़ारा देखने को मिला। क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि और कंकेर पंचायत के पूर्व मुखिया लव कुमार सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों ने पूरे उत्साह के साथ उनका स्वागत किया।

लव कुमार सिंह लंबे समय से क्षेत्र में जनसेवा से जुड़े रहे हैं। जनता के हर सुख-दुख में शामिल रहने के कारण उन्होंने लोगों के बीच गहरी पैठ बनाई है। नामांकन के अवसर पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया और भरपूर समर्थन जताया इस मौके पर लव कुमार सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य नवीनगर विधानसभा को विकास के नए आयामों तक पहुंचाना है। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए समर्पित भाव से काम करेंगे।

गौरतलब है कि लव कुमार सिंह एक राजनीतिक परिवार से आते हैं। उनके पिता स्वर्गीय संतन सिंह समता पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगियों में गिने जाते थे। यही कारण है कि लव कुमार सिंह की छवि एक जनसेवक और संघर्षशील नेता के रूप में क्षेत्र में और भी मजबूत हुई है।

जनता का मानना है कि अगर उन्हें नेतृत्व करने का अवसर मिला तो नवीनगर क्षेत्र में विकास और जनसहभागिता की नई कहानी लिखी जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

नवयुवकों को रोजगार दिलाना हमारी प्राथमिकता : आमोद चंद्रवंसी

नबीनगर। विधानसभा चुनाव में राजद के प्रत्याशी के रूप में आमोद चंद्रवंसी ने सोमवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने युवाओं के भविष्य को लेकर बड़े संकल्प जताए और कहा कि क्षेत्र से बेरोजगारी को खत्म करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

चंद्रवंसी ने स्पष्ट कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो NTPC और NPGC में भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सभी अनियमितताओं को समाप्त कर पारदर्शिता लाई जाएगी।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि नबीनगर और आसपास के स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि क्षेत्र के युवाओं को अपने ही घर में बेहतर अवसर मिल सकें उन्होंने कहा, “युवाओं की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें रोजगार से जोड़ना ही क्षेत्र के विकास की सबसे मजबूत नींव होगी।”

नामांकन के दौरान समाहरणालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहे। समर्थकों को गेट पर ही रोक दिया गया, जबकि प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक को पर्चा दाखिल करने के लिए अंदर जाने की अनुमति दी गई। पूरी नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

आमोद चंद्रवंसी के इस घोषणा से क्षेत्र के युवाओं में रोजगार को लेकर नई ऊर्जा और उम्मीद की लहर दौड़ गई है।

धीरेन्द्र पाण्डेय औरंगाबाद

नबीनगर में गूंजा बदलाव का नारा, चेतन आनंद पर बढ़ा जनविश्वास

नबीनगर (बिहार) — विधानसभा चुनाव 2025 में नबीनगर सीट पर एनडीए उम्मीदवार चेतन आनंद के पक्ष में माहौल लगातार मज़बूत होता दिख रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान गांवों से लेकर कस्बों तक जनता में उनके प्रति उत्साह और भरोसा झलक रहा है।

चेतन आनंद का नबीनगर से पुराना और गहरा जुड़ाव रहा है। उनके परिवार ने वर्षों तक इस क्षेत्र में सक्रिय जनसेवा की है। वर्ष 1997 में उनकी माता लवली आनंद ने नबीनगर की जनता का विश्वास जीतकर विधायक के रूप में क्षेत्र में विकास की कई पहलें की थीं।

उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए चेतन आनंद अब इस चुनाव में जनता के बीच अपनी नई सोच और विकास का एजेंडा लेकर उतरे हैं। जनसंपर्क के दौरान चेतन आनंद ने कहा, “नबीनगर सिर्फ मेरा चुनाव क्षेत्र नहीं, मेरा परिवार है। मेरी माँ ने यहां की मिट्टी में जनसेवा के बीज बोए थे, अब उन सपनों को साकार करना मेरी जिम्मेदारी है।” ग्राम पंचायतों में चेतन आनंद के स्वागत में जहां युवा वर्ग उन्हें एक ऊर्जावान और दूरदर्शी चेहरा मान रहा है, वहीं वरिष्ठ नागरिक उनके पारिवारिक योगदान को भरोसे की मजबूत नींव बता रहे हैं। एनडीए के स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके नेतृत्व में नबीनगर में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में ठोस काम होने की उम्मीद है।

