नवयुवकों को रोजगार दिलाना हमारी प्राथमिकता : आमोद चंद्रवंसी
नबीनगर। विधानसभा चुनाव में राजद के प्रत्याशी के रूप में आमोद चंद्रवंसी ने सोमवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने युवाओं के भविष्य को लेकर बड़े संकल्प जताए और कहा कि क्षेत्र से बेरोजगारी को खत्म करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
चंद्रवंसी ने स्पष्ट कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो NTPC और NPGC में भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सभी अनियमितताओं को समाप्त कर पारदर्शिता लाई जाएगी।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि नबीनगर और आसपास के स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि क्षेत्र के युवाओं को अपने ही घर में बेहतर अवसर मिल सकें उन्होंने कहा, “युवाओं की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें रोजगार से जोड़ना ही क्षेत्र के विकास की सबसे मजबूत नींव होगी।”
नामांकन के दौरान समाहरणालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहे। समर्थकों को गेट पर ही रोक दिया गया, जबकि प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक को पर्चा दाखिल करने के लिए अंदर जाने की अनुमति दी गई। पूरी नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
आमोद चंद्रवंसी के इस घोषणा से क्षेत्र के युवाओं में रोजगार को लेकर नई ऊर्जा और उम्मीद की लहर दौड़ गई है।
धीरेन्द्र पाण्डेय औरंगाबाद
5 hours ago