अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत.सात गम्भीर रूप से घायल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राजरुपपुर में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।आक्रोशित भीड़ ने वाहनों में तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटना की छानबीन में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के पकिया स्थित राजरूपपुर में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। जिसमें अनियंत्रित कार ने सात लोगों को टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर एक लोगों की मौत हो गई है।पब्लिक काफी आक्रोशित है।जगह पर पब्लिक तोड़फोड़ कर रही है।प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुआ है।लेकिन पब्लिक का आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है।शहर प्रयागराज के इलाके राजरूपपुर में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ।बाजार की दुकानों में दीपावली पर्व पर खरीदारी कर रही भीड़ में अचानक तेज रफ्तार कार घुस गई।8 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया।घायलो में प्रदीप की मौत हो गई है जबकि सात गम्भीर रूप से घायल है। वही दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।हादसे से नाराज लोगो ने हंगामा कर रहे।दीवाली का त्योहार सोमवार को है।आज रविवार को छोटी दीवाली है।शहर के सभी बाजार में काफी रौनक है।उमड़ी भीड़ खरीदारी कर रही है।वही राजरूपपुर में भी लेबर चौराहे के सामने सड़क की पटरियों पर लाई लावा चीनी मिठाई गढ़ा के साथ ही माला फूल आदि की दुकाने सजी थी।बाजार में सजी दुकानों पर खरीदारी के लिए काफी भीड़ जुटी थी।इसी बीच तेज रफ्तार से जा रही कार ने सड़क के किनारे खड़े ठेला कार और बाइक को टक्कर मार दिया।इसकी चपेट में आने से चालक समेत सात लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।बताया गया है कि राजरूपपुर निवासी सुनील कुमार उमेश चंद्र आयुष स्वाति शुभम शनि प्रदीप कार की टक्कर से घायल हो गए। साथ ही उसका बालक भी घायल हो गया।इसमें प्रदीप की मौत हो गई।आसपास कई ठेले पर सजी दुकानें तितर-बितर हो गई।सड़क पर सामान बिखर गया। दो कार समेत कई गाड़ियां क्षतिचस्त हुई हैं। लोगों की चौख पुकार मचने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।कई घायलो को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है. बेहोश है।भीड़ ने कार को घेर रखा है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार जगुआर कार झलवा से चकिया की तरफ जा रही थी।राजरूपपुर में शिव मिष्ठान भंडार के पास खड़ी कार में और उसके बाद ठेला में टक्कर मारते हुए कई बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।इससे चालक समेत आठ लोग जख्मी हो गए।हादसे से नाराज स्थानीय लोगो ने हंगामा कर दिया।पुलिस को कार से शराब की बोतल मिली है जिसके आधार पर माना जा रहा है कि नशे की हालत में कार चलाई गई होगी।इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय का कहना है कि सड़क हादसे की जांच की जा रही है।अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

52 हिंदू राजा कैद से मुक्त हुए "बंदी छोड़ दिवस" के रूप में सिख मनाते है दिवाली।

सिखों के छठवें गुरू हरगोविंद साहिब जी ने 52 कलियां का कुरता सिलवाया कर 52 हिंदू राजा को कैद से मुक्त कराया।