चुनाव नज़दीक आते ही नबीनगर में चेतन आनंद के पक्ष में समर्थन की लहर और तेज़ होती दिखाई दे रही है। जनता को विश्वास है कि वे नबीनगर को नई दिशा और नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

औरंगाबाद में बीजेपी की पहली रैली फ्लॉप त्रिविक्रम की एंट्री पर जनता ने दिखाई बेरुख़ी, खाली कुर्सियां बनी चर्चा का विषय

औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी को औरंगाबाद से करारा झटका लगा है। पार्टी के नए उम्मीदवार त्रिविक्रम नारायण की पहली चुनावी सभा में जनता की भारी बेरुख़ी देखने को मिली। नामांकन के बाद अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में आयोजित रैली में खाली पड़ी कुर्सियां पार्टी की सियासी ‘ताकत’ पर बड़ा सवाल खड़ा कर गईं। हेलिकॉप्टर से उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर जैसे बड़े नेताओं के आने के बावजूद भीड़ न जुट पाना पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन गया है

सभा में जितनी खाली कुर्सियां थीं, उससे कहीं ज़्यादा सोशल मीडिया पर वायरल वो तस्वीरें हो गईं, जिनमें रैली स्थल सूना पड़ा दिखा। पार्टी कार्यकर्ताओं में इसको लेकर गुस्सा और नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। स्थानीय नेताओं के टिकट काटकर बाहरी चेहरे को उतारने के फैसले से जमीनी कार्यकर्ता हतोत्साहित हैं। एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “हमने सालों मेहनत करके सीट को मज़बूत बनाया। अब बाहरी चेहरे को थोपकर हमारी अनदेखी की जा रही है। नतीजा सामने है — रैली में जनता भी नहीं आई।

राजनीतिक गलियारों में यह सभा त्रिविक्रम नारायण के लिए ‘लिटमस टेस्ट’ मानी जा रही थी, लेकिन भीड़ की जगह खाली कुर्सियों ने उनकी सियासी जमीन को कमजोर कर दिया है। विपक्ष ने भी इस पर हमला बोल दिया है। कांग्रेस नेता आशुतोष सिंह ने तंज कसा, “हेलिकॉप्टर से नेता उतर रहे हैं लेकिन जनता नहीं।

जनता ने बीजेपी को साफ संदेश दे दिया है कि हवाई राजनीति यहां नहीं चलेगी।” स्थानीय जानकारों का कहना है कि जिस तरह एनडीए 2020 में 6 विधानसभा सीट हारी थी उसी तरह फिर हारेगी जिस औरंगाबाद सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता था, वहां इस तरह की नाकामी पार्टी के लिए बड़ा चेतावनी संकेत है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

रफीगंज में JDU प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने किया नामांकन, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

औरंगाबाद बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत औरंगाबाद जिले में नामांकन प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है। शुक्रवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 11 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित माहौल में संपन्न हुई। रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सशक्त और लोकप्रिय चेहरे प्रमोद कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में जुटे समर्थकों ने जोरदार नारों और फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। उनका काफिला अनुमंडल कार्यालय पहुंचा तो वातावरण “न्याय के साथ विकास” और “नीतीश-प्रमोद जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा

स्थानीय जनसमुदाय में प्रमोद कुमार सिंह के नामांकन को लेकर गहरी उत्सुकता देखी गई। ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति इस बात का संकेत थी कि रफीगंज में इस बार चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है।

प्रमोद सिंह ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “जनता का आशीर्वाद और नीतीश कुमार जी की विकास नीति ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमारा संकल्प है कि रफीगंज को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाएँ।” इस मौके पर पार्टी के स्थानीय नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि प्रमोद सिंह एक जमीनी नेता हैं,

