औरंगाबाद विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मी तेज,कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह और बसपा प्रत्याशी शक्ति मिश्रा ने दिखाई ताकत, कार्यकर्ताओं में दिख
,औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव 2025 में दूसरे चरण के नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को औरंगाबाद विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मी चरम पर रही। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं निवर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह ने समर्थकों के विशाल जनसमूह के साथ जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लोकप्रिय नेता शक्ति मिश्रा ने भी समर्थकों के साथ जिला समाहरणालय पहुंचकर नामांकन पत्र भरा। दोनों प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही औरंगाबाद की सियासत में नया रंग चढ़ गया है। भारी समर्थक जुटे, नारेबाजी से गूंजा शहर
![]()
![]()
आनंद शंकर सिंह शुक्रवार को सत्येंद्र नगर स्थित अपने आवास से समर्थकों के साथ पैदल जुलूस निकालते हुए जिला समाहरणालय पहुंचे। समर्थक हाथों में पार्टी झंडे-बैनर लिए “कांग्रेस पार्टी अमर रहे” और “आनंद शंकर जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे। नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। वहीँ बसपा प्रत्याशी शक्ति मिश्रा के नामांकन के दौरान भी समर्थकों का भारी जमावड़ा देखा गया। मिश्रा समर्थकों ने “बसपा का मिशन, जनता का विजन” के नारों से माहौल को चुनावी जोश से भर दिया।
जनता के आशीर्वाद से बनाएंगे जीत की हैट्रिक” — आनंद शंकर सिंह
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह ने कहा, “मैं औरंगाबाद का बेटा हूं, जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहा हूं। विधायक रहते हुए विकास के कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इस बार भी जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचूंगा।” उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस और महागठबंधन को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।
आवाज देंगे हाशिए पर खड़े हर वर्ग को” — शक्ति मिश्रा
बसपा प्रत्याशी शक्ति मिश्रा ने भी जीत का विश्वास जताते हुए कहा, “बसपा हमेशा कमजोर वर्गों, गरीबों और पिछड़े समाज की आवाज बनकर खड़ी रही है। जनता परिवर्तन चाहती है और हम उस बदलाव की राह लेकर आए हैं। इस बार औरंगाबाद की जनता बसपा को मजबूत जनादेश देने का मन बना चुकी है।” उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Oct 17 2025, 19:57