प्रयागराज। दिवाली त्योहार के दिन ही,सिख धर्म के अनुयायी ‘बंदी छोड़ दिवस’ के नाम से त्यौहार मनाते हैं।आलोपीबाग गुरुद्वारे के प्रमुख सेवादार परमजीत सिंह बग्गा ने सिख संगत को संबोधित करते हुऎ कहा कि इस त्यौहार को मनाने के पीछे का इतिहास बड़ा रोचक है। जानकारी के मुताबिक सिख धर्म के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बादशाह जहांगीर ने सिखों के छठवें गुरू हरगोविंद साहिब जी को बंदी बना लिया। उसने हरगोविंद साहिब जी को ग्वालियर के किले में कैद कर दिया जहां पहले से ही 52 हिन्दू राजा कैद थे। लेकिन संयोग से जब जहांगीर ने गुरू हरगोविंद साहिब जी को कैद किया,वह बहुत बीमार पड़ गया। काफी इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो रहा था। तब बादशाह के काजी ने उसे सलाह दिया कि वह इसलिए बीमार पड़ गया है क्योंकि उसने एक सच्चे गुरु को कैद कर लिया है।अगर वह स्वस्थ होना चाहता है तो उसे गुरु हरगोविंद सिंह को तुरंत छोड़ देना चाहिए। कहते हैं कि अपने काजी की सलाह पर काम करते हुए जहांगीर ने तुरंत गुरु को छोड़ने का आदेश जारी कर दिया। लेकिन गुरु हरगोविंद सिंह जी ने अकेले रिहा होने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे जेल से बाहर तभी जायेंगे जब उनके साथ कैद सभी 52 हिन्दू राजाओं को भी रिहा किया जायेगा। गुरू जी का हठ देखते हुए उसे सभी राजाओं को छोड़ने का आदेश जारी करना पड़ा। लेकिन यह आदेश जारी करते समय भी जहांगीर ने एक शर्त रख दी। उसकी शर्त थी कि कैद से गुरू जी के साथ सिर्फ वही राजा बाहर जा सकेंगे जो सीधे गुरू जी का कोई स्पर्श या कपड़ा पकड़े हुए होंगे।

उसकी सोच थी कि एक साथ ज्यादा राजा गुरू जी को छू नहीं पायेंगे और इस तरह बहुत से राजा उसकी कैद में ही रह जायेंगे। जहांगीर की चालाकी देखते हुए गुरू जी ने एक विशेष कुरता सिलवाया जिसमें 52 कलियां बनी हुई थीं। इस तरह एक-एक कली को पकड़े हुए सभी 52 राजा जहांगीर की कैद से आजाद हो गये।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जहांगीर की कैद से आज़ाद होने के बाद जब गुरू हरगोविंद सिंह जी वापस अमृतसर पहुंचे तब पूरे अमृतसर में दीप जलाकर गुरू जी का स्वागत किया गया। गुरु इतिहास को बताने वालों सर्व श्री कुलदीप सिंह,लखविंदर सिंह,गुरबख्श सिंह, परमिंदर सिंह बंटी,हरभजन सिंह सुखविंदर कौर,परमजीत सिंह,सरदार पतविन्दर सिंह सहित कई ने विस्तार से "बंदी छोड़ दिवस"की महत्व के बारे में बताया।

मंत्री नन्दी ने प्रदेशवासियो को दी दीपावली की शुभकामनाएं।

औद्योगिक विकास और आर्थिक उन्नयन के नित नये आयाम गढ़ रहा उत्तर प्रदेश:नन्दी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने ज्योति पर्व की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियो को दीपावली की शुभकामनाएं दी।मंत्री नन्दी ने कहा कि दीपावली भारत के सबसे बड़े और प्रतिभाशाली उत्सवों में से एक है।यह त्योहार आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है।मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रभु श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे।अयोध्या वासियो ने पूरे नगर को रोशनी से सजाया था।अयोध्या फिर एक बार दीपोत्सव से जगमग है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति के जीवन के अंधकार को दूर करने के लिए सतत समर्पित है।उनके जीवन से गरीबी और पिछड़ेपन के अंधकार को मिटाकर विकास और खुशहाली का प्रकाश बिखेर रही है।तरक्की-समृद्धि के दीपक से उत्तर प्रदेश जगमगा रहा है।मंत्री नन्दी ने कहा कि 2017 के पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में शामिल उत्तर प्रदेश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में औद्योगिक विकास और आर्थिक उन्नयन के नित नये आयाम गढ़ रहा है।डबल इंजन की सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ विरासत का संरक्षण करते हुए आम नागरिक को विकास से भी जोड़ रही है।