जिन्होंने वर्षों से क्षेत्र के विकास और सामाजिक समरसता के लिए काम किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर उन्होंने लगातार आवाज़ उठाई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देशन में नामांकन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे।

पुलिस बल और दंडाधिकारियों की मौजूदगी में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई। समूचे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी कराई गई रफीगंज सीट से अब प्रमोद कुमार सिंह के मैदान में उतरने के बाद चुनावी समीकरण दिलचस्प बनते दिख रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता, संगठनात्मक मजबूती और विकास के एजेंडे के चलते JDU को मजबूत बढ़त मिल सकती है।

आगामी दिनों में नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया भी निर्धारित तिथियों पर संपन्न कराई जाएगी।

औरंगाबाद विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मी तेज,कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह और बसपा प्रत्याशी शक्ति मिश्रा ने दिखाई ताकत, कार्यकर्ताओं में दिख

,औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव 2025 में दूसरे चरण के नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को औरंगाबाद विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मी चरम पर रही। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं निवर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह ने समर्थकों के विशाल जनसमूह के साथ जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लोकप्रिय नेता शक्ति मिश्रा ने भी समर्थकों के साथ जिला समाहरणालय पहुंचकर नामांकन पत्र भरा। दोनों प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही औरंगाबाद की सियासत में नया रंग चढ़ गया है। भारी समर्थक जुटे, नारेबाजी से गूंजा शहर

आनंद शंकर सिंह शुक्रवार को सत्येंद्र नगर स्थित अपने आवास से समर्थकों के साथ पैदल जुलूस निकालते हुए जिला समाहरणालय पहुंचे। समर्थक हाथों में पार्टी झंडे-बैनर लिए “कांग्रेस पार्टी अमर रहे” और “आनंद शंकर जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे। नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। वहीँ बसपा प्रत्याशी शक्ति मिश्रा के नामांकन के दौरान भी समर्थकों का भारी जमावड़ा देखा गया। मिश्रा समर्थकों ने “बसपा का मिशन, जनता का विजन” के नारों से माहौल को चुनावी जोश से भर दिया।

जनता के आशीर्वाद से बनाएंगे जीत की हैट्रिक” — आनंद शंकर सिंह

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह ने कहा, “मैं औरंगाबाद का बेटा हूं, जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहा हूं। विधायक रहते हुए विकास के कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इस बार भी जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचूंगा।” उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस और महागठबंधन को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।

आवाज देंगे हाशिए पर खड़े हर वर्ग को” — शक्ति मिश्रा

बसपा प्रत्याशी शक्ति मिश्रा ने भी जीत का विश्वास जताते हुए कहा, “बसपा हमेशा कमजोर वर्गों, गरीबों और पिछड़े समाज की आवाज बनकर खड़ी रही है। जनता परिवर्तन चाहती है और हम उस बदलाव की राह लेकर आए हैं। इस बार औरंगाबाद की जनता बसपा को मजबूत जनादेश देने का मन बना चुकी है।” उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध हैं।

नबीनगर से जेडीयू ने चेतन आनंद पर लगाया दांव, लवली आनंद संग किया नामांकन दाखिल

,औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। इसी कड़ी में शुक्रवार को औरंगाबाद जिले की नबीनगर विधानसभा सीट, जिसे राजनीतिक रूप से हॉट सीट माना जाता है, से जनता दल (यूनाइटेड) ने चेतन आनंद को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी प्रत्याशी चेतन आनंद ने अपनी मां व पूर्व सांसद लवली आनंद के साथ औरंगाबाद समाहरणालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे इलाके में जेडीयू समर्थकों का उत्साह देखने को मिला। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में चेतन आनंद ने कहा, “पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसे हर हाल में कायम रखूंगा। जनता का आशीर्वाद और संगठन का सहयोग लेकर नबीनगर को विकास की नई दिशा दूंगा।