आरोग्य भारती एवं जगोत्तम चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर आयोजित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तहत सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र(आईपीएस)के निर्देशानुसार चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज के परेड ग्राउंड पर आरोग्य भारती एवं जगोत्तम चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य संबोधन चिकित्सीय परीक्षण शिविर एवं निःशुल्क औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शिविर में वाहिनी के समस्त अधिकारियो कर्मचारियों एवं आरटीसी प्रशिक्षुओ ने भाग लेकर अपना चिकित्सीय परीक्षण कराया।उपस्थित चिकित्सकों द्वारा प्रतिभागियो को आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया एवं निःशुल्क औषधियाँ वितरित की गईं।इस अवसर पर डॉ.एस.के.राय (आयुर्वेदाचार्य)शिविरपाल सूबेदार सैन्य सहायक आरटीसी प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं चिकित्सक दल उपस्थित रहे।अंत में उपस्थित सभी कर्मियों ने इस जनोपयोगी पहल के लिए वामा सारथी आरोग्य भारती एवं जगोत्तम चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।

स्वच्छता और समर्पण का समन्वय:विशेष अभियान 5.0 उत्तर मध्य रेलवे का उत्कृष्ट प्रदर्शन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे ने विशेष अभियान 5.0 के तहत एक श्रृंखला में प्रभावी पहल की हैं। यह अभियान 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में मनाया जा रहा है।इस अभियान का लक्ष्य सभी कार्यालयो स्टेशनो वर्कशॉप्स तथा अन्य सेवा केन्द्रो पर स्वच्छता की समग्रता हासिल करना रिकॉर्ड प्रबंधन की कार्यकुशलता स्क्राप एवं ई-कचरे का व्यवस्थित निस्तारण और अमृत सम्वाद कार्यक्रमो के माध्यम से सक्रिय नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करना है।महाप्रबंधक उ.म.रे नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में उत्तर मध्य रेलवे इस अभियान को एक मिशन के रूप में संचालित कर रहा है जिसमें निरंतर स्वच्छता और दक्षता में सुधार पर बल दिया जा रहा है। तीनों मण्डलों के सभी स्टेशनो पर नियमित सफाई के अतिरिक्त सभी स्टेशनों पर ट्रैक प्लेटफॉर्म पेंट्री कार, जल कूट शौचालय प्रतीक्षालय रिटायरिंग रूम फूड स्टॉल पैंट्री कारों और कार्यालयों को शामिल करते हुए प्रतिदिन गहन स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियो कर्मचारियो और सफाई मित्रों ने स्वच्छता की शपथ लेकर स्वच्छ एवं यात्री-हितैषी रेलवे परिसर बनाए रखने के अपने संकल्प को पुनः दोहराया है।इस अभियान की एक मुख्य बिंदु बना अमृत सम्वाद पहल - जो रेलवे और उसके यात्रियों के बीच एक सेतु का कार्य कर रही है।उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर आयोजित यह अनूठी पहल रेलवे अधिकारियों और नागरिको के बीच सीधे संवाद का एक मंच प्रदान करती है जिसका उद्देश्य सेवा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिक्रिया एवं सुझाव एकत्रित करना है।इन संवादों के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए गए बुनियादी ढाँचे के उन्नयन को भी प्रदर्शित किया गया जिसमें उन्नत प्रतीक्षा क्षेत्र एवं शौचालय बेहतर यात्री सूचना प्रणाली एस्केलेटर और लिफ्ट निःशुल्क वाई-फाई एक स्टेशन एक उत्पाद की ओर दिव्यांगजन यात्रियो के लिए बेहतर पहुँच जैसे कार्य शामिल है।अभियान की भावना पर प्रकाश डालते हुए उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह ने कहा कि स्वच्छता कोई एक बार का अभियान नही बल्कि एक निरन्तर चलने वाला अभ्यास है जो संगठनात्मक अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है।उन्होंने कहा इस अमृत काल में माननीय प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उत्तर मध्य रेलवे ने स्वच्छता और स्थिरता को वर्षभर चलने वाले मिशन के रूप में अपनाया है।1से 15 अगस्त के बीच 172 स्टेशनों पर गहन स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की गई और 42,000 से अधिक पेड़ लगाए गए।इसके बाद 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान 8,332 सीटीयू स्थानो की सफाई की गई और जागरूकता अभियान चलाए गए।विशेष अभियान 5.0 के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित रेलवे का निर्माण करना चाहते है।विशेष अभियान 5.0 के तहत इन निरंतर प्रयासों के साथ उत्तर मध्य रेलवे स्वच्छता स्थिरता और नागरिक सहभागिता में उच्च मानदंड स्थापित करता जा रहा है-और स्वच्छ रेल स्वस्थ भारत'के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दोहरा रहा है।

त्योहारो के दौरान प्रयागराज मण्डल द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु की गई वृहत तैयारियां।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।त्योहारों के अवसर पर बढ़ने वाली यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज मण्डल द्वारा यात्रियो की सुरक्षा सुविधा एवं सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई है। इस अवसर पर की गई तैयारियो के क्रम में ट्रेनो का संचालन-

1.प्रयागराज मण्डल से नियमित ट्रेनो के अतिरिक्त कुल 276 स्पेशल ट्रेनो का संचालन विभिन्न दिशाओ—बिहार कोलकाता हावड़ा लखनऊ उदयपुर दिल्ली जयपुर एवं भोपाल के लिए किया जा रहा है।

2.इन विशेष सेवाओं में से 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेने प्रयागराज मण्डल से ऑरिजिनेट हो रही है।

3.त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए अतिरिक्त रेकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है ताकि यात्रियों को समय पर यात्रा सुविधा प्राप्त हो सके।

भीड़ प्रबन्धन एवं सुरक्षा व्यवस्था।

1.वॉर रूम नियंत्रण प्रणाली:

मण्डल कार्यालय में एक 24×7 वॉर रूम स्थापित किया गया है जहाँ से प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्म एवं परिसरो की भीड़ की स्थिति की रियल टाइम निगरानी की जा रही है।वॉर रूम में सभी पालियों में अधिकारियों को नामित किया गया है,जो रेल मदद पोर्टल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्राप्त शिकायतो व सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे है।2.अतिरिक्त स्टाफ एवं सुरक्षा बल की तैनाती:प्रमुख स्टेशनो—प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेन्ट्रल अलीगढ़ टूंडला खुर्जा दादरी आदि—पर अतिरिक्त वाणिज्य स्टाफ आरपीएफ एवं जीआरपी टीमों को भीड़ प्रबंधन यात्री सहायता एवं सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।साथ ही यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF)की भी सहायता ली जा रही है जो प्रमुख स्टेशनों एवं स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त निगरानी एवं गश्त कर रही है।3.सीसीटीवी निगरानी:स्टेशनो के सीसीटीवी नियंत्रण कक्षों के माध्यम से प्लेटफॉर्म प्रवेश एवं निकास द्वारो की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।4.होल्डिंग एरिया व्यवस्था:

प्रयागराज जंक्शन सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया तैयार किए गए हैं।