” बाहरी उम्मीदवार के मुद्दे पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नबीनगर से उनका गहरा लगाव है। “मेरा बचपन यहीं बीता है। यह क्षेत्र मेरे लिए नया नहीं, बल्कि घर जैसा है। मैं यहां की मिट्टी से जुड़ा हूं और जनता के बीच जाकर उनकी सेवा करने आया हूं।” गौरतलब है कि नबीनगर सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है। चेतन आनंद के मैदान में उतरने से जेडीयू ने इस सीट पर अपनी जीत को लेकर बड़ा दांव खेला है। राजनीतिक गलियारों में इसे एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

नबीनगर से जेडीयू ने चेतन आनंद पर लगाया दांव, लवली आनंद संग किया नामांकन दाखिल

,औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। इसी कड़ी में शुक्रवार को औरंगाबाद जिले की नबीनगर विधानसभा सीट, जिसे राजनीतिक रूप से हॉट सीट माना जाता है, से जनता दल (यूनाइटेड) ने चेतन आनंद को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी प्रत्याशी चेतन आनंद ने अपनी मां व पूर्व सांसद लवली आनंद के साथ औरंगाबाद समाहरणालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे इलाके में जेडीयू समर्थकों का उत्साह देखने को मिला। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में चेतन आनंद ने कहा, “पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसे हर हाल में कायम रखूंगा। जनता का आशीर्वाद और संगठन का सहयोग लेकर नबीनगर को विकास की नई दिशा दूंगा।” बाहरी उम्मीदवार के मुद्दे पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नबीनगर से उनका गहरा लगाव है। “मेरा बचपन यहीं बीता है। यह क्षेत्र मेरे लिए नया नहीं, बल्कि घर जैसा है। मैं यहां की मिट्टी से जुड़ा हूं और जनता के बीच जाकर उनकी सेवा करने आया हूं।” गौरतलब है कि नबीनगर सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है। चेतन आनंद के मैदान में उतरने से जेडीयू ने इस सीट पर अपनी जीत को लेकर बड़ा दांव खेला है। राजनीतिक गलियारों में इसे एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

पार्टी टिकट देती है, चुनाव जनता जिताती है” — कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह

नवीनगर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का किया ऐलान

नवीनगर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को जदयू नेता एवं नवीनगर के कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह ने बडे़म स्थित अपने आवास पर ग्रामीणों की एक बड़ी बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता जगत किशोर सिंह और संचालन नागेंद्र पांडेय ने किया। बैठक में क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। लोगों को संबोधित करते हुए लव कुमार सिंह ने कहा कि “नवीनगर वीरों की धरती है, इस धरती पर बाहरी प्रत्याशियों को अब जनता स्वीकार नहीं करेगी।” उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में नवीनगर का बेटा ही चुनाव मैदान में उतरेगा और क्षेत्र के सम्मान की रक्षा करेगा।

उन्होंने कहा, “नवीनगर विधानसभा का नेता वही होगा जो नवीनगर का होगा। इस धरती से अनुग्रह बाबू जैसे नेता निकले जिन्होंने देश को रास्ता दिखाया। बाहरी उम्मीदवारों को यहां की जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी।”

जदयू प्रत्याशी चेतन आनंद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “जो शिवहर के जनता का नहीं हुआ, वह नवीनगर के लोगों का क्या होगा? टिकट तो पार्टी देती है, लेकिन चुनाव जनता जिताती है।” उन्होंने 1997 में हुए उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि लवली आनंद के विधायक बनने का वह समय अलग था, अब हालात बदल चुके हैं और जनता स्थानीय नेतृत्व चाहती है।

लव कुमार सिंह ने ऐलान किया कि वह 20 नवंबर, सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि नवीनगर के सम्मान की रक्षा के लिए वह हर कीमत चुकाने को तैयार हैं। इस अवसर पर मुखिया शशांक राज उर्फ प्रिंस, मुखिया प्रतिनिधि रमेश सिंह, अनिल कुमार सिंह उर्फ पिंटू, कौशल कुमार सिंह, संतोष गौतम, राजीव सिंह उर्फ छोटू, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह, निखिल कुमार सिंह, भूलन सिंह, यशवंत सिंह समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।