वहीं कानपुर सेन्ट्रल अलीगढ़ टूंडला खुर्जा एवं दादरी स्टेशनो पर आवश्यकतानुसार अस्थायी होल्डिंग एरिया हेतु स्थान चिन्हित किया गया है।5.यात्री सहायता केन्द्र:यात्रियो की सुविधा हेतु प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सहायता केंद्र स्थापित किए गए है जहाँ तैनात कर्मचारी यात्रियों को ट्रेन की स्थिति प्लेटफॉर्म परिवर्तन एवं अन्य आवश्यक सूचनाएँ प्रदान कर रहे है।-6.सूचना एवं जनजागरूकता अभियान: मण्डल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स प्रेस विज्ञप्तियों एवं रेल परिसर में घोषणाओ के माध्यम से स्पेशल ट्रेनों एवं यात्री सेवाओं की जानकारी निरंतर साझा की जा रही है ताकि यात्री सेवाओ का समय पर लाभ उठा सके।इन सभी तैयारियों का उद्देश्य है कि त्योहारों की भीड़ के बीच भी यात्रियों को सुरक्षित सुविधाजनक एवं स्वच्छ यात्रा अनुभव प्राप्त हो।प्रयागराज मण्डल का निरंतर प्रयास है कि इस पर्व सीजन में रेल सेवाएँ सुचारू जनसहयोगी एवं यात्री-हितैषी बनी रहे।

जिलाधिकारी ने दीपावली पर्व के अवसर पर राजकीय बाल गृह में रह रहे बच्चो को फल मिठाइयां नए कपड़े खिलौने एवं पटाखे वितरित किए।

बच्चो से उनकी पढ़ाई कौशल विकास प्रशिक्षण खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के बारे में ली जानकारी और उनके अनुभव को भी सुना।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा रविवार को अपने परिवार संग जनपद में संचालित राजकीय बाल गृह का भ्रमण कर वहां आवासित बच्चो एवं बच्चियों को दीपावली पर्व के अवसर पर फल मिठाइयां नए कपड़े एवं पटाखे वितरित किए तथा छोटे बच्चो को खिलौने भी दिए।जिलाधिकारी द्वारा राजकीय बाल गृह में बच्चों के साथ समय बिताते हुए उन्हे केन्द्र के द्वारा दिलाई जा रही शिक्षा कौशल विकास प्रशिक्षण खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के बारे में बच्चों से जानकारी ली और उनके अनुभव को भी सुना।बच्चे जिलाधिकारी को सपरिवार अपने बीच पाकर काफी खुश हुए और उन्होने जिलाधिकारी से खुलकर सभी बातचीत करते हुए अपनी भावनाओ को व्यक्त किया।इस कार्यक्रम के दौरान सर्वजीत सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी रूबी मिराज परामर्शदाता नितेश यादव सेन्टर मैनेजर वन स्टॉप सेन्टर अंजली शुक्ला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर चाइल्ड लाइन सहित सभी संस्थाओं के अधीक्षक एवं स्टाप उपस्थित रहे।

पत्रकार समाज को देते है दिशा : डाॅ सुशील सिन्हा

पत्रकार राष्टहित के लिए सोचता है : पवन द्विवेदी

सदस्यों के सम्मान का पूरा रखा जा रहा ध्यान : कुन्दन श्रीवास्तव

एनयूजे प्रयागराज ने मनाया दीपावली महोत्सव

प्रयागराज।नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया (एनयूजे)के प्रयागराज जिला इकाई ने अमर नाथ इंटर कालेज राजरूपपुर मे आज दीपावली महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी प्रयागराज के वरिष्ठ समाजसेवी तथा द्वारिका अस्पताल के निदेशक डा सुशील कुमार सिन्हा थे। विशिष्ट अतिथि संगठन के वरिष्ठ संरक्षक पवन द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि अखिलेश श्रीवास्तव थे जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डाॅ सुशील कुमार सिन्हा ने कहा कि पत्रकार अपने खबरो के माध्यम से समाज को दिशा देने का काम करता है

। डा सिन्हा ने दीपावली पर सावधानी पूर्वक पटाखे जलाने की अपील की। मुख्य अतिथि डा सिन्हा कहा कि एनयूजे के सदस्यो के बीच आने पर अपनापन का एहसास होता है मै लगातार एनयूजे के बीच आया हूँ और आता रहूँगा। उन्होंने कहा कि एनयूजे को हमारा हर समय पूरा सहयोग है और रहेगा। मुख्य अतिथि डाॅ सुशील कुमार सिन्हा ने एनयूजे के सभी पदाधिकारी तथा सदस्यो को दिपावली पर्व की बधाई तथा शुभकामनाएं दी।

विशिष्ट अतिथि संगठन के वरिष्ठ संरक्षक पवन द्विवेदी ने दीपावली महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनयूजे राष्टव्यापी संगठन है हम सब खबरो को राष्टीय हित को ध्यान में रख कर लिखते है क्योंकि

देशहित ही सर्वोपरि है। वरिष्ठ पत्रकार पवन द्विवेदी ने एनयूजे के सभी पदाधिकारियो तथा सदस्यो को दीपावली की बधाई तथा शुभकामना दी।

दीपावली महोत्सव को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी पत्रकारो को कार्य करने की कोई समय सीमा नही होती है हम सब 24 घंटे कार्य करते है,इसी को ध्यान मे रखते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है ताकि हम सब पत्रकार साथी एकसाथ कुछ पल आपस में बिता सके। उन्होंने कहा कि संगठन सभी पदाधिकारियों सदस्यों के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखता है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अखिलेश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालो मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, मनीष दिवेदी, मो नसीम खान, देवाशीष श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव ने किया। दीपावली महोत्सव में पवन द्विवेदी, कुन्दन श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ला, चित्रांशी यादव, मो नसीम, देवाशीष श्रीवास्तव, गिरीश पान्डेय, वीके यादव, मनोज कुमार, धर्मेन्द्र

श्रीवास्तव, राम बाबू, डाॅ सुधाकर पान्डेय, मधुर दरबारी, शनी केसरी, असद कुरैशी, शिव पान्डेय, रंजीत निषाद, अशरफ अली, नफीस अहमद, गौरव त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, मूलचद्रं भारती, अनूप रावत, भालचद्रं पान्डेय, इरफान खान, राकेश पाल, राम कैलाश कनौजिया, जितेद्रं कुमार सिंह, शिव जी मालवीय, शीतला प्रसाद तिवारी, पवन देव, अनिरूद त्रिपाठी, सरिता देवी आदि उपस्थित रहे।

दीपावली पर रखें सावधानी ज़रा-सी असावधानी बन सकती है बड़ी दुर्घटना—डॉ.मोहित जैन की जनता से अपील

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज के बर्न यूनिट में 24 घन्टे उपलब्ध है उपचार सुविधा दीपावली का त्योहार खुशियों और रोशनी का प्रतीक है परन्तु पटाखों के प्रयोग में थोड़ी-सी लापरवाही कभी-कभी गंभीर हादसों का रूप ले लेती है।इसी को ध्यान में रखते हुए मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष(प्लास्टिक सर्जरी) डॉ.मोहित जैन ने आम जनता से अपील की है कि दीपावली पर उत्सव मनाएँ लेकिन पूरी सावधानी के साथ।

डॉ.मोहित जैन ने दी ये महत्वपूर्ण सलाह।

1.बच्चों को अकेले पटाखे न जलाने दे.हमेशा बड़ो की निगरानी में ही जलाएँ।

2.पटाखे खुली जगह पर और ज्वलनशील वस्तुओं से दूर फोड़े।

3.नायलॉन या सिंथेटिक कपड़ों की जगह सूती कपड़े पहने ताकि आग का खतरा कम हो।

4.पास में पानी की बाल्टी या रेत रखें, ताकि किसी आकस्मिक घटना पर तुरन्त सहायता मिल सके।

5.असफल पटाखों को दोबारा न जलाएँ,हाथ या चेहरे के पास से पटाखे न फोड़े।

6.यदि कोई जल जाए तो तुरन्त जलते हिस्से को 10–15 मिनट तक बहते पानी में रखे।टूथपेस्ट हल्दी घी डिटॉल या किसी घरेलू वस्तु का प्रयोग न करें।

7.आंख में चोट लगने पर न रगड़ें, न पानी डाले,तुरन्त नेत्र विशेषज्ञ से संपर्क करे।

24 घंटे उपलब्ध है बर्न यूनिट।

डॉ. जैन ने बताया कि स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज में जलने वाले मरीजों के लिए आधुनिक बर्न यूनिट 24 घंटे सक्रिय है जहाँ प्लास्टिक सर्जरी एवं आपातकालीन चिकित्सा की पूरी व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर थोड़ी सी सावधानी आपके और आपके परिवार के जीवन को सुरक्षित रख सकती है।यदि किसी प्रकार की जलन या चोट हो तो तुरन्त चिकित्सक से संपर्क करें या हेल्पलाइन 8005000168 पर सहायता प्राप्त करे।दीपो का यह पर्व खुशियाँ बाँटने का अवसर है।सुरक्षित रहिए सजग रहिए और दूसरों को भी जागरूक बनाइए।—डॉ. मोहित जैन, उप प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष प्लास्टिक सर्जरी विभाग एम.एल.एन. मेडिकल कॉलेज एवं स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज।

प्रयागराज में पहली बार बिना ओपन हार्ट सर्जरी के बंद हुआ दिल का छेद, स्वरूप रानी अस्पताल में रचा गया नया इतिहास

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के कार्डियक कैथ लैब में डॉक्टरों की टीम ने एक बड़ा चिकित्सीय कारनामा कर दिखाया। 21 वर्षीय युवक के दिल में मौजूद 6 मिमी के छेद (VSD)को बिना ओपन हार्ट सर्जरी के सफलतापूर्वक बंद किया गया।यह प्रयागराज मंडल में इस प्रकार का पहला मामला है जिसने चिकित्सा जगत में नई उम्मीदें जगा दी हैं।मरीज को पहले ओपन हार्ट सर्जरी की सलाह दी गई थी जिससे वह और उसका परिवार काफी परेशान थे।लेकिन स्वरूप रानी चिकित्सालय के युवा कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विमल निषाद और डॉ.वैभव श्रीवास्तव ने हिम्मत और कौशल का परिचय देते हुए आधुनिक तकनीक से कैथ लैब में ही यह जटिल प्रक्रिया पूरी कर दी।इस प्रक्रिया में मरीज का सीना नहीं खोला गया बल्कि एक पतली नली (कैथेटर)के माध्यम से हृदय तक पहुंचकर विशेष उपकरण से छेद को बंद किया गया।टीम में टेक्नीशियन ओमवीर और योगेश ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।विभागाध्यक्ष डॉ.पीयूष सक्सेना ने बताया कि यह प्रयागराज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।अब ऐसे मरीजों को बड़े ऑपरेशन और लम्बे रिकवरी पीरियड से नहीं गुजरना पड़ेगा।यह तकनीक सुरक्षित, सरल और कम खर्चीली है।उन्होंने कहा कि स्वरूप रानी अस्पताल अब उन चुनिंदा केन्द्रो में शामिल हो गया है जहाँ बिना ओपन सर्जरी के हृदय के जन्मजात छेद का इलाज संभव है।कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.विमल निषाद ने बताया कि यह प्रक्रिया काफी चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि हृदय का छेद बहुत नाज़ुक स्थान पर था।उन्होंने कहा कि हमें कई घंटे तक कैथ लैब में बैठकर हर स्टेप की सावधानीपूर्वक योजना बनानी पड़ी।डिवाइस का साइज और पोजिशन तय करने में ज़रा सी गलती भी गम्भीर जटिलता पैदा कर सकती थी।पूरी टीम ने शांत मन से काम किया और जब स्क्रीन पर छेद पूरी तरह बंद होता दिखाई दिया वह पल हमारे लिए बेहद भावुक था।मरीज के परिजनो ने भावुक होकर कहा कि डॉक्टरों ने हमारे बेटे को नई जिन्दगी दी है। हमें लगा था कि बड़ा ऑपरेशन कराना पड़ेगा पर बिना सीना खोले ही सब हो गया। यह किसी चमत्कार से कम नही।